छोटे पर्दे का फेमस अवॉर्ड शो एक फिर से लौट आया है. इस बार शो में जबरदस्त सेलिब्रेशन होगा इसकी खास वजह ये है कि आईटीए अवॉर्ड्स ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर इस बार ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन के सबसे काबिल कलाकारों को अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.
अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए पवनदीप कहते हैं, ' इतनी मशहूर हस्तियों के सामने गाना एक शानदार अनुभव था. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इसके लिए मैं इंडियन आइडल को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. '