सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में फिर एक बार 90s के नगमे दर्शकों के सामने पेश किए जाने वाले हैं. इस शाम को और खास बनाने इंडियन आइडल के पूर्व जज अनु मलिक लौट आए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 90s म्यूजिक वीकेंड एपिसोड होगा. अनु मलिक ने 90s में कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया है और उनके सॉन्ग चार्टबस्टर रहे हैं. इसलिए ये एपिसोड अनु मलिक के बिना पूरा नहीं हो सकता था. इसलिए अनु मलिक को गेस्ट के तौर पर लाने का निर्णय लिया गया. अनु मलिक के साथ-साथ समीर और उदित नारायण भी साथ होंगे, जिन्होंने 90s के म्यूजिक को शानदार बनाया.