15 हजार के 2 इनामी शातिर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

12 जुलाई 2023 को फरियादी आर. 1581 संजय कुमार पिता अजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गोहन थाना गोहन जिला जालौन (उ.प्र.) मूल ईकाई 13 वीं वाहिनी ग्वालियर, हाल प्रथम वाहिनी रा.औ.सु.बल. कैम्प एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के व्दारा थाना में सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों के व्दारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर, गाली गलौज तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर खदान में चोरी किये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 201/23 धारा 294, 353, 332, 382, 506, 34 ताहि  पंजीबध्द कर विवेचना की गई दौरान विवेचना मामले के 07 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी उमर उर्फ भैया खान पिता मोह. कदीर अंसारी निवासी वार्ड नंबर 39 पुरानी बस्ती शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल का घटना के बाद से लगातार फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु 10000/- (दस हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा गई थी। दिनांक 05 मई 2024 को फरियादी इम्तयाज खान पिता अब्दुल शहीद खान उम्र 42 वर्ष निवासी कमरा नंबर एस.सी.एच/18 धनपुरी नंबर 03 थाना अमलाई हाल सुरक्षा प्रहरी दामिनी भूमिगत खदान के व्दारा थाना में रिपोर्ट किया गया था कि दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों के व्दारा स्टोर रूम के पीछे दिवाल में छेद कर अंदर रखे सामान चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 457, 380 ताहि का अपराध पंजीबध्द की जाकर मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी इकरार खान पिता शहरयार खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल (म.प्र.) का घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हेतु 5000/- (पांच हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक शहडोल के व्दारा चलाये जा रहे स्थाई / गिरफ्तारी वारंटी एवं फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की विशेष अभियान एवं निर्देशन में उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं दोनो प्रकरणों में चोरी गया मशरूका बिल्डिंग मशीन, बाकेट चैन घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लोहे की नुकीली राड कुल कीमती करीब 50000/- रूपये का जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

रुपए छीनकर भाग रहे लुटेरों को युवक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के समीप एक युवक से दो युवक पांच हज़ार की लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद लुटे हुए युवक ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया गया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लूट के पैसे फरयादी को वापस कर दिए और मामला रफा दफा कर दिया।

जानकारी के अनुसार संदीप यादव अपने एक रिश्तेदार के साथ बिजली ऑफिस के पास खड़ा था, तभी दो युवक वहां पहुंचे और संदीप से पांच हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद संदीप एवं उसके साथी ने आरोपी युवकों का पीछा किया और उन्हें ग्राम साखी से पकड़ लिया। संदीप यादव का कहना कि बिजली ऑफिस के पास वह अपने एक रिश्तेदार के साथ खड़ा था, तभी प्रिंस एवं ध्रुव वहां पहुंचे और रुपए छीन कर खेत के रास्ते से भागने लगे। इसके बाद संदीप और उसके रिश्तेदार ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और ग्राम साखी से दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस को मामले की खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के हवाले दोनों आरोपियों को किया गया। आरोप है कि थाने लाने के बाद पुलिस ने लूट की वजह आरोपियों के विरुद्ध मामूली धारा में कार्रवाई की और फरियादी युवक के लुटे हुए पैसे वापस करवा दिए। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान का कहना कि मामले की मुझे जानकारी नहीं है, अगर लूट की घटना घटी है तो उसमें अपराध दर्ज किया जाएगा। मैं जानकारी थाना प्रभारी से लेकर कार्रवाई करने को कहता हूं।

पुलिस ने 5 चोरियों का किया खुलासा, सोना, चांदी जेवर व अन्य सामग्री बरामद

*चोरी के अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही हैं तलाश*


शहडोल

जिले के थाना ब्यौहारी द्वारा को 5 चोरियो का खुलासा किया गया। चोरी गये 1 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर व अन्य सामग्री को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। फरियादी चिराग चंचलानी पिता शिवदास उम्र 17 वर्ष निवासी बनसुकली चौराहा ब्यौहारी के द्वारा 23 जुलाई को सूचना दी गई की, उसका परिवार घर से बाहर तीर्थ यात्रा पर चला गया था, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर का ताला तोडक़र घर मे घुसकर 19 जुलाई से 21 जुलाई के मध्य चोरी कर ली गई है, रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया। आरोपी सुमित सेन को के कब्जे से चोरी गये मशरुका मे से 01 सोने की लाकेट, 02 नग सोने की गुरिया, 01 जोड़ी घुंघरु वाली चांदी का पायल, एक लकड़ी की बनी गुलक जिसके अन्दर पाँच एव दस रुपये का सिक्का रखा हुआ कीमती 930 रुपये, पान मसाला, सिगरेट आदि कुल कीमती 80 हजार रुपये की सामग्री बरामद की गई है।

*चोरी का माल बरामद*

फरियादी अभय चतुर्वेदी पिता मनोज चतुर्वेदी निवासी वार्ड क्रमांक 05 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से 29 मई को अज्ञात आरोपी के द्वारा उसके घर मे घुसकर चोरी की गई है , अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गये मशरुका मे उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात एव घरेलू बर्तन कीमती करीबन 10000 रुपये की सामग्री बरामद की गई है । फरियादी राजेन्द्र सिंह बैस पिता भागवत प्रसाद बैस उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की रिपोर्ट पर की उसके घर में 19 मई की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडक़र घुसकर एक मोबाईल एव नगदी रकम चोरी की गई है, कायमी की गई थी । अज्ञात आरोपी की पता रसी कर उक्त आरोपी सुमित सेन के कब्जे चोरी की गई नगदी रकम बरामद किया गया है। फरियादी दसई पाल पिता पितरा पाल उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर मे ताला तोडक़र 05 मई की रात्रि मे घुसकर चोरी की गई है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 06 मई को अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गई मशरूका मे से गिरफ्तार उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात, घरेलू बर्तन एवं 06 नग साड़ी कुल कीमती करीब 10 हजार रुपये का मशरुका बरामद किया गया है।

*अन्य आरोपियों तलाश जारी*

फरियादी अंकित गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे घुसकर घरेलू खाने पीने का समान चोरी किया गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई, विवेचना के आधार पर उक्त आरोपी के मेमोरण्डम से चोरी किया गया घरेलू खाने पीने का समान कीमती करीबन 5 हजार रुपये का जप्त किया गया है । ब्यौहारी पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें एक आरोपी को चिन्हित कर उसकी पता-तलाश की गई, जो सुमित सेन उर्फ गोलू पिता सुखनंदन सेन निवासी ब्यौहारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने उक्त चोरियां करना स्वीकार किया। प्रकरण मे अन्य साथी आरोपी की तलाश जारी है। पूछताछ एवं थाना रिकार्ड के अवलोकन पर उक्त आरोपी को पूर्व में भी नकबजनी के प्रकरण मे जेल निरूद्ध किया जा चुका है। 

 संचालित अवैध क्लीनिको को डी.एच.ओ. ने किया सील


शहडोल

कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल के निर्देशन में जिले में संचालित अवैध क्लीनिको के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज डी.एच.ओ. डॉ. राजेष मिश्रा द्वारा  संभागीय मुख्यालय शहडोल के पुरानी बस्ती में अवैध  रूप से संचालित संजीवनी क्लीनिक तथा केयर पैथालॉजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि उक्त क्लीनिक बिना लाइसेंस व बिना चिकित्सक के संचालित हो रही थी जिसे मौके पर ही डीएचओ एवं रूजोपचार टीम द्वारा सिलिंग की कार्यवाही की गई।

कोयला के अवैध उत्खनन रोकने 30 गढ्ढों को किया गया बंद


शहडोल

कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले के अंतर्गत  खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त  कार्यवाही द्वारा ग्राम बटुरा तहसील बुढार में अवैध रूप खनिज कोयला उत्खनन हेतु बनाये गये 30 गढ्ढो को बंद किया गया तथा अधिकारियों द्वारा कहा गया कि पुनः अवैध कोयला उत्खनन हेतु गढ्ढे निर्मित किये जाने पर खनिज विभाग को तत्काल सूचना दें। जिससे अवैध कोयला अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम की जा सकें।

मारपीट के 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 फरार


शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहवासी नूरुल हसन उर्फ गुड्डू पिता स्व. सकील अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 बाणगंगा तिराहा के पास सोहागपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल पर कुछ लोगों के द्वारा हमला कर मारपीट एवं गाली- गलौच करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। घटना के संबंध में फरियादी की शिकायत पर 05 लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। सोहागपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए 03 आरोपीयों क्रमशः उमर अंसारी, अब्दुल करीम, सादिक खान को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। शेष 02 आरोपी अब्दुल रहमान एवं औरंगजेब की तलाश पुलिस द्वारा जारी है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. रामनारायण पाण्डेय, संतोष कोल, प्रआर. रामनिवास पाण्डेय, संतोष सिंह, सुरेश पटेल, म.प्र.आर. रागिनी पट्टा एवं चालक हरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

दहेज के लिए ससुराल पक्ष महिला के साथ करते थे मारपीट मामला हुआ दर्ज


शहड़ोल

वर्तमान समय में ऐसे रहे संबंधी मामले लगभग आधुनिक शिक्षा के दौर में भी कुछ जगहों पर इस प्रकार देखने को मिलते हैं जो की आपसी सामंजस्य वह विश्वास के रिश्ते को तार तार कर देते हैं, जहां एक और बेटी के मां-बाप उसके विवाह किसने अपने पुत्र समान दामाद के साथ इस विश्वास के साथ विदा करते हैं, कि वह आजीवन से जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में सहकारिता निभाएंगे किंतु कुछ कलयुगी पति और साथ ससुर के व्यवहार एवं पात्र लोगों किसी के घर की बेटी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ बनकर रह गया है।

ऐसा ही कुछ मामला जनपद मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदरी से सामने आया है जहां पीड़ित महिला द्वारा इस आशय से थाने में शिकायत दर्ज की गई कि उसके पति वह परिजनों द्वारा उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है व मारपीट करने का घृणित कार्य किया जाता है हाल ही में पीड़िता रूप अहिरवार ने बताया कि उसके पति मनोज अहिरवार, ससुर दीनबंधु अहिरवार, सास शकुंतला अहिरवार वह उनके इशारे पर घर के अन्य सदस्य भी आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर दहेज के लिए उलाहना देते रहते हैं व मारपीट करने लगते हैं एवं अभी हाल ही में रस्सी से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट फरियादिया द्वारा थाने में कराई गई वह समाचार लिखने तक फरियादिया का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में चल रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023/85, 2023/296, 2023/115(2), 2023/3(5) वह दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961-3,4 के अंतर्गत मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस कर्मियो ने बचाई डूबते वृद्ध की जान, झूला पुल तालाब में डूब रहा था


शहडोल

शहडोल। जिला मुख्यालय में पुलिस के दो जांबाज जवानों ने तालाब में डूब रहे एक वृद्ध की जान बचाकर बहादूरी की मिशाल कायम कर दी है पुलिस जवानो की इस साहस भरी कार्यवाई की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियो ने भी पुलिस जवानो को जहा शाबासी दी है वहीं वृद्ध के परिजनो ने दोनो पुलिस जवानो को साधुवाद दिया है। सोमवार की दोपहर शहडोल के हृदय स्थल पर स्थित झूला पुल वाले तालाब में एक वृद्ध ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की खातिर पानी में छलांग लगा दिया। उसी दौरान रास्ते से गुजर रहें उपनिरीक्षक (रेडियो) आशुतोष व सहायक उपनिरीक्षक (रेडियो) सुशील तिवारी की खुद‌कुशी की कोशिश करने वाले वृद्ध पर नजर पड़ गई। आनन-फानन में दोनो पुलिस कर्मियों नें तत्परता दिखाते हुये नजदीकी एफआरव्ही सहित पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। बिना देर किये उपनिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय और डायल 100 के पायलट धीरेन्द्र सिंह तालाब में कूद गये और पानी में डूबते वृद्ध को सुरक्षित बाहर निकाल लिये। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वृद्ध को अस्पताल लाया और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है, बताया जाता है कि वृद्ध की उसके घर में किसी बात को लेकर नोक-झोक हुई थी। इसी बात से व्यथित होकर उसने खुदकुशी करने की कोशिश कर डाली। लेकिन मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है यह तो गनीमत रही कि जांबाज पुलिस वालो की उस पर समय रहते नजर पड़ गई जिसके फलस्वरूप वृद्ध की जान बच गई। बहरहाल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने उपनिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिवारी और पायलट धीरेन्द्र सिंह के साहसिक एवं मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। बता दें कि शहडोल पुलिस की इस जांबाजी ने यह सिद्ध कर दिया है हमारी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिसकर्मी रास्ते से गुजर रहे थे तभी यह घटना देख जानकारी डायल हंड्रेड एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी,नजदीक में डायल हंड्रेड मौजूद थी घटना स्थल पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे सुरक्षित बाहर निकल गया है अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें घर छोड़ दिया है।

सुंदर एजेंसी की सहायता राशि पर वाहवाही लूट रहे नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष


शहडोल 

जिले के नगर परिषद बकहों अभी हाल ही में स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है जिसमें साप्ताहिक बाजार के दिन स्ट्रीट लाइट के लगे पूरे इलेक्ट्रिक खंभे में अचानक करंट आ गया जिसमें चंदा केवट चपेट में आ गए और उनका दुखद मृत्यु हो गया बकहो क्षेत्र में  समाजसेवी संजय सिंह और उनके साथियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया रात्रि से लेकर दोपहर 4 बजे तक समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि हम लोगों ने अथक प्रयास किया जिससे परिषद बकहो के पदाधिकारी घबरा उठे और ठेकेदार भी घबरा उठा कार्यवाही के डर से ठेकेदार ने सहायता राशि देने का जुगाड़ बनाकर मदद के तौर पर नगर परिषद बकहो के पदाधिकारी के हाथों में दे दिया। उस सहयोग राशि पर बकहो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वाहवाही लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। ऐसा लगता हैं कि इनके द्वारा ही सहयोग राशि दिया गया हो। जब कि चार लाख की सहायता राशि जिसको बकहो क्षेत्र में ग्रामीण जनो और समाज सेवियो के सहयोग से ₹400000/- नगद की राशि  ठेकेदार खंभे में कार्य कर रहे ठेकेदार सुंदर एजेंसी के द्वारा दिलाया गया।

अवैध रेत परिवहन पर दो ट्रैक्टर जप्त, खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज 


शहड़ोल

थाना ब्यौहारी अंतर्गत मुखबिर की सूचना मिली कि एक नीले रंग का पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 434 प्लस लिखा है देवी मन्दिर के पास अवैध रेत परिवहन कर ले जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर ट्रेक्टर को रोककर ट्राली मे लोड रेत एवं वाहन के कागजात चालक से चाहे गये जो कागजात नही होने पर एक नीले रंग का पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 434 प्लस लिखा है जिसका जिसका इंजन नम्बर E3441625 एवं चेचिस नं.  TO53392842CG है को मय अवैध रेत लोड ट्राली कुल कीमती 455000 रू. के आरोपी ट्रैक्टर चालक दद्दी कोल उर्फ लवकेश कोल पिता ददन कोल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बरकछ से जप्त किया गया । वाहन चालक दद्दी कोल उर्फ लवकेश कोल पिता ददन कोल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बरकछ एवं वाहन मालिक बीरेन्द्र कुमार बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन निवासी ग्राम तेन्दुआढ़ के विरूद्ध थाना मे अप.क्र. 455/24 धारा 303(2),317(5) भा.न्या.सं. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

वही दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना मिली कि एक नीले रंग पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 439 DS लिखा है देवी मन्दिर के पास अवैध रेत परिवहन कर ले जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर ट्रेक्टर को रोककर ट्राली मे लोड रेत एवं वाहन के कागजातचालक से चाहे गये जो कागजात नही होने पर एक नीले रंग पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 439 लिखा है जिसका जिसका इंजन नम्बर  E3381739 व चेचिस नं. TO53340527BF है को मय अवैध रेत लोड ट्राली कुल कीमती 455000 रू. के आरोपी ट्रैक्टर चालक  सोनू कोल पिता भागवत कोल उम्र 21 वर्ष निवासी तेन्दुआढ़ से जप्त किया गया । वाहन चालक सोनू कोल पिता भागवत कोल उम्र 21 वर्ष निवासी तेन्दुआढ़ एवंवाहन मालिक बीरेन्द्र कुमार बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन निवासी ग्राम तेन्दुआढ़ के विरूद्ध थाना मे अप.क्र. 456/24 धारा 303(2),317(5) भा.न्या.सं. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

थाना प्रभारी ने देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जप्त कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार


शहडोल 

जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिये लगातार थानों की समीक्षा कर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियो एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना सोहागपुर में अपराध विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सानू कोल एवं लाला सोनी दोनो निवासी होमगार्ड कार्यालय के पीछे सोहागपुर के ओव्हर ब्रिज पाली रोड सोहागपुर में अपने मोटर सायकल में कट्टा लिए खड़े हैं। सूचना पर भूपेन्द्रमणि पाण्डेय और स्टाफ मौके पर पहुँच कर आरोपियों से उक्त कटटा एवं कारतूस के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। जिस पर उन्होनें कोई दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर उक्त 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस एवं मोटर सायकल क्र. एमपी 18 एमबी 7648 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  सानू कोल पिता होरीलाल कोल उम्र 23 वर्ष, राजू उर्फ लाला सोनी पिता रामकिशोर सोनी उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी होमगार्ड कार्यालय के पीछे सोहागपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल आरोपी सानू कोल पिता होरीलाल कोल वर्ष 2020 में थाना पाली क्षेत्रांतर्गत बंधवाबाड़ा व अमिलिया के बीच जंगल में 03 आरोपियों के साथ 01 व्यक्ति को चाकू से मारकर हत्या किया था। उक्त प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि० रामनारायण पाण्डेय, प्रआर सुरेन्द्र पटेल, प्रआर संतोष सिंह परिहार, आर सुनील कुमार त्रिपाठी एवं कपिल अयाम की सराहनीय भूमिका रही।

गुणवत्ता विहीन मध्यान्ह भोजन, कैसे होगा बच्चों का विकास शासकीय योजनाओं पर लग रहा है पलीता


शहडोल 

जिले के जनपद शिक्षा केंद्र से महज कुछ ही दुरी पर प्री प्राइमरी स्कूल बुढार, प्राइमरी स्कूल बुढार, माध्यमिक स्कूल बुढार के बच्चों को इन दिनों खाने की मात्रा और खाने की गुणवत्ता विहीन मिलने से बच्चों में तनावपूर्ण की स्थिति देखने को मिलती है भूखे प्यासे रहकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को बेखबर गुणवत्ता विहीन खाना मिलने से कैसे होगा बच्चों में उन्नति आखिरकार शिक्षा को ग्रहण करने के लिए नई सोच तब मिलती है जब बच्चों के पेट भरे हो बच्चों के हक को ढाका डाल रहे स्व सहायता समूह के संचालक बच्चों का हक छीन रहे तो सहायता समूह के संचालक गुणवत्ता विहीन खाना परोसने से और खिलाने से बच्चों का विकास रुक रहा है आखिरकार कुछ ही दूरी पर विकासखंड शिक्षा कार्यालय हैं कुछ ही दूरी पर जनपद शिक्षा केंद्र के कार्यालय हैं महज कुछ ही दुरी पर तहसीलदार और एसडीएम के अधिकारी बैठे हुए हैं सभी अधिकारियों की नजर इस पर क्यों नहीं जाती है कि किस प्रकार का संचालन स्व सहायता समूह कर रहे हैं आए दिन अपने समूह के पैसे बढ़ाने और समय को नियमित रूप से लेने के लिए समय-समय पर ज्ञापन देते रहते हैं केवल अपने हक के लिए लेकिन बच्चों की हक के लिए कौन लड़ेगा। यह एक सोचने का विषय है बच्चों के हक को कौन दिलाएगा ऐसे स्व सहायता समूह का लाइसेंस कैंसिल करके दंडनीय कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है जिससे बच्चों के हक को षड्यंत्र के तहत डकार लिया जाता है। स्व सहायता समूह शहरी क्षेत्र में बड़ी धांधली भरोसा जा रहा गुणवत्ता विहीन खाना दिया जा रहा है बच्चों को चावल, कढ़ी  संचालित करने वाले स्व सहायता समूह शासन को अपनी चालाकी से प्रशासनिक  के अधिकारीयों के आंखों में धूल झोंकते दिखाते नजर आते हैं और अपने आप को साफ सुथरा बता कर बच्चों के हक पर डाका मार रहे हैं। कढ़ी को भी केमिकल युक्त चीजों से बनाई जाती है जिससे बच्चों के हारमोंस को प्रभावित करती हैं जो कि बच्चों के ब्रेन को डेवलपमेंट करने में रोकती है आखिरकार प्रशासनिक अमला बेखबर कैसे।

 रेत के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही


शहडोल

कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गुरूवार के मध्यरात्रि में खनिज सर्वेक्षक समय लाल गुप्ता व उनकी टीम द्वारा ग्राम बुढ़वा तहसील ब्यौहारी में हाईवा क्रमांक एमपी 18 एच 5440 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा जाकर थाना ब्यौहारी में सुपुर्द किया गया एवं ग्राम समान तहसील ब्यौहारी के खसरा क्रमाक 913 रकवां 0.222 हे. जो की निजी भूमि है, जिसके भूमिस्वामी इन्द्रावति पति बृजेन्द्र सिंह के नाम दर्ज है की भूमि पर 80 घनमीटर (चार हाईवा) खनिज रेत का भंडारण होना पाया गया, जिसको लावारिस हालत में जप्त किया जाकर ग्राम समान के सरपंच के बेटे विक्रम सिंह वैश्य पिता बृजनंदन प्रसाद वैश्य निवासी समान की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त दोनों प्रकरणों में खनिज नियमों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

नपा की मुँह देखी कार्यवाही, सैकड़ो दुकानों पर लगा शेड, केवल चार पर चलाया बुलडोजर

*सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर हुई कार्यवाही, शराब दुकान व अन्य पर दिखाई मेहरबानी*


शहड़ोल

जिला मुख्यालय में नगरपालिका का दोहरा चेहरा देखने को मिला। जहां नगरपालिका ने शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले राजेंद्र टॉकीज के सामने स्थित केवल चार दुकानों पर लगे शेड पर बुल्डोजर चला कर इति श्री कर लिया। जबकि वहीं से लगे अंग्रेजी शराब की दुकान सहित शहर में ऐसे सैकड़ों दुकानें आज भी मौजूद हैं जहां शेड लगे हैं। लेकिन नगर पालिका इस ओर कार्यवाही नहीं कर रहा। इस दोहरे नीति वाली कार्रवाई से लोगो में काफी रोष है। वहीं शेड अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई करने पहुंचे कर्मचारियों का कहना था कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर केवल चार दुकानों पर ही शेड अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई की गई। 

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र टॉकीज के सामने स्थित 4 छोटी पान दुकान व डेरी नीड्स दुकान पर ही नगरपालिका का बुलडोजर चला कर दुकान में लगे शेड को तोड़ दिया। हैरत की बात यह रही की अतिक्रमणमुक्त कार्यवाही करने गए नगरपालिका के अमले ने दुकानदारों की मौजूदगी में तोड़फोड किया। इस दौरान अंदर मौजूद लोगों की जान का खतरा बना रहा। जिस छोटी दुकान से लोग अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते थे उसे बर्बाद कर दिया गया। दुकान में रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया। जिस तरह से नगर पालिका के अमला ने केवल चार दुकानों को ही टारगेट कर शेड तोड़ा है। उसने इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है। लेकिन उसी से सटे शराब दुकान पर मेहरबानी दिखाई गई।

बहरहाल मामला चाहे जो भी हो, लेकिन नगरपालिका शहडोल के सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पर केवल चार दुकानों पर बुल्डोजर चला कर मुस्तैदी से की गई कार्यवाही की पूरे शहर में चर्चा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शहर में लगे ऐसे सैकड़ों दुकान जिन पर आज भी शेड लगे हैं, उन पर भी नपा का बुल्डोजर चलेगा या फिर उन्हें इसे ही अभयदान दिया जाएगा। शेड अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई का शिकार हुए दुकानदार हुन्दराज आसवानी का आरोप है कि उनके साथ ज्यादती हुई है। इस भरी बरसात में सिर्फ उनकी दुकानों का शेड तोड़ा गया है। जबकि पूरे शहर की दुकानों में शेड लगे हुए हैं। लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। 

वहीं इस पूरे मामले में अतिक्रमणपुक्त कार्यवाही कराने पहुंचे नपा के एआरआई राम चरण का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत के आधार पर केवल चार दुकानों के  शेड हटवाने की कार्यवाही नपा के अधिकारियों के कहने पर की गई है। नगरपालिक सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि उन्हें इस शेड हटाने की कार्यवाही की जानकारी नहीं है। रही बात केवल 4 दुकानों पर ही कार्यवाही की गई है। उसका पता लगाते है। लेकिन ये ड्राइव शेड मुक्त कार्यवाही जारी रहेगी।

डीएचओ ने अवैध संचालित क्लीनिक को किया सील, मेडिकल स्टोरों पर की कार्यवाही


शहडोल

कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके लाल के निर्देशन में जिले में संचालित अवैध क्लीनिको के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज डी.एच.ओ. डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के (रीवा होटल) के पास अश्वत्थामा क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त क्लीनिक दिव्यांगत पिता डॉ. वी. एस. अश्वत्थामा के नाम से संचालित हो रही थी जिसका कोई लाइसेंस व रूजोपजार अधिनियम के अनुसार पंजीकृत नहीं  होने पर मौके पर ही क्लीनिक को शील कर दी गई। इसी प्रकार जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कोतमा में संचालित आरोग्य वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर जांच में पाया गया कि  आरोग्य वैलनेस सेंटर का पंजीयन रूजोपउचार अधिनियम के अंतर्गत फिजियोथैरेपी क्लिनिक के रूप में किया गया है, तथा फिजियोथैरेपी से संबंधित कोई उपकरण व व्यवस्थाएं नहीं थी। साथ ही क्लीनिक की दवाइयां की दुकानें संचालित थी जिसमें भारी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाएं भण्डारित की गई थी लेकिन मेडिकल स्टोर का किसी भी प्रकार का लाइसेंस प्राप्त नहीं किया गया था जिस पर डी.एच.ओ. ने आवश्यक कार्यवाही की।

ग्रामीण बैंक में अचानक बजने लगा साइरन, घंटों खोजबीन करती रह गई पुलिस


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का सायरन अचानक बीती रात करीब साढ़े 12 बजे बजने लगा। इससे आस-पास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि उन्हें लगा कि बैंक में कोई बड़ी अनहोनी घटित हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुँचकर बैंक के मुख्य द्वार का ताला चेक किया, जो बंद मिला। इसके बाद बैंक परिसर में चारों ओर बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिससे यह पता चले कि बैंक के अंदर कोई अनहोनी हुई है या किसी ने अंदर प्रवेश किया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को भी इस मामले से अवगत कराया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वहां कोई बैंक कर्मचारी नहीं पहुंचा।

*तकनीकी खराबी का मामला*

पुलिस ने अंततः यह निष्कर्ष निकाला कि सायरन तकनीकी खराबी के कारण बज रहा है और वहां कोई अनहोनी नहीं हुई। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब यह साफ होता है कि बैंक प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचा।

*लापरवाही के सवाल*

इस घटना ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है। सहायक बैंक प्रबंधक सौरभ शुक्ला से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने कोई सकारात्मक उत्तर नहीं दिया। यह स्थिति स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है कि ऐसी तकनीकी खामियों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता और सुरक्षा उपायों की अनुपालना क्यों नहीं होती है।

दुष्कर्म का आरोपी व बाइक चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल 

पीड़िता थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की कि आरोपी आकिब खांन पिता कासिम खांन उम्र 34 साल निवासी आलमगंज अमलाई थाना अमलाई के व्दारा पीड़िता के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध गलत काम (दुष्कर्म) किया है व जान से मारने की धमकी दिया है जो पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी आकिब खांन के विरूद्ध अपराध क्र. 226/2024 धारा 376, 376(2), 506 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान विवेचना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी आकिब खांन पिता कासिम खांन उम्र 34 साल निवासी आलमगंज अमलाई थाना अमलाई को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय पेश किया गया है। 


धनपुरी पुलिस ने चोरी के आरोपी को 12 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार चोरी गई मोटर सायकल बरामद


शहडोल 

फरियादी राजेन्द्र सिंह पिता स्व. माधव सिंह उम्र 32 साल निवासी धनपुरी नं. 04 का थाना धनपुरी में रिपोर्ट किया कि, दिनांक 12.07.2024 को रात्रि करीबन 10.30 बजे उसकी होण्डा साइन मोटर सायकल क्रमांक MP 65 ME 9248 झिल्ली दफाई धनपुरी से किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर थाना धनपुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई। दौरान तलाश के आज दिनांक को आरोपी साईराज सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 15 मीट मार्केट धनपुरी के कब्जे से होण्डा साइन मोटर सायकल क्रमांक MP 65 ΜΕ 9248 कीमती 70,000 रूपये की जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही एस.डी.ओ.पी धनपुरी अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में की गई है जिसमें थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के साथ सउनि० राजेन्द्र शुक्ला, आर० अजय सिंह एवं सतवंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !

आरटीई के तहत प्राइवेट विद्यालयों में सैकड़ो सीट खाली, हजारों बच्चों का भविष्य लगा दाव पर

 *मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से  पत्रकार विकास परिषद प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने की मांग* 

 *आरटीई के दूसरा चरण का नए प्रवेश आवेदन करने बच्चे अभिभावक कर रहे इंतजार* 


शहडोल

पत्रकार विकास परिषद प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव से की मांग प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव से मांग करते हुए लिखा कि जिला सहित प्रदेश के गरीब बच्चे RTE के तहत होने वाले प्रवेश की द्वितीय चरण अभी तक कोई भी डेट नहीं आई है। जिन विद्यालयों में सीट खाली हैं, या गरीब बच्चे जो छुट गए हैं, उनके भविष्य को देखते हुए आरटीई के दूसरा चरण का प्रवेश आवेदन करने की तिथि शीघ्र से शीघ्र घोषित करने का कष्ट करें। मध्य प्रदेश के मुखिया डां. मोहन यादव जी से निवेदन करता हूं की जल्द से जल्द दूसरा चरण प्रवेश प्रक्रिया चालू करें और पोर्टल पर आवेदन करवाएं जिससे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का प्रवेश आरटीई के तहत हो सके। पत्रकार विकास परिषद संगठन मध्य प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने बताया कि शिक्षा विभाग ने एक आदेश पुर्व में जारी किया था जिसमें आरटीई योजना के अंतर्गत दूसरे चरण के आवेदन 2 अप्रैल 2024 से लेकर 4 अप्रैल 2024 तक लिये जाएंगे। इसमें जिन बच्चों ने आरटीई 2024 के लिए पहले से आवेदन किया था उन्हें स्कूल चॉइस फिर से भरने का अवसर दिया जा रहा हैं।आरटीई 2024 के दूसरे चरण के लिए केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका आवेदन पहले से हो रखा हैं। दूसरे चरण में केवल विद्यालय सूची में बदलाव किया जा सकता हैं। इसमें नये आवेदन नहीं लिये जाएंगे। आज शहडोल सहित प्रदेश में हजारों बच्चे एवं उनके अभिभावक इस इंतजार में बैठे हैं कि आरटीई के तहत दूसरे चरण का आवेदन की तिथि आ सकती है वही शहडोल जिला सहित प्रदेश के कई प्राइवेट विद्यालयों में सैकड़ो सीट अभी भी खाली है।

 *शिक्षा का अधिकार* 

संविधान (छियासीवां संशोधन) अधिनियम, 2002 ने भारत के संविधान में अंत: स्‍थापित अनुच्‍छेद 21-क, ऐसे ढंग से जैसाकि राज्‍य कानून द्वारा निर्धारित करता है, मौलिक अधिकार के रूप में छह से चौदह वर्ष के आयु समूह में सभी बच्‍चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान करता है। नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम, 2009 में बच्‍चों का अधिकार, जो अनुच्‍छेद 21क के तहत परिणामी विधान का प्रतिनिधित्‍व करता है, का अर्थ है कि औपचारिक स्‍कूल, जो कतिपय अनिवार्य मानदण्‍डों और मानकों को पूरा करता है, में संतोषजनक और एकसमान गुणवत्‍ता वाली पूर्णकालिक प्रांरभिक शिक्षा के लिए प्रत्‍येक बच्‍चे का अधिकार है।

अनुच्‍छेद 21-क और आरटीई अधिनियम 1 अप्रैल, 2010 को लागू हुआ। आरटीई अधिनियम के शीर्षक में ''नि:शुल्‍क और अनिवार्य'' शब्‍द सम्मिलित हैं। 'नि:शुल्‍क शिक्षा' का तात्‍पर्य यह है कि किसी बच्‍चे जिसको उसके माता-पिता द्वारा स्‍कूल में दाखिल किया गया है, को छोड़कर कोई बच्‍चा, जो उचित सरकार द्वारा समर्थित नहीं है, किसी किस्‍म की फीस या प्रभार या व्‍यय जो प्रारंभिक शिक्षा जारी रखने और पूरा करने से उसको रोके अदा करने के लिए उत्‍तरदायी नहीं होगा। 'अनिवार्य शिक्षा' उचित सरकार और स्‍थानीय प्राधिकारियों पर 6-14 आयु समूह के सभी बच्‍चों को प्रवेश, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा को पूरा करने का प्रावधान करने और सुनिश्चित करने की बाध्‍यता रखती है। इससे भारत अधिकार आधारित ढांचे के लिए आगे बढ़ा है जो आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार संविधान के अनुच्‍छेद 21-क में यथा प्रतिष्‍ठापित बच्‍चे के इस मौलिक अधिकार को क्रियान्वित करने के लिए केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों पर कानूनी बाध्‍यता रखता है।

मिलावटी दूध बेचने पर होगी कार्रवाई, खाद्य अधिकारी ने लिए गए सैंपल


शहड़ोल

ब्यौहारी नगर  में काफी दिनों से मिलावटी दूध विकने खबरें आ रही थी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर संग्यान लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी द्वारा कई दुध विक्रेताओं के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया जिन लोगों के सैंपल लिए गए उनमें कमलेश पाल ग्राम ताला मझौली, हीरालाल लाल यादव पिता रामप्रसाद यादव अनहरा पोस्ट जगमल ब्यौहारी-जिला शहडोल, शंकर यादव पिता चुनुआ यादव रतवार तहसील चुरहट जिला सीधी मप्र के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं ईसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संदीप ट्रेडर्स में भी जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की एवं सभी ग्राहकों को खाद्य सामग्री के साथ बिल देने के निर्देश दिए खाद्य विभाग कि कार्रवाई से दूध विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई और कई लोग अपना दूध का डब्बा लेकर इधर-उधर गायब हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी ने दुग्ध विक्रेताओं मिलावट  करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही उन्होंने कहा कि कोई भी दुग्ध विक्रेता केमिकल ना मिलाये अपना लाइसेंस बनवा ले लाइसेंस एमपी ऑनलाइन के किसी भी दुकान से बन सकता है दुग्ध विक्रेता दूध बेचते समय अपना लाइसेंस और आधार कार्ड अपने साथ रखें बिना लाइसेंस दूध बेचते पाए जानें पर कड़ी करवाई की जाएगी।

 खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, दिए गए निर्देश


शहडोल 

कलेक्टर तरुण भटनागर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन शहडोल की टीम के द्वारा गोह्पारु एवं जयसिंहनगर के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य अधिकारी एस. के. तिवारी द्वारा गोहपारू में संचालित लक्ष्मी जोधपुर मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर दुकान में स्वक्छ्ता बनाये रखने, खाद्य सामग्री को उचित संसाधनों से ढककर ही भंडारित करने के निर्देश दिए गए। जैतपुर रोड पर संचालित नारायणदास गुप्ता होटल एवं बाबूलाल गुप्ता होटल का भी निरीक्षण किया गया और दुकान से खाद्य सामग्री मैदा,बेसन, आयोडाएड नमक के नमूने एकत्र किये गए. इसी प्रकार जयसिंह नगर में बस स्टैंड पर संचालित स्वरुचि रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया और वहां भीं दुकान में स्वक्छ्ता बनाये रखने के निर्देश दिए गए. यहाँ से खाद्य सामग्री क्रीम, लेमन जूस , एप्पल जूस के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को विश्लेषण हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget