भूमि विक्रय पर कलेक्टर अनुमति की अनिवार्यता को समाप्त करने हेतु कमिश्नर का निर्णय स्वागत योग्य


शहडोल

शहडोल संभाग की लोकप्रिय कमिश्नर श्री मती सुरभि गुप्ता द्वारा शहडोल नगर से संलग्न विशिष्ट ग्रामों की भूमियों के क्रय विक्रय पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिए जाने का निर्णय जारी किया गया है। कमिश्नर द्वारा जारी आदेश के बाद विशिष्ट ग्रामों की सभी प्रकार की कृषि भूमियों के क्रय विक्रय पर अब कलेक्टर अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। 

कमिश्नर द्वारा लिए गए उक्त निर्णय का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  कैलाश तिवारी एवं भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक चंद्रेश द्विवेदी ने स्वागत किया है उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से शहडोल शहर एवं शहर से संबंध विशिष्ट ग्रामों की डायवर्टेड भूमियों सहित सभी प्रकार की भूमियों के क्रय विक्रय पर कलेक्टर अनुमति अनिवार्य थी। कई बार जरूरतमंद लोगों द्वारा अपनी भूमियों का विक्रय करने की स्थिति में कलेक्टर अनुमति प्राप्त करने में कई महीनो का समय लग जाता था। जिसके कारण समय पर उनके जरूरत की पूर्ति नहीं हो पाती थी। अनेक बार उक्त संदर्भ में अलग-अलग व्यक्तियों एवं संस्थाओं  द्वारा उक्त विसंगति को दूर करने हेतु विषय प्रकाश में लाया गया था।     

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक चंद्रेश द्विवेदी एड एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश तिवारी ने  कहा की तत्कालीन मुख्यमंत्री वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल प्रवास के दौरान पहले भी भूमि क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध के आदेश को निरस्त करने का निर्देश दिया था।उनके आदेशानुसार अनुमति की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई थी।किंतु विगत 06 माह पूर्व उक्त विसंगति पूर्ण आदेश पुनः जारी कर दिया गया था, जिसे समाप्त किया जाना जरूरी था।   

उन्होंने कहा की  कार्यालय महा निरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्य प्रदेश द्वारा अपने पत्र क्रमांक /2112 /तकनीकी 2023 भोपाल दिनांक 9/6/23 प्रदेश के सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर उल्लेखित किया गया था ,कि कतिपय जिलों की  विशिष्ट  भूमियों के विक्रय संबंधी दस्तावेजों पर प्रतिबंध के आदेश विविध स्तरों पर जारी किए जाने का तथ्य प्रकाश में आया है, पंजीयन पर प्रतिबंध लगाना पंजीयन विधि के प्रावधानों के विपरीत है। उनके द्वारा स्पष्ट तौर पर लिखा गया था कि यदि दस्तावेजों के पंजीयन पर कोई प्रशासकीय रोक लगाई गई है तो ऐसे प्रतिबंध आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना सुनिश्चित करें। भाजपा नेताओं ने कहा अबैध तरीके से भूमि क्रय विक्रय पर विधि सम्मत  कार्यवाही हेतु पहले से ही प्रावधान मौजूद हैं।  भूमियों के पंजीयन पर रोक लगाए जाने कोई औचित्य नहीं था ।  उक्त संदर्भ मे भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा कमिश्नर को पत्र सौपक प्रतिबंध हटाने की मांग की गई थी। विहित प्रावधानों का पालन करते हुए जनहित मे कमिश्नर द्वारा लिए गए निर्णय का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है।

मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

सजन लाल साहू पिता जगपाल उर्फ छोटे साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गडी, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर, हाल निवासी ईटा भठ्ठा, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी मोटर साइकिल बजाज सीटी 110x जिसका नं.- MP-18ZA-8069 है। 1 जनवरी 2025 को रात्रि में अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर रोड पर खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो उनकी मोटर साइकिल वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि उनकी मोटर साइकिल चोरी कर ली। थाना अमलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई मोटर साइकिल ईटा भठ्ठा निवासी ईसराईल वंशकार पिता स्व. शारदा वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 ईंटा भठ्ठा, अमलाई, मोटर साइकिल चलाते हुए अमराडंडी की ओर गया है। सूचना के आधार पर अमराडंडी वर्कशॉप के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी इसराईल को पकड़ा गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल, कीमती लगभग 35,000 रुपये जप्त की गई है।

