दंगाई, अराजक तत्वों, गुण्डों का समाप्त हो मताधिकार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष पहल



( मनोज कुमार द्विवेदी, अनूपपुर, मप्र  )

अनूपपुर

 आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। मतदाता लोकतंत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है ,जिसके इर्द गिर्द अन्य घटक परिक्रमा करते हैं। भारत सहित विश्व के बहुत से देशों मे लोकतंत्र सफलतापूर्वक फल फूल रहा है। इस व्यवस्था मे आम जनता यानि मतदाता की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी लिये लोकतंत्र को जनता का ,जनता के द्वारा ,जनता के लिये बनाई गयी व्यवस्था कहा जाता है। निर्वाचन में आम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपनी पसंद का जन प्रतिनिधि निर्वाचित करता है। निष्पक्ष ,निर्भीक, स्वच्छ, पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिये देश में निर्वाचन आयोग मजबूती से अपने दायित्वों का निर्वाहन करता है। 25 जनवरी , राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से देश के मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने प्रोत्साहित किया जाता है।

 भारतीय लोकतंत्र में सत्ता व विपक्ष के लिये स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों का चयन दलों की चिंता का विषय नहीं होता। सभी दल जिताऊ प्रत्याशियों का चयन करते हैं। लेकिन यह महसूस किया जाता रहा है कि सदन मे अच्छी छवि के लोग ही चुन कर पहुँचें। समय - समय पर उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर चिंता जाहिर की है। अच्छी छवि के शिक्षित, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि मजबूत देश का बडा आधार बन सकते हैं। लेकिन हाल फिलहाल तो ऐसा होता दिखता नहीं । 

   दर असल इसके अतिरिक्त एक अन्य दबाव बिन्दू लोकतंत्र में रहा है। जो दशकों से आम जनजीवन को प्रभावित करता रहा है। वह है लोकतंत्र पर भारी पडता भीड तंत्र । होता यह है कि सत्ता के लिये तथा चुनाव जीतने के लिये प्रत्याशी मतदाताओं को किसी भी तरीके से प्रभावित करना चाहता है। उसे इससे कोई फर्क नहीं पडता कि उसका समर्थक अपराधी है या ईमानदार । वह यदि उसका मतदाता है या वह मतदाताओं के समूह को प्रभाव में रखता है तो राजनैतिक दल, राजनेता उसे नाराज करने का जोखिम नहीं उठा सकते । यदि मतदाता या मतदाताओं के समूह का प्रमुख अपराधी है, अराजक है, बलात्कारी है, लुटेरा - हत्यारा है, भ्रष्ट है, सजायाफ्ता है तो भी उसे मतदान का अधिकार होता है। मताधिकार उसे ऐसा सुरक्षा आवरण प्रदान करता है जो एक बार वोट देने / दिलवाने के नाम पर  पूरे पांच साल जमकर मनमानी करने की छूट प्रदान करता है। 

किसी भी लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान एवं मताधिकार को इस तंत्र की रीढ माना जाता है। लेकिन जब यह अराजकता, ब्लैकमेलिंग, संगठित अपराध, भ्रष्टाचार  का आधार बन जाए तो सरकार एवं सभी दलों को निर्वाचन आयोग के साथ बैठकर इस पर विचार करना चाहिए ।

आज माब लिंचिंग, सडकों पर भीड की अराजकता सभी सरकारों, दलों, आम जनता के लिये बडी चिंता का विषय बन गया है। विभिन्न मांगों, मुद्दों पर सहमति-- असहमति के लिये धरना ,प्रदर्शन, हडताल आम बात है, लोगों का अधिकार है। असहमति को लोकतंत्र की खूबसूरती माना गया है। लेकिन इसकी आड में जब अनियंत्रित भीड पथराव, लूट, आगजनी, बलात्कार, शासकीय/ व्यक्तिगत  संपत्ति की लूट, रेल पटरियाँ उखाडने, रास्ते -- चौराहों पर कब्जा करने, सुरक्षा बलों पर 

