भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्रीय समाजिक न्याय मंत्री को सौपा ज्ञापन
भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्रीय समाजिक न्याय मंत्री को सौपा ज्ञापन
रीवा
भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चमकेल द्वारा केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का माला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत एवं मांग की गई की अनुसूचित जाति की सूची में सफाई वर्ग की 27 उप जातियों के समूह को महऋषि सुदर्शन महाराज के नाम से सुदर्शन जाति अंकित किया जाए। अनुसूचित जाति वर्ग में सुदर्शन समाज के अंतर्गत आने वाली सफाई वर्ग से संबंधित 27 उपजातियाँ पूरे भारत मे 8 करोड़ की संख्या मे रहते है। ताकि संत रविदास जी, एवं महर्षि बाल्मीकि जी, की जैसे पहचानी जाने वाली जातियों की तरह सुदर्शन जी को मानने वाले भी महर्षि सुदर्शन जी को अपनी जाति पहचान मे नाम के साथ जोड़कर लिख सके। उन्होंने ने बताया कि द्वापर युग के आदि गुरु हैं महर्षि सुदर्शन महाराज, सुदर्शन समाज की मांग है कि गुरु सुदर्शन जी के नाम से पहचान बने।