बिजली सुधार खंबे पर चढ़ा बिजली विद्युत कर्मचारी को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी में विद्युत सप्लाई की शिकायत पर विद्युत ठीक करने गए विद्युत कर्मी समेत ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र जैतहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 स्थित शेष नारायण पाठक की बिजली रविवार की शाम खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत पर विद्युत विभाग के नियमित कर्मी जीवन राठौर और गुलाब राठौर गए थे। उनके साथ पिकअप वाहन में सवार उनका ड्राइवर मौजूद था। लोगों ने बताया कि लोहे के खंभे में सीढ़ी रखकर जैसे ही जीवन राठौर चढ़ा। वह झटका खाकर नीचे गिरने लगा तो दूर खड़ा ड्राइवर रामकृष्ण देखते सीढ़ी पकड़ने लगा। इससे उसे भी करंट का झटका लग गया। वह बुरी तरीके से झुलस गया और चोटिल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। ड्राइवर राम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया गया।