बेखौफ हमले करने लगती है या सडक पर कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर स्वयं कार्यवाही / न्याय पर उतारु हो जाती है तो इसके कारण आम निर्दोष जनता के अधिकारों का हनन होता है। जनता के साथ प्रशासन, सरकारें परेशान होती हैं। प्रतिवर्ष करोड़ो - अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान होता है। देश के विकास की गति धीमी पडती है। वैश्विक स्तर पर देश अस्थिर होता है, उसकी छवि खराब होती है।

 भीडतंत्र के सामने लोकतंत्र असहाय नजर आने लगता है। ऐसे में यदि सरकार सार्वजनिक हिंसा, लूट, आगजनी, तोडफोड, बलात्कार के सिद्ध आरोपियों तथा साजिश के तहत झूठ / भ्रम फैलाकर आम जनता को गुमराह करने वालों , बगावत के लिये उकसाने वालों , देश / देश के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों, मान्य संस्कृति, परंपराओं के विरुद्ध कार्य  करने , राष्ट्र द्रोह के लिये माहौल बनाने ,राष्ट्र द्रोह को संरक्षण देने / करने वालों  को शासकीय योजनाओं के लाभ के साथ मताधिकार से वंचित कर दे तो ऐसे लोगों के लिये यह एक सख्त संदेश होगा।

 कल्पना करें कि जब बलवाईयों ,अराजकतावादियों , अपराधियों का मताधिकार ही नहीं होगा तो कोई राजनैतिक दल या नेता उन्हे प्रश्रय ही क्यों देगा ? जब वह वोटर ही नहीं होगा तो कोई उसके कुकृत्य, वारदातों के प्रति अपनी आंखे बन्द नहीं करेगा।

संसद और सदन में अपराधी,  दागी चेहरे ना जाएं तो इसके लिये यह भी जरुरी है कि अच्छे ,ईमानदार , स्वच्छ छवि के नेता ही निर्वाचित हो कर आएं। तो इसके लिये यह भी जरुरी है कि किसी अपराधी , सजायाफ्ता गुण्डे ,मवाली को वोट डालने का अधिकार ना हो। यह एक ऐसा कदम होगा जो अराजक भीड को लोकतंत्र पर भारी पडने से  रोकेगा। जब हम निर्वाचन प्रक्रिया से अपराधियों को अलग थलग कर देगें तो सडकों पर अराजकता, माबलिंचिंग रोकने मे भी मदद मिलेगी। यह लोकतंत्र के प्रति जवाबदेही की दिशा मे एक कदम होगा। समय आ गया है कि जब हम इस पर विचार करें कि मतदान सभी जिम्मेदार नागरिकों का अधिकार / कर्तव्य हो ना कि अपराधियों का । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आईये हम ,आप ,सभी इस पर चिंतन करें तथा सरकार को , दलों को इस पर विचार करने के लिये प्रेरित करें।

युवाओं की पहल पर डॉक्टर विहीन स्वास्थ्य केंद्र में CMHO  ड़ॉ. राय ने की डॉक्टर की नियुक्ति


अनूपपुर/भालूमाडा

अनूपपुर जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका पसान की जनता के लिए ईलाज की कोई सुविधा नहीं थी जिसकी मांग वर्षो से यहां के लोगों ने की आखिरकार 2 वर्ष पूर्व अनूपपुर विधायक मंत्री जीने पसान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए वहां पर आम लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर स्टाफ दबाई एवं जरूरी उपकरणों की पूर्ति करने का निर्देश दिए थे लेकिन पसान स्वास्थ्य केंद्र में दो-तीन महीने ही डॉक्टर रह पाए और वह अपनी पढ़ाई के लिए चले गए तब से लेकर डेढ़ वर्षो  में ना डॉक्टर बचा न सुविधाएं बची और ना लोगों का इलाज हुआ जिसके लिए समय-समय पर सत्ता से जुड़े लोगों  कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय से लेखक मंत्री जी से भी चर्चा करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाने की मांग करते रहे लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही

लगभग 10-15 दिनों पूर्व नगर के कुछ युवाओं ने पसान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना होने की बात पर उन्होंने पसान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर लाने के लिए प्रयास करना प्रारंभ किया और युवाओं के द्वारा अनूपपुर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर उन्होंने अपनी बात रखी जिसके परिपेक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने युवाओं को आश्वस्त किया की पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी सुविधाएं बन पड़ेगी किया जाएगा और इसी कड़ी में आज युवाओं की पहल से कम से कम एक डॉक्टर की नियुक्ति की गई है जो इस क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जब स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे लोगों का आना-जाना बना रहेगा तो अन्य सुविधाओं की भी बढ़ने की उम्मीद बनेंगी।

 पर इतना जरूर है कि इन युवाओं की पहल ने यह साबित कर दिया की हर चीज के लिए सत्ता या सत्ता में जुड़े रहना जरूरी नहीं।

मिशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कड़ी में आज दिनांक 27/12/2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में सभी युवा वर्ग के साथियों की मेहनत रंग लाई आज डॉक्टर एस सी राय मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में डॉ सिद्दीकी जी को नियुक्त किया 

आज डॉ सिद्दीकी जी का सभी युवा साथियों ने और विशेष रूप से सुरेश केवट जी अहमद उल्लाह प्रधान   विद्यासागर  ने माल्यार्पण कर डॉक्टर साहब का मुंह मीठा कराया और साथ ही उनके स्वागत में पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश युवा सेना के पंकज पांडे,संजय कृष्ण त्रिपाठी,मानवेंद्र मिश्रा,तनवीर खान ,अमित सिंह जिम्मी, टोनू सिंह,रवि शंकर पटेल, सैम खान सहित समाज सेवी अशोक त्रिपाठी ,नागराज भाई,लक्ष्मण सिंह, छत्रसाल केवट, विवेक तिवारी टू टू, राजेश केवट, निशु पैगवार, एहसानउल हुड्डा,अरविंद मिश्रा ,मोहमद आरिफ,हिमांशु कैथल,संजय साहू, छबिलाल बैगा,अफरोज अहमद,रवि करण केवट,अभिजीत साहू,अभिषेक रैदास,शोएब अहमद,रितेश समुंदरे,अभिषेक केवट एवम रोहित सिंह समेत अन्य सभी नगरवासी भाई बंधु उपस्थित रहे।

दुर्गा मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ विजेता ने जीता 2100 का पुरस्कार


शहडोल/अमलाई

दुर्गा मंदिर मुख्य चौराहे पर आज सुबह से ही युवाओं की टीम ने कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां की थी। युवकों द्वारा टेंट लगाकर मटकी फोड़ का आयोजन के भव्य तैयारियों में कार्यक्रम स्थल को गुब्बारे के मालाओं से एवं जगमग दूधिया रोशनी से भर दिया गया।


मटकी फोड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित शंभूनाथ शुक्ला के कुलपति मुकेश तिवारी एवं नगर पालिका धनपुरी के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी उपस्थित रहे। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि मटकी फोड़ के आयोजन में मटकी फोड़ने वाले विजेता को 2100 रुपयों की नगद राशि दी गई, वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद सदस्य पवन चीनी सहित दर्जनों युवाओं की अपील पर कार्यक्रम के सैकड़ो स्थानीय जनों ने अपनी उपथिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया, साथ ही कोरोना काल के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने विशेष प्रबंध करते हुए सेनेटाइजर एवं मास्क की भी व्यवस्था का भी ख्याल रखा।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरजीत सिंह गब्बर, न्यामुदिनअली, संजय शुक्ला, संजय ओटवानी ,संतोष टण्डन ,राहुल सिंह, मयंक सिंह , अमित द्विवेदी, निखिल सिंह ,राहुल सिंह ,आकाश पासवान, मयूर सिंह, अंकित पाण्डेय, अजयदाहिया ,बबलु दिवेदी,नीरज चतुर्वेदी, सचिन पूरी, विशाल पूरी ,शालू विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, चंदन राय,प्रकाश सिंह, अरविंद राय,अनिल केवट, निखिल राय, शारदा केसरवानी, कृष्णकांत सिंह, राजेश यादव, हरि मौर्य, सुनील ओटवानी, ज्ञान हार्डवेयर,हर्ष प्रताप,वश्मी भाई, शिवम पाण्डेय, रितिक सिंह, शौर्य विश्वकर्मा,आदि सैकड़ों युवकों शामिल रहे।

अकादमिक लेखन विधा के लिए वरदान साबित होगा ग्रामर सॉफ्टवेयर-प्रकाश मणि त्रिपाठी


अनूपपुर 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्रो. राम दयाल मुंडा केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा 21 अगस्त 2021 को "ग्रामर के साथ अकादमिक लेखन और अनुसंधान अवदान में सुधार" विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन हुआ।

 कुलपति, प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा इस ऑनलाइन वेबिनार का उद्घाटन किया गया और "अकादमिक लेखन आदि में ग्रामर के महत्व और उसकी उपयोगिता पर सारगर्भित व्याख्यान दिया" अपने उद्बोधन में  कुलपति जी ने शोध औरअकादमिक लेखन के लिए ग्रामर सॉफ्टवेयर के उपयोग पर जोर दिया।

जिससे लेखनी में शुद्धता के साथ-साथ साहित्यिक चोरी की समस्या से निजात पाई जा सकती है। आज तकनीकी ज्ञान के बिना अनुसंधान अधूरा है। वैश्विक फलक पर अनुसंधान के माध्यम से पहचान बनाने के लिए वरदान साबित होगा यह ग्रामर सॉफ्टवेयर।

इस अवसर पर डॉ. शंकर रेड्डी कोल्ले, (वेबिनार संयोजक) ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और वेबिनार के विषय की रूपरेखा रखी।

आज के वक्ता श्री रतीश अय्यर (महाप्रबंधक, ब्रिज पीपल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु) ने ग्रामरली सॉफ्टवेयर के चरणबद्ध उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने विस्तार से बताया कि वैश्विक मानकों के अनुसार प्रभावी ढंग से लिखने के लिए ग्रामर के विभिन्न विकल्पों का उपयोग कैसे करें। उन्होंने विश्व में ग्रामर का उपयोग करने के लिए प्लगरिसिम के बारे में भी चर्चा की। इसका लाभ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, के मुख्य परिसर - अमरकंटक और आरसीएम परिसर - मणिपुर के संकाय अनुसंधान विद्वानों और छात्रों के साथ-साथ अन्य प्रतिभागियों ने उठाया और विषय से संबंधित प्रश्नों और मुद्दों को रखा।

आज के वेबिनार में प्रो. राकेश सिंह (डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय) प्रो. एन.एस.एच.एन. मूर्ति (डीन, फार्मेसी संकाय), प्रो. एन.जी. नागलिंगम (निदेशक, IGNTU-RCM), प्रो. शमीम अहमद, प्रो. अनुपम शर्मा के अतिरिक्त विश्विद्यालय के मुख्य परिसर और आरसीएम परिसर के विभिन्न विभागों के कई छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। अंत में श्री मोहित गर्ग (वेबिनार सह-संयोजक) ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। वेबिनार को सफल बनाने में श्री आलोक कुमार और अन्य पुस्तकालय कर्मचारियों के साथ श्री गौरव सिंह ने तकनीकी सहायता प्रदान की।

