शराब की खुलेआम तस्करी का हुआ खुलासा एसडीएम ने वाहन समेत जब्त की अवैध शराब 

*पुलिस और आबकारी विभाग की खुली कलई*


उमरिया

जिले में खुलेआम शराब तस्करी का सनसनीखेज मामला के पकड़ में आने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है । बताया जाता है की शराब तस्करी करते हुए गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबिकेश प्रताप सिंह ने एक बोलेरो में 26 पेटी शराब जिसमें लगभग 162 लीटर शराब  और 72 बाटल बीयर मलियागुडा और पाली के बीच पकड़ी गई है ।विदित होवे की पाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी लंबे समय से चल रही है ,जिसको लेकर समाचार पत्रों और शिकायतें लगातार प्रकाश में आती रहती हैं , लेकिन शराब तस्करी के मामले में जिम्मेदार आबकारी विभाग और पुलिस की मिली भगत से शराब तस्करी क्षेत्र में खुलेआम फल फूल रहा है । खेद जनक कहा जाये की शराब तस्करी रोकने के लिए जो अमला नियुक्त किये गये है ,वह इसकी रसद से   ही पल रहे हैं ।यही वजह है की शराब की पैकारी की दूकाने जगह -जगह सजी हुई है और खुलेआम ढाबों , और अन्य दुकानों में बेची जाती है, परन्तु अवैध शराब बिक्री रोकने के नाम पर पालतू कुत्ते शराब माफिया के सामने दुम हिलाते देखें जा रहे हैं ।यही वजह है की अभी भी शराब माफिया को कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर राहत पहुंचाया जा रहा है ।

अनुविभागीय अधिकारी अंबिकेश प्रताप सिंह की इस धरपकड़ की कार्यवाही की सराहना लोगों ने खुलेआम करते देखे गए ।माना जाता है कि शराब  तस्करी के लिए पाली , मलियागुडा और घुनघुटी के दूकानों से पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से किया जा रहा है ।यह जो तस्करी का मामला पकड़ में आया है,यह तो हांडी के दो दाने है ।यह व्यवसाय तो हर एक जगह हर एक लाइसेंसी दूकान से पाली के लाइसेंसी ठेकेदार के व्दारा किया जा रहा है । अनुविभागीय अधिकारी की यह कार्यवाही तो जिम्मेदार आबकारी विभाग और पाली पुलिस की काली करतूतों को आइना दिखाने का काम किया है, आवश्यकता है शराब तस्करी रोकने के लिए जिले की पुलिस अधीक्षक अपने दफ्तर से बाहर निकल कर छापा मार कार्यवाही करें तो ,शराब माफिया के मकड़जाल में फंसे आबकारी और पुलिस विभाग की असली कहानी उजागर हो कर इस संगठित अपराध से जिले को मुक्त करा सकती है ‌



जयपुर। अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजस्थान में अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। कंगना ने आज अपने शूटिंग लोकेशन से तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह हेलीकॉप्टर पर सवार नजर आ रही हैं। कंगना ने ट्वीट किया, आज सुबह काम पर गई। हैशटैगतेजस की टीम को धन्यवाद कि इसने मुझे लॉन्ग ड्राइव की झंझटों से बचा लिया।

जब मैं इस जगह को देखती हूं, तो यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा हैरान कर देती है और यहां के लोग और यहां की संसाधनें मजबूत, सांस्कृतिक और सौन्दर्य से भरपूर और विकसित हैं। राजस्थान के लिए रवाना होने से पहले ‘तेजस’ की टीम ने अपने दिल्ली शेड्यूल को पूरा किया। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जो इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं।



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर सकती है। आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग कर रही हैं।

फिल्म का पहला टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। चर्चा है कि संजय लीला भंसाली ने अपना दूसरा प्रोजेक्ट भी आलिया को दे दिया है।

संजय लीला भंसाली का दूसरा प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज है, जिसे वह पिछले कई साल से बनना चाहते हैं लेकिन समय की कमी के चलते वह स्क्रिप्ट पर काम नहीं कर पा रहे थे।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज के बाद संजय फ्री हो जाएंगे और इस सीरीज पर काम शुरू करेंगे। संजय लीला भंसाली ‘हीरा-मंडी’ वेब सीरीज बना रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट काम करती नजर आएंगी।



मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के एक्शन स्टार यश कुमार और अभिनेत्री पूनम दुबे की आने वाली फिल्म पारो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उपेंद्र फिल्म्स क्रिएशन प्रस्तुत यश कुमार और पूनम दुबे की मच अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म ‘पारो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर की जर्नी रोमांस से शुरू होकर सस्पेंस पर खत्म होती है, जो फ़िल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता जगाने वाली है। ‘पारो’ का कथानक देवदास से इंस्प्रेशन लेता नज़र आता है, लेकिन इस फ़िल्म के सब्जेक्ट में बहुत कुछ ऐसा है, जो दर्शकों को चौकाने वाला है।

वेब म्यूजिक पर रिलीज के साथ ही फ़िल्म का ट्रेलर वायरल भी खूब हो रहा है। फ़िल्म ‘पारो’ के निर्माता उपेंद्र गिरी जबकि लेखक-निर्देशक नीलमणि सिंह हैं। नीलमणि सिंह ने कहा ,यह तो एक झलक है। फ़िल्म का पूरा मजा सिनेमाघरों में आएगा। हम जल्द ही इसका रिलीज डेट भी जारी करेंगे। इसमें यश कुमार और पूनम दुबे की केमेस्ट्री के साथ सभी कलाकारों का अभिनय लोगों को पसंद आएगा। हमने अपनी कहानी के अनुसार ही कास्टिंग की, जिसका हर किरदार खास है।

फ़िल्म का गीत-संगीत भी बेहद सुरीला है। स्क्रीनप्ले शानदारब है। बस भोजपुरी दर्शकों से एक ही अपील है कि फ़िल्म जब रिलीज होगी, तब कोविड के प्रिकॉशन के साथ आप लोग सिनेमाघरों में जरूर जाएं और फ़िल्म देखें।


छोटे पर्दे का फेमस अवॉर्ड शो एक फिर से लौट आया है. इस बार शो में जबरदस्त सेलिब्रेशन होगा इसकी खास वजह ये है कि आईटीए अवॉर्ड्स ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर इस बार ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन के सबसे काबिल कलाकारों को अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.

इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री के तमाम सितारे एक ही छत के नीचे नजर आएंगे, जहां सभी मिलकर भारतीय टेलीविजन की इस शाम का जश्न मनाएंगे और सभी कलाकारों को सम्मानित करेंगे. पवनदीप राजन फिल्म रईस के रोमांटिक गाने जालिमा पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले हैं.

अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए पवनदीप कहते हैं, ' इतनी मशहूर हस्तियों के सामने गाना एक शानदार अनुभव था. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इसके लिए मैं इंडियन आइडल को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. '




सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में फिर एक बार 90s के नगमे दर्शकों के सामने पेश किए जाने वाले हैं. इस शाम को और खास बनाने इंडियन आइडल के पूर्व जज अनु मलिक लौट आए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 90s म्यूजिक वीकेंड एपिसोड होगा. अनु मलिक ने 90s में कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया है और उनके सॉन्ग चार्टबस्टर रहे हैं. इसलिए ये एपिसोड अनु मलिक के बिना पूरा नहीं हो सकता था. इसलिए अनु मलिक को गेस्ट के तौर पर लाने का निर्णय लिया गया. अनु मलिक के साथ-साथ समीर और उदित नारायण भी साथ होंगे, जिन्होंने 90s के म्यूजिक को शानदार बनाया.

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget