28 जून से बिलासपुर रीवा चलेगी, शहडोल से कटनी के बीच सारे स्टॉपेज समाप्त
अनूपपुर
काफी इंतजार के बाद रेलवे ने जनता की समस्या और कोरोना महामारी की कमी होने पर बिलासपुर से रीवा 08247 और रीवा से बिलासपुर 08248 स्पेशल सवारी गाड़ी को रेलवे ने हरी झंडी दे दी हैं यह ट्रेन 28 जून 2021 से शुरू होगी मगर लोगो की परेशानी का सबब यह है कि इस गाड़ी का शहडोल कटनी के बीच सभी स्टेशनों पर स्टापेज समाप्त कर दिए गए है जिससे लोगो को काफी असुविधा होगी।