रक्षाबंधन पर 50 साल बाद बन रहा है यह योग, राखी बांधने से पहले जरूर करें ये काम


अनूपपुर/कोतमा

कल रक्षाबंधन का त्योहार  है 50 साल बाद यह महासंयोग बन रहा है। रक्षाबंधन त्योहार के 1 दिन पूर्व शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक बाजारों में खरीददारों की भीड़ लगी रही बहने अपने भाइयों के लिए राखी मिठाई एवं फल फूल की खरीददारी करती नजर आई वही भाई भी कहां पीछे रहने वाले भाइयों ने भी अपनी बहनों के लिए उपहार देने के लिए दुकानों में खरीददारी करते नजर आए जिला मुख्यालय सहित कोतमा बिजुरी राजनगर रामनगर राजेंद्रग्राम अमरकंटक जैतहरी वेंकट नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी राखी पर्व के त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया इस बार कोरोना कॉल के बाद राखी त्यौहार में बाजारों में रौनक लौट आई वही ट्रेनों एवं बसों में भी भीड़ देखी गई इस बार त्यौहार में महंगाई का असर भी देखा गया।

 हिंदी पंचांग के अनुसार 22 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा तिथि है. सावन पूर्णिमा की तिथि हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इस तिथि को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. पूरे 50 साल बाद इस बार के रक्षा बंधन पर यह चार विशिष्ट योग बन रहें हैं. ऐसे में इस रक्षा बंधन का माहात्म्य अतुलनीय है।

*राखी बंधने से पहले करें ये काम*

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा. बहनें सूर्योदय के बाद कभी भी अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं. लेकिन इससे पहले बहनों को चहिये कि वे राखी को भगवान को अर्पित करें. हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक, सबसे पहले देवताओं को राखी बांधकर उनको भोग लगाना चाहिए. तत्पश्चात भाइयों को राखी बांधें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और बहनों को मनवांछित वरदान देते हैं. भाइयों का घर धन-दौलत से भर देते हैं।

सबसे पहले राखी भगवान श्री गणेश जी को बांधना चाहिए. उसके बाद  देवताओं को जैसे भगवान विष्णु, भगवान शिव,भगवान श्री कृष्ण, भगवान श्री राम, भगवान हनुमान और अपने ईष्ट देव को राखी अर्पित करें के बाद ही भाइयों को राखी बांधें।

*रक्षाबंधन पर बन रहा है यह महा संयोग*

साल 2021 का रक्षाबंधन चार विशिष्ट योगों से परिपूर्ण है. यह महा योग पूरे 50 साल बाद बन रहा है. 50 साल बाद रक्षा बंधन के पर्व पर सर्वार्थसिद्धि, कल्याणक, महामंगल और प्रीति योग एक साथ बन रहें हैं. इसके पहले यह संयोग 1981 में एक साथ बने थे. इन चारों महा योगों से इस साल के रक्षाबंधन का महात्म्य बहुत अधिक बढ़ गया है. इस अद्भुत योग के मध्य भाई और बहन के लिए रक्षा बंधन की रस्म अति विशेष कल्याणकारी होगी।

राखी बांधने का सबसे उत्तम मुहूर्त : 22 अगस्त  को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट दोपहर से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक, राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा।

विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों उत्कृष्ट सेवा के लिए किया सम्मानित


अनूपपुर/कोतमा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्युत मंडल कार्यालय मैं सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे के द्वारा वितरण केंद्र कोतमा में पदस्थ कर्मचारी लाइन स्टॉप एवं आउट सोर्स कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि 13 मई को नगर में भीषण आंधी तूफान आया था जिसके कारण पूरी विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई थी जगह जगह बिजली के खंभे टूट कर गिर गए थे बिजली के तार भी टूट गए थे जिसके कारण ऐसा लग रहा था कि 1 सप्ताह के लिए विद्युत बैठक बाधित हो जाएगी लेकिन पूर्व सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे के नेतृत्व में वितरण केंद्र के कर्मचारी लाइन स्टॉप एवं आउट सोर्स कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बदौलत महज 13 घंटों में ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करते हुए विद्युत बहाल कर दी गई कर्मचारियों ने दिन रात कड़ी मेहनत की उन्होंने कहा कि आगे भी यदि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

मंत्री बिसाहू लाल के प्रयास से बनेगीं जिले की तीन प्रमुख सड़कें, निर्माण शीघ्र

*परासी - तितरीपोंडी,पसला- चरतरिया, धिरौल- पटना मार्ग निर्माण शीघ्र*


अनूपपुर 

मप्र शासन के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयत्नों से जिले में एक के बाद एक नये ,पुराने निर्माण कार्य या तो नये सिरे से स्वीकृत होकर प्रारंभ हो चुके हैं या प्रारंभ होने वाले हैं। श्री सिंह के प्रयत्नों से जिले की तीन महत्वपूर्ण सडकों का निर्माण अतिशीघ्र स्वीकृत होने वाला है।उम्मीद है कि इनका निर्माण भी शीघ्र पूरा हो जाएगा।*

    *भाजपा नेता सिद्धार्थ शिव सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार परासी से तितरीपोड़ी रोड , जिसकी लम्बाई 3.60 km और  लागत 210.58 लाख रूपए है ।  इस मार्ग में 9 पुलिया और 1 रपटा है । इसकी सभी फोर्मलेटी पूरी करा ली गयी है और अब इसकी केवल प्रशासकीय स्वीकृति बाकी है।*

*दूसरा* ग्राम पसला से चर्तरिया रोड जो कि लगभग 3 km है और इसकी लागत 154.83 लाख रुपए है । इसकी केवल प्रशासकीय स्वीकृति बाकी है ,जिसे मंत्री श्री सिंह द्वारा बहुत जल्द पूरा करवाने की उम्मीद है।

*तीसरा* ,  ग्राम धिरोल से ग्राम पटना के बीच रोड बनने का है । इसकी लंबाई 1.80 km है और इसकी लागत 107.68 लाख रुपए है । इसकी सभी फॉर्मेल्टी पुरी हो गई है और अब केवल प्रशासकीय स्वीकृति बाकी है जो कि बहुत जल्द भोपाल से करवा ली जाएगी। इन तीन महत्वपूर्ण मार्गों के बन जाने से जिले की जनता को बड़ी सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

 उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर प्रेस क्लब ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

प्रेस क्लब द्वारा स्वर्गीय पत्रकार रामचंद्र नायडू की स्मृति में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान



हम सब ने यह महसूस किया है कि कोरोना वायरस की वजह से हम एक बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऐसी विपदा शायद देश ने पहले कभी नहीं देखी, लेकिन कहते हैं ना कि दुख हमें जोड़ता है। इस महामारी के विकट समय में जिस तरह से लोगो ने धर्म, जाति, संप्रदाय की सभी सीमाएं तोड़कर एक दूसरे की मदद की है, उससे इस बीमारी से लड़ने के लिए हमें एक नई ताकत मिली है। बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपने स्तर पर छोटे या बड़े प्रयासों से मरीजों तक दवाइयां, ऑक्सीजन, एंबुलेंस और चिकित्सा परामर्श पहुंचाया है। प्रेस क्लब ने ऐसे ही कुछ सितारों को समाज के सामने लाने का प्रयास किया है जिससे भविष्य में लोगो को एक नई ऊर्जा मिल सके और लोग विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें।

अनूपपुर

कोविड-19 काल के दौरान आम लोगों पर आपदा के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वाले ऐसे कई कोरोना वालेंटियर समाज के हर उस व्यक्ति तक अपनी मदद पहुंचाने की कोशिश की है ताकि उन्हें इस बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके। ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा कोरोना वालेंटियर के सम्मान में स्वर्गीय रामचंद्र नायडू की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अनीता मंडपम में किया गया।

*कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित*

संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। वहीं मंच पर स्व रामचंद्र नायडू की धर्मपत्नी रमा नायडू भी मौजूद रही। इस सम्मान के दौरान प्रेस क्लब के द्वारा कोरोना काल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ वाहन व्यवस्था, सैंपल निकालने व मरीजों की रिपोर्ट लाने ले जाने वाले कर्मी, होम कोरंटिन मरीजों को दवा पहुंचाने वाले सदस्य गण, एचबीएम टीम के आलोक तिवारी समेत ड्राइवर लैब टेक्नीशियन भाई लाल पटेल, रवि त्रिपाठी, मो. समी को सेंपल लेने व समय पर रिपोर्ट तैयार करने, जिला अस्पताल में एम्बुलेंस व्यवस्था में लगे डॉ विजय भान सिंह, स्टाफ नर्स, कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रविता धुर्वे, घर-घर मरीजों को दवा पहुँचने के लिए जन अभियान के उमेश पाण्डेय, मरीजों को ऑन कॉल मदद करने वाले डॉक्टर प्रभात त्रिपाठी, जिला अस्पताल में भोजन व्यवस्था देखने वाले मैकल क्लब, समेत मरीजों व उनके परिजनों को लांग लीव इंडिया ग्रुप के सदस्य समेत हॉस्पिटल के सफाई स्टाफ को प्रेस क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।

*समाज को मिलती है सही दिशा- बिसाहूलाल*

वहीं मंच के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल सिंह के द्वारा प्रेस क्लब के मंच से जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन व ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात को गति देते हुए जल्द ही सौगात दिए जाने की बात श्री सिंह के द्वारा कही गई है। साथ ही यह भी कहा कि पत्रकारों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहना चाहिए ताकि समाज को सही दिशा मिलती रहे। वही जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए धन्यवाद भी प्रेषित किया, साथ ही नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश द्विवेदी ने भी प्रेस क्लब की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।

*इनकी रही उपस्थिति*

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के सदस्य में जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा के अलावा संरक्षक विवेक बियानी, सचिव नीलू रजक, पूरन सिंह चंदेल, बीजू थॉमस, किशोर सोनी, राज नारायण द्विवेदी, मनोज शुक्ला, सुनील चौरसिया, आदर्श दुबे, आशीष द्विवेदी, आकाश नामदेव, अरविन्द द्विवेदी, धनपत पटेल, राजकुमार तिवारी, आशीष तिवारी, अजय ताम्रकार, रमाकांत शुक्ला, दिवाकर विश्कर्मा, राजेश सिंह, सुरेश शर्मा, राजन मिश्रा, समर बहादुर सिंह, अभय पाठक, लतीफ़ अहमद, आशुतोष सिंह, ज्ञानचंद जयसवाल, अनिल दुबे, चंद्रमणि शुक्ला, वीरेंद्र सिंह राठौर, राजेश पयासी, नियमुदिन अली, जीवन यादव, बद्रीनाथ तिवारी, आंनद पाण्डेय, अनुपम सिंह, सत्यम पाण्डेय, नितिन मिश्रा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी समेत और भी पत्रकार मौजूद रहे।

होली यानी रंगों का त्योहार, प्यार और मनुहार का त्यौहार, रंग गुलाल पिचकारी..ठिठोली का त्यौहार 



 "होली का त्यौहार"


होली यानी रंगों का त्योहार ,

प्यार और मनुहार का त्यौहार,

रंग गुलाल पिचकारी..

 ठिठोली का त्यौहार ।

दही बड़े गुजिया का त्यौहार ,

पकवानों की है बहार,

ऐसा है होली का त्यौहार,

प्यार और मनुहार का त्यौहार।

 निकले हैं घरों से सभी ,

लेकर रंग और गुलाल ,

बच्चे और जवान साथ हैं ,

बड़े और बूढ़ो की भी टोली ।

चली मस्ती में मस्तानों की टोली,

 बुरा न मानो  है होली ,,,,

बोल बोलकर लगे लगाने रंग गुलाल।

साथ में भांग के गिलास,

आई रे होली ,

ऐसा है होली का त्यौहार,

प्यार और मनुहार का त्यौहार।

 बैर भुला दिए एक दूसरे के,

 सारे खेल रहे हैं संग संग होली,

 रंग गए सारे खुशी के रंग में ,

 सब मिलकर मना रहे  हैं होली ।

ऐसा है होली का त्यौहार 

प्यार और मनुहार का त्यौहार।

(वंदना खरे की कलम से चचाई जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश)

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget