रीवा से मुंबई और पुणे के लिए चलने वाली ट्रेनों को वाया शहडोल अनूपपुर होकर चलाया जाए- मनीष श्रीवास्तव
रीवा से मुंबई और पुणे के लिए चलने वाली ट्रेनों को वाया शहडोल अनूपपुर होकर चलाया जाए- मनीष श्रीवास्तव
शहडोल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष- मनीष श्रीवास्तव नें कहा है कि, रीवा से मुंबई और पुणे चलने वाली ट्रेनो को वाया जबलपुर से क्यों चलाया जा रहा है, जबकि बिलासपुर, शहडोल, अनूपपुर और चिरमिरी अंबिकापुर से होकर रीवा जाने वाली ट्रेनें चल रही है तो क्या रीवा से चलने वाली ट्रेनें उमरिया,शहडोल,अनूपपुर और बिलासपुर होकर क्यों नहीं चल सकती हैं।
मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 9 जुलाई को एक नई ट्रेन रीवा से पुणे नंबर- 20151/20152 रीवा- पुणे एक्सप्रेस वाया जबलपुर चलाई गई है। इसके पूर्व भी रीवा से मुंबई के लिए दो ट्रेनें नंबर- 15181 /15182 एवं 20519/20520 चलाई गई जो की वाया जबलपुर से ही चलती हैं। जबकि जबलपुर से मुंबई या पुणे के लिए पहले से ही कई ट्रेने हैं और जबलपुर से तो मुंबई और पुणे के लिए प्लेन की सुविधा भी है।
उन्होंने कहा कि रेलवे के इतिहास में यह हमेशा से रहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए मध्य पूर्व रेलवे हमेशा से पक्षपात पूर्ण रवैया रहा है, जिस कारण से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आने वाली ट्रेनों को भी कटनी जंक्शन और उसके आसपास के स्टेशनों में बेवजह लेट किया जाता है, और सही समय पर चलने वाली ट्रेनें कटनी आने और कटनी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ निकालने में ही कई कई घंटे लेट होती है, क्या रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड इस ओर आज सैकड़ो वर्षों में भी ध्यान नहीं दे पाया है या यहां के अधिकारियों को मनमानी पूर्ण रवैया अपने की छूट दी गई है।
मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्भाग्य है, शहडोल संभाग क्षेत्र का कि यहां के जनप्रतिनिधि जिनको हम विधायक सांसद और मंत्री कहते हैं, यह चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद से जनता की सुविधाओं और समस्याओं से मुंह मोड़ लेते हैं, वैसे भी भाजपाई विधायकों सांसद और मंत्रियों की अकक्षमता और अकर्णमन्यता क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की जनता की समस्याओं के प्रति अरुचि को प्रदर्शित करता है।