रात में रामजी, संतोष व राजेन्द्र ने घर में घुसकर महिला समेत 4 पर लोगो पर किया जानलेवा हमला
*मामला हुआ दर्ज, पुलिस जांच में जुटी*
![]() |
रीवा/सीधी
जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक महिला बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) सहित चार लोगों पर टांगी (कुल्हाड़ी) से हमला कर दिया गया, इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान रामजी गौतम, राजेंद्र गौतम और संतोष शुक्ला के रूप में हुई है। पीड़ित पक्ष के रामायण प्रसाद शुक्ला ने बताया कि आरोपी और उनके परिवार के बीच पिछले दो महीने से विवाद चल रहा था, कुछ समय पहले रामजी गौतम अपनी पत्नी को पीट रहे थे, जिस पर उन्होंने बीच-बचाव कर महिला को बचाया था और इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई थी. तभी से आरोपी रंजिश रखे हुए थे।
रामायण शुक्ला ने बताया कि इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के इरादे से गुरुवार देर रात आरोपी उनके घर में घुस आए और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, हमले में विजय शंकर शुक्ला, रामदयाल शुक्ला और महिला बीएलओ शशिकला शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के समय शशिकला अपने बीएलओ पद से जुड़े ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम कर रही थीं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रामपुर नैकिन के तहसीलदार आशीष मिश्रा ने बताया कि शशिकला शुक्ला बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं, घटना के समय वे ड्यूटी पर थीं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है, उन्होंने यह भी बताया कि मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और थाना प्रभारी स्वयं जांच में जुटे हैं, एसआईआर (संक्षिप्त जांच रिपोर्ट) कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए दूसरे बीएलओ की नियुक्ति भी कर दी गई है।