नगर परिषद का विकास अधर में, निर्माण कार्य सिर्फ भूमि पूजन तक ही सीमित


शहडोल

जयसिंहनगर पंचायत के मुखिया विकास का ढीकरा पीटने का दावा करने का प्रयास करते हैं, पर ये हो पाना संभव नही है, क्योकि यहां तो कछुआ चले अढाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, इसलिए तो वर्तमान नगर अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के कार्यकाल दौरान बस स्टैंड में महज एक छोटा सा यात्री प्रतीक्षालय बनने में इतना समय लग गया कि अभी तक उस पर कार्य जारी है, इसी के साथ दुर्गा मंदिर के पास तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन करवाकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया, पर वह कार्य भी अब अधूरे में लटका पड़ा है, अगर यही हाल रहा तो पांच वर्षों में सिर्फ कार्य का शुभारंभ होगा पूर्ण नहीं क्योंकि हाल ही में संचालित कराए गए कार्य की स्थिति सब कुछ बयां कर रही है, यह किसी से छुपा नहीं है जब पुराने कार्य जिसे नगर पंचायत जयसिंहनगर के जिम्मेदारों द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है, किंतु इनमें इतनी हिम्मत नहीं कि वह ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने के लिए विवश करें जन चर्चा की माने तो नगर परिषद वर्तमान कार्यकाल इस कदर है कि लोगों को संतुष्ट कर पाना इनके बस में नहीं है, और ना ही इनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जा रहा है करें भी क्यो इन्हे लोगो से लेना देना ही क्या है ये तो अपने आप में ही मस्त है यही नही बल्कि लोगों का कार्य करवा पाना इनके द्वारा संभव नही है।

और तो और यहां तक उनके वार्डो में नाली की सफाई कितने अच्छे तरीके से करवाई जाती है यह वार्डों में घूम कर आसानी से देखा जा सकता है जहां नालियां जाम की स्थिति में पड़ी हुई है क्या वार्डो की स्थितियों में सुधार लाना इनका काम नहीं है और अगर है तो जिम्मेदार कर क्या रहे हैं।

इनका कहना है।

मुख्य नगर परिषद अधिकारी को इस विषय की जानकारी लेने के लिए संपर्क सूत्र साधा गया तो उनके द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझ गया।

निशांत सिंह ठाकुर, सीएमओ, जयसिंहनगर

अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर, मंडल गोहपारू में हुई आतिशबाजी, बांटी गई मिठाइयां


शहड़ोल

शहडोल जिले की नव नर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर मंडल गोहपारू में हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी व मिठाई बाटी गई। आपको बता दें शहडोल जिले में पहली बार किसी महिला को जिले का नेतृत्व करने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ है इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। गोहपारू मंडल के ऊर्जावान नेता रामनारायण मिश्रा ने श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही गोहपारु मंडल के वरिष्ठ पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य दुर्गा प्रसाद तिवारी, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, गजेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश चतुर्वेदी, प्रहलाद सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चंदेल, पूर्व जिला मंत्री श्रीमती श्याम बाई सिंह, अरुण कुमार तिवारी, भैया लाल यादव, श्रवण पांडे, दीपक तिवारी, बाबूलाल यादव सहित मंडल के समस्त बूथ अध्यक्षों ने श्रीमती चपरा के बनने में शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।

भाजपा के पूर्व विधायक जय सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत



शहडोल

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक की हार्ट अटैक आने से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को गोहपारू थाना क्षेत्र के ओडकी के रहने वाले थे।वह 2003 से 08 तक भारतीय जनता पार्टी से जयसिंहनगर विधानसभा के विधायक थे। बीती रात उन्हें ठंड लगने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई और शुक्रवार की सुबह परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। 

जानकारी के अनुसार बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को की तबियत रात उनके घर में अचानक बिगड़ी थी, परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, बताया गया कि पहले भी ऐसी दिक्कत पूर्व विधायक को होती थी,जिसकी दवाइयां परिजनों ने रात में उन्हें दे दी और कुछ देर बाद उन्हें आराम लगाना शुरू हो गया। शुक्रवार की सुबह उन्हें फिर तकलीफ बड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। 

जिला अस्पताल में पूर्व विधायक को लाया गया जिसके बाद तत्काल डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया उपचार के दौरान ही कुछ देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरो के अनुसार ठंड लगने से पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को को हार्ट अटैक हुआ है और उनकी मौत हो गई है।

मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने इस संबंध में बताया कि तकरीबन 11:00 पूर्व विधायक को सांस लेने की दिक्कत से अस्पताल लाया गया था। मैंने उन्हें देखा तो उनकी हालत काफी नाजुक थी,इलाज शुरू किया गया और कुछ देर के अंदर ही उनकी मौत हो गई है। ठंड लगने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया है। पूर्व विधायक की मौत की खबर लगने के बाद भाजपा और उनके करीबियों में शोक की लहर है।

संभाग अंडर-15 टीम मे शार्विल खटीक का हुआ चयन


उमरिया

जिले के होनहार खिलाड़ी शार्विल खटीक का चयन शहडोल संभाग की अंडर-15 टीम के लिये हुआ है। यह टीम आगामी 5 से 7 जनवरी के बीच सागर मे आयोजित एमएम जगदाले क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी। बताया गया है कि जिले से चयनित होने के बाद शार्विल ने शहडोल मे हुए सप्ताहिक डिवीजन कैम्प मे हिस्सा लिया। जहां शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका सेलेक्शन संभागीय टीम मे भी हो गया। अब वे शहडोल डिवीजन टीम के साथ सागर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका पहला मैच सागर के विरूद्ध होगा। शार्विल वन विभाग मे पदस्थ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं पूर्व खिलाडी दीपक खटीक के सुपुत्र हैं। इस सफलता मे उनके कोच हिमांशु यादव का भी विशेष योगदान रहा है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव नीरज चंदानी, मान सिंह, शंभूदयाल शर्मा, किशोर अग्रवाल, नृपेन्द्र सिंह, संदीप सतमानी, दीपक सिंह एवं कोच हिमांशु यादव ने शार्विल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अदम्य युवा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित, राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड


शहड़ोल

स्वामी विवेकानंद जयंती,राष्ट्रीय युवा दिवस व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विगत 10 वर्षो की भांति इस वर्ष भी राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ "थीम" 'मोबाइल खेल से मैदान खेल की ओर' का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में किया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 03 जनवरी 2025 तक प्रचार प्रसार एवं पंजीयन प्रक्रिया के माध्यम से युवा प्रतिभागियों को पंजीकृत किया जाएगा तत्पश्चात दिनांक 05 जनवरी 2025 को सभी प्रतिभागियों को सूचीबद्ध  प्रथम चरण चयन दौड़ के आयोजन में सम्मिलित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उक्त दिनांक को प्राथमिक रूप से सभी प्रतिभागियों के आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा इसके लिए उन्हें अपने साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो, अंक सूची(जन्म प्रमाण) एवं पहचान पत्र (निवास प्रमाण) की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी उपस्थित प्रतिभागियों का चयन रिले वाइस दौड़ के माध्यम से किया जाएगा।

कार्यक्रम को पारदर्शिता प्रदान करने के लिए श्रेष्ठ एवं अनुभवी कोच, जिला खेल प्रशिक्षक आदि की उपस्थिति रहेगी ताकि कार्यक्रम की निष्पक्षता एवं गरिमा बनी रहे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था रहेगी। तत्पश्चात बेहतर 26 धावक धविकाओ का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 12 जनवरी 2025 स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में तथा राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ के मुख्य दौड़ मे आमंत्रित किया जाएगा 

2003 से 2013 तक धावक  सम्मिलित हो सकते हैं। मुख्य दौड़ के कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 3 धावकों को नगद इनामी राशि से प्रस्तुत किया जाएगा मुख्य दौड के विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 26 जनवरी 2025 को शहडोल जिले में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलो से पुरष्कृत किया जाएगा। पंजीयन के लिए आयोजन समिति के द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर 741579 2614 पर प्रतिभागीयो को अपना नाम जन्मतिथि पता व मोबाइल नंबर भेजना होगा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद 5100, 3100, 1100 इनामी राशि ट्रॉफी मेडल स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

हाई कोर्ट में स्थगन के बाद अवैध तरीके से जमीन हथियाने की कर रहे है कोशिश, कलेक्टर से हुई शिकायत

*जमीन मालिक के वृद्ध होने का असामजिक तत्व उठाना चाह रहे फायदा*


शहड़ोल

अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले अशफाक अहमद, मंसूर अहमद, शहनवाज अहमद, अबरार अहमद, वारिश स्व. निसार अहमद हीना बैंगल स्टोर सब्जी मण्डी के पास कोतमा द्वारा शहडोल कलेक्टर को शिकायती पर देकर उच्च न्यायालय मे स्टे लगी भूमि मे कब्ज करने के संबंध मे कार्यवाही की मांग की गई है। आवेदन मे पीडितों ने लेख किया कि हमारी पुस्तैनी भूमि ग्राम सोहागपुर शहडोल में पुरानी बस स्टैण्ड रोड पर स्थित है जिस भूमि का खसरा नं. 1920/3 एवं रकवा 30 डिसमिल है। इस भूमि में पश्चिम में तालाब पूर्व में पुरानी बस स्टैण्ड रोड उत्तर में श्याम सुन्दर अग्रवाल का घर दक्षिण में डॉ० सराफ क्लीनिक है। इस भूमि में पारिवारिक विवाद का केस उच्च न्यायालय में लंबित है। हाईकोर्ट ने भूमि में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस भूमि से संबंधित वारिसान वृद्ध व कमजोर बीमारी की स्थिति में बुढार अनूपपुर कोतमा में निवास करते है। इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर इस भूमि का एक वारिस एडवोकेट, न्याज. अहमद पिता स्व० निसार अहमद एवं अन्य लोग वसीम खान घंटी बिरबानी वाला नासिर अहमद कूलर वाला जैसे असामाजिक तत्व कब्जा करने की कोशिश करते रहते है। कब्जा करने के दौरान एक बार पहले विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है एवं न्याज अहमय ने हमारे ऊपर झूठा मुकदमा दायर कर दिया है जो न्यायालय शहडोल में लंबित है, जिसका केश क. 411/19 है। इसी घटनाक्रम में न्याज अहमद एडवोकेट द्वारा हमें मोबाइल में गाली एवं गोली से मारने की धमकी भी दी गई। इस भूमि के पीछे रहने वाले एडवोकेट शुभदीप खरे भी इस भूमि को हथियाने के लिए झूठा मुकदमा करते रहते है जो खुद शासकीय भूमि एवं तालाब में काबिज है। जिसकी शिकायत तहसील एवं सीएम हेल्पलाईन में की गई लेकिन आज तक शुभदीप खरे के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई, शुभदीप खरे इस आराजी पर बनी पुस्तैनी दीवार को भी तोड़ दिया है। इस तरह ये असामाजिक तत्व भूमि में पारिवारिक विवाद होने एवं भूमि स्वामी के बीमार व वृद्ध होने का लाभ उठाकर इस भूमि में नाजायज कब्जा करने की कोशिश करते है। पीड़ित इसकी शिकायत बहुत जल्द हम सभी उच्च न्यायालय के समक्ष भी करेंगे एवं प्रशासन से यह आग्रह किया हैं कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें एवं न्याज अहमद के बन्दूक का लायसेंस निरस्त करते हुए भूमि के वारिसैन को भूमि की पुरानी बाउण्ड्री बाल की मरम्मत एवं भूमि की साफ- सफाई करने के लिए प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।

रेत के अवैध परिवहन करते पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त 


शहड़ोल

जिले के थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उकसा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर प्र.आर. केदार सिंह ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है। 

इसी क्रम में थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भठिया, कोलुहा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर सउनि. इन्द्रजीत सिंह मरावी जैतपुर पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, तलाश जारी है। 

दोनों मामले में मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिससे जैतपुर व ब्यौहारी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

महिला को टीबी हुआ तो पति ने साथ छोड़ा, 75 दिन के इलाज के बाद हुई स्वस्थ


शहड़ोल

एक महिला को टीबी होने पर उसके पति ने उसका साथ छोड़ दिया और तीन साल के बच्चे को लेकर पत्नी से अलग रहने लगा। उसके बाद महिला अपने मां के पास मायके चली गई और अपने मां के पास रहकर अपना इलाज शुरू करवाया, डॉक्टर ने महिला का इलाज कर उसे 75 दिन में स्वस्थ कर दिया

जानकारी के अनुसार, जैतपुर क्षेत्र के दूरांचल ग्राम बेलिया निवासी 30 साल की महिला प्रेमवती गोंड़ उस समय पारिवारिक तिरस्कार का शिकार हुई, जब लोगों को उसकी टीबी की बीमारी के बारे में पता चला। बीमार तो रहती थी, लेकिन बीते जून-जुलाई को पता चला कि उसे टीबी है। इसके बाद पति रावेंद्र सिंह ने उसका साथ छोड़ दिया और तीन साल के बच्चे को लेकर पत्नी से अलग रहने लगा। पति महिला को कहता था कि तू यहां से चली जा, नहीं तो तेरी यह बीमारी मुझे और मेरे बेटे को लग जाएगी। इसके बाद परेशान महिला अपने मां के पास मायके चली गई। महिला ने बताया कि वह पति से अलग होने के बाद पूरी तरह अंदर से टूट चुकी थी। 

डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि महिला को टीबी की बीमारी थी। वह ढाई महीने पहले जिला अस्पताल आई थी, जिसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। मैंने बीते दिनों सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश मिश्रा और जिला अस्पताल आरएमओ डॉक्टर पुनीत श्रीवास्तव से डिस्कस कर महिला को अलग वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया। अब महिला की हालत पहले से काफी बेहतर है। प्रोटीन पाउडर के व्यवस्था मैं और सिविल सर्जन एवं आरएमओ सर ने करवाई थी, जिससे महिला को इलाज में काफी मदद मिली। जल्द ही महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

शिवानी पैरामेडिकल कालेज आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान 

*रक्तदान करें और दुनिया को धड़कते रखे- डा राजेष मिश्रा*


शहड़ोल

जिला मुख्यालय शहड़ोल में शिवानी पैरामेडिकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। रक्तदान कर हम जहा एक ओर किसी की जान बचाते है वही दूसरी ओर हमे आत्मिक संतुष्टि मिलती है। रक्तदान का महत्व हमें तब समझ आता है जब हमारे बीच का कोई मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। उक्त आशय के उद्गार शहडोल जिले के सी.एममचओ डा.राजेश मिश्रा ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कालेज मे आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किए।

कार्यक्रम मे उपस्थिति ब्लड बैंक प्रभारी डा. सुधा नामदेव ने छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि खून के रिश्तों को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगो में बहते खून की कुछ बूंदो को दान करके आप एैसे अनजाने लोगो से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते है जो अपनी जिंदगी में जीवन के संघर्ष के समय आपके द्वारा मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपके ऋणी रहेगें एवं उनके दिल से निकली दुआ आपके जीवन में नए प्रकाश का संचार करेगी। परन्तु आज भी हमारे समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां है जब कि सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की हो वह रक्तदान कर सकता है। डाॅ. सुधा नामदेव ने संस्था में अध्ययनत् छात्र/छात्राओ से अपील की कि वे रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करने का भी कार्य करे। संस्था में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था के निदेशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का उत्साह वर्धन किया। शिविर में संस्था के प्राचार्य डाॅ. रूद्र द्विवेदी, एवं समस्त स्टाफ शरद नामदेव, ओमनारायण राठौर, आदित्य श्रीवास्तव, कौशलेश सूर्यवंषी, डा. अनिल वर्मन, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, निलिमा तिवारी, रजनीश त्रिपाठी, अनिरूद्व सिंह, दिव्यांश मिश्रा पारस सोंधिया मंगला श्रीवास, प्रीती विष्वकर्मा, सुनील प्रजापति, रामेष्वर प्रजापति, यासमीन बी, उजमा कुरैषी, रमा सिंह, पूजा कुशवाहा, दीपांजली पटेल, एवं समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रहीे। 

इस अवसर पर संस्था शिवानी पैरामेडिकल शहडोल में आयोजित रक्तदान शिविर में एच.डी.एफ.सी बैंक शहडोल द्वारा अपनी सहभागिता की गई एवं छात्र/छात्राओं को फल जूस एवं समस्त रक्तदाता छात्र/छात्राओं को एक-एक लंच बाक्स टिफिन एवं प्रमाण पत्र उपहार के तौर पर दिया गया।

सीएम करेंगे सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन, पर्यटकों को मिलेगी बोट, क्लब, रेस्टोरेंट की सुविधाएं 


शहडोल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा नवनिर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा। इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा। पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। 14 दिसंबर को होने वाले इस भव्य उद्घाटन के साथ शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देशभर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।

कनिष्ठ सहायक डब्ल्यूएलसी व एससीएससी को निलंबित 


शहडोल

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने भंडारित खराब खाद्यान्न में अत्यंत गंभीर अनियमितता पर म.प्र.सिवल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत सुधा रघु, शाखा प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी बुढार मूल पद कनिष्ठ सहायक एवं सुश्री आगरवती बैगा कनिष्ठ सहायक  एमपीएससीएससी बुढार को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया है।

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजन

*बाल अपराध व दगना कुप्रथा को रोकने व जागरुकता लाने हेतु कराई शपथ ग्रहण*


शहडोल

मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा के अंतर्गत शहडोल जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में मेघा पवार, सदस्य, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कल्याणी वाजपेई, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति शहडोल, अजय मिश्रा सदस्य बाल कल्याण समिति शहडोल, पूर्णिमा चौधरी सदस्य बाल कल्याण समिति शहडोल,  अमित शर्मा डीएलएओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल, अखिलेश मिश्रा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, राघवेंद्र ‌द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक शहडोल, केशव धाकड साइबर सेल शहडोल, डॉ अंशुमन सोनारे जिला टीकाकरण अधिकारी शहडोल, आनंद अग्रवाल परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुहागपुर तथा डॉ. डी.के. ‌द्विवेदी संचालक शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मेघा पवार ने उपस्थित सभी जनों को बाल अपराध व दगना कुप्रथा को रोकने व जागरुकता लाने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई। अमित शर्मा ने उपस्थित छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्व तथा प्रत्येक जिले में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार यह विभाग गरीबों तथा असहयों को उनके मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्यरत है तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके कानूनी अधिकारों से संबंधित मदद के लिए समूचे भारत में प्रत्येक जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग संचालित है जहां पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

दागना एक सामाजिक कुप्रथा है जिसमें प्रत्येक वर्ष कई मासूम बालक इसके शिकार होते हैं कुछ तो समय से पहचान व चिकित्सीय मदद मिलने से बच जाते हैं लेकिन कुछ दागना से पीड़ित बच्चे अपना जीवन खो देते हैं। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक सतत प्रयास किया जा रहे हैं तथा अब वर्तमान में इसके केस में कमी आई है। उक्त कथन श्री अखिलेश मिश्रा व आनंद अग्रवाल ‌द्वारा व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित डीएसपी राघवेंद्र ‌द्विवेदी ने उपस्थित सभी जनों को साइबर क्राइम बाल अपराध पॉक्सो एक्ट यौन शोषण व डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी छात्रों से अपील की कि शासन दवारा विभिन्न अलग-अलग अपराधों व उससे संबंधित मदद के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की सुविधा मुहैया कराई गई है जिन्हें आप अपने घर बैठे मोबाइल से सूचना व मदद के लिए कॉल कर सकते हैं। किंतु आप सभी के पास अपने लोकल पुलिस थाने का फोन नंबर अवश्य होना चाहिए क्योंकि कभी-कभी हेल्पलाइन नंबर व्यस्त होने या उनके दद्वारा संबंधित विभाग में कॉल ट्रांसफर करने में समय लग जाने की वजह से पीड़ित को तत्काल लाभ नहीं मिल पाता है जबकि संबंधित थाने में सूचना देने पर अति शीघ्र लोकल पुलिस स्टाफ मदद के लिए पहुंच जाते हैं। आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है। साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है जिसमें आज के समय में कम पढ़े-लिखे से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं आपके फोन को किसी भी अनजान लिंक या एपीके फाइल डाउनलोड करवा कर आपकी सिम या फोन को क्लोन कर लिया जाता है तथा उसमें उपलब्ध आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोटो वीडियो कांटेक्ट इत्यादि को एडिट करके फिर आपको ब्लैकमेल करके पैसों की मांग की जा सकती है। अतः किसी भी प्रकार के अंजान लिंक या एपीके फाइल को क्लिक न करें आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है उक्त कथन केशव धाकड साइबर सुरक्षा विभाग शहडोल के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर अंशुमन सोनारे द्वारा पीसीपीएनटी एक्ट के बारे में बताया जिसके तहत अपने भारत देश व मध्य प्रदेश में महिला व पुरुष के लिंग अनुपात के बारे में बढ़ रहे गैप के बारे में बताया इसके भावी भयावह दुष्परिणामों के बारे में भी उपस्थित सभी छात्रों को अवगत कराया। किसी भी प्रकार के भूण लिंग जांच की सजा के बारे में बताया गया, साथ ही यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी स्थान में भूण लिंग जांच की सूचना विभाग को दी जाती है तो उसका नाम गुप्त रखते हुए शासन के द्वारा उसे व्यक्ति को ₹200000 तक का इनाम भी दिया जाता है इसकी जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था के कौशल प्रभारी अभिषेक तिवारी के दवारा किया गया कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक डॉ डी के ‌द्विवेदी ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालन हेतु जिला महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल तथा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के सभी स्टाफ व लगभग 400 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का बीएससी नर्सिग परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

*छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन*


शहडोल

नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज शहडोल महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा।  

विदित हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर  के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पा रही थी। परीक्षाएं संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ। परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा आरती केवट ने 84.44% प्रथम स्थान, छात्र विपिन कुमार ने 83.11% द्वितीय स्थान,  कुसुम लता धुर्वे ने 80.55%  तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ दिनेश कुमार द्विवेदी जी बताया कि नर्सिंग का यह पहला बैच और पहले बैच का पहला परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं।

यह परीक्षा परिणाम वास्तव में उत्कृष्ट हैं क्योंकि 2020 में प्रवेशित बच्चों का परीक्षा 2024 में जाकर के संपन्न हुआ, बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी गई लेकिन जो विद्यार्थी लगे रहे बीएससी नर्सिंग करना जिसका सपना था उन विद्यार्थियों ने अपना अध्ययन जारी रखा और आज बेहतर परिणाम के रूप में उनका परीक्षा परिणाम सामने है।

पानी भरे सेफ्टी टैंक में गिरकर अधेड़ की हुई मौत


शहडोल

मामला ग्राम पंचायत मोहनी जनपद जयसिंहनगर का है जहां पर कल देर रात 12:00 बजे के दरमियान नानशाह पिता चैतु बैगा निवासी ग्राम मोहनी उम्र 53 वर्ष अपने घर के पास बने सेफ्टी टैंक में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद सुबह आसपास के गांव वाले एवं परिजनों ने तलाश की बाद में उसे घर के बगल से बने 20 फीट गहरे फ्टी टैंक में मृत्य पाया गया। बताया जा रहा है कि टैंक में 10 फीट में पानी भरा हुआ था । लहाल पूरे मामले की जांच जय सिंह नगर थाना कर रही है। हालांकि शव का पीएम करने के बाद उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है।

2 पुलिसकर्मियो को मिला केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी ने दी शुभकामनाएं


शहडोल

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल में कार्यरत्त 02 पुलिसकर्मियों कार्यवाहक प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी एवं अभिमन्यु वर्मा को वर्ष 2023 के लिए ”केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक“ प्राप्त हुआ है। उक्त पदक पुलिस सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऐसे कर्मचारियों को प्रदाय किया जाता है जिन्होंने न्यूनतम 15 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर ली हो। पदक हेतु पुलिसकर्मियों के सेवा विवरण, ईनाम और कार्यों की समीक्षा की जाती है। पदक हेतु कर्मचारियों का अंतिम चयन पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश द्वारा सर्वोच्च समिति की अनुशंसा पर किया जाता है। 

लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने वर्ष 2004 में पुलिस सेवा में आरक्षक के पद पर प्रवेश किया, उनकी पहली पदस्थापना जिला इंदौर में हुई। सत्र 2006-2007 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद थाना खजराना जिला इंदौर में प्रथम पदस्थापना हुई। वर्ष 2008 में जिला शहडोल स्थानांतरित होकर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शहडोल में रीडर के पद पर कार्य कर रहे है। अपनी 20 वर्षों की सेवा अवधि के दौरान श्री द्विवेदी ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन अत्यंत निष्ठापूर्वक तरीके से किया है, जिसके लिए इन्हें उक्त पदक प्राप्त हुआ है।

अभिमन्यु वर्मा वर्ष 2007 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर पचमढ़ी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अनूपपुर जिले में पदस्थ हुए। दिसम्बर 2022 में जिला डिण्डौरी से स्थानांतरण होने के बाद वे शहडोल जिले में आए और वर्तमान में सीएम हेल्पलाईन शाखा में कार्यरत् हैं। 17 वर्ष की लम्बी सेवा अवधि के दौरान श्री वर्मा ने सायबर सेल में कार्यरत रहकर कई अपराधों का खुलासा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही अवैध नशीले मादक पदार्थ, इंजेक्शन आदि को पकड़ने और गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी में इनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

शहडोल पुलिस के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि उक्त दोनों कर्मचारियों का चयन केन्द्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को बधाई देते हुए सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

बंदर के कूदने से गिरा बिजली पोल, बाल-बाल बची लोगों की जान, टला हादसा


शहडोल 

जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी में बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया, जब एक जर्जर विद्युत पोल में बंदर के कूदने के बाद खंभा तार समेत बीच सड़क में गिर गया। गनीमत रही कि चंद सेकेंड पहले वहां से राहगीर गुजर चुके थे, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-22 बड़ी मस्जिद रोड में एक बिजली का खंभा करीब शाम साढ़े पांच बजे उस समय अचानक टूटकर बीच सड़क में गिर गया। जब उसके ऊपर एक बंदर कूदा। बंदर के कूदते खंभा नीचे से टूटकर करंट दौड़ते तार समेत बीच सड़क में गिर गया। रहवासियों ने बताया कि उक्त सीमेंट का खंभा नीचे से काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी जानकारी कई बार स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय धनपुरी में दी गई।

लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप शाम को एक बड़ा बंदर जैसे ही पोल में कूदा और आगे छलांग लगाई। तभी उक्त जर्जर बिजली का खंभा बीच सड़क में करंट दौड़ते तार समेत गिर गया। जमीन पर गिरे भारी भरकम सीमेंट के खंभे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए। घटना के बाद तत्काल ही इसकी जानकारी विद्युत मंडल कार्यालय में दी गई। कुछ ही देर बाद विद्युतकर्मी मौके पर पहुंच गए। खंभा गिरने और तार टूट जाने के कारण उक्त क्षेत्र में अंधकार छा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय खंभा टूटकर जमीन में गिरा उससे चंद सेकेंड पहले वहां से तीन लोग गुजरे थे। अगर कुछ सेकेंड पहले ऐसा होता तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पोल की जर्जर स्थिति की जानकारी होने के बाद भी शायद विद्युत विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा था। लोगों ने नगर में ऐसे जर्जर सभी विद्युत पोल को समय रहते बदलने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

बेख़ौफ़ तरीके से किया जा रहा पशुओं का कत्लेआम, गौ मांस को बोरे में भरकर तस्करी

*पशु तस्करी में फिरोज व वाजिद का कारनामा, हड्डियों का करता है व्यापार*


शहड़ोल

जिले के केशवाही से लगे हुए ग्राम पंचायत गिरवा गांव के जंगलो में इनदिनों पशुओं को काटने का काम बेख़ौफ़ जारी है यहां तस्करों के गुर्गे जिंदा गायों को काट कर गौ मांस सभी जगह तस्करी करते हुए लाने ले जाने का काम करते है, एक बाइक में गौ मांस तस्कर बोरे में ले जाया जा रहा था जिसे कुछ लोगो ने धर दबोचा लेकिन तस्कर बोरे में रखा गौ मांस कई क्विंटल की वजन होने से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा गिरते ही बोरे से मांस का टुकड़ा गिर गया मांस का टुकड़ा गिर गया।  मांस को लेकर जाने वाला व्यक्ति धमकी देने लगा और वहाँ से मांस लेकर फरार हो गया।

जानकारी मिली कि मांस ले जाने व्यक्ति का नाम नवल हैं ये खम्हीडोल का रहने वाला है और गौमांस ला ला कर केशवाही क्षेत्र के फहीम को दिया जाता हैं वह गौ मांस को पैकेट बनाकर शहडोल अनूपपुर जिलों के गांव शहर में गौ मांस खाने वाले लोगों के घर अपने लोगों से डिलीवरी करवाता हैं।

*फिरोज करता है गौ के हड्डियों का व्यापार*

फिरोज हड्डियों का व्यापार करता है और पचासों क्विटल हड्डियां कंपनी को बेचता है, कंपनी कई प्रकार की प्रोडक्ट बनाने के लिए पशुओं के हड्डियों का उपयोग किया जाता है पशुओं की हड्डियों से जेलाटिन निकाला जाता है, जो खाने की वस्तुओं, फार्मास्यूटिकल्स और कॉस्मेटिक्स में उपयोग होता है फार्मास्यूटिकल्स हड्डियों से निकाले गए तत्वों का उपयोग दवाओं में होता है जैसे कि कैल्शियम और फॉस्फोरस की गोलियाँ कॉस्मेटिक्स: हड्डियों से निकाले गए तत्वों का उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों में होता है, जैसे कि त्वचा क्रीम और शैंपू में पशुओं की हड्डियों का उपयोग विभिन्न उद्योगों में भी होता हैं।

*वाजिद करवाता है पशु तस्करी*

अनूपपुर जिला से फुनगा खूंटा टोला निगौरा वेंकटनगर बदरा कोतमा राजनगर जैसे कई गांवों से करवाता है पशुओं की चोरी और किया जाता है तस्करी शहडोल जिला अंतर्गत गिरवा मलाया बिछिया अतरिया केशवाही जैतपुर अमलाई बटूरा जैतपुर भटिया भैंसाताल के गांव गांव और शहर तक जहां जहां पशु दिखते है वहां चोरी कर या खरीदारी कर उनको पिकअप ट्रकों में लोडिंग कर के केशवाही के जंगलो में एकत्रित किया जाता हैं फिर साम होते ही एकत्रित जंगलों में गाड़िया लगनी चालू हो जाती हैं पशुओं के हाथ पैर बांध कर लोडिंग अनलोडिंग का काम चालू हो जाता हैं। अल्ताफ कुरेशी उर्फ बल्लू जिसके इशारे पर प्रतिदिन होता है इन जगहों से तस्कर और गाड़ियों का आवागमन।

फुंनगा केशवाही से जैतपुर गोहपारु जयसिंहनगर थानों के जांच चौकी सीमा क्षेत्र होते हुए जबलपुर नागपुर कानपुर गाड़ियों को पार किया जाता है प्रतिदिन मासूम बेजुबान जानवरों को पिकअप और ट्रकों के माध्यम से बीफखानो तक पहुंचाने का बल्लू करता हैं काम।

आदित्य हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप आयोजन, 268 मरीजों को दी मुफ्त दवाइयां व जांच 

*अस्पताल में मरीजो को मिलती है कम खर्च में बेहतर इलाज व सेवा*


शहड़ोल

आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के संचालक डॉ.आदित्य द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जहां पर लोगों को उनके स्वास्थ्य प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अच्छा इलाज भी मिल रहा है।  कई सारे स्वास्थ्य शिविर में देशभर से डॉक्टर बुलाये जा रहे हैं , जो की अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। कोई गरीब लाचार बेबस या जरूरतमंद इलाज के अभाव में समस्या से ग्रसित ना हो इसके लिए लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर निशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराएंगे। शिविर में निशुल्क शुगर, बीपी एवं ईसीजी की जांच उपलब्ध रहेगी।

स्वास्थ्य शिविर में पंजीकरण कराने को उमड़ी भीड़ · ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी रोग, श्वांस सम्बंधित मरीज अधिक , इस दौरानअधिकतर बुखार उल्टी दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी दिया गया मुफ्त जांच ,इलाज एवं दवाइयां।

आयोजन के बीच में डॉ.अंबिका गुप्ता के द्वारा ठंड और बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के लिए यह जरूरी होगा, कि वह अस्पताल के नंबर पर पंजीयन करायें और जो दिनांक उनको दिया जाए उसे पर अवश्य पहुंचे।

*मरीजों ने काफी सराहा*

छत्तीसगढ़ मंनोध से आए हुए  लक्ष्मी केवट एवं शर्मिला केवट ने कहा कि कई बार वह अपने रोग के जांच करवा चुके थे लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिल रही थी आज शिविर में उन्होंने अपना अच्छे से चेकअप कराया।  डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट देखकर सही दवाई और सलाह दी गई। 

छत्तीसगढ़ के एक गांव से आई हुई इतवारिया मौर्य ने कहा उन्हें सांस फूलने की बीमारी थी काफी समय से वह कई जगह पर दिखा चुकी थी लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उनका और उनके पति का मानना था कि किसी बड़े अस्पताल में इलाज करायें तो शायद कुछ राहत मिलेगी, लेकिन वह ऐसे बड़े अस्पतालों में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे तभी उन्हें आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के मुफ़्त शिविर का पता चला और उन्होंने अपना पंजीयन कराया साथ ही  अस्पताल में आकर डॉक्टरी सलाह ली; उनके कई तरह की जांच मुफ्त में की गई जाँच के उपरांत डॉक्टर से फ़िर सलाह दिलवाई गई और दवाइयां का वितरण किया गया।  श्री मती मौर्य ने कहा कि इससे उन्हें काफी मदद मिली है, और उन्होंने इस काम की काफी सराहना भी की-  कहां अस्पताल बहुत ही पुण्य का काम कर रहा है!

 स्वास्थ्य शिविर में स्टाफ और सभी आदित्य हॉस्पिटल टीम की सेवा भावना की झलक देखते ही बन रही थी। उनके द्वारा एक-एक मरीज पर ध्यान और सहयोग दिया जा रहा था। आगे एक सप्ताह के लिए काफी सारे इलाज और जांच में लगभग 70% तक की छूट दी जा रही है, मरीज अपना पंजीयन दिए गए नंबर पर करवायें या अस्पताल के दिए गए पत्ते पर विजिट करें।

*अधिक जानकारी के लिए  इस नंबर पर संपर्क करें- 9770900735*

*पता - आदित्य हॉस्पिटल नई बाईपास के पास रीवा रोड कोनी शहडोल मध्य प्रदेश 484001*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget