कार से 36 हजार की 180 शीशी कफ सिरप पुलिस ने किया जप्त


शहडोल

जिले के थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवलोंद सुभाष दुबे ने जानकरी दी है कि जिले के थाना देवलोंद अंतर्गत करौंदिया तिराहा के निकट मंगलवार रात्रि एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुजुकी ईको वैन एमपी-18-जेबी-8608 एवं 180 शीशी अवैध अनरेक्स कफ सिरप बरामद की है। सूचना मिली थी कि उक्त वैन में नशीला कफ सिरप लेकर तीन युवक  दीपक लेखरा निवासी सतना, राजेन्द्र लखेरा निवासी मऊ थाना ब्यौहारी एवं राजेन्द्र खैरवार खांमडाड, ब्यौहारी की ओर जा रहे हैं। 

थाना देवलोंद की टीम, थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष दुबे, आरक्षक चित्रांशु शुक्ला, शिवेष त्रिपाठी, दीपक रावत, राजबिहारी पटेल और शैलेन्द्र सिंह ने रेड कर आरोपीयों के कब्जे से 180 शीशी कफ सिरप और वैन को कब्जे में ले लिया।

जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 36,270 रुपए थी, जबकि वाहन की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक लेखरा पन्ना जिले के देवेनाथ फार्मा से अवैध रूप से कफ सिरप खरीद कर ब्यौहारी एवं आसपास के इलाकों में आपूर्ति करता है। राजेन्द्र लखेरा एवं राजेन्द्र खैरवार इस सप्लाई नेटवर्क में स्थानीय वितरणकर्ता के रूप में शामिल थे।

नदी के पास 4 दिन पुराना शराबी का मिला शव, मौत का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी नदी के पास एक 45 वर्षीय शख्स का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई,जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है, मृतक की पहचान गांव के रहने वाले शिव प्रसाद के रूप में की गई है। जो प्रतिदिन शराब पीता था।

पुलिस ने बताया कि शिव प्रसाद कोल पिता स्वर्गीय शिरोमणि (45) का शव उसके घर के पास स्थित टिहकी नदी के पास देखा गया है। स्थानीय लोलो ने शव देख उसकी पहचान की और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।मौके पर थाना प्रभारी खुद पहुंच जांच कर रहे है। शिव प्रसाद के शरीर में कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले है।

पुलिस के अनुसार शिव प्रसाद का परिवार मजदूरी करने दूसरे जिले गया हुआ है। और वह घर में अकेला ही कुछ दिनों से रह रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि वह रोज शराब पीता था, और शराब पीकर घर आते समय पास के नदी के समीप ही सो जाता था।जहां उसका शव मिला है। उसकी मौत कैसे हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं है। 

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंचे थे, अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

वही कोतवाली थाना क्षेत्र के घी बड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष के आस पास की बताई गई है। पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति का शव शौच करते समय मृत अवस्था में एक सुन सान,खाली स्थान में मिला है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। दुर्गंध आने के बाद लोगों को शव होने की जानकारी मिली,जिसके बाद पुलिस को लोगों ने बताया है।

नशे, अवैध कबाड़ कारोबार व गांजा तस्करी मामले में कांग्रेस ने एसपी को सौपा ज्ञापन


शहडोल 

शहर में नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अवैध कबाड़ का कारोबार और गांजा की खुलेआम बिक्री से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

स्कूल-कॉलेज के छात्र तक ड्रग्स, स्मैक, चरस, और गांजा जैसे पदार्थों के संपर्क में आ रहे हैं। कई क्षेत्रों में गांजा और अन्य नशीली वस्तुएं खुलेआम बेची जा रही हैं, जिससे स्थानीय वातावरण दूषित हो रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में अवैध कबाड़ की दुकानों में चोरी का सामान खरीदा-बेचा जा रहा है। यह गतिविधि असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है। जिसमें कबाड़ सरगना की  भूमिका है। नशे के चलते युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। चोरी, झगड़ा, लूट जैसी घटनाएँ सामान्य हो गई हैं।  

कांग्रेस ने माँग की है कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। अवैध कबाड़ केंद्रों पर छापेमारी कर उचित कार्यवाही की जाए। गांजा और अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएँ। शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाए, विशेषकर युवाओं के बीच। पुलिस द्वारा दूरभाष नंबर जारी किया जाए जिसमें कोई भी कबाड़ या नसे की शिकायत की जा सके एवं उस पर त्वरित कार्यवाही हो। उपरोक्त समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए, शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि हमारे क्षेत्र में फिर से सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित हो सके। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला महासचिव मुसरान खान, नगर अध्यक्ष श्री नमो गर्ग, वाशिम खान, जिला महासचिव निशांत जोशी, प्रियांशु चौबे(सोनू),रेहान खान , शिवांशु दहिया, महबूब खान, यासीफ खान , ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यम प्रजापति एवं अन्य युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे।

जहरीले केमिकल युक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत की में दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि कफ सिरप पीने से अब तक छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है और कई गंभीर रूप से बीमार हैं। खबरों के अनुसार, बच्चों को दिए गए सिरप में डाय-एथिलीन ग्लाइकोल (DEG) एवं एथिलीन ग्लाइकोल (EG) जैसे कूलेंट में उपयोग होने वाले घातक रसायन पाए गए हैं, जो अत्यंत विषैले हैं और गुर्दे, लीवर और मस्तिष्क पर घातक असर डालता है। दवाओं में इनका प्रयोग पूर्णतः गैरकानूनी है।

मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमने तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। यह घटना प्रदेश के दवा आपूर्ति और गुणवत्ता नियंत्रण तंत्र की गंभीर विफलता को उजागर करती है। कफ सिरप पीने से पहली मौत 7 सितंबर को रिपोर्ट हुई थी और उसके बाद अभी तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है परंतु अभी तक दवा को बैन नहीं किया गया है और न ही कोई कठोर कार्रवाई की गई है। सरकार को राज्य में कफ सिरप की बिक्री, निर्माण और वितरण पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और सभी चिकित्सकों को सलाह जारी करनी चाहिए कि वे किसी भी मरीज को कफ सिरप न दें।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृत बच्चों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा तथा प्रभावित बच्चों को निःशुल्क समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए और दोषियों परतुरत्न दंडात्मक कार्रवाई कि जाए। साथी मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री जो कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं राजेन्द्र शुक्ल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए या प्रदेश सरकार को इन्हें हटा दिया जाना चाहिए इस तरह के लापरवाह और असंवेदनशील मंत्री की आवश्यकता प्रदेश की जनता को नहीं है।

कियोस्क बैंक में चोरो ने दीवार में सेंध लगाकर 40 हजार की चोरी, मामला दर्ज


शहडोल

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के किओस्क बैंक की दिवाल में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है,जिसमें नगद 40 हजार रुपए चोरी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना बालबाड़ी परिसर में घटी है।

बुढार थाना क्षेत्र में लगातार चोरो का खौफ बरकरार है आए दिन बुढार में चोरी की घटना सामने आ रही है। अब बुढार थाना क्षेत्र के बालबाड़ी परिसर में स्थित एस बी आई के किओस्क बैंक में चोरों ने सेंध मार कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कियोस्क संचालक संजय कुमार जैन की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित संजय कुमार जैन ने बताया की वह बुढार नगर में रहते है, और उनका एस बी आई का किओस बैंक बालबाड़ी परिसर में स्थित है। वह दुकान बंद कर शाम को घर गए, और सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर उठाते ही उनके होस उड़ गए। क्यों कि अंदर की ओर दीवाल में एक छेद था,जिसके बाद पीड़ित ने कैश काउंटर चेक किया, जिसमें रखे 40 हजार नगद चोरी हो चुके थे। घटना की शिकायत पुलिस से की गई, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है।

पुलिस ने कहा कि किओस्क बैंक मे पीछे की ओर से दीवार में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।

बदमाशो ने महिला को रिश्तेदार बताकर गाड़ी में बैठाया, 40 हजार की लूट करके हुए फरार


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना उस समय घटी जब महिला बैंक से पैसा लेकर घर जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि आशा सिंह बघेल (63) निवाशी सुखा के साथ यह घटना घटी है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह ब्यौहारी नगर में स्थित एक बैंक से पैसा निकाल कर पैदल घर जा रही थीं। तभी नगर की सड़क पर चार पहिया वाहन में सवार दो बदमाश महिला के पास वाहन लेकर आ खड़े हुए और बुजुर्ग महिला को अपना रिश्तेदार बताने लगे। महिला ने बदमाशों से कहा मैं तुम्हे नहीं पहचानती तो आरोपियों ने महिला को कहा आप भूल गई हो, हमें याद है, चलो वाहन में बैठो घर छोड़ देते हैं। आरोपियों के बहकावे में आशा सिंह आ गई। और चार पहिया वाहन में बैठ गई।

जिसके बाद चार पहिया वाहन में सवार दो बदमाशों ने महिला को अपनी बात में उलझाया और गलत रास्ते ले जाने लगे, तभी महिला को कुछ संदेह हुआ और वह चीखने चिलाने लगी, तब आरोपियों ने सुनसान रास्ते में महिला के हाथ में रखे पर्स को छीन महिला को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो गए है। सुनसान रास्ते में खड़ी महिला ने रास्ते से गुजर रहे लोगों से घटना के बारे में बताया और सीधा ब्यौहारी पुलिस के पास पहुंच गई। पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि नगद दस हजार एवं सोने चांदी के जेवर सहित कुल 40 हजार की बदमाशों ने महिला से लुट की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

स्वयंसेवकों के द्वारा सात विशेष कार्यक्रम, संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर पथ संचलन की तैयारी


शहडोल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2 अक्टूबर 2025 को अपनी शताब्दी वर्ष पूर्ण कर रहा है। इसके उपलक्ष्य में पूरे देश और दुनिया में स्वयंसेवकों के द्वारा शताब्दी वर्ष में सात विशेष कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर 2026 तक के लिए निर्धारित किए गए हैं। जिसका प्रारंभ 2 अक्टूबर से हो चुका है। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार पहला कार्यक्रम संघ की स्थापना दिवस विजयदशमी दशहरा पर्व से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में नगरीय केंद्र, खंड केंद्र, उपखंड के साथ-साथ मंडल स्तरों पर गणवेश धारी स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर स्वयंसेवकों में बेहद उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। खंड स्तर एवं नगरीय स्तर पर गणवेश बिक्री केंद्र स्थापित किए गए हैं। शाखा स्तर पर पथ संचलन का अभ्यास निरंतर किया जा रहा है। 

*शहडोल में पथ संचलन की योजना*

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के सभी 6 खंड केंद्र, 18 उपखंड, 6 नगर केंद्र एवं 73 मंडल और शहडोल जिला मुख्यालय शहडोल नगर में 14  बस्ती स्तर पर पथ संचलन होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें शहडोल नगर मुख्यालय में 12 अक्टूबर को एक वृहद पथ संचलन का आयोजन किया जाना है। जिसमें अनुमानित 2000 से अधिक गणवेश धारी स्वयंसेवकों के सम्मिलित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही अध्यापक वर्ग का विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन होना है। पथ संचलन के कार्यक्रम में घोष दल के धुन के साथ गणवेश धारी स्वयंसेवको को देखा जा सकता है। स्वयंसेवकों के लिए गणवेश की उपलब्धता हेतु गांधी चौक के सामने पूजा श्री साड़ी सेंटर एवं आरएसएस कार्यालय निर्धारित किया गया है। वही प्राय सभी खंड केंद्र स्तर पर गणवेश बिक्री केंद्र की स्थापना किया गया है। शहडोल नगर केंद्र में बस्ती स्तर पर 2,5 और 7 अक्टूबर को पथ संचलन कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सोहागपुर बस्ती का पथ संचलन 2 अक्टूबर को हो चुका है। बाकी 13 बस्तियों का पथ संचलन 5 और 7 तारीख को होना है।

मुख्यमंत्री से मिले जर्मनी जाने वाले विचारपुर के 5 फुटबॉल खिलाड़ी


शहडोल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास पर शहडोल जिले के मिनी ब्राजील के रूप में विख्यात ग्राम विचारपुर के 5 फुटबॉल खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की। ये 5 फुटबॉल खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से अपनी महिला प्रशिक्षक के साथ जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब एफसी FC Ingolstadt 04 वर्ल्ड क्लास प्रशिक्षण के लिए जर्मनी जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए कुछ कर दिखाने का मौका है। इस स्वर्णिम अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल किट भेंट की। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षक सुश्री लक्ष्मी सहीस के नेतृत्व में कुमारी सानिया कुण्डे (14 वर्ष), कुमारी सुहानी कोल (15 वर्ष), प्रीतम कुमार (14 वर्ष), वीरेन्द्र बैगा (16 वर्ष) और मनीष घसिया (16 वर्ष) प्रशिक्षण लेने जर्मनी जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से फुटबॉल खिलाड़ियों की भेंट के दौरान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण मनीष सिंह, संचालक खेल राकेश कुमार गुप्ता सहित खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

रामनारायण मिश्रा ने 2 हजार किमी दूर जाकर अस्पताल में भर्ती घायल परिवार की मदद


शहडोल

अपने काम और अपने स्वयं के नाम से जाने वाले भारतीय भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट में दूसरी बार के जिला अध्यक्ष व भाजपा मंडल गोहपारू के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने एक बार फिर मांनवता की  मिसाल  पेश की है, जहां उन्होंने अपने निवास से लगभग 2000 किलोमीटर दूर बेंगलुरु पहुंचकर एक बार फिर से आदिवासी गरीब परिवार जो जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रही आदिवासी परिवार की 25 वर्षीय पीड़ित महिला प्रीति सिंह गौड़ की केवल आर्थिक मदद की और परिवार के साथ परिवार की तरह साथ में खड़े रहकर संकट की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया।

शहडोल जिले अंतर्गत ग्राम धोनहा निवासी रामनाथ सिंहगोंड की 24 वर्षीय पुत्री को उसके पति ने बेंगलुरु में किराए के मकान में आपसी लड़ाई मे पति ने डंडे से सर पर गंभीर चोट की, जिससे रामनाथ सिंह की पुत्री प्रीतिसिंह गोंड उम्र 24 वर्ष गंभीर अवस्था में घायल हो गई और कोमा में चली गईं, आनन फानन में अगल-बगल के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पुलिस की सूचना उपरांत पीड़िता के आरोपी पति छोटेलालसिंह गोंड को पिनिया थाना बेंगलुरु की पुलिस ने आरोपी को गंभीर  धाराओं में जेल भेज दिया, पीड़िता अपने पति के साथ काम करने बेंगलुरु गई हुई थी, वहां उसके साथ  उसका एक 5 वर्ष का बेटा राकेश तथा एक 6 वर्ष की पुत्री कु अंशिका सिंह के अलावा देखभाल के लिए कोई नहीं था, पीड़ित परिवार के पास ना तो वहां पहुंचने के लिए पास में पैसे थे और ना ही पहुंचने का कोई साधन तब भारतीय मानव अधिकार सहकार के ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने परिवार के पिता रामनाथ सिंह के साथ बेंगलुरु पहुंचकर पीड़िता को प्राइवेट संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया, परिवार की आर्थिक सहायता की, मगर अभी तक प्रीति सिंह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन एक बार फिर रामनारायण मिश्रा ने पीड़ित परिवार की मदद कर  समाज को एक सुखद संदेश देने का कार्य किया है और सभी समाज के वर्गो इस तरह के कार्यों में आगे आने का आग्रह भी किया है।

गरबा महोत्सव भव्य आयोजन, परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा के साथ हुआ संपन्न, दिखी नवरात्रि की धूम

*गरबा महोत्सव हमारी संस्कृति और आस्था का दर्पण है*



शहडोल

नवरात्रि पर्व के अंतर्गत जिलेभर में आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान सुरक्षा, अनुशासन एवं सांस्कृतिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गरबा स्थल पर सघन निरीक्षण किया गया। परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा के इस पर्व को गरिमा के साथ सम्पन्न कराने हेतु राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम सक्रिय रही और हर पल सतर्कता बनाए रखी।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल आरसीपी प्रांत मंत्री एवं प्रभारी जिलाध्यक्ष मेहुल श्रीवास्तव भाईसाहब स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने अलग-अलग पंडालों और आयोजन स्थलों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा कि “गरबा महोत्सव हमारी संस्कृति और आस्था का दर्पण है। ऐसे पवित्र आयोजन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अशोभनीय कृत्य अथवा असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि गरबा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और मातृशक्ति को सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान करें।”

निरीक्षण के दौरान हर जगह गरबा पंडाल समितियों ने भी आश्वासन दिया कि वे आयोजनों को पूरी तरह शालीनता और पारंपरिक गरिमा के साथ सम्पन्न कराएंगे। इस पूरे आयोजन में विशेष रूप से बुढ़ार ब्लॉक अध्यक्ष विकास (विक्की) पटेल की भूमिका सराहनीय रही। उन्हें निरीक्षण और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा, सजगता और लगन के साथ निभाया। विक्की ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर स्वयं व्यवस्था पर नजर रखी और टीम के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता न हो।

राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने आयोजन स्थलों पर युवाओं से भी संवाद किया और उन्हें सांस्कृतिक आयोजनों में मर्यादा एवं अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। संगठन की ओर से यह भी कहा गया कि यदि किसी स्थल पर कोई असामाजिक तत्व सक्रिय पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

सक्रिय प्रबंधन के चलते गरबा महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित और भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। श्रद्धालु मातृशक्ति और युवा गरबा नृत्य में उल्लासपूर्वक शामिल हुए तथा माँ दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

मेहुल श्रीवास्तव ने अंत में कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु सदैव तत्पर है। आज का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब जिम्मेदार कार्यकर्ता, जैसे विक्की पटेल, अपनी जिम्मेदारियों को सजगता से निभाते हैं तो आयोजन न केवल सफल होता है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देता है।

पुलिस ने की कार्यवाही, अवैध लोहे के 2 क्विंटल स्क्रैप जप्त


शहडोल

जिले के अमलाई थाना अंतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्रानगर वार्ड 15 में सिम्हा चलम कुर्मी के बाड़े में अवैध रूप से लोहे एवं स्क्रैप रखा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना अमलाई पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बाड़े में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुराने छोटे-छोटे लोहे के टुकड़े और स्क्रैप के टुकड़े रखे हुए पाए गए। उक्त सामग्री के संबंध में सिम्हा चलम कुर्मी द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जप्त की गई कबाड़ की कुल वजन लगभग 2 क्विंटल पाई गई, जिसकी कीमत लगभग ₹5000 अनुमानित है। उक्त लोहे एवं स्क्रैप को प्राइवेट वाहन द्वारा थाना अमलाई लाकर सुरक्षार्थ रखा गया।

आरोपी सिम्हा चलम कुर्मी, पिता जी अप्पा राव, उम्र 55 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर वार्ड 15, थाना अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.) को धारा 35 बी. एन. एस. की नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। संबंधित सामग्री के वास्तविक स्वामी की जानकारी के लिए आवश्यक कार्रवाई जारी है। आरोपी के विरुद्ध अमलाई पुलिस द्वारा बी. एन. एस. के तहत जांच की जा रही है।

तबियत से परेशान होकर किशोरी फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पेट दर्द से परेशान हो कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने जानकारी के बाद मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू की है। घटना नकुनी गांव में उस समय घटी जब पिता खेत की तकवारी के लिए गए हुए थे, और किशोरी अपने कमरे में अकेली सो रही थी, सुबह जब पिता और परिवार के लोगों ने किशोरी को जगाने के लिए उसका कमरा खुलवाया तब कही घटना की जानकारी परिजनों को मिली। पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के नकुनी गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी रीतू सिंह पिता राजबहोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की, पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि किशोरी पेट दर्द से परेशान रहती थी, और वह पिता से बार बार कहती थी कि मैं किसी दिन फांसी लगाकर मर जाऊंगी, मुझे दर्द बर्दाश्त नहीं होता है। परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे। लेकिन उसे राहत नहीं मिल रही थी।

बीती रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना उस समय हुई जब पिता घर के पास स्थित खेत की तकवारी के लिए निकल गए,पिता ने पुलिस को बताया कि रीतू ने मुझे खेत जाने के पहले खाना दिया और मैं खेत चला गया, और वह अपने कमरे में सोने चली गई। जब सुबह हुई तो पिता घर पहुंचे और पुत्री को जगाने बहु के साथ उसके कमरे में पहुंचे तो वह अपने दुपट्टे से फांसी के फंदे में लटकती कमरे में मिली,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया है । थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा हमने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

कर्मचारी रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा गया, लोहे का सामान पहुँचाना था वर्कशॉप, पहुँचा दिया कबाड़ी की दुकान


शहडोल

जिले के खैरहा कॉलरी का एक कर्मचारी रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा गया है। रीजनल वर्कशॉप से कर्मचारी माल लोड कर अपने कॉलरी पहुंचने की वजह वह कबाड़ की दुकान पहुंच गया, और उसकी बिक्री कर रहा था,तभी पुलिस को इसकी जानकारी कॉलरी के कुछ अधिकारियों एवं मुखबिर के द्वारा दी गई।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही कॉलरी कर्मचारी मौके से फरार हो गया, लेकिन माल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले पर पुलिस ने कर्मचारी एवं कबाड़ी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत केश दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि खैरहा थाना क्षेत्र में स्थित भूमिगत खदान का कॉलरी कर्मचारी रियाज खान निवाशी बकहो पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा रियाज को अधिकारियों ने कॉलरी के शासकीय वाहन से रीजनल वर्क शॉप से खदान के अंदर काम आने वाले कुछ लोहे के सामन को लोट कर लाने भेजा था। कर्मचारी रियाज ने वर्क शॉप से वाहन में माल लोड किया, जिसकी सरकारी कीमतें लाखों रुपए थी, माल ले कर कर्मचारी खदान नहीं आया, जब काफी समय बीत गया तो , खैरहा भूमिगत खदान के कॉलरी अधिकरी रियाज का पता तलाश करने लगे।अधिकारियों को पता चला कि वह माल लोड वाहन लेकर, बुढार में स्थित एक कबाड़ के दुकान में खड़ा हुआ है।

तभी कॉलरी के अधिकारियों ने खैरहा पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी उमा शंकर चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ बुढार स्थित कबाड़ की दुकान में पहुंचे ,तभी आरोपी पुलिस को देख मौके से खाली वाहन ले कर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी एवं कॉलरी अधिकारियों के बताए अनुसार कॉलरी के माल को कबाड़ी की दुकान से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कॉलरी प्रबंधन की शिकायत पर हमने कर्मचारी रियाज एवं कबाड़ी पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।वही घटना के बाद से कर्मचारी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा जो माल बरामद किया है, वह वर्क शॉप से निकला था, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। हम अधिकारियों को थाने बुलावा कर जप्त माल कि कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे है।

शाश्वत हिंदू गर्जना पत्रिका का शताब्दी वर्ष विशेषांक का हुआ विमोचन


 

शहडोल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी 100 वर्ष की यात्रा 2 अक्टूबर 2025 में पूर्ण करने वाला है। शताब्दी वर्ष के महत्वपूर्ण समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत द्वारा 32 वर्षों से लगातार प्रकाशित मासिक पत्रिका शाश्वत हिंदू गर्जना विजयदशमी विशेषांक 2025 का विमोचन रविवार 28 सितंबर को मुख्य अतिथि डॉक्टर भास्कर शुक्ला एवं मुख्य वक्ता शहडोल जिला कार्यवाह की उपस्थिति में होटल ओएसिस के हाल में संपन्न हुआ। विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मनीष द्विवेदी ने शाश्वत हिंदू गर्जना विजयदशमी विशेषांक 2025 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पत्रिका में संघ की 100 वर्ष की यात्रा में कितने उतार चढ़ाव आए है। उनका सामना संघ ने कैसे किया तमाम परिस्थितियों के बीच भी अखंड भारत और हिंदू राष्ट्र के अपने दृढ़ संकल्प पर लगातार आगे बढ़ता रहा। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान माला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत का व्याख्यान और उस व्याख्यान के माध्यम से 100 वर्ष की संघ यात्रा नए क्षितिज के संबंध में बताया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान। संघ पर देश के महापुरुषों की दृष्टि। संघ का विश्वास है कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण संभव है। शताब्दी वर्ष में संघ द्वारा लक्षित पंच परिवर्तन स्वदेशी नागरिक कर्तव्य पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन विषयों पर पर विस्तृत रूप से बताया गया। साथ-साथ संघ की पत्र पत्रिकाओं को ग्राम बस्ती स्तर तक अधिक से अधिक पहचाने के लिए आवाहन किया गया। विमोचन समारोह में सह विभाग प्रचार प्रमुख शिवाकांत त्रिपाठी, जिला सेवा प्रमुख जितेंद्र तिवारी शहडोल नगर कार्यवाह अरविंद द्विवेदी जिला प्रचार टोली के सभी प्रमुख एवं कार्यकर्ता जिले के  पत्रकार, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों एवं नागरिकों ने विजयदशमी विशेषांक का अवलोकन किया गया। गौरतलब है विजयदशमी शताब्दी विशेषांक में जिन विषयों को बेहद गहराई और तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया है उसे पढ़कर एक सामान्य जन भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की यात्रा और उसके कार्य को भली भांति समझ सकता है।

अवैध गांजा व जेवरात जप्त, महिला गिरफ्तार


शहडोल 

जिले के थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम सोहागपुर, वार्ड नं. 05 के निवासी हेमलता रजक पत्नी भूखन रजक, उम्र 50 वर्ष, के खिलाफ कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार आरोपी महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त में संलिप्त थी और इस समय उमरिया-शहडोल हाईवे पर अवैध पदार्थ लेने आई थी।

पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते हुए आरोपी महिला को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपिया के कब्जे से सफेद कपड़े में पैक 1.670 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा का मूल्य लगभग ₹16,000/- आंका गया। साथ ही आरोपी के पास से कुछ कीमती जेवरात भी जब्त किए गए। बरामद गांजा को इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा से तौलकर विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह और उसकी पुत्री रानी रजक गांजा की पुड़िया बनाकर बिक्री करती हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार महिला को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया।

कट्टा से लोगो को धमकाने वाला आरोपी को 2 वर्ष का कारावास


शहडोल

अपर सत्र न्यायालय बुढ़ार के जिला न्यायाधीश सुशील कुमार अग्रवाल की अदालत ने सत्र प्रकरण क्रमांक 181/2023 म.प्र. शासन बनाम रवि कुमार दास में निर्णय सुनाते हुए आरोपी रवि कुमार दास निवासी अमराडण्डी को आयुध अधिनियम की धारा 25(1-बी)(ए) के तहत दोषी पाते हुए दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

अपर लोक अभियोजक आलोक राय ने बताया कि थाना अमलाई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रवि कुमार दास रोड पर देशी कट्टा लेकर लोगों को गाली-गलौच करते हुए धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में थाना अमलई पुलिस ने धारा 25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचक उपेंद्र त्रिपाठी ने जाँच पूरी कर अभियोगपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।

न्यायालय ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों और गवाहों के बयान को विश्वसनीय मानते हुए आरोपी को सार्वजनिक स्थल पर अवैध कट्टा रखने का दोषी करार दिया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक आलोक राय एवं अशोक सिसोदिया ने पैरवी की।

अवैध नशीली सिरप सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले के थाना जयसिंहनगर पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम कौआसरई स्थित एक ढाबे से नशीली सिरप और नकदी बरामद कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस टीम ने शिव फैमिली ढाबे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान ढाबा संचालक अनिल सिंह पटेल पिता अयोध्या सिंह पटेल  मौके पर मौजूद मिला।

ढाबे की तलाशी में फ्रिज के पीछे रखे सफेद झोले से 16 नग ONREX कफ सिरप  बरामद की गई। इनमें लगभग 160 एम.जी. कोडीन फॉस्फेट पाई गई। इसके साथ ही आरोपी से 19,600 रुपए नगद भी जब्त किए गए। पुलिस ने कुल 24,400 रुपए कीमत की सामग्री नशीली सिरप व नकदी विधिवत जप्त कर ली। आरोपी से लाइसेंस मांगे जाने पर प्रस्तुत न कर पाने पर मामला एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है।

पशु तस्कर पीकप में भरकर ले गए गाय, 280 नग बकरा, बकरी ट्रक सहित जप्त


शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत कंचनपुर में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्टार होटल के पास बांधी गई एक गाय को पशु तस्कर पिकअप वाहन (क्रमांक MP18 GA 3831) में भरकर ले उड़े। गाय की सबसे बड़ी बेबसी यह है कि उसने अभी कुछ ही दिन पहले बछड़ों को जन्म दिया था। चोरी की इस वारदात ने मासूम बछड़ों को मां से जुदा कर दिया है। मां के बिना भूखा-प्यासा बछड़ा लगातार बिलख रहा है और उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। यह दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं केवल चोरी नहीं, बल्कि निर्दयता की पराकाष्ठा हैं। मासूम बछड़ों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे ऐसे तस्करों पर यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज में असुरक्षा और भय का माहौल और गहरा जाएगा। पीड़ित परिवार व गांववाले जिला प्रशासन और पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि गाय की तलाश कर उसे वापस लाया जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

*280 बकरा बकरी बरामद*

उमरिया जिले के अंतर्गत थाना चंदिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से 280 बकरा-बकरियों को बरामद किया। कुल मसरूका करीब 23 लाख रुपये का है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है।

खेत मे मवेशी देखने जा रहे बालक को रास्ते मे काटा जहरीला कीड़ा, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल 

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के अमिलिहा गांव में 13 वर्षीय बालक की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई है। बालक का शव घर से आधा किलोमीटर दूर एक जंगली सड़क में मिला है। शव को सड़क में देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि देवलौंद के अमिलिहा गांव में यह घटना घटी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बालक दीपेंद्र कोल पिता रामसरोवर घर से खेत की ओर निकला था। लेकिन वह काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशने लगे,और तभी गांव में खबर आई कि एक बालक का शव जंगली रास्ते में पड़ा है। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह दीपेंद्र का शव है। इसके पैर में जहरीले कीड़े के काटने के निशान दिखाई दिए।

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बालक की मौत गोहाटी के काटने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा।

घटना के बाद से गांव में मातम पसरा गया है। परिजनों ने कहा कि बालक अपने मवेशियों को देखने घर से जंगल की ओर निकला था, और मां ने उसे रोक भी था कि मवेशी अपने समय पर वापस लौट जाएंगे, लेकिन वह नहीं माना और मवेशियों की तलाश करने निकल गया। उसके साथ यह घटना घट गई है।

जिला परिवहन अधिकारी ने की कार्यवाही, 25 वाहनों से 46 हजार का जुर्माना, 4 वाहन जप्त


शहडोल

जिले में परिवहन विभाग द्वारा 22 सितम्बर से वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले भर में वाहनों की सघन जांच कर वाहन मालिको एवं ड्राइवरो को बगैर फर्स्ट एड बॉक्स के वाहन सड़क पर नहीं चलाने की समझाइश दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिये वाहनो में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए थे।

जिला परिवहन अधिकारी शहडोल अनपा खान ने बताया कि 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आटो चौकिंग 15 आटो वाहनो के विरूद्व चलानी कार्यवाही कर 30 हजार रूपये की राशि वसूल की गई। बसों की चेकिंग अभियान में 5 वाहनों के विरूद्व चलानी कार्यवाही कर 12000 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया एवं 4 वाहन जब्त किये गये। ट्रकों चौकिंग के दौरान 4 वाहनो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 4000 रूपये की अर्थ दण्ड राशि वसूली की गई। 

उन्होंने बताया कि ट्रक बकाया दारों से 1 लाख 70 हजार रुपये जमा कराया गया। चेकिंग के दौरान बिना वैध बीमा, फिटनेस, पीयूसी, व्हीएलटीडी  एसएलडी एवं अग्निशमन सिस्टम, फस्ट एड किस्ट एवं रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, बिना परमिट ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग एवं ओवर पैसेंजर वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही भी गई है। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालको को समझाइश दी है कि वाहनो में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखा जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाना तथा बिना वैध कागज़ात के वाहन संचालन करना दंडनीय अपराध है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget