रीवा से मुंबई और पुणे के लिए चलने वाली ट्रेनों को वाया शहडोल अनूपपुर होकर चलाया जाए- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष- मनीष श्रीवास्तव नें कहा है कि, रीवा से मुंबई और पुणे चलने वाली ट्रेनो को वाया जबलपुर से क्यों चलाया जा रहा है, जबकि बिलासपुर, शहडोल, अनूपपुर और चिरमिरी अंबिकापुर से होकर रीवा जाने वाली ट्रेनें चल रही है तो क्या रीवा से चलने वाली ट्रेनें उमरिया,शहडोल,अनूपपुर और बिलासपुर होकर क्यों नहीं चल सकती हैं।

मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 9 जुलाई को एक नई ट्रेन रीवा से पुणे  नंबर- 20151/20152 रीवा- पुणे एक्सप्रेस वाया जबलपुर चलाई गई है। इसके पूर्व भी रीवा से मुंबई के लिए दो ट्रेनें नंबर- 15181 /15182 एवं 20519/20520 चलाई गई जो की वाया जबलपुर से ही चलती हैं। जबकि जबलपुर से मुंबई या पुणे के लिए पहले से ही कई ट्रेने हैं और जबलपुर से तो मुंबई और पुणे के लिए प्लेन की सुविधा भी है।

उन्होंने कहा कि रेलवे के इतिहास में यह हमेशा से रहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए मध्य पूर्व रेलवे हमेशा से पक्षपात पूर्ण रवैया रहा है, जिस कारण से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आने वाली ट्रेनों को भी कटनी जंक्शन और उसके आसपास के स्टेशनों में बेवजह लेट किया जाता है, और सही समय पर चलने वाली ट्रेनें कटनी आने और कटनी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ निकालने में ही कई कई घंटे लेट होती है, क्या रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड इस ओर आज सैकड़ो वर्षों में भी ध्यान नहीं दे पाया है या यहां के अधिकारियों को मनमानी पूर्ण रवैया अपने की छूट दी गई है।

मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्भाग्य है, शहडोल संभाग क्षेत्र का कि यहां के जनप्रतिनिधि जिनको हम विधायक सांसद और मंत्री कहते हैं, यह चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद से जनता की सुविधाओं और समस्याओं से मुंह मोड़ लेते हैं, वैसे भी भाजपाई विधायकों सांसद और मंत्रियों की अकक्षमता और अकर्णमन्यता क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की जनता की समस्याओं के प्रति अरुचि को प्रदर्शित करता है।

इनर व्हील क्लब विराट की नई टीम ने ली शपथ, समाजसेवा, मेगा प्लांटेशन, हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट पर करेगी काम


शहडोल

सूर्या इंटरनेशनल होटल शहडोल में आयोजित एक भव्य समारोह में इनर व्हील क्लब विराट शहडोल की नई टीम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस संबंध में क्लब की सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब की नवगठित टीम ने आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेगा प्लांटेशन और हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट पर काम करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही तमाम सेवा कार्यों को करने की योजना के बारे में पटल पर रखा गया।

इनर व्हील क्लब की नई अध्यक्ष के रूप में गीतिका खोडियार और सचिव के रूप में ज्योतिका श्रीवास्तव ने शपथ ली। वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष रश्मि जसवानी ने अपने कार्यकाल की बातों को मंच से रखा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा मौजूद रहीं। शपथ ग्रहण समारोह में जिला आईएसओ प्रज्ञा मोहिले एवं इंस्टालिंग आफिसर के रूप में मनीषा श्रीवास्तव मंचासीन रहीं। अपने उदबोधन में प्रज्ञा मोहिले ने नई टीम का उत्साह बर्धन किया और कहा कि आप जो संकल्प करेंगी उसे अवश्य पूरा करेंगी ऐसा मुझे विश्वास है। शपथ ग्रहण समारोह में क्लब की पूर्व आइएसओ रूखसाना खान को विशेष रूप से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।क्लब के नए सदस्यों संध्या पांडेय, नीला दवे, डेजी सिंह, नीलम उपाध्याय, विनीता नामदेव, ज्योति नामदेव तथा निधि श्रीवास्तव को भी शपथ दिलाई गई।   इस आयोजन में क्लब की सदस्य उषा सिंघल, निर्मल बग्गा, रत्ना गुप्ता, संध्या शर्मा, नीलम गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, रीनू कटारे, हिमांशी गुप्ता,अंतिमा श्रीवास्तव, नीलिमा भट्टाचार्य, दीपिका निगम, सुधा मिश्रा एवं अंजलि बाजपेयी की मौजूदगी रही।  सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने अपने बीत कार्यकाल और आने वाले कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन मोनिका दुवे ने एवं उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने सभी का आभार जताया।

ओपीएम के पेपर यूनिट में युवक गिरा, सिर में आई गंभीर चोट


शहडोल 

जिले के अमलाई स्थित ओरिएंट पेपर मिल में आज एक गंभीर दुर्घटना घटी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पेपर मशीन यूनिट में कार्यरत राकेश पाण्डेय नामक युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह चलती मशीन में गिर पड़ा। हादसे में राकेश पाण्डेय के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मिल परिसर में हड़कंप मच गया। अभी तक पुलिस को इस हादसे की सूचना नहीं दी गई है।मिल प्रबंधन द्वारा मामले को आंतरिक रूप से संभालने की कोशिश की जा रही है। हादसे का प्राथमिक कारण फर्श पर फिसलन माना जा रहा है।

विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, नगर की कार्यकारिणी घोषणा।


शहडोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 09 जुलाई को एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह एंव नगर कार्यकारिणी घोषणा का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान करने एवं उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलन तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

समारोह में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित शंभुनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राम शंकर विशेष उपस्थिति प्रान्त सह मंत्री मोहित डहेरिया विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह नगर अध्यक्ष डॉ सौरभ शिवा विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री अंजलि पांडेय नगर मंत्री अमन त्रिपाठी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि मनीषा सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधनों से छात्रों को शिक्षा, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया।वहीं विशिष्ट अतिथि कुलगुरु प्रो राम शंकर ने छात्रों को अपने उत्तरदायित्व के साथ साथ समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित हो तथा जो हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा रही है उसको आत्मसात करने की आवश्यकता है। विशेष उपस्थिति प्रान्त सह मंत्री मोहित डेहरिया ने विद्यार्थी परिषद की 77 वर्षो की यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा वह संकल्प जो 77 वर्ष पूर्ण कर रहा है।  संकल्प है राष्ट्र पुनर्निर्माण का वह संकल्प भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का और वह संकल्प है भारत के तिरंगे को विश्व गगन में लहराने का समारोह में नगर के विभिन्न विद्यालयों के दो सौ से अधिक बोर्ड परीक्षाओं,एंव अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह ने  अपने संबोधन में कहा कि – “छात्रों की प्रतिभा ही राष्ट्र की पूंजी है। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस प्रकार का आयोजन निश्चित ही छात्र समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है। मंच का संचालन कर रहे प्रान्त कार्यकारणी सदस्य शिवम वर्मा 

इसके पश्चात नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष एंव नगर मंत्री का निर्वाचन किया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी डॉ राधेश्याम नापित ने सत्र 2025-26 की नगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे नगर अध्यक्ष डॉ सौरभ शिवा, नगर मंत्री अमन त्रिपाठी को बनाया गया इसी क्रम में अन्य दायित्वों की घोषणा हुई जिसमें नगर उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ मिश्र,डॉ लोकेश साहू,हेमंत पाठक नगर सह मंत्री कोमल द्विवेदी गजराज सिंह,प्रियांशु त्रिपाठी,यश वैद्य,प्रभास तिवारी कार्यालय मंत्री रवि परस्ते एस एफ डी प्रमुख भूमिका द्विवेदी, अभिराज सिंह एस एफ एस प्रमुख गौरव मिश्रा,शुभम त्रिपाठी राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख रोशनी पांडेय,दिव्या शुक्ला खेलो भारत प्रमुख शुभ सोनी, शिवकांत गौतम नगर तकनीकी प्रमुख शुयस जायसवाल,अभिषेक द्विवेदी नगर विद्यालयीन प्रमुख शुर्यांश मिश्र,प्रासी तिवारी एन सी सी प्रमुख प्रिया सिंह एन एस एस प्रमुख हर्ष वर्मा को बनाया गया।

समारोह में विभाग संयोजक अखिलेश सिंह एस एफ़ एस प्रान्त प्रमुख कृष्णम चतुर्वेदी प्रान्त कार्यकारणी सदस्य डॉ लोकेश साहू  गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। अंत मे नगर अध्यक्ष डॉ सौरभ शिवा द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

महिला के गले से सोने का चैन छीनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

अशोक त्रिपाठी पिता रामेश्वर त्रिपाठी उम्र 58 वर्ष निवासी काॅलेज काॅलोनी बुढ़ार, हाल निवासी रावल मार्केट ओ.पी.एम. थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे ड्यूटी पर गए हुए थे। वापस लौटने पर जब वे अपने बड़े भाई रविंद्र त्रिपाठी के घर रावल मार्केट ओ.पी.एम. पहुंचे, तब उनकी माता पान कुवर त्रिपाठी उम्र 80 वर्ष ने उन्हें बताया कि उसी दिन एक अज्ञात व्यक्ति घर आया और पानी मांगने लगा। जैसे ही वे पानी देने के लिए झुकीं, उस व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चैन छीन ली और मौके से भाग गया।

उक्त घटना पर थाना अमलाई में अपराध क्रमांक 212/25 धारा 300(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। तत्परता से की गई कार्यवाही में आरोपी लालचंद केवट निवासी रावल मार्केट को गिरफ्तार लिया गया। आरोपी के कब्जे से छीनी गई सोने की चैन कीमत करीब 80 हजार रूपये बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। थाना अमलाई पुलिस द्वारा की गई तत्परता से न केवल आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी संभव हो सकी, बल्कि पीड़िता की अमानत भी शीघ्रता से बरामद की गई है।

 शराब के नशे में ठोक दी कार, ऑटो पलटा, दो घायल


शहडोल। 

संभागीय मुख्यालय से रीवा जाने वाले मुख्य मार्ग पर अभी से कुछ देर पहले हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कुछ को आंशिक चोटे भी आई है। बताया गया कि शहडोल के तथाकथित  नेता की कार शराब पीकर उसका चालक या अन्य कोई चला रहा था और उसी के लापरवाही से हादसा कारित हो गया, रीवा मार्ग पर कोनी तिराहा से कुछ आगे मोड पर हुए हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय नागरिकों ने 108 को call कर तत्काल बुलाया और पीड़ितों को अस्पताल भेजा गया जिससे उन्हें तत्काल इलाज मिल सके। बताया गया कि कमला सिंह की कार क्रमांक एमपी 18c 5205 अनियंत्रित रूप से चलाते हुए चालक ने हादसा को अंजाम दिया, इस हादसे में समिपी ग्राम में रहने वाले युवक को गंभीर चोटे आई हैं ऑटो में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई। बहरहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है।

बिना लाइसेंस खाद, बीज का विक्रय करने वाला दुकान कार्यवाही


शहडोल

किसानों को गुणवत्ता युक्त रासायनिक उर्वरक,बीज तथा कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए विक्रय करने वाले दुकानों का औचक निरीक्षण करने तथा कार्यवाही करने के निर्देश कृषि विभाग के अमले को दिये गये हैं। उप संचालक कृषि आरपी झारिया ने जानकारी दी है कि शहडोल जिले के  जनपद पंचायत बुढार के ग्राम कोलमीछोट का कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किराना व्यवसाय तीरथ प्रसाद शुक्ला के दुकान एवं गोदाम में बिना लाइसेंस के अवैध बीज भंडारण पाए जाने पर जब्त एवं सुपुर्द की कार्यवाही बीज अधिनियम के तहत की गई। इस अवसर सहायक संचालक कृषि रमेन्द्र कुमार सिंह , कृषि विकास अधिकारी रेखा अहिरवार,शिशुपाल सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार शिवकुमार सिंह उप निरीक्षक मृगेंद्र सिंह मरावी उपस्थित रहें।

अवैध उत्खनन, परिवहन पर मेटाडोर पर हुई कार्यवाही


शहडोल

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु शहडोल जिले के ग्राम पंचायत जरवाही के बटली घाट (सोन नदी) क्षेत्र अन्तर्गत खनिज रेत का अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन बिना नंबर मेटाडोर को खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया । उक्त संलिप्त वाहन को जप्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना प्रभारी, थाना बुढार की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहन के विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया गया।

अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच


शहडोल

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक नई दुल्हन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रामगढ़ निवासी रचना बैस (25 वर्ष) की है, जो एक साल पहले ही अपने पति गणेश बैस के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रचना ने अपने घर में फांसी लगाने के बाद आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम किया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है। हमने सभी संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सके।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, रचना एक खुशमिजाज लड़की थी और उसके विवाह को अभी कुछ ही साल पहले हुआ था। पड़ोसियों के अनुसार, परिवार में कोई बाहरी समस्या नहीं थी, लेकिन रचना के अचानक इस कदम उठाने से सभी हैरान हैं। जांच में जुटी पुलिस ने कहा है कि वे रचना के परिवार वालों से बात कर रहे हैं और उनकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ मामले की जांच करेंगे। 

इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। रचना के परिवार का कहना है कि वे इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस की मदद कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला नव विवाहिता का है इसलिए मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी करेंगे हमने मर्ग कायम किया है। विवाह एक साल पहले हुआ था।

नेशनल हाइवे - 43 की हालत बद से बदतर, 9 साल से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य, धूल से जनता परेशान


शहडोल

देशभर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार जहां सड़कों का व्यापक जाल बिछा रही है, वहीं शहडोल से उमरिया तक का राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (NH-43) सरकारी दावों को झूठा साबित करता नजर आ रहा है। करीब 73 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण बीते नौ वर्षों से अधूरा पड़ा है। NH-43 की हालत बदहाल, यहां धूल के गुब्बार उठ रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि वर्तमान में जिस हिस्से का निर्माण कार्य हो चुका है, उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई स्थानों पर सड़क की परतें उखड़ने लगी हैं और चारों ओर धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अधिकारियों को हाइवे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इन आदेशों का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। निर्माण कार्य का जिम्मा संभाल रही तिरुपति बिल्डकॉन को अधिकारियों द्वारा अक्टूबर 2025 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एमपीआरडीसी के संभागीय अधिकारी दिनेश स्वर्णकार ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज समेत अन्य कार्य अंतिम चरण में हैं। ठेकेदार से निरंतर संपर्क कर निर्माण में तेजी लाने को कहा जा रहा है।

स्थानीय निवासियों ने सड़क की बदहाली पर चिंता और नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह मार्ग न केवल यातायात का प्रमुख साधन है, बल्कि क्षेत्र के विकास और व्यवसाय के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। निर्माण में हो रही देरी से उन्हें गंभीर असुविधाएं हो रही हैं।

बरसात में पहुँच मार्ग बना खेत, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, प्रशासन मौन, ग्रामीण परेशान


शहडोल

जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत मुंडिया टोला के बेल्हान टोला में सड़क की मांग अब सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि एक सालों से चला आ रहा संघर्ष बन चुका है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और प्रशासन की उदासीनता ने गांव को मानो नक्शे से काटकर अलग कर दिया है। और जब उम्मीदें बार-बार तोड़ी जाती हैं, तब विरोध की चिंगारी आग बनकर भड़कने लगी हैं, ठीक वैसा ही हुआ बेल्हान टोला में, जहां ग्रामीणों ने कंधे पर जिम्मेदारी उठाई और कीचड़ में उतरकर सड़क पर विरोध दर्ज कराया।

हर चुनाव से पहले गांव की सड़क पर नेता जरूर पहुंचते हैं, हाथ जोड़कर वादा करते हैं, सरकार बनते ही सड़क बनेगी, लेकिन चुनाव जीतते ही न नेता दिखते हैं, न वादे। ग्रामीणों ने सीधे-सीधे सांसद, विधायक और जनपद प्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे वोट तो सबको चाहिए, लेकिन हमारी तकलीफ किसी को नहीं दिखती। कलेक्टर से लेकर जनपद सीईओ तक हर स्तर पर ग्रामीणों ने दरख़ास्त दी, ज्ञापन सौंपा, गुहार लगाई , मगर हर बार अभी प्रस्ताव बन रहा है, बजट नहीं आया, “टेंडर की प्रक्रिया जारी है जैसे रटे-रटाए जवाब मिले। धरातल पर काम शून्य है और गांव कीचड़ में धंसा हुआ है।

बरसात में सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि राशन लाना, बच्चों का स्कूल जाना, बीमार को अस्पताल ले जाना, सब कुछ थम जाता है। गांव का जीवन ठहर जाता है और जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर विकास की झूठी तस्वीरें डालते रहते हैं। बेल्हान टोला के लोगों ने इस बार मिट्टी और कीचड़ में उतरकर अपने विरोध को जीवंत बना दिया। नारों के साथ बैनर लेकर सड़क पर खड़े हुए ग्रामीणों ने साफ कहा अब झूठे वादों से पेट नहीं भरता, हमें पक्की सड़क चाहिए, दिखावे नहीं।

बीएड, डीएड महाविद्यालय मनमानी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने कुल गुरु को सौंपा ज्ञापन 


शहडोल 

संभाग शहडोल, अनूपपुर, उमरिया में संचालित समस्त बीएड, डीएड महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय कुलगुरु को कई विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शहडोल में संचालित विंध्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एक ही बिल्डिंग में दो-दो प्रोफेशनल कोर्स नर्सिंग एवं बीएड संचालित हैं, जिसकी जांच कर उचित व्यवस्था न होने पर मान्यता रद्द की जाए। संभाग में संचालित समस्त बीएड डीएड कॉलेज प्रैक्टिकल के रूप में बच्चों से दो ₹2000 वसूली की जा रही न देने पर उन्हें नंबर कम देने कि बात कही जाती है। संभाग में संचालित समस्त बीएड, डीएड कॉलेज अनुपस्थित रहने पर 10 से 15 हजार की वसूली की जा रही है। नवीन प्रवेशित छात्रों से ऑफलाइन फॉर्म के रूप में 500 रुपए लिए जाते है। विंध्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन शहडोल द्वारा शंभूनाथ के प्राध्यापकों के ऊपर प्रेक्टिकल में पैसे लेने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 13 से 19 थी परंतु महाविद्यालय द्वारा दिनांक 18 को सूचना दी जाती है और परीक्षा फॉर्म अपने महाविद्यालय से ही भरा जाता है, जिसको संज्ञान में लेते हुए परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाई जाए। महाविद्यालयो द्वारा जो भी अतिरिक्त वसूली की जाती हैं, उसकी किसी भी प्रकार से कोई रशीद नहीं दी जाती है, जिसकी जाँच हो। इन सभी प्रमुख विषयों को लेकर नगर मंत्री अमन त्रिपाठी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्वविद्यालय कुलगुरु ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक समिति बना इसकी जांच की जाएगी। और यदि जांच सही पाई जाती है तो उनके कार्रवाई की जाएगी।

उपडाकघर का खस्ताहाल, बिजली गुल तो यूपीएस के आभाव में जनता परेशान, जिम्मेदार मौन


शहडोल

जिले के उप डाकघर अमलाई कालरी लगभग एक दशक से बदहाली का शिकार है और इस उपडाकघर में घंटों पावर कट होने की समस्या से इस बदहाली में चार-चांद लगते जा रहा हैं। जहां एक ओर यहां की जनता तथा डाक कर्मचारी उपडाकघर के जर्जर भवन से परेशान है उस परेशानी के साथ ही घंटों पावर कट होना और यूपीएस उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्याओं की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं।

ऐसा नहीं है कि उप डाकघर अमलाई कालरी में यूपीएस न होने की बात से डाक विभाग के मुखिया शहडोल डाक अधीक्षक अंजान है, उन्हें कई माध्यम से उनके अधीनस्थ कर्मचारियों और यहां की आमजनता द्वारा कई बार अवगत कराया जाता रहा है फिर भी उन्हें अपने ही कर्मचारियों और आमजनता की असुविधा को देखनेव तक की कभी फुरसत आज़  तक  नहीं मिली। 

आम लोगों की मानें तो कभी-कभी तो पांच से छह घंटे तक पावर कट रहता है और विवाद की स्थितियां तक बन जाती है। अमलाई कालरी क्षेत्र में उपडाकघर लगभग पचास से साठ सालों से संचालित है और व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण प्रतिमाह न जाने कितने करोड़ रुपयों का लेन-देन भी इस उपडाकघर से होता है लेकिन बार-बार पावर कट होने वाली गंभीर समस्या और उसके निजात में डाक विभाग द्वारा एक यूपीएस जैसी छोटी सी व्यवस्था तक न करवा पाना विभाग की कार्यशैली पर भी कई सवाल भी खड़े करता है।

*इनका कहना है*

हमने अपने वरिष्ठ अधिकारी डाक अधीक्षक शहडोल को बार-बार पावर कट होने की समस्या से अवगत कराते हुए यूपीएस दिए जाने का मांग पत्र कई बार दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

*पोस्ट मास्टर अमलाई कालरी*

लाइट, सड़क व नल जल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने नगर परिषद के सामने टेंट लगाकर अनशन जारी


शहडोल

नगर परिषद बकहो में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने एक व्यापक अनशन का आयोजन किया है। कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष राजीव शर्मा और नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस अनशन में भाग लिया, जिसमें नगर परिषद की कार्यप्रणाली के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की गई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अनशन का उद्देश्य उन घोटालों की जांच कराना है, जो लाइट सड़क निर्माण और नल जल योजना के तहत हुए हैं। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की विफलता को दर्शाता है। हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

अनशन की शुरुआत के चार दिन बाद भी जिला प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदारों की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद बकहो के सामने टेंट लगाकर अपनी आवाज़ उठाई है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन की राह पर जा सकते हैं। कांग्रेस का दावा है कि स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के नाम पर जो विकास कार्य किए गए हैं, उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रस के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे। स्थानीय निवासी भी इस मुद्दे में सक्रियता से शामिल हो रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे टैक्स का पैसा सही तरीके से इस्तेमाल हो। हमें अपने ही देश में अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। अनशन कारियो ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।

NSUI ने विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन के खिलाफ कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन


शहडोल

अखिल भारतीय वि‌द्यार्थी परिषद शहडोल ने विंध्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकारण कुलपति पडित शंभूनाथ शुक्ला विश्ववि‌द्यालय शहडोल के नाम प्राचार्य विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में लेख किया है कि अखिल भारतीय वि‌द्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्रहित, राष्ट्र‌हित एवं समाजहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है वर्तमान में छात्रों को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु विश्ववि‌द्यालय मांग करता है, जो इस प्रकार है। 

विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन जो की नर्सिंग और बीएड दोनो कोर्स संचालित करता है, जो की एक ही परिसर में एक ही बिल्डिंग में संचालित है, यहां किसी भी प्रकार से रेगुलर कक्षाएं संचालित नहीं होती है, जिसमें कार्यवाही करते हुए इसकी जांच हो, छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने पर इसकी मान्यता रद्द की जाए।

महाविद्यालय में अध्ययन छात्र छात्राओं से प्रेक्टिकल के रूप में 2000 रुपये लिया जाता है, छात्र छात्राओं को धमकी दी जाती है कि नहीं दोगे तो नंबर कम कर दिए जायेंगे। जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाए।अध्यनरत छात्र छात्राओं में अनुपस्थित होने पर 5 हजार से 10 हजार मांगा जा रहा है, जिसकी किसी प्रकार से कोई रसीद नहीं दी जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिन छात्रों से फीस ली जा चुकी है उसे वापस किया जाए। परीक्षा फीस के रूप में जो फीस जमा की जा रही है, उसकी किसी प्रकार से कोई रसीद नहीं दी जा रही, और ना ही किसी प्रकार से कोई प्रूफ जिसमें त्वरित करवाई किया जाए।

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेट दर्द से थी परेशान, पुलिस जांच में जुटी 


शहडोल 

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में 15 वर्षीय किशोरी ने पेट के दर्द से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है, जब किशोरी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त करने का कठोर फैसला किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, पार्वती विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी, अचानक पेट दर्द से परेशान होकर वह घर लौट आई। पार्वती के पिता रामसहाय ने बताया कि मेरी बेटी को पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द की समस्या थी और हम उसका इलाज करवा रहे थे, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल रही थी।

परिवार के लोग विवाह समारोह से लौटने के बाद रात में सो गए, लेकिन सुबह जब पार्वती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो पिता ने उससे चाय बनाने के लिए आवाज लगाई। जब उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो रामसहाय ने बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद, जब कोई आवाज नहीं आई, तो उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा और पाया कि पार्वती फांसी के फंदे में झूल रही थी।आस-पास के लोग जब चीख-पुकार सुनकर आए, तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जयसिंहनगर पुलिस ने कहा हमने पार्वती के पिता का बयान दर्ज किया है। उन्हें आशंका है कि उसकी बेटी मानसिक तनाव में थी, जो उसके लंबे समय से चल रहे पेट दर्द के कारण उत्पन्न हुआ होगा। पिता रामसहाय ने यह भी बताया कि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास गए थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था। हमने हर संभव प्रयास किया।

गहरे पानी में नहाने से रोका तो युवकों ने जल निगम परियोजना प्रबंधक के साथ की मारपीट


शहडोल/गोहपारू

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सोनटोला में जल निगम के परियोजना प्रबंधक रोहित मिश्रा के साथ हुई मारपीट की घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए हैं। जल निगम डैम का निरीक्षण करने गए प्रबंधक ने देखा कि कुछ युवक सोन नदी में गहरे पानी में नहा रहे थे, जोकि डूब क्षेत्र में आता है। जब उन्होंने युवकों को इस खतरनाक स्थिति के बारे में समझाया, तो वे गाली-गलौज पर उतर आए और उन पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान मो. जुबैद और मो. वाहिद ने प्रबंधक के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि प्रबंधक ने गोहपारू थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रोहित मिश्रा ने इस घटना के संबंध में कहा कि हम बारिश के मौसम में इस क्षेत्र का निरीक्षण करने आए थे, क्योंकि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि लोग गहरे पानी में नहा रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। यह क्षेत्र प्रतिबंधित है और यहां का जलस्तर काफी गहरा है। यहां सैकड़ों की तादाद में लोग नहा रहे थे, उसमें महिलाएं बच्चे भी शामिल थीं। जब हमने लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया। रोहित ने कहा कि हम तो लोगों की सुरक्षा को लेकर मौके पर पहुंचे थे और उन्हें समझाना चाह रहे थे कि यहां आपकी जान को खतरा हो सकता है, क्योंकि जहां पर लोग नहा रहे थे वहां काफी गहरा पानी है। हमें क्या पता था कि हमें लोगों को समझना महंगा पड़ जाएगा। पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने के अलावा अन्य धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है। गोहपारू पुलिस ने कहा हम आरोपी युवकों की तलाश कर रहे हैं। प्रकरण का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है, जिससे इस घटना की गंभीरता और बढ़ गई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवकों ने प्रबंधक के साथ मारपीट की है।

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की सख्त कार्रवाई, सड़क मार्ग से अवैध दुकानों को हटाया


शहडोल

नगर परिषद ब्यौहारी ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अपनी सख्ती दिखाई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शरद गौतम के निर्देश पर शहडोल-रीवा मार्ग पर सड़क किनारे स्थित छह अवैध दुकानों को हटवाया गया है। यह कार्रवाई सड़क पर आवा-गमन में बाधा डालने की शिकायतों के मद्देनजर की गई है। ब्यौहारी क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद ने यह कदम उठाया है। शहडोल-रीवा मार्ग पर स्थापित लोहे की टीन से बनी दुकानों ने न केवल सड़क पर अव्यवस्था फैलाई थी, बल्कि वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार, इन दुकानों की वजह से क्षेत्र निवासी और यात्री दोनों ही असुविधा का सामना कर रहे थे।

नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार स्थानीय निवासियों से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नगर में हर किसी को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आवागमन की सुविधा मिले। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर कार्य सुचारू रूप से और बिना किसी रुकावट के संपन्न हो। अवैध दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि कानून के दायरे में रहकर ही व्यवसाय करना चाहिए और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है। हमें भी अपने व्यापार के लिए समुचित स्थान चाहिए। यदि हमें अपने हितों की रक्षा करनी है, तो सभी को नियमों का पालन करना होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शरद गौतम ने कहा कि यह अतिक्रमण शहडोल रीवा मुख्य मार्ग के किनारे होने से आवाजाही में वाहनों को दिक्कत होती थी, लगातार शिकायतें सामने आ रही थी कई बार दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई लेकिन दुकानदार अपनी दुकानों को सड़क किनारे से हटाने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद यह कार्यवाही हमने की है।

रीवा सड़क मार्ग को जोडने वाला बाणसागर का क्षतिग्रस्त पुल में पटरा लगाकर पार कर रहे है बाइक

*कभी भी हों सकती है बड़ी घटना, प्रशासन अनभिज्ञ*


शहडोल

शहडोल से रीवा-प्रयागराज जोड़ने वाले मार्ग में स्थित बाणसागर पुल पांच दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। चार मजदूरों के भरोसे इतने बड़े पुल का मरम्मत का कराया जा रहा है। मौके पर ना तो ठेकेदार मौजूद है और ना ही एमपीआरडीसी के अधिकारी। अब 25 से अधिक गांव के लोग इसी पुल से रोजाना जान जोखिम में डालकर पटरे से पुल पार करते दिखाई दे रहे हैं। इस पर किसी की रोक-टोक नहीं है। प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

जिले के देवलौंद में स्थित बाणसागर सोन नदी पुल का ऊपरी हिस्सा 10 जून को अचानक एक मीटर टूट गया, जिसे देख पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेट्स लगाकर मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। स्थानीय पुलिस के द्वारा इस मामले की जानकारी तत्काल ही एमपीआरडीसी के अधिकारियों सहित जिले में बैठे अधिकारियों को दे दी। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मौके का जायजा लिया और मरम्मत कार्य शुरू कराने का आदेश जारी किया।

बाणसागर निवासी जिला कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव सुभाष त्रिपाठी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शहडोल रीवा और प्रयागराज को जोड़ने का एक प्रमुख मार्ग है, लेकिन इस पर लापरवाही बरती जा रही है। तेजी से सुधार कार्य करवाना चाहिए, लेकिन अधिकारी इसे हलके में ले रहे हैं। जिला सचिव ने बताया कि चार मजदूरों के भरोसे पुल में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। पुल के ऊपर मरम्मत के लिए एक मीटर चौड़ा गड्ढा भी बनाया गया है, जिसके ऊपर एक पटरा लगा दिया गया है। जिसमें से सोन नदी के दूसरी ओर रह रहे लोग आवाजाही कर रहे हैं। जिसमें हादसा हो सकता है। जिला सचिव ने बताया कि 25 से अधिक गांव के लोग पुल की दूसरी ओर रहते हैं। वह इधर बजार, इलाज और मजदूरी करने पटरा पार करके आते हैं, क्योंकि जो डायवर्टर मार्ग है वह 30 किलोमीटर अधिक दूरी तय करने के बाद लोग दूसरी ओर आ सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सोन नदी के ऊपर बने यह पुल का निर्माण 1980 में शुरू हुआ था और 1986 में पूरा हो गया था, समय-समय पर इसमें मरम्मत का कार्य करना था, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग ने इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से यह छतिग्रस्त हो गया। पुल के ऊपर से आवागमन बंद हो जाने की वजह से अब शहडोल से रीवा जाने वाले लोगों को दूसरे मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे उन्हें अब 30 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर रीवा पहुंच रहे हैं। इसी तरह रीवा से शहडोल या इलाहाबाद से आने वाले वाहनों को अधिक दूरी तय कर आना पड़ रहा है, जो डायवर्टेड मार्ग है वह बुढ़वा हो कर जाता है। वहीं इस मामले में अवधेश कुमार स्वर्णकार प्रबंधक एमपीआरडीसी ने कहा जल्द ही मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाएगा, लापरवाही अगर हो रही है तो हम इसे दिखवाते है।

एक दिवसीय संभागीय लाठी प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न


शहडोल 

शहडोल जिले के सोहागपुर स्थित ज्ञानोदय स्कूल में एकदिवसीय संभागीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संभागीय लाठी संघ के सचिव प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया की एक दिवसीय संभागीय लाठी प्रतियोगिता सोहागपुर के ज्ञानोदय विद्यालय मे सम्पन्न कराई गईं जिसमे शहडोल, उमरिया, अनूपपुर के 92 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अपने अपने आयु वर्ग मे पदक विजेताओं का चयन उज्जैन में आयोजित होने वाली आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो की अगले जुलाई माह मे उज्जैन में आयोजित होनी है। वही ज्ञानोदय स्कूल में ही नाट्य एवं जुम्बा क्लास मे भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिए गये कार्यक्रम में निशुल्क प्रशिक्षण देने वाले लकी चतुर्वेदी, अभय पासवान, जागृति जी को भी अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं संभागीय अध्यक्ष संजीव निगम "पथिक", संभाग तकनीकी निर्देशक किशोर साकेत द्वारा पूरी प्रतियोगिता की रूप रेखा बनाकर सम्पन्न कराई गईं, वही कार्यक्रम मे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि संजीव निगम "पथिक", शाद अहमद, संतोष मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, सुचिता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुदीप सिंह, संजय कंघीकार, शिवानी नामदेव, आंचल वर्मा आदि की भी सहभागिता रही, वही निर्णायक समिति मे मुख्य रूप से सुचिता दुर्वेदी, मीनाक्षी दुर्वेदी, पूनम प्रजापति, रुक्मिणी प्रजापति, खुशबु चौधरी, प्रियंका प्रजापति, कशिका मंसूरी, कल्पना पाण्डेय रही।अंत में संभागीय लाठी संघ के सचिव एवं प्रमुख आयोजक प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget