होटल गोविन्दम में प्लम्बर्स वर्कशॉप की कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न


अनूपपुर

द सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ की ओर से हॉटल गोविन्दम अनूपपुर मे प्लम्बर्स वर्कशॉप का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में प्लम्बरों की उत्सुकता देखने योग्य थी। जिले मे पहली बार 5 घंटे की प्लम्बर कार्यशाला के दौरान प्लम्बरों को आधुनिक युग में होने वाली तकनीकियाँ बतलाई गयी । कमेटी के अध्यक्ष सुबेलाल राठौर ने जानकारी देकर बताया कि विगत कई मीटिंगों में सिर्फ़ चाय नाश्ता और गिफ्ट का प्रचलन चला आ रहा था लेकिन ऐसी पहली कार्यशाला हुई जिसमे कार्यों को इम्प्रूव करने की जानकारी हम प्लम्बरों के लिये अति आवश्यक है। (जय माता दी ट्रेडर्स ) जेएमडी कोर कमेटी ने भी द सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ कम्पनी ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। 

साथ ही आगामी दिनों मे ऐसी बहुत सी कार्यशाला करवाने का आह्वान भी किया है। ज्ञातव्य है कि सैकड़ों प्लम्बरों की उपस्थिति सुप्रीम कम्पनी की तरफ़ भरोसेमंद दर्शायी जा रही है।

9300 से अधिक प्लम्बिंग मटेरियल की निर्माणकर्ता सुप्रीम कम्पनी आज देश मे प्लम्बिंग मे सबसे अव्वल है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ ने अनूपपुर के प्लम्बरों की उपस्थिति को गरिमामयी बताया है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ ने अनूपपुर के प्लम्बरों को फ़ैक्ट्री विजीट कराने का भी आश्वासन दिया है जिससे वहाँ बनने वाले प्रोडक्टों की जानकारी प्लम्बर्स प्राप्त किये।



अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए भाजपा संगठन ने पर्यवेक्षक, पार्षदों व पार्टी कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी


अनूपपुर/भालूमाडा

जिले की पसान नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के सबसे अधिक पार्षद चुनाव में जीत कर आए थे इसके बाद चार निर्दलीय पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के कुल 13 पार्षद नगर पालिका परिषद में होते हैं जबकि 18 वार्डों की इस नगरपालिका में  5 पार्षद कांग्रेस के हैं ऐसी स्थिति में संगठन द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन कर पाना मुश्किल सा हो गया है जिसके लिए 20 जुलाई मतगणना के बाद से सभी लोग अध्यक्ष उपाध्यक्ष की रेस में अपना अपना गणित लगा रहे हैं लेकिन अभी तक भाजपा में एक राय नहीं बन पाई है जिस कारण से इस बात का संदेश भी जा रहा है कि भले ही भाजपा के 13 पार्षद हो लेकिन उन सब में आपसी एकता नहीं है उनमें पहले की तरह आज भी मतभेद बना हुआ है 

और इसी मतभेद आपसी मनमुटाव को दूर करने के लिए पार्टी के हित में उचित निर्णय लेकर सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन हो सके जिसके लिए संगठन द्वारा सिहोरा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को पसान नगर पालिका क्षेत्र में पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया था जहां पर उन्होंने पसान नगर पालिका के नवनिर्वाचित भाजपा के 13 पार्षदों से सामूहिक मुलाकात करते हुए परिचय प्राप्त किया इसके बाद सभी पार्षदों से अलग अलग उनके विचार उनकी राय को सुनें इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से भी पर्यवेक्षक ने बात की और उनसे भी अलग-अलग अकेले में बात करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की इच्छा को जाना उनकी बातें सुनी। पर्यवेक्षक दिलीप दुबे ने बताया कि उन्होंने पार्षदों से उनके विचार सुने हैं पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके विचार सुने हैं और उन सभी बातों को को संगठन में रखेंगे और उसके बाद जैसा निर्णय संगठन का होगा आप लोगों को सूचित किया जाएगा ।

      उक्त बैठक में पसान नगर पालिका के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद भारतीय जन जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मंडल पसान के पदाधिकारी महिला मोर्चा के पदाधिकारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

     पर्यवेक्षक के समक्ष रायशुमारी होते समय यह आभास होने लगा है कि शायद अब भाजपा में एक बड़ा पार्षदों का वर्ग अध्यक्ष के लिए अपना मन बना चुके हैं जिसमें इस बात को भी बल मिलता है कि जो भी पार्षद अध्यक्ष के समर्थन में आ रहे हैं वह लोग भी चाहते हैं कि अध्यक्ष के रूप में सबको साथ लेकर चलने वाला नगर का विकास करने वाला नगर के हित के लिए त्वरित निर्णय लेने वाला तथा संगठन सरकार के बीच तालमेल व अपनी बातों को रखने वाला एवं परिषद को पूरा समय देने वाला व्यक्तित्व होना चाहिए इसके साथ ही नवनियुक्त पार्षदों में से अनेक पार्षद पूर्व पार्षद भी हैं और वे सभी चाहते हैं कि नई परिषद में उन्होंने जो जनता के सामने वादे किए हैं अपने वार्ड के लोगों से जो उन्होंने कहा है उसको वह पूरा कर सके जिसके लिए अध्यक्ष के रूप में एक सशक्त व्यक्तित्व का होना आवश्यक है वही जितने भी नवनियुक्त पार्षद चुनकर आए हैं और जो वर्तमान स्थिति है उसके हिसाब से उन्हें भी लगता है कि वह लोग भी अपने वार्ड में अपने लोगों के बीच में कुछ अच्छा करें जिससे उनका और उनके संगठन का नाम हो इसके साथ ही नगर की जनता को भी अब यह एहसास हो चुका है कि उनका अध्यक्ष पर्दे के पीछे वाला नहीं सामने रहकर निर्णय लेने वाला होना चाहिए वही लोगों का यह भी मानना है कि जब शासन द्वारा पसान नगर पालिका अध्यक्ष का पद अनारक्षित किया गया है तो अनारक्षित वर्ग से ही चयन होना चाहिए क्योंकि इसके पहले आरक्षण था और इसके बाद भी आरक्षण होगा और उस समय जिस का आरक्षण होगा वही उस पद पर बन पाएगा अन्य नहीं।

कुल मिलाकर पसान नगर का भविष्य अब पार्टी द्वारा तय किए जाने वाले अध्यक्ष पर निर्भर है जिसका निर्णय कुछ ही दिनों में हो जाएगा।

शकुंतला शुक्ला बदरा उप सरपंच वही सतरूपा निर्विरोध जमुनिहा उप उपसरपंच बनने पर लोगो ने दी बधाइयां


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बदरा जहां पर की जनपद अनुपपूर का मुख्यालय भी स्थित है वहाँ पर श्रीमती शकुंतला शुक्ला पति दीप नारायण शुक्ला पुत्र बाबा शुक्ला ने अपने प्रतिद्वंदी हीरालाल कोल पिता सुदर्शन कोल वार्ड क्रमांक 9 को हराते हुए जीत दर्ज किया और पीठासीन अधिकारी से उपसरपंच का प्रमाण पत्र प्राप्त किया ज्ञात हो कि श्रीमती शकुंतला शुक्ला पंच वार्ड क्रमांक 2 को 15 वोट मिले वहीं हीरालाल को 6 वोट प्राप्त हुए श्रीमती शकुंतला शुक्ला के उप सरपंच बनने के बाद ग्रामीणों ने मिष्ठान खिलाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु और नवनिर्वाचित पंच गण उपस्थित रहे और उन्हें उप सरपंच बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिहा जहां पर सतरूपा शुक्ला निर्विरोध उपसरपंच पद पर जीत होने के बाद समस्त ग्रामवासी एवं सरपंच सचिव सभी मिलकर उन्हें बधाइया दी। 

बिजली सुधार खंबे पर चढ़ा बिजली विद्युत कर्मचारी को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर/अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जैतहरी में विद्युत सप्लाई की शिकायत पर विद्युत ठीक करने गए विद्युत कर्मी समेत ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र जैतहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 स्थित शेष नारायण पाठक की बिजली रविवार की शाम खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत पर विद्युत विभाग के नियमित कर्मी जीवन राठौर और गुलाब राठौर गए थे। उनके साथ पिकअप वाहन में सवार उनका ड्राइवर मौजूद था। लोगों ने बताया कि लोहे के खंभे में सीढ़ी रखकर जैसे ही जीवन राठौर चढ़ा। वह झटका खाकर नीचे गिरने लगा तो दूर खड़ा ड्राइवर रामकृष्ण देखते सीढ़ी पकड़ने लगा। इससे उसे भी करंट का झटका लग गया। वह बुरी तरीके से झुलस गया और चोटिल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। ड्राइवर राम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया गया।

स्वाभिमान के लिये सत्ता को ठोकर मार कर बने भाजपा के बाजीगर बिसाहूलाल- मनोज द्विवेदी

*जनजातीय समाज पर कमजोर पड़ती पकड़ पर चिंतन आवश्यक 72 वें जन्मदिन पर विशेष- मनोज द्विवेदी ,अनूपपुर , मप्र )*


अनूपपुर

 1983 से तब के संयुक्त शहडोल जिला और उसके बाद 2003 से अनूपपुर जिले में सत्ता और विपक्षी दलों की राजनीति को एक स्वतंत्र पत्रकार के नजरिये से देखने, भांपने, समझने का भरपूर अवसर मुझे मिला है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व दलवीर सिंह, पूर्व मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्व कृष्णपाल सिंह, पूर्व सांसद दादा ज्ञान सिंह,  पूर्व मंत्री स्व रामकिशोर शुक्ला, पूर्व मंत्री स्व लवकेश सिंह, पूर्व सांसद स्व दलपत सिंह, पूर्व सांसद स्व राजेश नंदिनी सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के साथ कार्य करने का जिन्हे सौभाग्य मिला हो , जनजातीय समाज के ऐसे स्थापित कद्दावर नेता मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह का जीवन ,  उन्हे करीब से जानने वालों के साथ - साथ राजनीति की प्राथमिक शाला से लेकर पीएचडी के छात्र तक के लिये शोध और अध्ययन का विषय जरुर बना रहेगा। आज बिसाहूलाल सिंह का 72 वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उनकी सफल कार्यशैली और जनजातीय समाज पर कमजोर पड़ती पकड़ को लेकर चिंतन की जरुरत अवश्य है।

ना केवल विंध्य और महाकौशल अपितु मध्यप्रदेश की जनजातीय राजनीति को एक नया मुकाम देने वाले बिसाहूलाल सिंह की कार्य शैली और उनके  सफल राजनैतिक जीवन को पढने , समझने के लिये उक्त नेताओं के अतिरिक्त मनोज अग्रवाल, स्व भाई लाल पटेल, शंकर प्रसाद शर्मा, प्रेमकुमार त्रिपाठी, भगवती शुक्ला, संतोष अग्रवाल, स्व ठाकुर शिवाधार सिंह,  स्व एम एन सिंह, शिवराज दत्त त्रिवेदी, भूपेन्द्र सिंह, स्व ओमप्रकाश द्विवेदी, अनिल गुप्ता , रामदास पुरी और पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ( इनमें से कुछ स्वर्गवासी हो चुके हैं ) जैसे नेताओं के अनुभवों को भू जरुर आत्मसात करना होगा ।

2018 के विधानसभा चुनाव में सपाक्स की लहर पर सवारी करते , अपने सभी पिछले रिकार्ड ध्वस्त करने वाले कांग्रेसी बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा के रामलाल  रौतेल को बडे अन्तर से पराजित किया। प्रदेश में कमलनाथ सरकार बन गयी। उपेक्षित, अपमानित बिसाहूलाल ने स्वाभिमान के मुद्दे पर कोई समझौता ना करते हुए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ जैसे शीर्ष नेताओं को पटखनी देते हुए उन्हे प्रदेश की सत्ता से च्युत कर दिया था । 

2020 के उप चुनाव में भाजपाई बिसाहूलाल सिंह ने 35000 हजार मतों से रिकॉर्ड विजय प्राप्त करके प्रदेश की राजनीति को बिसाहूलाल सिंह होने का अर्थ समझा दिया था।

आम जनता के हितों और क्षेत्र के विकास से कोई समझौता ना करने वाले बिसाहूलाल सिंह के कट्टर राजनैतिक विरोधी भी इस बात की प्रशंसा करते हैं कि उन्हे व्यक्ति की पहचान करने और उसके गुणों के अनुरुप महत्व देने की विलक्षण क्षमता है। राजनीति में सफलता , जहाँ लोगों के कंधों पर सवारी , अवसर और मैनेजमेंटल सीढ़ियों  के बूते मिलती हो ....वहां ऐसी परिस्थितियों में स्वयं के लिये समर्पित कार्यकर्ताओं के सुख - दुख का सच्चा साथी बनने , उसका विश्वास स्वयं में बनाए रखने की  बिसाहूलाल सिंह की कला ने उन्हे अजेय बना दिया।

2018  की गर्मियों में राजेन्द्रग्राम में जयस और गोंडवाना गणतंत्र विचारधारा पोषित नेताओं की एक बैठक में बिसाहूलाल सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में जनजातीय समाज के मन में सामान्य जाति के लोगों के विरुद्ध विष बीज बोने का काम किया जा रहा था। अनपेक्षित बिसाहूलाल ने बिन बुलाए उठ कर माईक पकड़ लिया और अलावा सहित अन्य जनजातीय नेताओं को इसके लिये कड़ी फटकार लगाई । बिसाहूलाल सिंह सामाजिक सद्भावना बनाए रखने के हामी नेता हैं। यद्यपि चोलना की किसी सभा में उन पर ब्राम्हणों के विरुद्ध भाषण देने का आरोप लगाया गया लेकिन उसकी किसी ने आज तक पुष्टि नहीं की। इसी तरह से फुनगा की एक सभा में ठाकुर समाज की महिलाओं के विरुद्ध जिस विवादास्पद बयान का आरोप लगा , वह भी अर्धसत्य जैसा ही था। उस कार्यक्रम के दौरान मैं स्वयं मंच के बाहर एक गाड़ी में बैठकर उनका भाषण कागज में नोट कर रहा था। तब मंत्री ने जनजातीय समाज की महिलाओं के संघर्ष से ठाकुर समाज ( उनके कुछ ठाकुर मित्र मंच पर उनके साथ विराजमान थे ) की महिलाओं से तुलना करते हुए कहा था कि अन्य समाज की महिलाओं की तरह उच्च जाति की महिलाओं को भी शर्म ,संकोच का बंधन त्याग कर खेती, खलिहान के कार्य में हाथ बंटाना चाहिये। इसके पीछे उनकी इतनी मंशा थी कि यदि आप तक हम नहीं पहुंच पा रहे , तो आप ही हम तक आ जाओ। सामाजिक समरसता के लिये दोनों ओर से हाथ बढाने की सख्त जरुरत है। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनके भाषण का गलत अर्थ निकाला गया और देश भर में उनके विरुद्ध प्रदर्शन किये गये। कहने का आशय यह है कि पिछले चार दशक में जब जिले की नर्मदा, सोन,जोहिला , केवई , तिपान, चंदास नदी से होकर बहुत से लोगों का पानी बह गया हो ,    बहुत से छोटे - बड़े नेताओं का पराभाव हो गया , कुछ हमारे बीच नहीं रहे, कुछ ने मैदान छोड़ दिया..... लेकिन  इन सब के बीच आज भी बिसाहूलाल सिंह मजबूती से यदि अपनी जगह पर  टिके हुए हैं तो उसके पीछे उनकी बेजोड़ मेहनत, बारीक और कुशल राजनैतिक समझ, संबंधों को संभाले रखने की कुशलता, सामाजिक ताने - बाने के प्रति जवाबदेह जिम्मेदारी का भाव और अपनों के लिये जी - जान लगा देने की ताकत बहुत बड़ा कारण है। एक अन्य तथ्य यह भी है कि जनजातीय समाज के प्रति अनन्य लगाव होने के बाद भी सर्व समाज को बेजोड़ शिल्पी की तरह साथ जोडे रखने की कला उनमें आज भी है। अपने शत्रुओं के प्रति निर्ममता का उनका तरीका जग जाहिर है। जिसने भी उनके राजनैतिक , पारिवारिक, व्यक्तिगत हितों पर चोट की , उसे वो हिलते - डुलते रोंएं तक तब तक कूटते हैं ,जब तक वो हिलना बन्द ना कर दे। उनका मानना है कि मजबूती से जमे, टिके रहने के लिये शत्रुओं से शत्रु सम व्यवहार ही करना चाहिए । जाहिर है इसीलिये बिसाहूलाल , बिसाहूलाल सिंह है....दशकों से ...दशकों तक के लिये ...सदा -- सर्वदा अजेय सा।

1 अगस्त को बिसाहूलाल सिंह का जन्मदिन है। 1 अगस्त 1950 को परासी, जनपद अनूपपुर में  जन्मे बिसाहूलाल सिंह की शिक्षा एम ए तक है। कालरी की नौकरी छोड़ कर 1980 में वे पहली बार कांग्रेस से विधायक बने। 1993 में दूसरी बार विधायक बनने के बाद वो 1994-97 और 1997-98 में दिग्विजय सिंह की कैबिनेट में क्रमश: लोकनिर्माण और खनिज संसाधन विभाग में रहे। 1998 में वे तीसरी बार विधायक बने और 2002-03 मे ऊर्जा मंत्री बनाए गये। इसके बाद 2008, 2018 में  विधायक रहे। इन्हे कमलनाथ सरकार में निरंतर उपेक्षित , अपमानित किया गया। जनजातीय समाज के इस कद्दावर नेता ने स्वाभिमान की कीमत पर विधायकी ना करने की ठान ली और बाकायदा खुला विद्रोह करते हुए कमलनाथ- दिग्विजय की सरकार को ठोकर मार कर धूल धूसरित कर दिया। राष्ट्रीय - प्रादेशिक नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा ज्वाईन कर लिया तो बस भाजपा के हो कर रह गये।


*कल क्या होगा*

राजनीति किस करवट बैठेगी , यह किसी को नहीं पता। लेकिन आज की राजनीति में उनके कद का एक भी नेता उनके आसपास तो क्या , दूर - दूर तक कोई नहीं है। जनपद और जिला पंचायत चुनाव का हालिया घटनाक्रम लोगों को थोड़ा चिंतित जरुर करता है लेकिन उनके लिये ये भी चिंतन का विषय ही होगा । जनजातीय बाहुल्य जिले की तीनों विधानसभा में भाजपा की पराजय, जिला पंचायत चुनाव में 11 में से मात्र 2 सीटों पर भाजपा का सिमटना,पुष्पराजगढ की सभी चारों जिला पंचायत सीटें खो देना , अपने गृह ग्राम क्षेत्र से मंत्री पुत्र चन्द्रभान सिंह की धर्मपत्नी का जयस प्रत्याशी से हार जाना और सात सदस्यों के साथ होने की खबरों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद एक वोट से खो देना जनजातीय समाज पर भाजपा की कमजोर पड़ती पकड़ का संकेत है। एक साल बाद विधानसभा चुनाव 2023 होना है, जिसमें अनूपपुर बचाते हुए कोतमा ,पुष्पराजगढ जीतना बड़ा लक्ष्य होगा। इस पर भाजपा और स्वत: बिसाहूलाल सिंह को चिंतन करना होगा। बहरहाल जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हम आपके दीर्घायु होने, स्वस्थ, प्रसन्न, मजबूत रहने की कामना करते हुए परिवार की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं। आप शतायु हों, दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें। 

साउथ एशियन प्रतियोगिता में 2 युवा खिलाड़ी स्वर्ण, कांस पदक जीत जिले का नाम रोशन किया


अनूपपुर

देश के खिलाड़ी इन दिनों अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर  कई पदक जीत भारत के नाम कर देश का नाम रोशन किया है। इस बीच एमपी के अनूपपुर जिले के अमलाई के दो युवा खिलाड़ियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित साउथ एशियन लाठी प्रतियोगता में शामिल होकर स्वर्ण एवमं कांस्य पदक भारत के नाम कर देश का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशियन रेफरी जज की परीक्षा में अनूपपुर के एक युवा सम्मलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। जो 1 अगस्त को अपने घर वापस आ रहे है ,जिनका शहर के लोग बड़े ही धूमधाम से स्वागत की तैयरिया किये हुए है।  

27-28 जुलाई को साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता, काठमांडू नेपाल में भारतीय दल में सम्मिलित अनूपपुर जिले के अमलाई नगर के आशुतोष गौतम ने एक स्वर्ण पदक, एक कांस्य पदक और श्लोक मिश्रा ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।

कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस ने शपथ पत्र में दी झूठी जानकारी जिला प्रशासन के साथ किया धोखा, विधिवत जांच कर कड़ी कार्यवाही की उठी मांग


अनूपपुर

एक जमाना था जब कोई भी व्यक्ति गलत काम ,फ्रॉडगिरी  करने के पहले 100 बार सोचता था कभी कभार हजारों में एक शातिर दिमाग के लोग जब कोई ऐसा कर दिखाते थे तो मामला उजागर होने के बाद वर्षों तक जनचर्चा बना रहता था । उस समय जांच कार्यवाही का भय इतना रहता था कि लोग कोई भी गलत काम करने करने के पहले महीने भर परिणाम को लेकर चिंतन किया करते थे। लेकिन इन दिनों 420 का खेल इतना सरल हो गया है कि लोग राह चलते अच्छे-अच्छे लोगों को यहां तक कि शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों तक को अपने शातिर दिमाग व धन बल की ताकत से चूना लगा देते हैं।

ऐसे ही मामले में जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय सहित जिले भर के स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो सके, को लेकर ऑनलाइन निविदा इ टेंडर के माध्यम से प्रकाशित किया गया था, जो प्रकाशित निविदा के जारी कार्यादेश तक नियमानुसार पूर्ण किये जाने के लिये अवधि बाध्य की गई थी। जिसमें कई छोटी बड़ी कंपनियों के द्वारा टेंडर डालकर काम किये जाने हेतु अपना भाग्य आजमाया गया था।उसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के इंदौर का पता अंकित दस्तावेज से जानकारी प्रस्तुत कर कामथेन सिक्योरिटी कम्पनी के द्वारा भी टेण्डर डाला गया। जिसने प्रकाशित ई निविदा में बाध्य दस्तावेज की पूर्ति अपने द्वारा दिये गए शपथ पत्र के माध्यम से झूठी जानकारी प्रस्तुत कर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ही नही बल्कि कोषालय व जिलाप्रशासन की आंखों तक मे धूल झोंक दिया।

*शपथ पत्र में ऐसे दी झूठी जानकारी*

बिंदु क्र - 2- टेंडर के समय शर्तानुसार दिया गए शपथ पत्र के पहले बिंदु क्र 2- में कामथेंन सिक्योरिटी कम्पनी के संचालक रामकृपाल द्विवेदी पिता रामसिया उम्र 52 वर्ष निवासी 23 दूसरी मंजिल राज प्लाजा संयोगितागंज छावनी इंदौर के द्वारा लिखा गया है कि मुझ शपथ ग्रहिता की फ़र्म के विरुद्ध किसी प्रकार का कही भी, कोई शासकीय कर (जी.एस. टी,ई.पी.एफ ई.एस.आई.सी बकाया नही है। जबकि कर्मचारी राज्य बीमा निगम, शाखा कार्यालय बिरला विकास जिला सतना के द्वारा संख्या क्र 81/शा.का.सतना/2021 दिनांक 18/11/2021को कम्पनी को पत्र जारी कर सर्विस कूट संख्या 81180136800011018 के विरुद्ध शिकायत के मुताबिक CPGRAMS के रजिस्ट्रेशन संख्या MOLBR/E/2021/50097  के संदर्भ में नोटिस जारी किया गया था जिससे उक्त नोटिस का परिपालन ना किए जाने को लेकर कार्यवाही की गई थी।

*शपथ पत्र के बिंदु क्र 3 में भी दी झूठी जानकारी*

कामथेन सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा विभाग को दिए गए शपथ पत्र के बिंदु क्रमांक 3 में उल्लेख किया गया है कि शपथग्रहिता एवं मेरी फर्म के विरुद्ध किसी भी प्रकार का सिविल लेबर कोर्ट व किसी भी पुलिस थाने में कोई प्रकरण आज तक दर्ज नहीं है।

जबकि न्यायालय कर्नल सिंह श्याम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सागर मध्य प्रदेश के अपराधिक प्रकरण क्रमांक 1135 /2019 दिनांक 3/1/ 2018 को मनोज बाल्मीकि पिता रमेश बाल्मीकि उम्र 33 वर्ष निवासी जनता स्कूल कांची ब्रांच के पीछे थाना कोतवाली जिला सागर के द्वारा विरुद्ध रामकृपाल द्विवेदी पिता रामसिया द्विवेदी प्रबंधक कामथेन सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से 34036रुपये व25,400 रुपये जो भविष्य निधि की राशि थी कि गबन के आरोप में कम्पनी के खिलाफ न्यायालयीन प्रकरण था जिसमें परिवादी द्वारा प्रस्तुत परिवाद में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 409 406 420 भा.द स को संज्ञान में लिया गया था।

*यह रही शपथ पत्र के बिंदु क्र 4 में दी गई झूठी जानकारी*

मेसर्स कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस ने बिंदु क्रमांक 4 में शपथ देते हुए बताया है कि मेरे विरुद्ध कहीं भी ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है जबकि एमपी पावर मैनेजमेंट जबलपुर के द्वारा पूर्व में उक्त कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया गया था एवं वर्तमान स्थिति में मध्यप्रदेश के सतना जिले से भी वह कंपनी ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है। यही मामला पन्ना जिले का भी है जो कम्पनी ने कारनामे किये हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कामथेन सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा मध्य प्रदेश के कई जिलों से कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की शिकायतें एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं। इतना ही नहीं वह कंपनी के संचालक के द्वारा तमाम तरह की झूठी जानकारी शासन प्रशासन को देकर जिले में निविदा डालकर काम करता है और अंत में उक्त कंपनी के संचालक द्वारा पूरे कर्मचारियों को शोषण किए जाने का आरोप भी उक्त कंपनी के ऊपर लग चुके हैं।

*शिकायत के बाद भी दस्तावेज निरीक्षण में हुई लापरवाही*

जानकारी के मुताबिक निविदा खोलें जाने के पूर्व में ही शिकायत कर्ता के द्वारा अन्य जिलों में किया गए कारनामा का दस्तावेज की प्रति साक्ष्य के रूप में लगाकर कलेक्टर अनूपपुर सुश्री मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय को अवगत कराया गया था जहां मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमएचओ द्वारा निविदा की नस्ती को जांच परीक्षण के लिये कलेक्टर कार्यालय भेजा गया था। जहां माह भर बाद नस्ती फाइल को लापरवाही पूर्वक परीक्षण कर क्लीन चिट दे दिया गया और उसी क्लीन चिट के माध्यम से गले तक डूबे भरष्टाचार कामथेन सिक्योरिटी सर्विस को काम दे दिया गया।

*जांच कर कार्यवाही किए जाने की उठी मांग*

कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा शपथ पत्र में स्वास्थ्य विभाग को झूठी जानकारी देकर सिक्योरिटी सुरक्षा का टेंडर डालकर काम किए जाने को लेकर अब जिला प्रशासन से उक्त कंपनी जो जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर रजिस्टर्ड  शपथ पत्र में झूठी जानकारी प्रस्तुत किये जाने को लेकर कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है।

*इनका कहना है*

हमने उक्त निविदा का प्रकाशन नियमानुसार ऑनलाइन के माध्यम से किया है  इतना ही नही नस्ती फाइल कलेक्टर कार्यालय भेजकर पहले जिले के  समस्त विभागो का टेक्निकल निविदा की व्हेरिफाई करने वालों से जांच के उपरांत ही निविदा खोला गया है अगर तथ्य छुपाकर  शपथपत्र में गलत जानकारी दी गई है तो निश्चित रूप से शिकायत के आधार पर जांच व कार्यवाही की जाएगी।

*एस सी राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या अनूपपुर*

करोड़ो के मनरेगा कार्य के भुगतान में कैसे होता है बंदरबांट और भ्रष्टाचार का खेल


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना गरीबो के लिए  किसी वरदान से कम नही है इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों राह रहे लोगो को रोजगार मुहैय्या करना है ताकि गरीब तबके के लोगो  को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके और पलायन जैसे समस्या को नियंत्रण किया जा सके। केंद्र वा राज्य सरकार की निगरानी में करोड़ों रुपयों का आवंटन ज़िला व विकास खंडों में भेजा जाता है ताकि गरीब मजदूर किसान के श्रम का पैसा उन तक पहुच सके व गरीब श्रमिक आर्थिक रूप से मजबूत हो। लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना का सफल संचालन अनूपपुर ज़िले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में होता नही दिख रहा है  जनपद में बैठे सरकार के  नुमाइंदे  ही अपने जेब भरने में मशगूल हो चले है और आवंटित  हुई राशि का खुला नंगा भ्रष्टाचार का खेल कमीशन खोरी के दम पे वर्षो से चल रहा है। मनरेगा योजना अंर्तगत निर्माण कार्यो की मंजूरी से लेकर भुगतान तक के सफर में खुलकर सौदेबाजी पुष्पराजगढ़ जनपद में बैठे बड़े वील चेअर जो अपने आप को व्हाइट कालर कहते है अब कमीशन खोरी से हाथ काला कर कमीशन लाओ पेमेंट पाओ के फार्मूले को मूल मंत्र बना लिया है। अपनी दिनचर्या में मोती की तरह पिरो दिया है।

*करोड़ो की राशि मिलते ही सुरु होता है कमीशन व सेटिंग का खेल*

पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में मनरेगा योजना से हुए पक्के व कच्चे कामो  के लिए जैसे है करोड़ो की राशि पहुचती है वही से शुरु हो जाता है भ्रस्टाचार का खेल जनपद भवन में बैठे मनरेगा के अधिकारी व वित्त अधिकारी  अपने अपने चहेते ठेकेदारों को रेवड़ी बाटने के लिए तत्पर रहते है। कहते है दीवारे कभी बोलती नही लेकिन कहा ये भी जाता है कि दीवारों के भी कान होते है अगर जनपद के ये दीवारे बोल सकती तो इस काले खेला की गवाही चीख़ चीख के देती खैर कोई बात नही करोड़ रूपये के भुकतान में कुछ ठेकेदारों को खाली हाथ रहना पड़ गया वजह साफ है मोटी रकम कमीशन के रूप में ना चढ़ा पाना  जो कि चर्चा का विषय  आम लोगो के बीच  बना हुआ है।

*अप्रैल माह में हुआ 9 करोड़ का झोल झाल*

पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत को मनरेगा योजना में  हुए निर्माण  कच्चे पक्के कार्यो के भुगतान के लिए अप्रैल माह में 9 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया था एक साथ इतनी बड़ी राशि का पुष्पराजगढ़ जनपद में पहुचना मानो जैसे  मनरेगा के अधिकारी व लेखपाल के हाथ संजीवनी लग गई हो वही अधिकारियों के हरि झण्डी के इंतेजार में बैठे ठेकेदार बरसाती मेढक की तरह जनपद मुख्यालय के आस पास बने चाय व पान ठेलो में उछल कूद करते दिखने लगे गुप्त सूत्र बताते है कि जनपद में बैठे आकाओ का साफ निर्देश मिला हुआ है  की कमीशन लाओ पहले आओ और जितना चाओ भुगतान कराओ फिर  क्या आम क्या मिया  सब रेस में लग गए लेकिन मज़े की बात तो यह है कि 9 करोड़ की राशि का भुगतान कैसे हो किसको कितना भुगतान करना है यह जनपद में बैठ के नही किया जा सकता था तो सूत्र बताते है कि ठेकेदार भाइयो की जोड़ी ने लेखा अधिकारी व मनरेगा अधिकारी को ज़िले के शानदार होटल की चमचमाती रोशनी के बीच सजी डायनिंग टेबल पे बैठा कर जिसने जितना मलाई खिलाया उसका उतना भुकतान हुआ अब  इस बात में कितनी सच्चाई है ये खाने वाले और खिलाने वाले भाई जान ही जाने।

*उपयंत्री और ठेकेदार की जोड़ी करती है कमाल*

मनरेगा योजना अंतर्गत हो रहे कार्यो  की गुणवक्ता  कैसी होनी चाहये और निर्माण कार्य ठीक ढंग से  हो इस निगरानी का काम संबंधित पंचायत के उपयंत्री की होती है निर्माण कार्य मे किस सामग्री का क्या मापदंड होना चाहये इसकी बेसिक जानकारी उपयंत्री के पास ही होती है दरअसल जिस कमीशन खोरी का ज़िक्र हम बार बार कर रहे है  उसकी शुरुआत उपयंत्री से ही शुरू होती है ग्रामीण इलाकों में मनरेगा योजना में जो भी निर्माण कार्य हो रहे होते है  उसमें सबसे बड़ी भूमिका ग्राम पंचायत के उपयंत्री की होती है ठेकेदार  के द्वारा हर निर्माण कार्य मे उपयंत्री का लगभग 10 परसेंट फिक्स होता है फिर चाहे निर्माण कार्य की गुणवक्ता कैसी भी हो उपयंत्री उसे आसानी से पास कर दिया जाता है फिर इस भ्रस्टाचार के ताबूत में आखरी कील ठोकने के लिए  पुष्पराजगढ़ जनपद में बैठे  अधिकारियों के पाले में डाल दिया जाता है जहाँ एक बार फिर शुरु होता है कमीशन का खेल सूत्र बताते है कि ठेकेदार कितने की राशि का बिल लगा रहा है उसपे तय होता है कि कितना परसेंट कमीशन लिया जाना है यह भी तय किया जाता है।जानकर बताते है  जिस ठेकेदार या बेंडर का जितना भुकतान होता है उसका 5 परसेंट कम से कम देना पड़ता है  कुल मिला कर आप देखेंगे कि मनरेगा के एक निर्माण कार्य मे लगभग 15 परसेंट का कमीशन नीचे से ऊपर तक फिक्स है अब आप जरा सोचिए कि इतना कमीशन देने के बाद ठेकेदार के द्वारा जो निर्माण किया गया होगा उसकी गुणवत्ता कितनी अच्छी होगी यह सोचने पे आप को मजबूर कर देगा।

भ्रष्टाचार के इस खेल में  कहा कहा हुआ खेल किस ठेकेदार के  नाम से कितना  हुआ भुकतान जल्द होगा खुलासा।

मजबूत बने बेटियां अभियान के तहत बालिकाओं को प्रदान किये सेनेटरी पेड डियर इंडिया सोसायटी की जिले में अभिनव पहल


अनूपपुर

आजादी के अमृत महोत्सव पर मजबूत बने बेटियां अभियान के तहत बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण पर कार्यरत सामाजिक संस्था डियर इंडिया सोशल सोसायटी द्वारा सर्च संस्था छिंदवाड़ा के सहयोग से शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवहरा में गरीब बच्चीयों को सेनेटरी पेड का वितरण किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेमशीला तिर्की ने सेनेटरी पेड अपने हाथों से बालिकाओं को प्रदान किये इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रेमशीला तिर्की  ने बालिकाओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा की जीवन मे स्वच्छता का बहुत महत्व है जब व्यक्तिगत जीवन मे हम स्वच्छता को अपनाते हैं तो हमारा स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है पढ़ाई व अन्य दैनिक कार्य करने में भी हमे ऊर्जा व स्फुर्ती मिलती रहती है हम बीमारियों से बचे रहते हैं।सेनेटरी पेड हमारी व्यक्तिगत स्वच्छता का जरूरी भाग है हमे इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम कई तरह की बीमारी व संक्रमण से बचें।  सामाजिक  कार्यकर्ता भूपेश भूषण ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजबूत बेटियां मजबूत समाज की नींव रखती है और हमारा कर्तव्य है कि बालिका शिक्षित तो हो ही शारारिक ,मानसिक रूप से भी मजबूत हो इसके लिए कार्य करते रहना है इसी तारतम्य में आज बालिकाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित डियर इंडिया सोशल सोसायटी के प्रमुख ललित दुबे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर संस्था अगले 1 वर्ष तक जिले की निर्धन बालिकाओं को सेनेटरी पेड का निःशुल्क वितरण करेगी तथा बालिकाओं को स्वास्थ्य व पोषण के बारे में प्रशिक्षित भी करेगी। ललित दुबे ने बताया कि आगामी समय में बेटियां बने मजबूत अभियान जिले के अन्य स्कूलों में भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित प्रताप सिंह,ओमप्रकाश तिवारी के साथ साथ संस्था के सदस्य उषा सिंह, सपना बंसल,अनिल पांडे भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत किरगी  चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा आज पुष्पराजगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया  इस दरमियान कलेक्टर सोनिया मीणा ग्राम पंचायत किरगी पहुच कर पंचायत अंतर्गत चल रहे विभन्न कार्यो का अवलोकन किया ग्रामपंचायत के नवनियुक्त सरपंच अर्जुन सिंह नेमूलभूत सुभिधाओ और विकाश कार्यो  को लेकर चर्चा कर अवगत कराया गया चर्चा में मुख्य रूप से नाली निर्माण व सफाई कचरा गाड़ी कचरा दान तथा पीसीसी सड़क के बारे में चर्चा हुई जिस पर कलेक्टर ने कहा कि आप लोग जनता के हितों में काम करते रहिए और जहाँ भी जरूरत पड़े हमे बताइए ज़िला प्रशाशन आप को पूरा सहयोग करेगा और समस्याओं का जल्द निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया ।।।इस दौरान ग्राम पंचायत किरगी में  कलेक्टर महोदया के साथ  पुष्पराजगढ़ जनपद के  सीईओ  राजेन्द्र त्रिपाठी और अधिकारी  उपस्थित रहे  और साथ मे पौधारोपण भी किया गया।

बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरन मौत


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिले के अमरकंटक के पास 20 वर्षीय युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। अमरकंटक पुलिस ने गंभीर हालत में उपस्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम लेकर आई जहां से युवक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रैफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त करते हुए आगे कार्रवाई कर रही हैं।

           जानकारी के अनुसार अमरकंटक से राजेंद्रग्राम आ रही बस ने राज केवट (20 वर्ष) निवासी जमुना कॉलरी वार्ड नंबर 2 को टक्कर मार दी युवक को गंभीर हालत में उप स्वास्थ्य राजेंद्रग्राम लाया गया हालत गंभीर होने के कारण युवक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

          युवक अमरकंटक घूमने जा रहा था।युवक के साथ उसका साथी भरत पोद्दार भी था। जिसने बताया कि सुबह मोटरसाइकिल से अमरकंटक जा रहे थे। मोटरसाइकिल राज केवट चला रहा था पीछे मैं बैठा था जैसे हम अमरकंटक के पास पहुंचे सामने से बस क्रमांक ।MP 65 P 1041 जो तेज रफ्तार से आ रही थी वह टक्कर मार दी, टक्कर की वजह से राज केवट के नाक के पास गंभीर चोट होने की वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिला चिकित्सालय के आरक्षक कमलेश प्रसाद, एसआई विपिन बिहारी ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया।


 वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष बने अंजनी सिंह (मेजर) पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

मध्यप्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी दुबे ने पत्रकारिता क्षेत्र में अंजनी कुमार सिंह (मेजर) के अच्छे कार्य को देखते हुए अनूपपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गनाइजेशन के लिए अच्छा कार्य करेंगे जिससे जिले में संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। पत्रकारिता जगत में अंजनी कुमार सिंह (मेजर) का एक उभरता हुआ चेहरा है कम समय मे ये पत्रकारिता में अपनी अलग जगह बनाई है। अनूपपुर के जिलाध्यक्ष जल्द ही इस संगठन का जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित करेंगे। नए जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह मेजर ने कहा है कि मैं इस ऑर्गनाइजेशन के लिए व अपने सदस्यो के हर समय इनके साथ खड़ा रहूंगा और जल्द ही इस ऑर्गनाइजेशन को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुँचाऊँगा।

पुल बनने के बाद भी मजबूरी बरसात में ग्रामीण नदी पार करके करते हैं मौत का सफर


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी पहुँच मार्ग में हंसिया नाला पर बने पुल का पूर्ण रूप से निर्माण न होने से उस मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भरी बरसात में नदी में पानी का भराव होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोकनिर्माण विभाग द्वार पुल का निर्माण करवाया गया है लेकिन दोनों तरफ से सड़क को नही जोड़ा गया भरी बरसात में ग्रामीणों को बहती हुए नदी के पानी से जान जोखिम में डाल कर दुपहिया व छोटे बड़े वाहनों से  गुजरना पड़ता है जिससे जनहानि भी हो सकती है इस मार्ग में अंजनी सहित ठोड़ीपानी, छीरपानी, पक्कूपानी, बहनाडाबर, सेमरवार, तिलवनडाँड़, खोलाड़ी आदि ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो आवागमन होता है उसके बाबजूद भी पुल का पूरा कार्य नही किया गया है कभी भी बरसात में कोई बड़ा हादसा हो सकता है लोग नदी में पानी ज्यादा होने के बाद भी नदी को पार करते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हुए कहा इस पुल का पूर्ण रूप से निर्माण कार्य करवाया जावे जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो को सुविधा जनक पुल से आवागमन कर सके।

विद्यालय में बाउंड्री न होने से होते है हादसे, बॉउंड्री बाल बनाने की उठी मांग


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत  बेलिया बड़ी में शासकीय हाई स्कूल विद्यालय में बाउंड्री बनवाने  की लिखित आवेदन देकर पंचायत से की गई मांग, ग्राम बेलिया बड़ी में शासकीय हाई स्कूल संचालन वर्ष 2005 से माध्यामिक शाला भवन के 2 अतरिक्त कक्षाओ में  बच्चो को पढ़ाया जा रहा है कारण यह है कि स्कूल का भवन जर्जर है और स्कूल में बाउंडी ना होने से स्कूल में सभी पड़ने वाले बच्चों के लिए खतरा बना रहता है और स्कूल में  बाउंड्री  न होने से छोटे छोटे पड़ने वाले बच्चे स्कूल से गुजरने वाले रास्ते में एक्सीडेंट हो जाते है और बाउंड्री ना होने से पास में बने तालाब में  भी जाते है और उस तलाब में स्कूल के पड़ने वाले कुछ दिन पहले ही एक 2 बच्चो की जान भी जा चुकी है पर अभी तक ना विभाग ध्यान दे रहा और ना ही ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के सरपंच जो की लगातार आए दिन दुर्घटना पर दुर्घटना होने के बाद भी पंचायत को जानकारी के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे लेकर कई बार विभाग को लिखित आवेदन दे चुके है।

समाज सेवी हसीब अख्तर के प्रयासों से सीवर पाईप लाईन के लिए खुदे हुए गड्ढे का कार्य प्रारंभ


शहडोल

इतवारी मोहोल्ला वार्ड नम्बर 8/11 पीछे मोहोल्ला तालाब के पास दिनांक 28 जुलाई 2022 को कांग्रेस पार्टी के नेता सभी के समाज सेवक हसीब अख्तर के प्रयासों से इतवारी मोहोलले के तालाब पास की रोड कई महीनों से सीवर पाइप लाइन के गट्ठो की वजह से बरसात में पानी भरने के कारण से लोगो को बोहोत परेसानी उठानी पड़ रही थी कई बार उन गड्ढो की वजह से कई हादसे भी हो चुके थे और हाली में कुछ दिन के बाद मोहोररम का वहाँ प्रोग्राम भी होने वाला है। जिसकी वजह से वहां के लोगो ने कांग्रेस पार्टी के नेता सभी के समाज सेवक हसीब अख्तर को बुलाया गया और उनको सब बताया गया कि यहां इस रोड के गट्ठो की वजह से हम लोगो को बड़ी परेशानी हो रही है इसे सही कराए जाएं तो उन्होंने अपना कीमती वक्त निकालते जेसीबी मसीन व लेबर मिस्त्री को बुला कर सीवर पाईप लाईन के खुदे हुए गड्ढे रोड को पक्का क्रांकिट करने का कार्य प्रारंभ कराया गया। और हसीब अख्तर ने बताया कि जब में यह लोगो की परेसानी सुना देखा तो जब मैंने कार्य सही कराना चालू किया तो वहां कुछ लोग जो अपने आप को नेता कहते है उन्होंने आपत्ति उठाना चालू करदिया और काम को बंद कराने का प्रयास भी किया परन्तु हसीब अख्तर ने कहा कि की मैं कोई चुनाव वोट के लिए यह काम नही करा रहा हु यहां के लोगो ने मुझे अपना समाज सेवक समजा और मुझे बताया अपनी परेसानी तो मैं आया और कार्य को सही कराया और कहा कि मुझे मेरे वार्ड वाले जब भी कोई कुछ परेसानी बतायंगे तो मैं जरूर आऊँगा और काम भी करूंगा और मेरे वार्ड वालो को अगर कोई भी दिक्कत होगी तो मैं हसीब अख्तर उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा चाहे वो रोड का काम हो या लाइट का या पानी का कुछ भी और मेरे अछे काम कार्य करने में अगर कोई भी व्यक्ति को कोई दिक्कत है तो उनकी सिकयत भी करूँगा और उनके ऊपर कार्यवाही भी कराऊंगा और सहर के कोई भी मोहोलले में किसी को मेरी जरूरत होगी मैं जरूर जाऊंगा और उनकी वहां भी वैसे मदत करूँगा हसीब अख्तर के काम को देखते उनके मोहोलले वार्ड वासियो ने दुआ व आशिर्वाद दिया।

हिंदुस्तान पावर सीएसआर ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 102 यूनिट रक्त संग्रहित


अनूपपुर/जैतहरी

हिंदुस्तान पावर सीएसआर विभाग ने क्षेत्र में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की प्रेरक पहल के तहत अनूपपुर जिला ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कंपनी परिसर स्थित अस्पताल में 28 जुलाई की शाम तक संपन्न इस रक्तदान शिविर में कंपनी कर्मियॊं, उनके परिवार के सदस्यों और आईटीआई जैतहरी के विद्यार्थियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। अनूपपुर के   सीएमएचओ डा. राय ने शिविर का मुआयना किया। कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आरके खटाना ने शिविर की तैयारी का जायजा लेकर रक्तदाताओं को उत्साहित किया।

 शिविर के आयोजन से पहले रक्तदान की महत्ता व लाभों से अवगत कराने के लिए जागरुकता सत्रों का आयोजन किया गया। कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ बसंता कुमार मिश्रा ने इस पहल को मानवता के प्रति प्रेरक प्रयास बताया। शिविर के समन्वयक शुभाशीष चक्रवर्ती और सीएसआर विभाग के अधिकारी सत्यम सलील कहते हैं," हमारी पहल का सुखद नतीजा है कि इस बार हम और अधिक रक्तदाताओं को जागरुक करने में सफल रहे।" यह पहल रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने में स्वास्थ्य प्रशासन के प्रयासों की एक कड़ी है। इन सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार दिए गये। रक्तदाताओं में से एक प्रदीप कुमार सिंह कहते हैं, "रक्तदान महादान है। यह मानवीय कार्य करके मैं खुश हूं।

उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान पावर का सीएसआर विभाग पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित कर क्षेत्र में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने में अमूल्य योगदान करता रहा है।

भतीजे ने खेत मे टंगिया से चाची की हत्या कर हुआ फरार, मामला दर्ज


अनूपपुर/जैतहरी

थाना जैतहरी वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम सिंघोरा में शुक्रवार की सुबह खेत मे कार्य करने जा रही महिला यशोदिया बाई भैना पति पटवारी भैना उम्र लगभग 40 वर्ष को उसका सगा भतीजा लक्ष्मण भैना पिता जीवन भैना ने टंगिया से मारकर जंगल की और भाग खड़ा हुआ मृतिका महिला का पति पहुचने से पहले ही हत्या कर फरार हो गया। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी वेंकटनगर के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ दिनों पूर्व आरोपी लक्ष्मण की बहन बुतरिया बाई जिसका किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी आरोपी को कुछ शक हुआ कि चाची लोग कुछ जादूटोना करके मेरी बहन को मार डाला जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया  जिसकी सूचना मृतिका के पति पटवारी भैना द्वारा चौकी प्रभारी वेंकटनगर को दी जो घटना स्थल पर पहुच कर शव का पंचनामा बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया घटना स्थल से फरार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 022 /174 धारा 302  कायम करते हुए  आरोपी की तलाश की जा रही है।

प्रीति रमेश सिंह बनी जिला पंचायत अध्यक्ष लोगो ने दी शुभकामनाएं 


अनूपपुर

जिला पंचायत अनूपपुर की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात अभ्यर्थी श्रीमती प्रीति सिंह को 06 मत और अभ्यर्थी श्रीमती पार्वती राठौर को 05 मत प्राप्त हुए। जिसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी श्रीमती प्रीति सिंह निर्वाचित हुई। जिला पंचायत सदस्य श्री दरोगा सिंह द्वारा रिकाउंटिंग भी करवाई गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया। प्रीति सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद सम्भाग और जिले से बधाई मिल रही है।

कन्या शिक्षा परिसर में पानी की समस्या से बच्चे नही जा पर स्कूल दूर से ला रहे हैं पानी पढ़ाई हों रही है चौपट


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर पर कन्या शिक्षा परिसर में पानी की समस्या को लेकर लगभग चार सौ छात्राएं परेशान है प्रशासन पानी की व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रहा है बाल्टी से पानी लेकर छात्राएं दूर से आ रही हैं जिस वजह से उन्हें पढ़ाई का समय नहीं मिल पा रहा स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान बोर में चार मोटर लगे हुए हैं जो खराब पड़े हैं बिजली की समस्या भी बनी हुई है यहां तक की उस संस्था में मंत्री, विधायक, सांसद व जिले के आला अधिकारियों के रिश्तेदार बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं पानी की समस्या होने के कारण आज 12:00 बजे तक बच्चे स्कूल नहीं जा सके थे। यही हाल रहा तो बच्चे पढ़ाई नही कर सकेंगे और प्रतिदन पानी की समस्या को हल करने में पूरा समय निकल जायेगा। इस कारण से जो गांव के बच्चे शहर शिक्षा ग्रहण करने आते हैं जिससे वो अच्छे पोजीशन में आकर अपने गांव और माता पिता का नाम रोशन कर सके मगर इनके पढ़ाई पर प्रशासन की नाकामी के कारण ग्रहण लग रहा है। प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कन्या शिक्षा परिसर में जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था बनाये।

*इनका कहना है*

इस मामले में प्राचार्य से बात कर ले अगर उसके बाद भी समस्या का हल नही होता तो मुझे बताये।

*पी एन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर*

पानी का स्तर काफी नीचे जा चुका है पानी कम है और जो थोड़ा बहुत पानी रहता है तो बिजली ज्यादातर बन्द होने की समस्या के कारण पानी टंकी में नही भर पाता।

*पी एस पटावी प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर*

लापरवाही पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जारी किया शोकॉज नोटिस


अनूपपुर 

सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत षिकायत का निराकरण न करने पर शिकायत 693 दिवस से लंबित प्रदर्शित होने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने जारी नोटिस में जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के अंदर उक्त शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करते हुए लिखित में जवाब प्रस्तुत करें। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही (एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने हेतु) के लिए शहडोल संभाग के आयुक्त को पत्र भेजा जाएगा।

राकेश किराना स्टोर्स के संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना 


    

अनूपपुर

अमलाई जिला अनूपपुर स्थित राकेष किराना स्टोर्स से जय नमकीन गुणवत्ता स्तर की जांच हेतु लिया गया था। जांच उपरांत जय नमकीन मिथ्याछाप पाए जाने के फलस्वरूप न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सरोधन सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राकेश किराना स्टोर्स के संचालक राकेश डोडवानी पर 10 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है। उन्होंने अभियुक्त को शास्ति की राषि 30 दिवस के भीतर 0210 मेजर हेड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करने एवं चालान की मूल प्रति न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि अभियुक्त द्वारा शास्ति जमा नहीं की जाती है तो अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार अभियुक्त से उक्त राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जाएगा।

यातायात विभाग की कार्यवाही 7 स्कूली वाहनों सहित 2 ऑटो को किया जप्त 


अनूपपुर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन पर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने 28 जुलाई को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सुप्रिम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप स्कूली वाहनों के संचालन नही किये जाने पर 7 स्कूली वाहनों एवं दो  ऑटो को जब्त करते हुये कार्यवाही की गई है। जहां जिला परिवहन अधिकारी राम सिया चिकवा ने राजेन्द्रग्राम में एक स्कूली बस क्रमांक एमपी 65 टी 160 को बिना परमिट के संचालन किये जाने तथा दो ऑटो जिनमें एमपी 65 आर 0299 एवं सीजी 10 एडब्ल्यू 7011 को जब्त करते हुये थाना राजेन्द्रग्राम में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। वहीं जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने जिला मुख्यालय में 6 स्कूली वाहनो जिनमें दो स्कूली बस क्रमांक केएल 03 यू 6784, तीन स्कूली वेन क्रमांक एमपी 65 टी 0219, एमपी 65 बीबी 1071, एमपी सीजी 04 एच 9176 तथा एक मैजिक वाहन एमपी 18 टी 3183 को जब्त करते हुये कार्यवाही की गई है। 

जिला परिवहन अधिकारी रामसिया चिकवा ने बताया कि 28 जुलाई को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने व सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशन पर स्कूली वाहन के संचालन नही किये जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। जिनमें सभी स्कूली वाहनों को पीले रंग से पेंट किया जाने, वाहनो के बीचो बीच नीले रंग की पट्टी पर स्कूल का नाम व फोन नंबर, बस के आगे पीछे स्कूल बस, स्कूल वैन बड़े अक्षरों से लिखा होने, बस में आकस्मिक हेल्प लाईन नंबर 108, 100, 101 लिखा होने, बस की खिड़कियों पर लगे ग्रिल क्षैतिज आकार में होने, सभी स्कूल बसों को गति नियंत्रक मशीन (स्पीड गर्वनर) के साथ फिक्सड किया जाना, अग्नि शामक यंत्र लगा होना, जीपीएस होना, स्कूली बसों में रहने वाले कर्मचारियों का पुलिस के द्वारा सत्यापन के पश्चात ही नियुक्त किया जाना, बस में एक प्रशिक्षित महिला कर्मी का होना, स्कूल के द्वारा कंडेक्टर के अलावा कम से कम एक शिक्षक का बस में होना, बस के चालक एवं परिचालक की चिकित्सकीय परीक्षण, स्कूली वाहन में प्राथमिक उपचार के लिये उचित व्यवस्था, सभी स्कूली वाहनों में विद्यार्थियों के बैग रखने के लिये सीट के नीचे व अन्य सुविधाजनक स्थान पर उचित व्यवस्था, स्कूली वाहनों में अलार्म, घंटी या सायरन लगा होना जो आपतकालीन के समय चेतावनी दे सके, स्कूली वाहन चालक के पास लायसेंस होना तथा उसको कम से कम 5 साल भारी वाहन चलाने का अनुभव हो, स्कूली वाहनों चालक कर निर्धारित यूनिफार्म में होना, स्कूली वाहनों का फिटनेस वैद्य होना, स्कूली वाहन में बैठे बच्चो की सूची बस में चस्पा होना, ऐसे वाहन चालक जिनका साल में दो या अधिक बार रेड लाईट जपिंग, गलत लेन में वाहन चलाने में चालान काटा गया हो ऐसे चालक को स्कूली वाहनो में चालक के रूप में नही रखने, ऐसे वाहन चालक जिनमा तेज गति से वाहन चलाने, खतरनाक तरीके वाहन चलाने के लिये आईपीसी की धारा 279, 337, 3368 पर काटा गया हो को स्कूली वाहनो के चालक के रूप में नियुक्ति नही होना चाहिये।

खबर का हुआ असर एस आई मंगला दुबे को एसपी ने किया निलंबित देखे निलंबन आदेश 👇🏿👇🏿👇🏿


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ उप निरीक्षक मंगला दुबे का थाना परिसर में वकील के साथ धक्का मुक्कीएवं अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दबंग पब्लिक प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर 28 जुलाई को खबर का प्रकाशन किया था। खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए एस आई मंगला दुबे को निलंबित कर दिया है।


*ये था पूरा मामला*

एस आई मंगला की जेब मे कानून, खुलेआम वकील को धक्का मारकर किया बेइज्जत, देखे वायरल वीडियो 


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

पुलिस थाना में आम जनता को आसानी यह महत्वपूर्ण स्लोगन आसानी से देखने को मिल जाता है देश भक्ति जनसेवा मगर जनसेवा किस तरह से लोगो के साथ किया जाता हैं इसका सीधा जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है क्या खाकी वर्दी में पहनकर लोगो का मान सम्मान को अपने पैरों तले रौदना आम बात हो गयी है तरह तरह के मामले आये दिन आते रहते है कानून का पालन कराने वाले लोग की कानून अपनी जेब मे रखकर रखकर उसका उल्लंघन करेंगे तो आम लोगो के पास क्या संदेश जाएगा इस तरह गलत पॉवर का उपयोग करने का अधिकार किसने दिया इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो कब की है इसका ओट नही चल पाया है। खाकी वर्दी में उपनिरीक्षक एक वकील को धक्के मारकर बेइज्जत करते हुए दिख रहा है।इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नही कर रहे हैं मगर सूत्र बता रहे हैं कि यह पूरा मामला सच है और थाना परिसर का मामला है जो इस वीडियो में दिख रहा है वो बिल्कुल सही नही है।

*वायरल वीडियो👇🏿👇🏿👇🏿*


 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो वीडियो में दिख रहा है वह अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश के साथ देशभक्ति और जन सेवा का आचरण एवं  इस तरह का व्यवहार करते हुए ऐसे पुलिसकर्मी ही पुलिस की वर्दी को कलंकित करते हैं उप निरीक्षक का आचरण पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है पुलिस की वर्दी में शैतान जैसा आचरण जन सामान्य को झकझोर दिया है। इस तरह का सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम इस तरह का हरकत करना खाकी वर्दी को बदनुमा दाग लग रहा है। एक वकील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या क्या होता होगा इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मंगला दुबे जिले के जिस थानों में पदस्थ रहे हैं हर जगह अपने कारनामो से काफी सुर्खियों में रहे हैं। क्या इस मामले पर जिला अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही ऐसे लोगो पर कार्यवाही करेंगे या अभयदान देकर ऐसे लोगो को खुली छूट देगे। 

इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले की 1 माह के अंदर जांच कर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ को सौपने की व्यवस्था करे।


एस आई मंगला दुबे का कारनामा एक के बाद एक लगातार एपीसोड दबंग पब्लिक प्रवक्ता में जारी रहेगा।

*इनका कहना है*

यह 6 माह पुराना मामला है बहुत सारे वकील आम नागरिक डकैतों को छुड़वाने के लिए थाना आ गए थे इस मामले की जांच भी हो चुकी है और मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत साबित हुए थे।

*मंगला दुबे उपनिरीक्षक थाना राजेन्द्रग्राम*


डॉ. जनक सारीवान को मिला सबसे अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का प्रशस्ति पत्र


 

अनूपपुर 

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान ( आई सर्जन ) को मोतियाबिंद में सर्वाधिक व्यक्तिगत सफल ऑपरेशन करने पर नेशनल प्रोग्राम एंड कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इंपॉर्टेंस द्वारा राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।जानकारी के अनुसार • डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले समेत प्रदेश के कई जगहों पर आयोजित कैंप में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी साथ ही उनके द्वारा लगातार आंख के समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा। इन सबके साथ ही वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए राज्य स्तर पर उनको प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य व अपने इस कार्य में और नए आयाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले में बहुत ही साफ और शांत स्वभाव के धनी, मिलनसार और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित माने जाते है । उनका व्यवहार ही आम लोगों के बीच उनकी एक अलग छवि प्रस्तुत करती है। राज्यस्तर पर पुरस्कार मिलने पर डॉक्टर सारीवान को उनके शुभचिंतकों व जिले वासियों ने शुभकामनाएं प्रदान की है।

सांप काटने से युवक की मौत, 2 माह में सर्पदंश से 8 की मौत, 40 इलाज से हुए ठीक


अनूपपुर

28जुलाई सर्पदंश से पीड़ित 20 वर्षीय युवक की अनूपपुर जिला अस्पताल से रिफर करने पर शहडोल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई,जिस के शव का जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है । 

विगत दो माह के मध्य सांपों के काटने से अनूपपुर जिले मे 8 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि सर्पदंश से पीड़ित 40 से अधिक व्यक्तियों का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार दौरान स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। विवरण से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मन्टोलिया(मंझगवा) निवासी मालाधारी कोल के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार कोल जो शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत कर्रावन गांव में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान किया हुआ है बुधवार की रात दुकान का काम करने बाद दुकान में ही जमीन पर सो रहा था तभी डंडाकरैत प्रजाति का जहरीला सांप ने पीठ के पास दाएं ओर कखनी के पास डस दिया जिससे उसे गंभीर स्थिति में उपचार हेतु परिजनो व पडोसियो द्वारा मोटरसाइकिल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज का प्रारंभिक उपचार कर मरीज की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु शहडोल के लिए रेफर किया,जिसे शहडोल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो जाने पर वापस अनूपपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर डॉक्टर से शव का पी,एम, कराने बाद परिजनों को कफन- दफन हेतु सौप कर जांच प्रारंभ की।

ज्ञातव्य है कि विगत दो माह के मध्य अनूपपुर जिले में जहरीले सांपों के काटने तथा विलंब से अस्पताल पहुंचने पर 8 लोगों की मौत हो चुकी है वही सांप के काटने से पीड़ित लगभग 40 से अधिक व्यक्तियों की जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ चिकित्सकों के द्वारा किए गए उपचार पर स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को रवाना हुए हैं,वर्षा काल प्रारंभ होते ही विभिन्न प्रजाति के जहरीले जीव-जंतुओं के साथ सांप भी अपने रहवासों से निकलकर विचरण कर रहे हैं जिससे आए दिन सर्पदंश की घटनाएं सामने आ रही हैं,जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वर्षा काल के समय में अत्याधिक मात्रा में निकल रहे सर्पों से बचाव हेतु सावधानी बरतने की जरूरत है,  इस दौरान अंधेरे में न चलने, खेती-बाड़ी तथा कंडो के ढेर, लकड़ी के ढेर,बांस के ढेर के आसपास सावधानी से चलने,रात में जमीन में न सोने,खेतो मे काम करते समय,पगडन्डी मार्गो मे चलते समय सावधानी बरतने,सर्प के काटने पर पीडित के किसी भी साधन से जल्द से जल्द शासकीय चिकित्सालयो मे भर्ती कराये जाने के सुझाव दिए हैं, सर्पदंश से पीडित मरीज का गाव देहात मे झाडफूक न करावे ऐसा कराने से समय खराब होगा व पीडित की स्थिति तेजी से बिगडेगी, अनूपपुर जिले के विभिन्न अंचलों में स्वैच्छिक रूप से कार्य कर रहे सर्पपरियों ने दो माह के मध्य लगभग 400 से अधिक जहरीले तथा सामान्य तरह के सांपों को जो रहवास क्षेत्र के आसपास या आम जनों की घरों में आहार की तलास मे घुसे हैं का सफल रेस्क्यू कर उन्हें पकड़ कर उन्हें जंगलों में छोड़ने का कार्य किया है,जो निरंतर जारी है।


नान, वेयरहाउस संचालक और ट्रांसपोर्टर के बीच की लड़ाई में  6051 क्विंटल  चावल  हुआ खराब

*आम नागरिकों के खून पसीने की कमाई से दिए जाने वाले टैक्स के पैसों में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 1,21करोड़ का चावल खराब, कौन है जिम्मेदार*


अनूपपुर/कोतमा

जिले में सार्वजनिक वितरण प्राणाली के माध्यम से गरीबो को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न के गुणवत्ता विहीन व निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नही होने के बावजूद उसे गरीबो की थाली तक पहुंचाने का खेल रूकने का नाम नही ले रहा है। वहीं अब बीते तीन वर्षो से वेयर हाउस बिजुरी के गोदाम में भंडारित लगभग 640 टन चावल बिना देखरेख के खराब हो जाने के बाद अब विभाग उसे शासकीय उचित मूल्य की दुकान में भेजने की तैयारी में था। जिसके बाद एक बार फिर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का गृह जिला खाद्यान्न मामले में सुर्खियां बटोर रहा है। जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबो की थाली में सड़ा चावल पहुंचाकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की जुगत में थे।

*यह है मामला*

कोतमा विकासखंड अंतर्गत शुभ वेयर हाउस बिजुरी में वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में भंडारित सीएमआर चावल का समय पर उठाव नही किये जाने के कारण गोदाम में भंडारित 4 स्टेक लगभग 6051क्विंटल चावल पूरी तरह से खराब हो चुका है। जानकारी के अनुसार उक्त 4 स्टेक में से 2 स्टेक चावल जो कि खाने योग्य ही नही बचा है। जिस पर अब नागरिक आपूर्ति विभाग उक्त सड़े हुये चावल के अपग्रेडेशन करने की तैयारी में जुट गई है। इस पूरे खेल में नागरिक आपूर्ति विभाग के केन्द्र प्रभारी की भूमिका संदिग्ध देखी है, जिन्होने नियमानुसार चावल के उठाव में फीफो नियम का पालन ही नही किया गया, जिसके कारण वर्ष 2017 से भंडारित हजारों क्विंटल चावल सड़ गया और काॅर्पोरेशन को एक बार फिर अनूपपुर जिले से करोड़ो रूपये की क्षति उठानी पड़ी।

*12 हजार बोरी चावल हुआ खराब*

शुभ वेयर हाउस बिजुरी के गोदाम क्रमांक 25 में भंडारित चार स्टेको में लगभग 12 हजार बोरी वजन लगभग 6051क्विंटल चावल के खराब होने पर नागरिक आपूर्ति विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है। लगातार अपनी मनमानी एवं मिलरों द्वारा अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल को जमा कराने के कारनामे किसी से छिपे नही है। जो मिलरों के साथ मिली भगत कर गरीबो की थाली में अमानक व गुणवत्ता युक्त चावल की खेप पहुंचा कर स्वयं और मिलरों को लाभ पहुंचा रहे है। जिसके बाद अब नया मामला बिजुरी के शुभ वेयर हाउस का जिले में छाया हुआ है। जहां हजारों क्विंटल खराब हुये चावल का ठीकरा नाॅन व वेयर हाउस दोनोएक दूसरे के सिर में फोड़ने जुटे हुये है। 

*केन्द्र प्रभारी व ट्रांसपोर्टर के बीच की लड़ाई में सड़ गया चावल*

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में भंडारित सीएमआर चावल को केन्द्र प्रभारी कोतमा द्वारा समय पर उठाव नही किये जाने के कारण सड़ गया है। जिसका कारण नाॅन के केन्द्र प्रभारी व उस समय के ट्रांसपोर्टर के बीच की निजी लड़ाई ने शासन को करोड़ो रूपये का नुकसान पहुंचाया है। वहीं तत्कालीन वेयर हाउस कोतमा के शाखा प्रबंधक द्वारा भी गोदाम में भंडारित चावल की सुरक्षा मानको व बिना देखरेख के कारण पूरी तरह से सड़ चुका है, जो अब खाने योग्य ही नही बचा। लेकिन पूरा मामला सामने आने से पहले नागरिक आपूर्ति विभाग अपनी कमियों को छिपाने के लिये सड़ा हुआ चावल को गरीबो की थाली में पहुंचाने की तैयारी में जुटे थे।

*तो क्या फिर चलेगा अपग्रेडेशन का खेल*

नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर द्वारा जहां वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित हजारों क्विंटल चावल के सड़ जाने के बाद अपने आप को बचाने अब सड़े हुये चावल के अपग्रेडेशन की तैयारी में जुट गया है। जबकि अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल का अपग्रेडेशन किया जा सकता है। लेकिन नाॅन अब सड़े हुये चावल के अपग्रेडेशन करने की बात कह रही है। वहीं अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में उक्त राशि वसूली की जायेगी। आखिकर कार नाॅन ने शासन के नियमों व निर्देशानुसार फीफो नियम का पालन न करना भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। नागरिक आपूर्ति विभाग उक्त सड़े चावल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबो की थाली में पहुंचाकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में जुट हुये थे। 

*इनका कहना है*

शुभ वेयरहाउस एवं ट्रांसपोर्टर की लापरवाही से पूरा चावल खराब हो गया है हमारे विभाग के जीएम एवं रीजनल मैनेजर द्वारा जांच किया जा चुका है यह चावल वितरण योग्य नहीं है इसकी जानकारी भोपाल भेज दी गई है।। उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी निर्णय आएगा उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा।

*विजय सिंह प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम कोतमा*

एस आई मंगला की जेब मे कानून, खुलेआम वकील को धक्का मारकर किया बेइज्जत, देखे वायरल वीडियो 

*जिला ब्यूरो ज्ञानचंद जैसवाल*


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

पुलिस थाना में आम जनता को आसानी यह महत्वपूर्ण स्लोगन आसानी से देखने को मिल जाता है देश भक्ति जनसेवा मगर जनसेवा किस तरह से लोगो के साथ किया जाता हैं इसका सीधा जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है क्या खाकी वर्दी में पहनकर लोगो का मान सम्मान को अपने पैरों तले रौदना आम बात हो गयी है तरह तरह के मामले आये दिन आते रहते है कानून का पालन कराने वाले लोग की कानून अपनी जेब मे रखकर रखकर उसका उल्लंघन करेंगे तो आम लोगो के पास क्या संदेश जाएगा इस तरह गलत पॉवर का उपयोग करने का अधिकार किसने दिया इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो कब की है इसका ओट नही चल पाया है। खाकी वर्दी में उपनिरीक्षक एक वकील को धक्के मारकर बेइज्जत करते हुए दिख रहा है।इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नही कर रहे हैं मगर सूत्र बता रहे हैं कि यह पूरा मामला सच है और थाना परिसर का मामला है जो इस वीडियो में दिख रहा है वो बिल्कुल सही नही है।

*वायरल वीडियो👇🏿👇🏿👇🏿*


 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो वीडियो में दिख रहा है वह अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश के साथ देशभक्ति और जन सेवा का आचरण एवं  इस तरह का व्यवहार करते हुए ऐसे पुलिसकर्मी ही पुलिस की वर्दी को कलंकित करते हैं उप निरीक्षक का आचरण पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है पुलिस की वर्दी में शैतान जैसा आचरण जन सामान्य को झकझोर दिया है। इस तरह का सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम इस तरह का हरकत करना खाकी वर्दी को बदनुमा दाग लग रहा है। एक वकील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या क्या होता होगा इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मंगला दुबे जिले के जिस थानों में पदस्थ रहे हैं हर जगह अपने कारनामो से काफी सुर्खियों में रहे हैं। क्या इस मामले पर जिला अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही ऐसे लोगो पर कार्यवाही करेंगे या अभयदान देकर ऐसे लोगो को खुली छूट देगे। 

इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले की 1 माह के अंदर जांच कर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ को सौपने की व्यवस्था करे।


एस आई मंगला दुबे का कारनामा एक के बाद एक लगातार एपीसोड दबंग पब्लिक प्रवक्ता में जारी रहेगा।

*इनका कहना है*

यह 6 माह पुराना मामला है बहुत सारे वकील आम नागरिक डकैतों को छुड़वाने के लिए थाना आ गए थे इस मामले की जांच भी हो चुकी है और मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत साबित हुए थे।

*मंगला दुबे उपनिरीक्षक थाना राजेन्द्रग्राम*


उपसरपंच चुनाव में धोखाधड़ी मामले में हुई शिकायत, कार्यवाही नही तो 11 पंच करेंगे आंदोलन


अनूपपुर

जिले के अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार मे उपसरपंच चुनाव में धोखाधड़ी के मामले को लेकर ग्राम पंचायत लतार के 11 पंच एक साथ शिकायत में हस्ताक्षर कर अनूपपुर रिटर्निंग चुनाव पंचायत समीती को आवेदन दिया है।

*तीन बिन्दु पर हुई शिकायत*

1. यह कि ग्राम पंचायत लतार में दिनांक 26 जुलाई 2022 को उप सरपंच का चुनाव हुआ।। जिसमें ग्राम पंचायत लतार वार्ड क्रमांक 15 का प्रत्याशी अर्थात प्रार्थी एवं वार्ड क्रमांक 09 की महिला प्रत्याशी श्रीमती रामकली द्वारा उपसरपंच पद के लिए आवेदन भरा गया था। उक्त चुनाव में कुल 20 पंचों ने अपना मतदान किया। मतदान उपरांतर मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी  लक्ष्मण प्रसाद पनाणिया द्वारा डाले गये कुल 20 मतों की गणना की गई

2. यह कि पीठासीन अधिकारी द्वारा गणना किये गये मतो में विधिमान्य मतो की संख्या 18 बताई गई जिसके अनुसार प्रार्थी को 10 वोट एवं श्रीमती रामकली प्रजापति को कुल 08 वोट प्राप्त हुये। शेष 02 मतों को पीठासीन अधिकारी के द्वारा मतगणना में अविधिमान्य होना बताया गया।

3. यह कि पीठासीन अधिकारी के द्वारा मतगणना कर परिणाम की घोषणा करने के उपरांत प्रार्थी स्वयं को निर्वाचित मानते हुये पंचायत भवन (मतदान स्थल) से बाहर चला गया। तदउपरांत पीठासीन अधिकारी  लक्ष्मण दास पनाणिया के सहकर्मी  माखन रौतेल जो कि पेशे से ग्राम पहौर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है एवं ग्राम पंचायत लतार में निर्वाचित महिला सरपंच मती कुन्ती बाई का बड़ा भाई भी है।  माखन रौतेल के द्वारा उक्त पीठासीन अधिकारी को फोन के माध्यम से वार्तालाप कर साथ सांठ-गांठ कर ली गई और घोषित अविधिमान्य मतों को पराजित घोषित महिला प्रत्याशी श्रीमती रामकली प्रजापति के पक्ष में विधिमान्य मत के रूप में शामिल कर लिया गया जिससे उपसरपंच का उक्त चुनाव परिणाम बराबर-बराबर कर दिया गया। जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर उसने पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई तब करीब तीन घंटो के बाद तहसीलदार  अनूपपुर मतदान स्थल पर पहुंचे और पूरा मामले की जानकारी लेने के पश्चात् संबंधित पीठासीन अधिकारी के द्वारा की गई मतगणना की प्रक्रिया को गलत बताया गया । उसके बाद पीठासीन अधिकारी के द्वारा बिना मेरी सहमति के लॉटरी के माध्यम से जबरजस्ती रामकली प्रजापति को उप सरपंच के रूप में विजयी घोषित कर दिया गया।

*मामले की हो जांच*

उपसरपंच चुनाव के प्रत्याशी तीन बिंदु के आधार पर शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच की मांग की है अगर समय रहते मामले की जांच नहीं होता है तो पंचो द्वारा गलत तरीके से उप सरपंच चुनाव उम्र में हुए धोखाधड़ी के मामले को लेकर आंदोलन करेंगे जिसकी नैतिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

जमीन में सो रही महिला को सर्प काटने से उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में हुई मौत


अनूपपुर 

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्पदंश से पीड़ित 35 वर्षीय महिला की उपचार दौरान शाम को मौत हो जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। मृतिका पड़ोस के गांव में रोपा लगाने के लिए आई थी जो अपने अन्य साथियों के साथ जमीन में सोते समय जहरीले सर्प के पैर मे काटने से गंभीर हुई रही है । 

विवरण में मिली जानकारी के अनुसार राजेन्दग्राम थाना अंतर्गत ग्राम गोंदा निवासी कैलाश प्रसाद महरा की 35 वर्षीय पत्नी जगतिया बाई महरा जो विगत तीन-चार दिन पूर्व अपने पांच अन्य साथियों के साथ शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम खोह मे बुद्धू सिंह के यहां रोपा लगाने के लिए मजदूरी करने आई रही,जो मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि अन्य महिला साथियों के साथ बुद्धू सिंह के घर में जमीन में सो रही थी तभी जहरीले सर्प ने जगतिया बाई के पैर में डस दिया,जिसे वाहन की व्यवस्था करते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया रहा,जहां उपचार दौरान बुधवार की शाम 4 बजे जगतिया बाई की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई,जिस पर पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद शव के कफन-दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

दूध की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर आअनुपम डेयरी संचालक पर 7 हजार का जुर्माना


    

अनूपपुर

चचाई रोड दुर्गा मंदिर के पास अनूपपुर स्थित फर्म अनुपम डेयरी से दूध (लूज) का नमूना गुणवत्ता स्तर की जांच हेतु लिया गया था। जांच उपरांत दूध (लूज) अवमानक स्तर का पाए जाने के फलस्वरूप न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए फर्म अनुपम डेयरी के संचालक विमलेन्द्र पाण्डेय पर 7 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है। उन्होंने संबंधित फर्म के संचालक को शास्ति की राशि 30 दिवस के भीतर 0210 मेजर हेड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करने एवं चालान की मूल प्रति न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि अभियुक्त द्वारा शास्ति जमा नहीं की जाती है तो अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार अभियुक्त से उक्त राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जाएगा।

नौनिहाल खतरों से लड़कर कर रहे हैं पढ़ाई कभी भी ध्वस्त हो सकता है विद्यालय भवन


अनूपपुर

जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला देवरी की जर्जर हालत, बाउंड्री वाल की जर्जर हालत एवं रसोईघर की हालत जर्जर है किंतु आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण कभी भी उक्त जर्जर भवन ध्वस्त हो सकता है।

वार्ड क्रमांक 13 के पूर्व पंच प्रताप धमीजा ने बताया कि जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला देवरी अमलाई बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 13 की हालत अत्यंत जर्जर है और भवन पूरी तरह कभी भी ध्वस्त हो सकता है जिससे स्टाफ सहित नौनिहाल काल के गाल में समा सकते हैं। उक्त पाठशाला के भवन का निर्माण 1996 को किया गया था और विद्यालय के लिए भूमि स्वर्गीय कोदू सिंह ने दान में दी थी

26 वर्ष निर्माण कार्य को हो चुके लेकिन किसी भी प्रकार का सुधार कार्य निर्माण कार्य नहीं कराया गया यहां के छत की हालत जर्जर है चहारदीवारी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है रसोईघर गिर रहा है आसपास गंदगी का आलम है इस पाठशाला में सत प्रतिशत आदिवासी वर्ग के बच्चे पठन-पाठन करते हैं।

प्रताप धामेचा पूर्व पंच वार्ड क्रमांक 13 ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर से मांग की है कि इस संबंध में अविलंब कार्यवाही करें।

*इनका कहना हैं*

अगर माध्यमिक शाला में जगह होगी तो प्राथमिक शाला के बच्चो को वहाँ पर बैठने की व्यवस्था करवाता हूँ।

*पी एन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर*


स्कूल जा रही अर्टिका गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल


अनूपपुर 

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत कार्मल कान्वेंट स्कूल अमलाई की अर्टिगा गाड़ी परसवार के पास पलटी,कई बच्चे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, दो बच्चों की हालत गंभीर,अनूपपुर से अमलाई जा रहे थे बच्चे,अर्टिगा में 10 बच्चे सवार होने की सूचना प्राप्त हुई है ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना किन कारणों से हुई अभी जानकारी नही है घटना के कारणों की जांच में कोतवाली  पुलिस जुटी घायलों में ये बच्चे सामिल है अनुपम, पिता बीरेंद्र सिंह, अरुंद्र वीरेंद्र सिंह, यस वर्मा, पिता संजू शर्मा, आर्यन पिता अमरेंद्र शर्मा 16 वर्ष अनमोल पिता मुकेश पटेल 11 वर्ष विवेक पिता इंद्रदेव कुमार 14 वर्ष टीसा जगवानी राकेश 15 वर्ष न्यू जगवानी, 12 वर्ष  राकेश जगवानी, दीपक दहिया पिता विजय दहिया, धनपुरी वार्ड 4 अमलाई के बताये जा रहे हैं अर्टिगा गाड़ी नं. MP 18 C 7441 किसी अशोक यादव की गाड़ी बताई जा रही है

कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का किया पुतला दहन


शहडोल

जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के सर्वोपरि नेता जन-जन के नायक राहुल गांधी जी को केंद्र सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन करने के दौरान गिरफ्तार किए जाने के विरोध में न्यू गांधी चौक शहडोल में विरोध प्रदर्शन एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह प्रदेश महामंत्री नीरज द्विवेदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश सोंधिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्रीमती सीमा सिंह कृष्ण कांत चतुर्वेदी लल्ला भैया विनय सिंह ओमप्रकाश पांडे बबलू भैया महामंत्री हसीब अख्तर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शिम्पी अग्रवाल ललिता दहिया कांग्रेस नेता रविंद्र मणि शुक्ला सोनू मेंहानी अशरफ खान अजय सनपाल अमित सिंह महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी शिव शंकर शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेस नेता अतुल तिवारी जहीर बक्श एवं अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

पुलिस व माफिया के खिलाफ समाचार छापने वाले पत्रकार पर खतरा, एसपी व प्रेस काउंसिल को लिखा पत्र


शहडोल

‘‘सइंया भए कोतवाल तो डर काहे का‘‘ कहावत तो लगभग सब ने ही सुन रखी है। खैर अभी के लिए इस कहावत पर चर्चा को विराम देते है और बात करते है शहडोल में चौथे स्तंभ पर बन रहे दबाव की। लगभग अठारह माह से लगातार शहडोल जिले में माफियाओं पर कार्यवाही जारी है कई पर रासुका की कार्यवाही की गई, कई जिला बदर हुए। जिला प्रशासन व जिला पुलिस की इस कार्यवाही की शहडोल की मीडिया जगत व हमारी टीम ने मुक्त कंठ से सराहना की। पूरी कार्यवाही के दौरान मीडिया ने प्रषासन का कन्धे से कंधा मिलाकर साथ दिया। वर्तमान में जब कानून व्यवस्था जिले में डामाडोल हुई तो पत्रकार गजेंद्र सिंह परिहार ने इस मुद्दे को भी जनता जनार्दन व अधिकारियों एवं जिले के पालक मंत्री तक पहुंचाया लेकिन समाचार छापने के बाद लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रषासन व माफिया के मिले जुले दबाव की चर्चा आम हुई। और षड़यंत्र के संबंध में भोपाल मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, मा. मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया तक पत्राचार भी हुआ।


*माफिया के खिलाफ छापा था समाचार*

बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं बढ़ती वारदातों के समाचार प्रकाशन के पूर्व पत्रकार द्वारा ‘‘कहा अटकी कबाड माफिया अनीश की जिला बदर की फाइल‘‘ का समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें अपर कलेक्टर द्वारा माफिया मुक्त अभियान के दौरान सबसे पहली कार्यवाही कथित माफिया के खिलाफ कल्याणपुर में होने का वर्जन दिया था। साथ ही जिला बदर संबंधी लंबित अन्य कार्यवाही पर भी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की बात कही थी। इसके अलावा हाल ही में तत्कालीन एसपी के कार्यकाल में कथित माफिया पर सिंहपुर थाने में अपराध पंजीबद्ध हुआ था। यदि समाचार के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति थी तो कथित माफिया न्यायालय की शरण ले सकता था। किन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित माफिया द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मिलकर पत्रकार के खिलाफ झूठा मामला कायम कराने का षड़यंत्र किया जा रहा है।

*भोपाल से दिल्ली तक हुआ पत्राचार*

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाचार से नाराज अधिकारी और माफिया के कथित षडयंत्र की जानकारी जब पत्रकार को लगी तो पत्रकार द्वारा भारतीय न्याय व्यवस्था पर कायम विष्वास पर उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय को मेल के माध्यम से षड़यंत्र के संबंध में सूचना दी। इसके साथ ही शहडोल पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराते हुए लिखे हुए पत्र को चेयरमैन प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया, डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ इण्डिया, एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को प्रेषित कर षडयंत्र के संबंध में शंका जाहिर कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बनाए जा रहे दबाव पर जानकारी दी।

*सुर्खियों में जिले की कानून व्यवस्था*

वर्तमान में जिले की कानून व्यवस्था सोशल मीडिया सहित अन्य संचार माध्यमों में जमकर चर्चे में है। हाल ही में सोशल मीडिया में अवैध कारोबार को हरी झण्डी दिखाने का समाचार वायरल हुआ तो वही धनपुरी अनुभाग अंतर्गत अवैध कोयले के कारोबार के समाचार ने सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर इसके अलावा ड्राइवर से मारपीट मामले में दोषी पर कार्यवाही को लेकर भी कई समाचार प्रकाशित हुए हालांकी मामले में स्वयं तेज तर्रार आईपीएस एसपी कुमार प्रतीक स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही की। तो वही कोतवाली परिसर से हत्या के आरोपी के फरार होने का मामला भी दो दिनों पर मीडिया में छाया रहा। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा जहां कल तक पुलिस की कार्यवाहियों की सराहना की जाती रही है वहीं प्रतीत हो रहा है कि स्थानीय पुलिस मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे आईने अथवा समाचार को पचा नहीं पा रही है।

*इनका कहना है*

अगर इस प्रकार की घटना या षड्यंत्र को अंजाम दिया जाता है तो इससे यह स्पष्ट हो जायेगा की माफिया और प्रशासन की मिलीभगत है, प्रशासन को माफियाओं पर कार्यवाही करनी चाहिए और रही बात चौथे स्तंभ पर दबाव या षड्यंत्र की तो इस संबंध में संगठन की ओर से एवं एक जुट होकर भोपाल से दिल्ली तक आवाज उठाई जायेगी एवं इसका पूर्ण विरोध किया जायेगा।

*अजय जायसवाल संभागीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश मीडिया संघ शहडोल*

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ किसी भी प्रकार का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि इस प्रकार की कोई घटना होती है तो इसका पुरजोर विरोध करते हुए मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यकता पडने पर मुख्यमंत्री अथवा गृह मंत्री से शिकायत की जायेगी।

*संजीव निगम प्रेस क्लब अध्यक्ष शहडोल*

मा.सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता, इस प्रकार की घटना पूर्णतः निंदनीय है। हम अपनी पूरे टीम के साथ मामले का खुला विरोध करेंगे। यदि दबाव व षडयंत्र पर विराम नहीं लगा तो वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौपा जायेगा।

*अरविन्द द्विवेदी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, पत्रकार विकास परिषद मध्यप्रदेश*

प्रशासन को चाहिए की अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों कार्यवाही करे न कि चौथे स्तंभ पर दबाव बनाए। अगर पत्रकार साथी पर किसी प्रकार का दबाव अथवा षडयंत्र किया जाता है तो पत्रकार साथी और न्याय के पक्ष में हम सभी पत्रकार एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

*राहुल सिंह राणा जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget