महिला को अकेला देखकर शराबी युवक ने घर मे घुसकर की छेड़छाड़, मामला दर्ज


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत महिला के साथ शराब के नशे में धुत 29 वर्षीय अविनाश मलिक ने छेड़छाड़ की है जिसकी शिकायत महिला ने भालूमाडा थाने पर दर्ज कराई है, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है।

महिला ने अपनी शिकायत पर बताई की घर पर अकेली थी वही उसका पति रिश्तेदारी में गया हुआ था तभी दोपहर में किसी सामान की मांग को लेकर आरोपी घर के अंदर घुस आया वही जब महिला आरोपी को बाहर जाने के लिए कहीं तो आरोपी ने बुरी नियत के साथ छेड़खानी की है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

नदिया टोला मे 42 वर्षीय व्यक्ति ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या 


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत दैखल नदिया टोला के ग्राम पंचायत दैखल निवासी धनराज सिंह गोड़ उम्र 42 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपने घर के पीछे बाड़ी में लगे आम के पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने पर थाना भालूमाडा़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वही मामले की विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही है कि आखिर धनराज सिंह गोड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फांसी का कारण का पता नही चल पाया है। 

अपर कलेक्टर ने मंत्री के छुए पैर, जनता कैसे करेगी निष्पक्ष न्याय की उम्मीद ?

*अच्छे पदों पर रहना है तो करना पड़ेगा चरण वंदना, कब तक चलता रहेगा यह खेल ?*


अनूपपुर

चरण वंदना वाली खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो और फ़ोटो के आधार पर बनाई गई है दबंग पब्लिक प्रवक्ता इस फोटो वीडियो की पुष्टि नहीं करता इस बात पर तो कोई हंगामा नहीं होना चाहिए कि कोई अपर कलेक्टर किसी मंत्री या विधायक के पैर क्यूँ छुए.? और आज के शिष्टाचारी परिवेश में तो ऐसी बातों को तूल नहीं दिया जाना चाहिए। लेकिन यह बात सही है कि सत्ता चरण वन्दना करवाती आई है और यह सदियों पुरानी रीत है कि बिना चरणवंदना के कहाँ मलाईदार मौके मिलते हैं। फिर भी चरणवंदना कहीं बन्द कमरों में तो कहीं खुले आसमान में होती है। इस तरह के वाकिये तो अक्सर होते रहते हैं, कई कलमकारों ने भी इसे कहीं-कहीं मक्खन पॉलिसी का नाम भी दिया है। बहरहाल, सार्वजनिक रूप से तो ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन आज की चाटूकारिता के इस दौर में लोग सत्ताधीशों की चरण पादुकाएँ उठाने में भी पीछे नहीं रहते। समय समय पर इस तरह की चरण वंदना की खबरे आती रहती है। आपको अगर अपने हिसाब से रहना है तो आपको ये सब करना ही पड़ेगा चाहे जगह जो हो बस फर्क इतना है कि खुले जगह में ये वाक्या कैमरे में कैद हो जाता है। और बन्द कमरे का वाक्या वही तक सीमित रह जाता है।


*जी हुजूरी लगती है अच्छी*

आज के दौर में चरण वंदना करके ही सही रूप से सफल बन सकते हैं राजनीतिक बलशालियों के साथ संबंध बेहतर करना चाहते हैं,  ये सब जरूरी है तो उन राजनीतिक बलशालियों की जी हुजूरी बहुत अच्छी लगती है। कुछ ऐसा ही मिश्रण देखने को मिला जब बीते दिनों मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल सिंह का जन्मदिवस मनाया गया। जहाँ जिले के तमाम नेता, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का जमावड़ा था। इसी दौरान जिले के अपर कलेक्टर सरोधन सिंह भी मंत्री जी को शुभकामनाएं देने पहुचे पर उनका अंदाज थोड़ा निराला था, जहाँ वो मंत्री बिसाहुलाल सिंह के पैर छूते नजर आए। अब जब जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही मंत्री जी की चरण वंदना करते दिखाई दे रहे हैं तो यह सवाल उठना लाज़मी है कि जनता कैसे इन अधिकारियों से निष्पक्षता की उम्मीद रख सकती है जो किसी एक पार्टी के नेता मंत्रियों के पैर छू रहे हैं, वह जनता के साथ निष्पक्षता कैसे करेंगे.?

*मंत्रियो का दबदबा*

सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की मंत्रियों का अधिकारियों के ऊपर दबदबा हमेशा से चलते आ रहा है। और यह हमेशा चलता रहेगा क्यू की अधिकारियों को मंत्री की जरूरत हमेशा पड़ती रहती हैं ऐसे में मंत्रियों के आगे न झुकना उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ माना जाता है और जिसकी भरपाई अधिकारियों को कही न कही से करनी पड़ती है मंत्री अपने आप को राजा समझते हैं और बाकी सारे लोग प्रजा है। 



आज प्रधानमंत्री करेंगे चंपा से बात, महिला सशक्तिकरण की पर्याय है कृषि सखी चंपा


अनूपपुर 

प्रधानमंत्री महिला नारी सशक्तिकरण के संबंध में बेहतरीन कार्य करने वाले स्वसहायता समूह के सदस्यों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को संवाद करेंगे। जिसमें अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ निवासी कृष्णा स्वसहायता समूह की चम्पा सिंह को प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री जी से संवाद का यह कार्यक्रम गुरुवार को 12ः30 बजे से होगा। प्रधानमंत्री जी से संवाद हेतु चयनित सुश्री चम्पा सिंह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह में कार्य कर रही हैं। सुश्री चम्पा सिंह का जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सोनियामार में हुआ। मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही इनके पिता का देहान्त हो गया। तब आपको अपनी मां के साथ घर के कार्य में हाथ बंटाना पड़ता था। इसी के चलते चम्पा को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। जिससे वह मात्र 8 वीं तक ही पढ़ सकीं। घर में मां और दो छोटे भाई है। घर में भाईयों के बड़े होने के कारण उनकी शादी हो गई, जिससे वह अलग जीवन निर्वाह करने लगी। भाईयों ने चम्पा एवं उनकी मां को परिवार से अलग कर दिया। इस कारण चम्पा की जिम्मेदारियां और भी अधिक बढ़ गईं। समय गुजरता गया और चम्पा की शादी पास के गांव में हो गई। कुछ समय पष्चात अचानक ही एक दिन चम्पा के पति का देहान्त हो गया। इस उतार-चढ़ाव के बीच चम्पा अपने घर पर अपनी मां के साथ आकर रहने लगी। जीवन में आए दुःख से बाहर निकल चम्पा ने हार ना मानते हुए पुनः पूरे मनोयोग के साथ जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ चली और आजीविका मिषन से जुड़कर उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं को जोड़कर समूह का गठन किया और धीरे-धीरे अपनी बचत कर समूह को आगे बढ़ाया। समूह निर्माण के पश्चात चम्पा ने बुक कीपर का कार्य शुरु कर दिया जिससे उसको कुछ आमदनी हो जाया करती थी, परन्तु अभी भी अपने व परिवार के सदस्यों की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही थी। उन्होंने और आगे बढ़कर आय के साधन जुटाने के लिए समूह के माध्यम से सिलाई का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। कृषि सखी के रूप में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। चम्पा को हरियाणा राज्य के झज्जर विकासखण्ड में कार्य करने को मौका मिला जिसमें उन्होंने 15 कार्य दिवस पूर्ण किए। इसके एवज में मानदेय के रूप में 11600 रुपये प्राप्त हुए जो चम्पा के जीवन की सबसे बड़ी कमाई थी। इसके अलावा अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश में 3 बार, हमीरपुर एवं जालौन जिलों में रहकर कार्य करने का मौका मिला। चम्पा ने कृषि सखी के रूप में 6 बार अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा लगभग 5500 परिवारों को कम लागत, कृषि तकनीक एवं जैविक कृषि का प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी हैं। वर्तमान में आजीविका मिशन अंतर्गत मास्टर कृषि के साथ-साथ समूह सदस्यों की आजीविका में जैविक कृषि एवं भूमि सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से अभिवृद्धि हेतु कार्यरत स्वयंसेवी संस्था सृजन के साथ भी कार्य कर रही हैं। जहां से उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। अब तक उन्होंने समूह से 50 हजार रुपये ले रखा है। जिससे आपने भाई की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मकान मरम्मत आदि पर खर्च किया। चम्पा अपनी भूमि पर खेती एवं सब्जी उत्पादन से 2 लाख 70 हजार रुपये आय अर्जित कर रही हैं। चम्पा को आजीविका और कौशल विकास दिवस 5 मई 2018 के अवसर पर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरुस्कृत किया जा चुका है। चम्पा कहती हैं कि जबसे मैं आजीविका मिशन से जुड़ी हूं तबसे मैंने अपने जीवन को बदलते व सपने को साकार होते देखा है। मुझे गर्व है कि मेरी मां आज मुझे बेटी नहीं बल्कि बेटा कहकर बुलाती है।

 

माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा समिति के संस्थापक का जन्मदिवस सेवा कार्य करके मनाया गया


*एक अनोखा जन्मदिवस, मप्र - छग - राजस्थान -प.बंगाल में सहयोगियों द्वारा रक्तदान, वृक्षारोपण, लोक सेवा के अन्य कार्य कर मनाया गया श्री बगड़िया का जन्मोत्सव*

अनूपपुर

मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के संस्थापक - संचालक श्री श्याम सुन्दर बगड़िया जी, अमलाई का जन्मदिवस, संस्था के मप्र, छग, राजस्थान व प.बंगाल के सहयोगियों ने, किसी ने स्वयं स्वेक्छिक रक्तदान करके, किसी ने वृक्षारोपण करके, किसी ने लोक सेवा के कार्य (कोविड़ 19 किट वितरण, सेनेटरी पैड वितरण, वैक्सीनेशन सहयोग व जन - जागृति करके), किसी ने वृद्धाश्रम, विकलांग केंद्र, अस्पताल में फल व सुस्वादिष्ट भोजन वितरण करके, मनाया.

उपलब्ध जानकारी अनुसार, १२ लोगों ने अपना स्वेक्छिक रक्तदान किया, जिनमें धमतरी -छग जिला प्रभारी सुश्री टिकेश्वरी साहू ने ७ वीं बार, रतलाम -मप्र से उज्जैन संभाग प्रभारी रक्त भामाशाह श्री दिलीप के. भंसाली जी ने ९८ वीं बार, कांकेर जिला - छग के मुकेश कोटडिया ने पहली बार व उनके प्रेरक ललित बुरड़ ने ६ वीं बार - कबीरधाम (कवर्धा) में, रायपुर - छग की रक्त वीरांगना सुश्री ममता साहू ने २६ वीं बार, आसनसोल - प.बंगाल के शतकवीर रक्त भामाशाह श्री अजय प्रसाद जी व शतक वीरांगना श्रीमती ललिता देवी प्रसाद जी की दुलारी नातिन सुश्री अम्बिका शर्मा, अपने नाना - नानी के पथ चिन्हों पर चलने हेतु प्रथम बार, छिंदवाड़ा - मप्र जिला प्रभारी श्रीमती अलका नीरज शुक्ला ने स्वयं व तीन अन्य लोगों का, सतना - मप्र के हीरू (हीरो) सिंह व उनके साथी विभाष बोस; ने रक्तदान किया.

वृक्षारोपण में - १८ सहयोगियों ने फलदार, औषधि, पर्यावरण संरक्षण के पौधे लगाये, जिनमें - कोटा - राजस्थान की पर्यावरण सखी सुश्री दिव्या जैन, चित्तौड़गढ़ - राज. के संजय कुमार जैन, दल्ली राजहरा - छग की बालोद जिला प्रभारी श्रीमती दिकशीला बनसोडे, रायपुर - छग की सुश्री ममता साहू, बुरहानपुर से इंदौर संभाग प्रभारी श्री महेंद्र जैन जी ने अपने सहयोगियों सहित मां ताप्ती गंगा के तट पर, गंडई(राजनांदगांव) के दुर्ग व रायपुर संभाग प्रभारी श्री रितेश अग्रवाल जी, इनके सहयोगी गौरव अग्रवाल, ऋषभ ठाकुर, घनश्याम लोधी, हार्दिक गंधर्व, योगेश धृतलहरे, डिंडोरी - मप्र से सुश्री नविता पटेल व सुश्री काजल धुर्वे, *राजनगर (अनूपपुर जिला) मप्र से वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुमिता शर्मा*, चिल्हारी (अनूपपुर जिला) मप्र से अफसाना बेगम व जैनब बी, छिंदवाड़ा - मप्र से जिला प्रभारी श्रीमती अलका नीरज शुक्ला, केवलारी(सिवनी) जिला - मप्र से सिवनी व मंडला जिला प्रभारी श्रीमती इरशाद बेगम; ने पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण कार्य किया.

केवलारी (सिवनी जिला) की सिवनी व मंडला जिला प्रभारी श्रीमती इरशाद बेगम ने कोविड १९ किट व सेनेटरी पैड वितरण कर महिला स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सुरक्षा हेतु कार्य किया.

डिंडोरी जिला - मप्र के श्रवण कुमार मौहारी, सुश्री राजवती मरावी, सुश्री रंजना पाटिल, सुश्री नविता पटेल आदि तथा *राजनगर (अनूपपुर जिला) मप्र से वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुमिता शर्मा* ने कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में जन जागृति, जागरूकता, सहयोग हेतु गांव गांव प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

बुरहानपुर -मप्र से इंदौर संभाग प्रभारी श्री महेंद्र जैन जी व गंडई(राजनांदगांव) के दुर्ग व रायपुर संभाग प्रभारी श्री रितेश अग्रवाल जी अपने सहयोगियों सहित वृद्धाश्रम, विकलांग केंद्र व अस्पताल में फल व सुस्वादिष्ट भोजन वितरण करवाया.

श्री श्याम सुन्दर बगड़िया ने अपने सभी सहयोगियों, शुभचिंतकों, अग्रजों - अनुजों व नारी शक्ति को आभार्य, धन्यवाद ज्ञापित, शुक्रिया अदा कर, चिरंतन्य सदैव सहयोग, मिल जुलकर जन सेवा कार्यों में संलग्नता की आशा, विश्वास की कामना की है.

2015 बैच के अखिल पटेल होंगे अनूपपुर के नए पुलिस अधीक्षक



अनूपपुर

मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा अनूपपुर जिले में जिले में पुलिस अधीक्षक का पद खाली होने पर अखिल पटेल को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मांगी लाल सोलंकी के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद जिले में पुलिस अधीक्षक का पद रिक्त रहा है। जहां राज्य शासन द्वारा आगामी आदेश के लिए अखिल पटेल भापुसे 2015 को पदस्थ किया गया है। बहुत जल्द ही नए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर का पदभार ग्रहण करेंगे।


पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंडल के सहसंयोजक मनोज द्विवेदी हुए सम्मानित


अनूपपुर/शहडोल

प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन एवं मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथी मो. अली, प्रदेश उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष साथी अजीत मिश्रा के मार्गदर्शन में नवनियुक्त अध्यक्ष मंडल में संभाग शहडोल से शामिल किये गए सम्मानित पदाधिकारियों का आज 25 जुलाई 2021 रविवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल द्वारा सम्मान समारोह एवं मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम सत्र में अध्यक्ष मंडल के नवनियुक्त प्रदेश सहसंयोजक मनोज द्विवेदी जी को सम्मानित किया गया।

यह आयोजन शहडोल जिला मुख्यालय स्थित ओएसिस होटल में किया गया शहडोल जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राणा शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम में अनुपपूर के जिला महासचिव चैतन्य मिश्रा और संघ के वरिष्ठ साथी राजेश पयासी के अलावा शहडोल जिले के कोने कोने से संघ के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।

गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है टीकाकरण प्रथम दिन 48 टीका लगे


अनूपपुर

मध्यप्रदेश में 23 जुलाई से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। शहडोल कमिश्नर श्री राजीव शर्मा की पहल पर कुपोषण से निजात पाने हेतु शहडोल संभाग में चलाए जा रहे संवेदना अभियान एवं दस्तक अभियान के साथ गर्भावती टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए अनूपपुर जिले के क़ोतमा तहसील के राजनगर उपस्वास्थ केंद्र में गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया । पोषण,टीकाकरण एवं स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई । इस अभियान में महिला बाल विकास की पर्वेक्षक सीमा सिंह एवं सी एच ओ रिचा सिंह की देख रेख में ए एन एम उर्मिला मंडल एवं ए एन एम इश्वरी कानौजिया एवं लैब टेक्नीशियन आराधना परस्ते, सहायिका सोनम द्विवेदी, आशा कार्यकर्ता नीलू यादव, रुकमून पनिका, विद्याराजभर,हीरावती, एवं सुनीता केवट के सहयोग से 20 गर्भवती महिलाओं एवं 10 किशोरी बालिकाओं का परीक्षण हीमोग्लोबिन टेस्ट के साथ लम्बाई एवं वजन लिया गया। सभी गर्भवती एवं किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर उनके बेहतर स्वास्थ की दिशा में प्रेरित किया गया। जिसमें जन अभियान परिषद के वालेंटियर सुमिता शर्मा एवं विनीता मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण खान-पान, माहवारी सुरक्षा, व्यक्तिगत स्वच्छता, हिमोग्लोबिन एवं आयरन की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी गई। 

कोरोना वालेंटियर द्वारा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण ऑनसाइट पंजीयन के माध्यम सहायता के साथ पंजीयन प्रक्रिया की गई ।जो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पर हुआ।गर्भवती टीकाकरण नियमित टीकाकरण दिवस (मंगलवार एवं शुक्रवार) पर ही होंगे। जिन महिलाओं को जिन्हें गर्भधारण के दौरान कोविड19 संक्रमण हो चुका है उनका प्रसव के बाद टीकाकरण होगा ।गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण के बाद ये लक्षण महसूस हो सकते हैं। घबराएं नहीं,परेशानी होने पर स्वास्थ्य अधिकारियों को बताएं या टोल फ्री नंबर 104 और 1075 पर संपर्क करें।गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण के बाद सुमन हेल्प डेस्क के टेलीकॉलर द्वारा 20 दिन तक महिलाओं से संपर्क किया जायेगा। समस्या होने पर उन्हें उचित उपचार भी प्रदान किया जायेगा। 

कोविड-19 टीकाकरण गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित है I कोरोना संक्रमण के समय में सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं को होता है। गर्भावस्था में महिला की इम्यूनिटी को कतई कमजोर न होने दें, इसके लिए उन्हें बेहतर खानपान और देखभाल की जरूरत की समझाईश दी गई । प्रथम दिन 48 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है।

28 जून से बिलासपुर रीवा चलेगी, शहडोल से कटनी के बीच सारे स्टॉपेज समाप्त


अनूपपुर

काफी इंतजार के बाद रेलवे ने जनता की समस्या और कोरोना महामारी की कमी होने पर बिलासपुर से रीवा 08247 और रीवा से बिलासपुर 08248 स्पेशल सवारी गाड़ी को रेलवे ने हरी झंडी दे दी हैं यह ट्रेन 28 जून 2021 से शुरू होगी मगर लोगो की परेशानी का सबब यह है कि इस गाड़ी का शहडोल कटनी के बीच सभी स्टेशनों पर स्टापेज समाप्त कर दिए गए है जिससे लोगो को काफी असुविधा होगी।

कर्फ़्यू अनलॉक का कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश क्या बन्द क्या खुला देखे


*अनूपपुर 15 जून 2021*

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अनूपपुर ( म०प्र०)(अन्तर्गत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973) क्रमांक-2650 / कोविड 19 / आरडीएम / 2021 मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल का पत्र क्रमांक एफ 35-09 / 2020 / दो / सी-2 भोपाल, दिनांक 15 जून 2021 में दिये गये नवीन दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में पूर्व में जारी आदेशों को अधिक्रमित करते हुए, मैं सोनिया मीना, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला अनूपपुर (म0प्र0) एतद् द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 ( 1 ) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) 72 (2) के तहत संपूर्ण अनूपपुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार 16.06.2021 को प्रातः 1.00 बजे से बुधवार दिनांक 30.06.2021 की रात्रि 12.00 बजे तक अग्रलिखित निम्नानुसार आदेश पारित करती हैं:

1/ सभी सामाजिक / राजनैतिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक आयोजन / मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी।

2/ स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी।

3/ सभी धार्मिक / पूजा स्थल खुल सकेंगे, किन्तु एक समय में 06 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बंधनकारी होगा।

4/ समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में खुल सकेंगे।

5/ समस्त प्रकार की दुकाने, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय का प्रातः 9.00 बजे से राशि 8.00 बजे तक खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल, जिम भी उक्त समय में खुल सकेंगे। तथापि सिनेमा घर थियेटर स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।

6/ बृहद, बध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे तथा निर्माण गतिविधियां सतत् चल सकेंगी। जिम एवं फिटनेस सेंटर्स प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी पर कोविड


7/ जिम एवं फिटनेस सेंटर्स प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी पर कोविड

8/ प्रोटोकॉल की शर्त का पालन करते हुए खुल सकेंगे। समस्त खेलकूल के स्टेडियम खुल सकेंगे किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे।

9/ समस्त रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत की कैपेसिटी से रात्रि 10.00 बजे तक खुल सकेंगे। समस्त होटल एवं लॉज पूर्ण क्षमता 

10/ विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति दी खुल सकेंगे। जायेगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। 

11 / अधिकतम 10 लागों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी। 

12 / रूल ऑफ सिक्स अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 06 से अधिक व्यक्तियों एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। 


13 / अन्तराज्यीय (inter State) तथा राज्यांतरिक (intra State) माल (Goods) एवं सर्विसेज का आवागमन निर्बाध रहेगा। 

14/ अनूपपुर जिले के जिन ग्रामों में कोविड-19 के Active Cases पांच या पांच से अधिक है, उन्हें रेड ग्राम के रूप में चिन्हांकित किया गया है। रेड ग्रामों में तथा नगरीय क्षेत्रों के Micro Containment Zone / Containment Zone में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही गतिविधियां संचालित होंगी।

15 / जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार जनता कर्फ्यू रहेगा, जो शनिवार रात्रि 10.00 बजे से सोमवार प्रातः 6.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। 

16/ जिले के समस्त रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। 

17/ परिशिष्ट-1 में संलग्न कोविड उपयुक्त व्यवहार (Covld Appropriate Behaviour) का पालन समस्त जन करना सुनिश्चित करेंगे।

 18/ पूर्व में जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार किराना / अन्य दुकानों के व्यापारी बिना मास्क कव्हर के सामग्री विक्रय करते पाये जाने पर 500 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा एवं दुकान को भी सील किया जायेगा। दुकानों में पंखे, वेंटीलेशन एवं साफ-सफाई बनाए रखना सभी दुकानदार सुनिश्चित करेंगे। 

19/ उपरोक्त उद्देश्यों को छोड़कर कोई भी आम नागरिक का उद्देश्यहीन आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


इस आदेश की सूचना प्रकाशन जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर नगर पालिका अनूपपुर जिला चिकित्सालय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालयों, समस्त तहसील कार्यालयों, समस्त जनपद पंचायत कार्यालयों एवं पुलिस थानों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जावे एवं दैनिक समाचार पत्रों में भी इसका प्रकाशन जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जावें तथा सार्वजनिक रूप से मुनादी कराकर सूचित किया जाएगा।


यह आदेश आम जन को संबोधित है। चूंकि वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जावे। अतः यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जाता है। इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से धारा 60 के तहत यथास्थिति दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी । अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा.द.सं. की धारा 188 269 270 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सुशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

*यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।*

विद्युत सहायक अभियंता का प्रमोशन डीई के पद पर हुआ योग परिवार ने दी बिदाई


अनूपपुर/कोतमा

विद्युत मंडल में पदस्थ सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव का प्रमोशन डीई के पद पर  विगत दिनों शासन के निर्देशन पर हो गया है और उनका स्थानांतरण रीवा संभाग के त्यौथर  जिले में किया गया है । 14 जून को योग परिवार के द्वारा होटल श्याम पैलेस में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया । योग परिवार के द्वारा  सुशील यादव का सम्मान करते हुए उन्हें तिलक लगाकर साल श्रीफल भेंट करते हुए उपहार प्रदान किया गया । योग परिवार के सदस्यों ने कहा कि  ऐसा अधिकारी कोतमा में पहली बार आया था जो अधिकारी कम परिवार के सदस्य ज्यादा लगते थे उन्होंने नगर सहित क्षेत्र के लोगों को योग साधना में रुचि रखने के लिए प्रेरित किया उनके द्वारा प्रतिदिन 1 घंटे का समय निकालकर योग साधना  के गुण उनके   द्वारा लाकडाउन  के दौरान ऑनलाइन मोबाइल जूम ऐप के माध्यम से योग सिखाया जाता था हम लोगों ने उनसे या प्रणाली की यदि निरोगी रहना है तो प्रतिदिन योग करना जरूरी है ।  सुशील यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग परिवार के द्वारा मुझे जो स्नेह एवं प्रेम दिया गया है उसका मैं जीवन भर आभारी रहूंगा उन्होंने कहा कि योग परिवार के साथ बिताया गया एक-एक दिन मेरे लिए अविस्मरणीय  रहेगा उन्होंने कहा कि मैं नगर से जा रहा हूं लेकिन मैं प्रतिदिन सभी को ऑनलाइन के माध्यम से योग के गुण सिखाता रहूंगा।

स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर, लापरवाही के कारण सर्प दंश से  1 की मौत


स्वास्थ्य विभाग पर लगा ग्रहण, कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान, नर्सो के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था

इंट्रो:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ हमेशा सुर्खियों में किसी न किसी नाकामियों से छाया ही रहता है ऐसा ही एक मामला बीती रात्रि 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में आया और सामुचित ईलाज न मिल पाने से 2 घण्टे के अंदर ही मरीज की मृत्यु हो गई आये दिन यहाँ मौत का ताण्डव होता रहता है और यहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था हमेशा ध्वस्त रहती है।


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

119 पंचायतो का पुष्पराजगढ़ मुख्यालय जहाँ पर स्वास्थ्य सेवाएं लेने हर ग्राम से मरीज आते है मगर स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा इस अस्पताल में नही मिल पाती जिसका सबसे बड़ा कारण है डियूटी टाइम पर डॉक्टर का उपस्थित न रहना समाचार की सुर्खियों को बटोरता हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ हमेशा अपनी नाकामियों के नाम से जाना जाता है ऐसा ही एक मामला दिनाँक 14 जून 2021 की रात्रि 10 बजे का है बताया जा रहा कि जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जरही के भीठीटोला निवासी पारस नाथ उम्र 18 वर्ष पिता  रामजियावन महरा को रात्रि के लगभग 8 से 9 बजे के बीच जहरीले साँप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों ने अपने निजी साधन से मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ ले कर आये और मरीज को भर्ती कराया परिजनों द्वारा बताए जा रहा कि जब हम मरीज को लेकर आये तब जनरल वार्ड में मरीज को भर्ती किया गया और डियूटी पर उपस्थित नर्स के द्वारा इंजेक्शन बॉटल लगाया गया और करीब 11.30 बजे रात्रि में ही मरीज की मृत्यु हो गई।

*डियूटी टाईम पर नही थे उपस्थित*

बताया जा रहा है कि ग्राम जरही के मरीज को तकरीबन 9.30 से 10 बजे रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ लाया गया उस वक़्त डियुटी पर कोई डॉक्टर उपस्थित नही था परिजनों द्वारा मिली जानकरी अनुसार जब मरीज स्थित ज्यादा खराब होने लगी तब डियुटी के दौरान उपस्थित नर्स ने डॉक्टर को फ़ोन के माध्यम से मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने की जानकारी दी जिसके बाद डॉक्टर आये और कुछ ही देर में मरीज ने दम तोड़ दिया परिजनों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है क्योंकि यहाँ पर यह अस्पताल नर्सो कब भरोशे है डॉक्टर अपने डियूटी टाइम पर उपस्थित नही थे नर्स के द्वारा बॉटल इंजेक्शन लगाया गया हो सकता है डॉक्टर सही समय पर मरीज को देख लेते तो हमारे मरीज की जान बच जाती।

*3 दिन के अंदर सर्प दंश से दूसरी मौत*

दिनाँक 11 जून की सुबह मझगवां ग्राम की बिसाहिन बाई उम्र 55 वर्ष की मौत भी सर्प के काटने से हो गई जिसके बाद भी मरीज के परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही डियुटी टाइम पर डॉक्टर के उपस्थित न रहने का इलाज्म लगा चुके है बिसाहिन बाई को सुबह जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था और 7 किमी दूर पहुंचते ही मरीज ने दम तोड़ दिया । ओर दिनाँक 14 जून की दरमियानी रात 11.30 बजे जरही निवाशी 18 वर्षीय बालक की मृत्य हो गई जिसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का अमला नींद से जागेगा या इसी तरह मौत के तांडव का खेल पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलता ही रहेगा। 

*लचर व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी

कहने को तो पुष्पराजगढ़ तहसील से सांसद और विधायक हमेशा ही रहते आये है पर इस तरह के मौतो की जानकारी हमारे जनप्रतिनिधियों को हैं भी या नही की पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है फिर भी जनप्रतिनिधियों ने अब तक इस और पहल नही किया है ऐसे सांसद और विधायक के होते हुए बहु अगर समुचित ईलाज मरीजो को नही मिल पा।रहा तो अपने आप मे यह बेहद ही शर्मनाक पहलू है।

*ग्राम वासियो को जिला कलेक्टर से है उम्मीद*

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और डियूटी टाइम पर डॉक्टरों का उपस्थित न होना बेहद ही शर्मनाक पहलू है ऐसे में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामीणों की अपेक्षा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर सोनीया मीणा से है कि 119 पंचायतों को स्वास्थ्य सेवाये देने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार होगा जिससे क्षेत्र के जन मानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध हो सकेंगी। देखना होगा कि कलेक्टर महोदया इस ओर कब तक पहल करेंगी।

कोरोना खत्म खाद बीज के लिए सहकारी समिति में मेले जैसी भीड़, प्रशासन लापता


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले के मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत आने वाली आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम में आज दिनांक 15 जून 2021 को सुबह 7:00 बजे से ही किसानों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ देखकर ऐसा लगा कि अपने जिले से कोरोना पूरी तरह समाप्त हो गया हैं जब कि कोरोना के चलते प्रशासन ने इतनी ज्यादा ढील नही दी हैं मगर सहकारी समिति में मेला जैसा माहौल देखने को मिल रहा हैं ऐसे माहौल को देखते हुए नही लगता कि कोरोना जिले से समाप्त होगा कोरोना के आंकड़े जरूर कम हुए है बाजार पूरी तरह नही खोला गया हैं। लेकिन इस तरह की सोशल डिस्टेंस की धज्जियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं जबकि की राजेन्द्रग्राम में सभी अधिकारियों के कार्यालय होने के बाबजूद इतनी बड़ी लापरवाही प्रशासन के मुंह पर तमाचा मारना जैसा प्रतीत हो रहा हैं इस भीड़ में अगर 2 से 4 संक्रमित निकल गए तो सारी नियम कायदे धरे के धरे रह जाएंगे। सुबह 10:30 तक  सहकारी समिति मर्यादित राजेंद्रग्राम के कार्यालय का मुख्य गेट नही खुलने से किसान परेशान होते रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि किसान खाद के लिए काफी मात्र में एकत्रित हुए थे और संस्था के संबंधित जनों से जानकारी लेने पर बताया गया कि खाद पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है सिर्फ किसान धैर्य बना कर क्रम बद्ध तरीके से आये सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो जाएगा एक साथ भीड़ में जल्दबाजी करने से व्यवस्था में व्यवधान भी उत्पन्न होता है ऐसे में धैर्य बना कर खाद प्राप्त करे। नही तो बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ऐसे मामले को प्रशासन संज्ञान लेकर कार्यवाही करें या इस लापरवाही में सुधार लाये।

लॉकडाउन खोलने का दोहरा आदेश व्यपारियों के लिए बना असमंजस्य- आशुतोष सिंह


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ में बीते दिनांक 30 मई दिन रविवार को ब्लाक आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन एसडीएम अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सभागार किया गया, जिसमे 1 जून से लाकडाउन खोलने के प्रथम चरण के रूप में नियम बनाए गए हालांकि इस बैठक पर सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म से सवाल खड़ा किया गया, जिसकी मुख्य वजह बैठक में सिर्फ प्रसासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही, चंद लोगों द्वारा लगभग 2 माह से आपदा झेल रहे लोगों के लिए बन्द कमरे से बिना उनकी सहमति निर्णय लिया जाना कितना न्याययोचित है जैसे सवाल लोगों ने खड़ा किया। लिए गए निर्णय उपरांत 30 मई से शुरु हुए विरोध का ड्रेमेज कंट्रोल के लिए पुनः 31 मई को एक बार फिर ब्लाक स्तरीय आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सभागार में किया गया, इस बार पूर्व की बैठक पर न बुलाए जाने से सवाल खड़े करने वाले व्यपारिक प्रतिष्ठानों के प्रतनिधि मण्डल, प्रदेश सरकार के विपक्ष दल के नेता व पत्रकारों को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया किंतु लिए गए निर्णय पूर्वत रहे। 

ऐसे में यदि कहा जाए कि बैठक महज दिखावा थी तो शायद अतिशयोक्ति नही कहलाएगी।

किंतु असल कहानी जो इस निर्णय और जिला कलेक्टर के आदेश के बाद उपजी वह व्यापारिक के लिए परेशानी के साथ असमंजस का विषय बनी वह है। पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 31 मई की शाम 4 बजे लिया गया निर्णय और अनूपपुर जिला कलेक्टर  सोनिया मीणा के द्वारा जारी आदेश भिन्न भिन्न हैं।

अब व्यापारी किस निर्णय/आदेश को सही माने और किसे गलत यह असमंजस्य का विषय बना हुआ है। इन दोनों आदेश से यह बात भी स्प्ष्ट होती है कि प्रशासन का आपस मे ही तालमेल आदेशों को लेकर नही है, महज तामीली के लिए क्षेत्र में पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय के सामने प्रशासन द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की तैनाती कर रेडक्रास की रसीद पिछले 2 माह से कटवा आपदा से भी धन का प्रबंधन किया जा रहा है, जो आज भी बदस्तूर जारी है। बहर हाल यह प्रशासन का आंतरिक मामला है किंतु खण्ड के किरगी ग्राम पंचायत के रहवासी जिला कलेक्टर या एसडीम में से किसका आदेश 1 जून से मानेंगे यह सोचनीय प्रश्न ही नही असमंजस्य भी बना हुआ है। यंहा एक बात का उल्लेखित करना आवश्यक है कि पुष्पराजगढ़ की अधिकांश जनता अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा अशिक्षित मानी जाति है और इस जंनता को एसडीएम व कलेक्टर के पदों व अधिकार में अंतर करना नही आता उसके लिए हर सरकारी कर्मचारी साहब और जिस कर्मचारी को यदा कदा देखने को मिले उसे बड़ा साहब माना जाता है। 1 जून 2021 से देखना होगा साहब कौन बनता है और बड़ा साहब कौन साबित होता है। शेष डंडे भांज कर नियंत्रण करवाने के लिए एक व्यवस्था प्रशासन के पास पहले से ही बनी हुई है और उनके साथ रेडक्रॉस की रसीद बुक जो अपना चाबुक चला जायज न जायज पैसे वसूल ही लेती है।

स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, आर के बर्मा, बी पी शुक्ल बीएमओ पद से हटाये गए 

(शशिधर अग्रवाल की रिपोर्ट)


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में आज कुछ फेरबदल किया गया हैं जिसमे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी शुक्ला एम डी मेडिसिन जैतहरी को उनके पद से हटाकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में, डॉक्टर मोहन सिंह श्याम चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी से ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जैतहरी, डॉक्टर आर के बर्मा चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा एवं डॉक्टर प्रवीण शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरा को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर बनाया गया हैं यह आदेश डॉक्टर एस सी रॉय प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने 17 मई को जारी किए है। यह फेरबदल किस कारण से हुआ है इसकी जानकारी अभी नही लग पाई है ये दोनों बीएमओ काफी कई वर्षों से इन पदों पर आसीन थे।

पुलिस का छापा, होम डिलीवरी का उल्लंघन दुकान के अंदर मिले 12 लोग 


 शहडोल

जिले में 10बजे तक ही होम डिलीवरी करने के आदेश है।लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लगातार पुलिस दुकानदारों पर शिकंजा कसे हुई है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस डीएसपी यातायात के साथ शहर के बुढार रोड स्थित सीमा सुपर बाजार पहुंच गई जहां दुकान के अंदर 12 लोग होने की खबर पुलिस को थी पुलिस ने रेड कारवाही कर दुकान को सील कर दिया है। यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया है कि वह टीम के साथ लगातार शहर पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस को खबर आई थी कि सीमा सुपर बाजार के भीतर कुछ लोग अंदर खड़े हैं और समान ले रहे हैं सूचना लगते ही यातायात डीएसपी के साथ कोतवाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा एएसआई राकेश बागरी नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर सीमा सुपर बाजार को सील करने की कार्यवाही टीम द्वारा की गई एवम 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget