पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस 4 नग भैंस पिक-अप किया जप्त


शहडोल

जिले के थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत रात्रि में गस्त के दौरान भ्रमण पर मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिक-अप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भर कर मुख्य मार्ग गोहपारु की तरफ से रीवा जा रहा हैं। सूचना पर गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते मुख्य मार्ग पर पहुंचकर घेराबंदी किया, कुछ समय पश्चात पिक-अप क्रमांक यूपी 70 JT 1042 आता दिखा। पुलिस को देखते ही चालक पिकअप छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश कर गिरफ्तार किया गया, उक्त चालक से पूंछताछ करने पर वाहन स्वामी/चालक ने अपना नाम अकील खान पिता उस्लीम खान निवासी हर्रो, खेरहाट खुर्द, बारा, प्रयागराज (उ.प्र.) का होना बताया। पिक-अप की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 04 नग भैंस क्रूरतापूर्वक बंधे हुए बरामद हुए। जिनके संबंधित दस्तावेज मांगने पर दोनो आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किये गए। जिस पर गोहपारु पुलिस द्वारा उक्त मवेशियों को ट्रक सहित जप्त कर आरोपियों एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारु के नेतृत्व में सउनि. विद्यासागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 कर्मचारी व्यापारी के साथ साठ गांठ कर अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर करते हैं राजस्व की चोरी

*संयुक्त संचालक के आदेश को नहीं मान रहे मंडी सचिव*


 शहडोल

कृषि उपज मंडी समिति शहडोल में एक लंबे अरसे से जमे हुए मंडी उप निरीक्षक और व्यापारी के बीच साठ गांठ कर अनुज्ञा पत्र जारी किए जाते हैं तथा व्यापारी द्वारा भेजी गई गाड़ी में रखा हुआ कृषि उत्पादन अनाज एवं अन्य सामग्री के परिवहन में बॉर्डर पर होते ही अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर दिया जाकर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व की चोरी का खेल व्यापारी एवं मंडी कर्मचारियों के बीच बदस्तूर जारी है। विश्व सूत्रों की माने तो छोटी-मोटी शिकायत को यूं ही दबा दिया जाता है तथा शिकायतकर्ता को देख लेने लेने मंडी उपनिरीक्षक के द्वारा की जाती है इतना ही नहीं अपनी लंबी पहुंचे स्थानीय जान पहचान तथा राजनीतिक पकड़ की धमकी भी शिकायतकर्ता को दी जाती है।

ज्ञात हो कि कृषि उपज मंडी सचिव शहडोल से एक सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24मई 2024 के अनुसार अप्रैल 23 से मार्च 24 के बीच कार्यालय द्वारा महावर क्रमशः 1594ई अनुज्ञा पत्र जारी किए गए जिसमें 14 अनुज्ञा पत्र निरस्त किए गए हैं। सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 निरस्त ई अनुज्ञा पत्र की प्रमाणिक प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु एक आवेदन दिनांक 11 624 को लोक सूचना अधिकारी मंडी सचिव के कार्यालय में दिया गया था। आवेदन दिनांक से 30 दिनों के बाद भी जानकारी न मिलने की स्थिति पर प्रथम अपील संयुक्त संचालक कृषि उपज मंडी आंचलिक कार्यालय करहिया रीवा में 12 जुलाई 2024 को प्रस्तुत की गई थी। 

संयुक्त संचालक रीवा अधिकारी द्वारा अपने आदेश क्रमांक मंडी बोर्ड/सूचना का अधिकार 2023 /24/1606 दिनांक 31724 के आदेश द्वारा मंडी सचिव उक्त जानकारी प्रदा न न करने को नियम विरुद्ध तथा दंडनीय मानते हुए आवेदक को एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर्ड एडडी डाक द्वारा अपीलकर्ता को उपलब्ध कराकर अवगत कराने हेतु आदेश के बाद भी अभी तक जानकारी प्रदान नहीं की गई है। संयुक्त संचालक के स्पष्ट आदेश के बाद भी अव मानना पूर्वक मंडी सचिव शहडोल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने हेतु संयुक्त संचालक के आदेश को नहीं मान रहे हैं? कारण स्पष्ट है कि इन 14 निरस्त ई अनुज्ञा पत्र की जानकारी उजागर होने पर सारी पोल खुलने की की संभावना है।

संभावना है कि इन 14 निरस्त की अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर व्यापारियों को लाभ पहुंचा कर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व की चोरी इसमें सन लिप्त कर्मचारियों के द्वारा की गई है यही कारण है की संयुक्त संचालक के आदेश की खुलेआम और अब मानना मंडी सचिव के द्वारा की जा रही है।

अतिथि शिक्षकों का सब्र टूटा, मांगों को पूरा करने को लेकर रैली निकालकर सौपा ज्ञापन

*तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वादा खिलाफी के विरुद्ध जताया विरोध*


शहड़ोल

अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में विगत 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हजारों अतिथि शिक्षकों के समक्ष जो खयाली पुलाव परोसा गया था। वह कुछ इस प्रकार था। अतिथि शिक्षकों का अनुबंध कर एक वर्ष का पूरा कार्यकाल उन्हें दिया जाएगा साथ ही शिक्षा भारती में अतिथि शिक्षकों को 50% आरक्षण देने की बात शिवराज सिंह चौहान ने की थी उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष चार अंक एवं अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेगा साथ ही निश्चित महीने की तारीख में उचित मानदेय की बात तत्कालीन मुख्यमंत्री ने की थी ने की थी ।

वह बात अलग है कि आज दिनांक तक विगत 9 महीने पूर्ण हो जाने के बाद भी अतिथि शिक्षक अवैतनिक हैं। और लगातार विद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों को अतिथि शिक्षकों के माथे ही छोड़ दिया गया है। गुरु जी की भांति विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने की योजना बनाई जाएगी। ऐसा सपना हजारों अतिथि शिक्षकों को दिखाया गया था जिसको लेकर आज पूरे 1 वर्ष पूर्ण हो गए किंतु अब तक तत्कालीन मुख्यमंत्री के किए गए घोषणाओं में कोई स्पष्ट विस्तार देखने को नहीं मिल रहा हैं।

सवाल यह है कि जब सता में असीन पार्टी वही है जो कल थी। तो फिर क्यों इन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है??? क्यों अतिथियों को  दिखाए गए झूठे सपने जिसको लेकर 1 वर्ष बाद अतिथि शिक्षकों का सब्र टूट गया और अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर अतिथि शिक्षकों ने आज जिला मुख्यालय में गांधी चौक से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वादा खिलाफी के विरुद्ध स्पष्ट विरोध जताया। फिलहाल इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह है कि यदि सरकार कोई ऐसे वादे करें जिसको वह पूरा न कर सके। तो क्या ऐसा वादा करना उचित है।

क्योंकि अब तक तो यह वादे शेखचिल्ली के सपने सा साबित हो रहे हैं। जो नींद में तो हकीकत दिखते हैं लेकिन हकीकत में कुछ भी नहीं है। इसी के साथ अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि यदि नियमित समय सीमा में तत्कालीन मुख्यमंत्री के वादों को पूरा नहीं किया जाता तो बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक संघ प्रदेश स्तर पर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी कूंच करेगी।

वन परिक्षेत्र के गांव में जंगली हाथी ने दी दस्तक, खेतों में लगी फसल को पहुंचाया नुकसान

*बांधवगढ़ के जंगल से भटक कर हाथी यहाँ पहुँचा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल*


शहडोल। 

जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में फिर एक बार जंगली हाथी ने उत्पात मचाया है, कई खेतों की फसल को जंगली हाथी ने नष्ट कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बीते कुछ महीने पहले भी जंगली हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में अपना डेरा जमाए हुए थे, और कई खेतों की फसलों को चौपट भी किया था, अब फिर एक बार जंगली हाथी ने यहां दस्तक दे दी है। बांधवगढ़ के जंगल से अपने झुंड से भटक कर एक हाथी यहां पहुंचा है। यह क्षेत्र बांधवगढ़ के जंगल से जुड़ा हुआ है।

बताया गया कि कोठिया गांव में एक जंगली हाथी बीती रात पहुंचा और खेतों में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अर्जुन दहिया, जाबिलिया गोड ,प्रेमलाल सहित कई किसानों के खेतों में धान की फसल लगी हुई थी जिसे जंगली हाथी ने पूरी तरीके से नष्ट कर आगे की ओर चला गया है। रात में किसान अपने खेत में तकवारी कर रहे थे तभी हाथी की आहट सुन लोग वहां से भागे और घरों में घुसकर अपनी जान बचाई है। गांव में हाथी होने की जानकारी के बाद ग्रामीण काफी दहशत में है और फसलों को हुए नुकसान के बाद किसान आक्रोशित भी है।

खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हाथी को देख किसानो एवं ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को बीती रात ही दे दी थीं , जानकारी लगने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जंगली हाथी पर निगरानी बनाए हुए हैं। वन विभाग की पूरी कोशिश है कि हाथी बस्ती में न घुस पाए। गांव के आसपास में वन विभाग मुनादी भी कर रहा है,कि जंगलों की ओर लोग ना जाए हाथी गांव के जंगल में मौजूद है।

एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया की जानकारी लगने के बाद अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम लगातार जंगली हाथी के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। हाथी अभी बेडरा के जंगलों में है, रात में कई खेतों की फसलों को जंगली हाथी ने नुकसान पहुंचा है। यह हाथी बांधवगढ़ जंगल से अपने झुंड से भटक कर इस क्षेत्र में आ गया है कोशिश की जा रही है कि वह अपने झुंड में वापस चला जाए।

40 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ा गया पिकअप चोर, 1 पकड़ा गया, 4 फरार

*पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी*


शहड़ोल

Facebookजिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी पिकअप को चोरों ने पार कर दिया। चालीस किलोमीटर तक वाहन मालिक ने अपने साथियों के साथ चोरों का पीछा किया और आखिरकार एक चोर को पड़ोसी जिले सीधी के एक गांव में दबोच लिया। जबकि उसके पांच अन्य साथी वाहन छोड़ भागने मे कामयाब रहे।

यह घटना ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी मे घटित हुईं। चोर को पकड़ने के बाद वाहन मालिक ब्योहारी थाना पहुंचा और सारा घटनाक्रम बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पकड़े गए आरोपी समेत उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ ब्योहारी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साखी निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार बैस 27 वर्ष पिता चन्द्रमणि बैस की पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 52 जी 0145 सभापति बैस के घर के सामने खड़ी थी। बीती रात 10 बजे स्टार्ट होने की आवाज आने पर वे घर से बाहर निकले तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका वाहन लेकर जा रहा है। इसके बाद वाहन मालिक ने अपनी मोटरसाइकल से चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया। साथ हीं अपने साथियों को फोन कर घटनाक्रम बताया। इसके बाद पिकअप मालिक के कुछ साथी भी एक बोलेरो वाहन से चोरों के पीछे उन्हें पकड़ने निकल पड़े।

आखिरकार 40 किलोमीटर तक चोरों का पीछा करने के बाद चोर भी घबरा गए कि अब वे पकड़े जाएंगे। इसके बाद सीधी जिले के चमराडोल बैरियर के आगे रास्ते में चोरी किया गया पिकअप वाहन छोड़कर भाग गए। जबकि भागते समय एक चोर को वाहन मालिक व उसके साथियों ने दबोच लिया। जिसके बाद उक्त आरोपी को पकड़कर अपने साथ ब्योहारी थाना लेकर आए और मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने उक्त पकड़े गए आरोपी संकर्षण कोरी निवासी ब्यौहारी समेत उसके पांच अन्य साथियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

युवक को 100 डायल ने के कर्मचारी ने गाली गलौच कर की मारपीट


शहड़ोल

ब्यौहारी में 100 डायल के कर्मचारीयों अभद्रता खुलकर सामने आई है, फरियादी चाँद मंसूरी द्वारा बताया गया की वह अपनी दुकान बंद कर रहा था तब एक अज्ञात मोटर साइकिल मेरी दुकान के पास खड़ी दिखी आसपास खड़े कुछ व्यक्तियों से मैंने उस मोटर साइकिल के बारे में पूछा जिसमें सभी ने इंकार किया, मोटर साइकिल के मालिक ना मिलने पर इसकी सूचना मैंने 100 डायल में दी जिसमें 10 मिनट में हंड्रेड डायल पहुंची जिसमें शैलेंश मिश्रा द्वारा मेरा नाम पूछा गया मेरे द्वारा नाम बताने पर उन्होंने मुझे गन्दी-गन्दी गालिया दी व थप्पड़ मारा, उस अज्ञात मोटरसाइकिल के साथ मुझे भी ब्यौहारी थाना ले जाया गया और थाने मे भी मेरे साथ अभद्रता की गई जबकि मैंने किसी व्यक्ति की मोटरसाइकल छुट जाने कि सुचना पुलिस को देनी चाही जो कि नेक का कार्य था, पर उल्टा पुलिस द्वारा मुझे ही प्रताड़ित किया गया। क्या 100 डायल पुलिस का यह रवैया देखकर कोई व्यक्ति एक दूसरे कि मदत के लिए सोच पाएगा? चाँद मंसूरी द्वारा किसी व्यक्ति की अज्ञात मोटरसाइकिल को गलत हाथों में लगने से बचाया गया है जो कि सराहनीय कार्य है, मगर सूचनाकर्ता को प्रताड़ित करके गाली देकर मारपीट की गई। 100 डायल की सेवा जनता को हर मदद पहुचाने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी,  मतलब है जनता को हर समय मदत पहुंच सके, मगर सरकार का प्रयास कुछ लोगों कर कारण असफल हो जा रहा है। ब्यौहारी में 100 डायल के कर्मचारियों को यह कार्य गलत व निंदनीय है।

अज्ञात वाहन ने गाय को मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल


शहडोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दो गाय की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गाय घायल हो गई। इस हादसे के बारे मे गौ सेवक गौरव मिश्रा ने बताया कि सुबह उनको 8 बजे करीब नगर पालिका के अमले के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क में बैठी हुई गायों को ठोकर मार दी हैं। जिससे दो गायों की स्थल पर मौत हो गई तो वहीं दो अन्य गाय घायल हो गई हैं। सूचना मिलने के बाद अटल कामधेनु गौ सेवा के गौ सेवक अमर सोनी, प्रकाश सेन तत्काल स्थल पर पहुंचकर घायल गायों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें गौ शाला में भिजवाया।

ABVP ने दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया 


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन एवं न्याय की मांग किए। नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया कि बंगाल में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार जोकि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं का सुरक्षित न होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक विषय है

विरुद्ध प्रदर्शन में सौरभ द्विवेदी, शिवम वर्मा, डाक्टर सिंह, अब्दुल कादिर, आयुष विश्वकर्मा, शिवाकांत गौतम, अभिजीत द्विवेदी, शौर्य दूबे, वाशु सिंह, उदय गुप्ता, कैफ, सोहन बैगा, सौरभ यादव, पुष्पराज सिंह, रमाकांत मिश्रा व अन्य छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कोलकाता घटना के बाद मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन, डॉक्टर्स ने बंद रखी ओपीडी, 


शहडोल

कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती के बाद हत्या की घटना के विरोध में शहडोल मेडिकल कालेज व अनूपपुर जिला अस्पताल के डाक्टर्स ने भी प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर्स शुक्रवार को कालेज कैंपस में ही विरोध प्रदर्शन किया और अपनी सेवाएं नहीं दीं। विरोध प्रदर्शन करते हुए इन डाक्टरों ने ओपीडी को पूरी तरह से बंद रखा लेकिन आकस्मिक सेवाएं चालू रखीं जिससे गंभीर मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो। डॉक्टर्स ने दिन भर शुक्रवार को अपना काम बंद कर विरोध जताया और इंसाफ की मांग की। जूनियर डॉक्टर्स के इस विरोध में सीनियर डॉक्टर्स ने भी अपना समर्थन दिया।

इस क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डाक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। इस तरह का माहौल देखकर, जिससे अंदर तक आत्मा हिल गई है। जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपितों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कालेज जैसी जगह पर डाक्टर्स सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें। निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल दिख रहे हैं।कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर राजनैतिक दल,हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।

वही जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉक्टरो ने हाथ के कंधे पर काला रिबन बांधकर 1 घंटे की हड़ताल की और विरोध प्रदर्शन किया और नो ड्यूटी नो सेफ्टी के नारे भी लगाए। हत्या के विरोध में शाम इंदिरा तिहारी में महिला डॉक्टर की फोटो रखकर कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं अनूपपुर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों ने 1 घंटे की हड़ताल की आज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने, नो ड्यूटी नो सेफ्टी का नारा लगाते हुए एकजुट होकर जिला चिकित्सालय में 1 घंटे की हड़ताल की और नारेबाजी कर घटना का विरोध भी किया इस दौरान जिला अस्पताल में भर्ती मरीज एवं परिजन परेशान होते दिखाई दिए।

वन विहार ढाबे पर भोजन के लिए रुका ट्रक ड्राइवर, 40 लीटर डीजल चोरी चोरो ने किया पार


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी के वन विहार ढाबा में खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। ट्रक चालक ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। चालक जीवनलाल साकेत, जो सतना जिले का निवासी है, ने बताया कि वह सतना से खाली ट्रक लेकर ब्यौहारी पहुंचा था। रात करीब नौ बजे उसने वन विहार ढाबे के पास ट्रक खड़ा कर खाना खाया और वहीं सो गया। सुबह उठने पर उसने पाया कि ट्रक के टैंक से करीब 40 लीटर डीजल चोरी हो चुका था।

स्थानीय रहवासियों का कहना है कि ब्यौहारी और आसपास के थाना क्षेत्रों में हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ट्रक चालकों द्वारा इन घटनाओं की शिकायतें अक्सर थानों में दर्ज कराई जाती हैं, लेकिन कई बार पुलिस बिना शिकायत दर्ज किए ही चालकों को भगा देती है। इस मामले में भी, जब जीवनलाल ने ढाबे के कर्मचारियों को डीजल चोरी की जानकारी दी, तो उन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद परेशान चालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के लिए यह केस नई चुनौती बन गया है।

*ढाबे पर पहले भी हुई थी चोरी*

कुछ समय पहले इसी ढाबे पर एक यात्री बस में सवार व्यक्ति का 37 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रक से डीजल चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ढाबों पर रात में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

युवक को महिला का मोबाइल छीनना पड़ा भारी, पीटते हुए ले गई विधायक कार्यालय


शहडोल

शहडोल में एक आदिवासी महिला का मोबाइल छीनकर भागना युवक को महंगा पड़ गया। मोबाइल छीनकर भागे युवक को पकड़कर महिला ने उसकी जमकर खबर ली। महिला युवक को पीटते हुए विधायक कार्यालय लेकर पहुंची। इसके बाद विधायक के ऑफिस में भी मोबाइल चोर युवक को जमकर लताड़ा। मोबाइल पार करने वाला युवक महिला के चंगुल से भागने का प्रयास करता रहा, लेकिन महिला के हाथों की मजबूत पकड़ से खुद को छुड़ा नहीं पाया। इस दौरान किसी ने महिला का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्यालय के बाद मोबाइल चोर युवक को दबंग महिला थाने भी लेकर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोग महिला को झांसी की रानी से भी संबोधित कर रहे है। वहीं महिला के बहादुरी का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

सरकार भ्रष्टाचार से आजादी दिलाये तभी जनता को सही आजादी मिल पाएगी- कैलाश तिवारी


शहडोल

आजादी के दीवानों ने  अपना सर्वस्व बलिदान करके 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलाई थी। उन्होंने कभी सोचा भी ना होगा कि देश को आजादी तो मिल जाएगी लेकिन एक नई भ्रष्टाचार व्यवस्था से आम जनता बेड़ियों में जकड़ जाएगी। भ्रष्टाचार की बेड़ियों से देश ऐसा जकड़ गया है कि उससे मुक्ति मिलन असंभव सा लगने लगा है।  अब वह समाज में गृह्य होने लगा है। अब भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति वालों को समाज भी सम्मानित कर रहा है।

ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जैसे की घर-घर तिरंगा अभियान चल रहा है ।उसी तरह भ्रष्टाचार से आजादी दिलाने के लिए हर घर भ्रष्टाचार मुक्त अभियान चलाएं। 

उक्त विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए सभी जागरूक जनों से अनुरोध किया है कि वह इस मामले पर मोन न रहकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान अपने-अपने स्तर पर चलाएं।

कसौधन वैश्य समाज के द्वारा बागेश्वर पूजा सम्पन्न, ओम नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा नगर

*गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा, मेंधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान*


आयोजित 

शहडोल कसौधन वैश्य समाज के श्री बागेश्वर पूजन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित बागेश्वर पूजा ओम नमः शिवाय के जयकारों के बीच भक्ति मय संगीतमय माहौल में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ केसरवानी धर्मशाला मे संपन्न हुआ। गौरतलब है की वैश्य समाज द्वारा पवित्र श्रावण मास में भोलेनाथ का  रुद्राभिषेक पूजा अर्चना का आयोजन निरंतर कई वर्षों से किया जा रहा है इस वर्ष भी पूजन महोत्सव में स्वजातीय बंधुओ सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई  समाज के सभी बंधुओ ने-अपना प्रतिष्ठान बंद कर सुबह से ही आयोजन में शामिल होकर अपनी अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन किया सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ के रुद्राभिषेक पूजा में बैठे 7 जोड़े सारिका वीरेंद्र रंजना रवि भावना महेश बिंदु सचिन रानी अनिल नम्रता आशीष शोभा संतोष ने पूरे भक्ति भाव के बाबा का अभिषेक श्रृंगार किया उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से  बाबा का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया तत्पश्चात पूरे नगर में बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भक्ति रस मे  ओतप्रोत दिखे गाजे बाजे के साथ निकली इस  भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया कहीं पर पुष्प वर्षा हुई तो कहीं जलपान की व्यवस्था कराई गई पूरी शोभायात्रा के दौरान बाबा बर्फानी के भक्ति रस  में  डूबे  श्रद्धालु झूमते नजर आए उपरांत पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन  किया गया।                            

*सांस्कृतिक कार्यक्रम व हुए विभिन्न आयोजन*

जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह की गरिमामय उपस्थित मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बड़े बच्चों महिलाओं द्वारा नृत्य गायन की मनमोहन प्रस्तुति दी।                  

*इनका हुआ सम्मान*

वैश्य समाज के 7 मेघावी बच्चे अन्वी गुप्ता 94% पिता सचिन गुप्ता शहडोल, आयुष गुप्ता 92% पिता पुरुषोत्तम गुप्ता अनूपपुर, अनय गुप्ता 92% पिता रवि शंकर गुप्ता बुढार, अन्वेष गुप्ता 94% पिता नवीन गुप्ता शहडोल, शौर्य गुप्ता 95% पिता संजय गुप्ता शहडोल, आनंदित गुप्ता 90% पिता अमित गुप्ता शहडोल, आर्यवीर गुप्ता 91%पिता अमित गुप्ता शहडोल एवं यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता सहित अपने समाज का नाम रोशन दीपक गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता व डॉक्टर अमित गुप्ता पिता हरिशंकर गुप्ता का भी विशेष सम्मान किया गया समाज के वरिष्ठजन हम सभी के मार्गदर्शक बुजुर्गों का  सम्मान भी भावनात्मक रूप से किया गया

*प्रतियोगिता में मारी बाजी*

प्रथम सिमरन गुप्ता शहडोल, द्वितीय विभा गुप्ता अमलाई तृतीय रंजना गुप्ता, प्रीति गुप्ता बुढार। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अनय  गुप्ता बुढार  द्वितीय सानवी गुप्ता शहडोल, तृतीय संस्कार गुप्ता बुढार। फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम अन्वेषा गुप्ता शहडोल, द्वितीय आनंदित गुप्ता शहडोल, तृतीय अनन्या गुप्ता अमलाई, चतुर्थ अनन्या गुप्ता ,अनुष्का गुप्ता शहडोल। वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता में प्रथम तनिष्क गुप्ता शहडोल द्वितीय प्रीतिका गुप्ता बुढार, तृतीय अवनी गुप्ता बुढार। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे प्रथम आकृत गुप्ता शहडोल, द्वितीय श्रेयश गुप्ता बुढार, तृतीय ओसी गुप्ता बुढार रहे।

संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकती मिली नव विवाहिता, युवक ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

*पिता ने कहा हत्या का शव को फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप*


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों में दो लोगों की मौत हुई है। नव विवाहिता का फांसी के फंदे में संदिग्ध अवस्था में शव लटका मिला है। वहीं दूसरी घटना में एक युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है।

जैतपुर के रसमोहनी गांव में घर पर नव विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में फंसी में लटकता शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार साधना माली पति राकेश माली उम्र 26 वर्ष का घर के कमरे में पंखे पर शव लटकता मिला है। पुलिस को परिवारजनों ने घटना की जानकारी दी है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की साड़ी के दुपट्टे से महिला का शव उसके घर के कमरे पर पंखे पर लटका था। नव विवाहित के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को फांसी में लटका दिया गया है।

मृतका साधना माली के पिता सौखी लाल माली ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी पुत्री की हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटका दिया है। पिता ने यह भी बताया कि डेढ़ साल पहले ही पुत्री का विवाह किया था। नव विवाहिता का मायका रीवा जिले के मंगवा गांव में है। शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोग महिला को प्रताड़ित करते थे। रविवार की देर रात महिला की मौत की जानकारी ससुराल पक्ष के लोगों ने पिता को फोन पर दी थी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोग रसमोहनी पहुंचे तो फंसी में लटका हुआ उनकी पुत्री का शव मिला है।

थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड ने बताया कि नव विवाहित का फांसी के फंदे में शव लटका मिला है। मामले पर जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। महिला के मायके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

21 पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत


शहड़ोल

अंतरराष्ट्रीय कोच व एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा व कोच गुरुदीप सिंह, मैनेजर राजेश सेठी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को भूटान के थिम्पू में साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता में शामिल कराया गया था  जहाँ पर अपने अपने आयु वर्ग में सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करके शहडोल पहुचे वही नगर के लोगो ने स्टेसन पहुच कर सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया जिसमे मेडलिस्ट खिलाड़ी  शुमन तिवारी,अभिषेक जैसवाल ,आँचल वर्मा ,अंश गोले,अंशिका गोले शानवी सोनी,आर्या गुप्ता,अगम दीप, भविष्य सेठी, शिवानी यादव,अनामिका यादव,,सना अंसारी, वही खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक अपने नाम किया 9 स्वर्ण पदक 11 रजत पदक 1 कांस्य पदक की उपलब्धि रही।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष घनस्याम संजीव निगम अध्यक्ष संभागीय लाठी संघ सहित पुष्पराज सिंह,किशोर साकेत,विराट मार्शल आर्ट की प्रशिक्षक शिवानी नामदेव,अंकुश गुप्ता,संजय जैसवाल,संजय कंघिकार  सहित सभी खिलाड़ियों के अभिभावक प्रशिक्षक व नगर के लोगो सहित अन्य खेल के खिलाड़ी भी स्वागत हिट पहुंचे जहां ढोल नगाड़े सहित जोरदार तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय लाठी अध्यक्ष संजीव निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं लाठी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुष्प कुछ देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

तीन साल तक झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

फरियादिया (परिवर्तित नाम) मीरा निवासी ग्राम टिहकी थाना ब्यौहारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि राजकुमार यादव निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन जिसका मेरे घर मे आना-जाना बना रहता था, जो मेरे साथ शादी का झांसा देकर पहली बार गलत काम चरखरी के जंगल मे ले जाकर किया था, इसके बाद से लगातार 20 अप्रैल 2020 से 25 नवम्बर 2023 तक मेरे से गलत काम (बलात्कार) किया है, जब मेरे द्वारा शादी के लिये बोला गया तो शादी करने से मना करता है और गाली-गलौच करता है। सूचना के बाद महिला थाना मे धारा 376, 376(2) (एन) ताहि. का पंजीबद्ध किया गया एवं थाना ब्यौहारी मे महिला थाना से बिना नम्बरी अपराध असल नम्बर पर कायमी के लिए धारा 376,376(2)(एन) ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राजकुमार यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन कायमी दिनांक से आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे 07 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, त्रिलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, शत्रुधन सिंह सेंगर, महिला आरक्षक सरोज बैगा द्वारा की गई ।

एसडीओ, इंजीनियर की बड़ी लापरवाही से हल्की बारिश में बही नवनिर्मित ग्रेवल सड़क


शहडोल 

जिले में हल्की बारिश के कारण 24 लाख रुपए की लागत से बनी ग्रेवल सड़क बह गई। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नव निर्मित सड़क बह जाने की घटना सामने आई है। यह सड़क एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती थी और ग्राम पंचायत खम्हा से मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली शांति धाम मार्ग तक थी। जो अब पूरी तरह से बह चुकी है। घटना जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हा के ग्राम बुढनवाह की है। जहां एक किलोमीटर लंबी यह सड़क और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के लिए पंचायत और तकनीकी जिम्मेदार एसडीओ, इंजीनियर, और सचिव की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। खेतों के पानी के बहाव के कारण सड़क को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है। लोगों का कहना है कि, प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि जल्द ही नई सड़क का निर्माण हो सके और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने कुत्ते का किया किडनैप


शहड़ोल

शहडोल जिला मुख्यालय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ओचानी परिवार के पालतू कुत्ते का अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बिस्किट खिलाकर किडनैप कर लिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुत्ते के किडनैपिंग की इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं हुई है।

मुख्यालय शहडोल के कोतवाली अंतर्गत चपरा क्वार्टर के पास रहने वाले दौलत ओचानी के पालतू कुत्ता घर के बाहर घूम रहा था। तभी एक बाइक में सवार दो युवक वहां आए और कुत्ते को बिस्किट खिलाकर बहला कर उसे साथ ले गए। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवकों ने एक कुत्ते को बिस्किट खिलाया। इसके बाद वह बाइक में निकलने लगे और कुत्ता उनके पीछे-पीछे भागने लगा। जानवरों की किडनैपिंग का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। यहां पहले भी बकरे और गधों की चोरी का मामला आ चुका है। और अब कुत्ते के अपहरण का मामला सामने आया है। फिलहाल कुत्ते के मालिक उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं।

नशे में धुत शिक्षक स्कूल में कुर्सी पर पैर रखकर फरमाने लगा आराम


शहडोल

जिले से शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है। वहीं अब अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, यह मामला जिले के ब्लाॅक के शहरगढ़ गांव के बैरिहाई टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां पदस्थ उदयभान सिंह नट हर रोज शराब की नशे में स्कूल पहुंचता हैं। ऐसे में वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं शिक्षक नशे की हालत में क्लास में ही सोते रहता है। शराबी शिक्षक के इस रवैया से परेशान अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया है और कार्रवाई की मांग की है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है गुरुजी नशे में धुत आराम फरमा रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में कुर्सी में बैठकर आराम फरमा रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।

मारपीट के आरोप में विजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

बीते दिनों शहडोल कलेक्टर के निर्देशन में बटुरा अन्तर्गत अवैध कोयले की सुरंगों को खनिज विभाग व अमलाई पुलिस के सहयोग से बंद किया गया था, ज्ञात हो बटुरा में चल रहे अवैध कोयले के खेल में विजय की क्या भूमिका थी यह किसी से छिपा नही है इसके बाद एक अन्य आरोप में आरोपी विजय को कल दोपहर अमलाई पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। राकेश कुमार यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल राजेन्द्र यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना में ग्राम बटुरा का रहने वाला हैं, कृषि कार्य करता हैं। राजेन्द्र ने बताया कि 09 जुलाई 2024 की रात 9 बजे के लगभग वह अपने घर में था तभी उसका भाई विजय यादव का फोन आया फोन से बताया कि मोहल्ले का सचिन यादव उसे मोबाईल से गाली गलौज कर रहा था तो में उसके घर समझाने आया था तो वह मारपीट कर रहा है तो वह अपने लड़के क्रिस यादव व भतीजा अमन यादव को लेकर राकेश यादव के घर गया और चारों लोग मिल कर राकेश यादव व सचिन यादव को हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे था विजय यादव राड से राकेश यादव को मारपीट किया था तब उसकी पत्नी गमता यादव व लडकी महक यादव दोनों बीच बचाव करने लगी तो राकेश यादव की पत्नी को डंडा से मारपीट किया था उस डंडा को लेकर थाना पहुँचा। पुलिस विवेचना के बाद कुछ अतिरिक्त धाराओ को अधिरोपित करते हुए विजय यादव बटुरा निवासी को इन धाराओं के तहत धारा 333.296.175(2), 351/2) 35) 117 (2), 118 (2) जेल भेज दिया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget