शेयर व फर्जी बीमा के नाम से ग्रामीणों से लूटे लाखो रुपए, एडीजीपी से हुई शिकायत


शहड़ोल 

शहड़ोल जिले के ग्राम जमुडी, बहगड, सिंधली थाना जैतपुर के 17 आवेदकों (ग्रामीणों) द्वारा लिखित आवेदन दिया है कि अनावेदकों सुरेश चौधरी पिता ढुन्‍नू चौधरी निवासी बोकरामार थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं देवलाल पिता गोपाल निवासी केल्‍हौरी, जिला अनूपपुर स्‍वयं को सृष्टि वेयर इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड, भोपाल एवं कोलकाता वेयर इण्‍डस्‍ट्रीज, डायमंड हार्बर, परगना का रजिस्‍टर्ड एजेण्‍ट बताते हुए उपरोक्‍त आवेदकों (ग्रामीणों) से दस हजार रूपये से लेकर चार लाख रूपये तक के शेयर सर्टिफिकेट फर्जी बीमा के नाम से ले लिये गये थे। आवेदकों (ग्रामीणों) द्वारा निर्धारित समय-सीमा (मेच्‍योरिटी) पूरी होने पर जब बीमा की राशि मांगी जा रही है तो संबंधित अनावेदकगणों द्वारा राशि वापस नहीं लौटाई जा रही है और गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है । इस संबंध में आवेदकों (ग्रामीणों)  द्वारा शिकायत पत्र एडीजीपी. शहडोल जोन को प्रेषित किया गया है। एडीजीपी शहडोल जोन द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल को ग्रामीणों का शिकायत पत्र प्रेषित किया गया। और फर्जी कंपनी से सावधान रहने की सलाह एडीजीपी ने दी है।

नगरपालिका द्वारा दुकानदारों से पॉलिथीन किया जप्त, लगाया जुर्माना


शहडोल

कलेक्टर तरूण भटनागर के निर्देशानुसार शहडोल नगरपालिका के मैदानी अधिकारियों द्वारा शहडोल नगर में पॉलिथीन विक्रेताओं के विरूद्व कार्यवाही करते हुए को 7500 रूपये का जुर्माना एवं पॉलिथीन जप्ती की कार्यवाही की गई तथा दुकानदारों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित पॉलिथिन पर किसी स्थिति में समान का विक्रय न किया जाए अन्यथा संबंधितो के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार नगरपालिका शहडोल द्वारा शहडोल नगर के दुकानों के सामने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए डस्टबिन रखें गए एवं डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों को डस्टबिन रखने की समझाइश दी गई और मैदानी अधिकारियों ने कहा कि दुकानों के सामाने डस्टबिन रखना अनिवार्य है अन्यथा डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार कलेक्टर तरूण भटनागर के निर्देशानुसार जिले के समस्त नगरपालिका क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपलिका शहडोल द्वारा शहडोल नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 16 में नगर परिषद के सफाई मित्रो द्वारा गाँधी चौक से गंज रोड़ एवं सुलभ शौचालय की सफाई एवं पुराना बस स्टैंड, नाला-नालियों साफ-सफाई कराई जा रही है तथा लोगों को घरों से निकलने वाले गीले,सूखे कचड़े को अलग करके कचड़ा संग्रहण वाहन में डालने एवं अपने घरों के आस-पास कचड़ा न फेंकने की समझाइश भी दी गई। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, नोडल अधिकारी एसबीएम उपयंत्री पुनीत त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल महोबिया एव आईईसी टीम मेंबर की उपस्थिति में सफाई कार्य करवाया गया।

भगवान चित्रगुप्त के प्रकट उत्सव पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा व होगा विशाल भंडारा


शहडोल

14 मई को भगवान चित्रगुप्त महाराज के प्रकटोत्सव दिवस पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शहडोल द्वारा भव्य एवं विशाल  शोभायात्रा एवं बूढी माई मंदिर परिसर में स्थित चित्रगुप्त मंदिर मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी श्री संजीव निगम (पप्पू) ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा अभय कुंज मैरिज गार्डन से प्रारंभ होगी एवं चित्रगुप्त मंदिर परिसर में समाप्त होगी। शोभा यात्रा का समय शाम 4:00 बजे निर्धारित है अभय कुंज से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, गांधी चौराहा, रघुराज चौक, पुराना नगर पालिका चौक, पुराना बस स्टैंड,  जय स्तंभ चौक होते हुए चित्रगुप्त मंदिर में समाप्त होगी । शोभा यात्रा में चित्रगुप्त महाराज एवं उनके 12 पुत्रों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। शोभा यात्रा में सम्मिलित सदस्यों के लिए पांच स्थानों पर स्वागत एवं ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है कांग्रेस भवन के पास श्री वल्लभ सक्सेना होटल कन्हा पैलेस के द्वारा, गांधी चौक में कृष्ण कुमार गुप्ता प्रोवाइड कृष्णा ज्वेलर्स के द्वारा, पुराने बस स्टैंड में मेघराज गिलानी (कालू) एवं कमल गिलानी के द्वारा, राजेंद्र टॉकीज के सामने रूप वर्षा स्टूडियो के श्री हीरेश श्रीवास्तव के द्वारा एवं जय स्तंभ चौक में श्री अनुशील सिन्हा  निक्की मोटर्स के द्वारा जलपान एवं स्वागत की तैयारी की गई है। 

जानकारी देते हुए श्री निगम ने बताया कि शोभा यात्रा में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन भी सम्मिलित होंगे ट्रैफिक में किसी को परेशानी ना हो इसके लिए कार्यकर्ताओं की टीम प्रत्येक चौराहे पर तैनात की जाएगी शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी किसी भी प्रकार के नारे नहीं लगाए जाएंगे पाउच पानी बोतल आदि डिस्पोजल के निस्तारण के लिए भी व्यवस्था की गई है। ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी की काया से चित्रगुप्त महाराज की उत्पत्ति हुई और ये यम महाराज के यहां संसार के सभी प्राणियों की कृत्यो का लेखा- जोखा रखने का कार्य करते हैं। कायस्थों को कलाम का धनी माना जाता है यम द्वितीया के दिन यह जाती कलम दवात की पूजा करती है। इनका पेसा प्रमुख रूप से सरकारी नौकरी है यह एक ऐसी जाती है जो 100% साक्षर है एवं पढ़ाई लिखाई एवं विद्या अर्जित करने को सर्वाधिक प्राथमिकता  देती है।

कायस्थ भगवान चित्रगुप्त महाराज के वंशज हैं भगवान चित्रगुप्त महाराज के 12 पुत्र थे इन 12 पुत्रों से श्रीवास्तव, खरे, माथुर, निगम, सिन्ह, सक्सेना आदि विभिन्न सरनेमोन की उत्पत्ति हुई विभिन्न प्रदेशों में सरनेम की भिन्नता है लेकिन सभी भगवान चित्रगुप्त महाराज को अपना पित्र पुरुष मानते हैं एवं अपने को चित्रगुप्त महाराज का वंशज कहते हैं उनके प्रकटोत्स दिवस को यह समाज पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मनाता है। सुबह चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना होगी उनके ड्रेस एवं श्रृंगार बदल जाएगा शाम को शोभा यात्रा समाप्त होगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा । कायस्थ महासभा शहडोल सभी कायस्थ बंधुओ को शोभायात्रा एवं भंडारे में प्रसाद प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करती है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष श्री सुनील खरे गुड्डू  द्वारा सभी से सम्मिलित होने की अपील की गई है।

 टाइम पब्लिक स्कूल के तीन छात्र मेरिट सूची में, छात्रा को कलेक्टर ने किया सम्मानित 

*शिक्षा के क्षेत्र में संभाग में बनाई अपनी पहचान, गरीब व प्रतिभावान बच्चो को देते हैं फ्री की शिक्षा*


शहड़ोल 

जिला स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित स्कूल के प्राचार्य को कलेक्टर तरुण भटनागर ने को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टाइम पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका केशरी 466 अंक स्कूल के संचालक जितेंद शुक्ला के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पढ़ाई एक बेहतरीन कार्य है, विद्यार्थी जीवन में पूरी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करें। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा हमें बेहतर जीवन एवं अच्छी नौकरी देने के साथ एक अच्छा इंसान भी बनाती है। शिक्षा की मदद से हम अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहतर से बेहतर निर्णय लेकर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में पालकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान होता है, इनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मारपाची व अन्य मौजूद रहे।

टाइम पब्लिक स्कूल के तीन छात्र एक साथ मेरिट सूची में जगह बनाई है। विद्यालय के इन छात्रों ने परचम लहराया हैं। जिसमे हर्षिता मलिक 99%, अनिमेष शर्मा 98%, धन्नेंद सिंह 95% ऋषभ शर्मा 92% ,निखिल मिश्र 90% स्तुति द्विवेदी 89% अंशिका तिवारी 92.5% स्तुति द्विवेदी 472 अंक ,हर्ष मिश्र 472 अंक (बायो ग्रुप) के साथ आईआईटी में अच्छा किए ,टाइम पब्लिक स्कूल में आईआईटी और नीट की क्लासेस खुद वहा के डायरेक्टर जितेंद्र शुक्ला लेते है , फिजिक्स केमेस्ट्री खुद 6 घंटे स्कूल और फिर शाम को अलग से पढ़ाते है उनके अंदर शिक्षा के प्रति जुनून समर्पण 17 वर्षों से है। इस विद्यालय में 300 से ज्यादा एमबीबीएस और 120 से ज्यादा आईआईटी में बच्चे चयनित हो चुके है , श्रेया अग्रवाल 1900 रैंक, प्रखर मुंद्रा 2100 रैंक और नीट में अरण्य कुमार दास एम्स से एमबीबीएस कर चुके हैं। श्रेया अग्रवाल ने नासा में जाकर टाइम का नाम रोशन किया। आईआईटी जेईई व 2024 में टाइम पब्लिक  गुरुकुलम शहडोल के बच्चो ने बोर्ड एग्जाम के साथ साथ कई क्षेत्र में परचम लहराकर इतिहास बनाया हैं। शहडोल संभाग मे जितेंद्र शुक्ला ने आई आई टी और नीट की कोचिंग आरंभ की थी और 18 वर्षो से कोटा से अधिक बच्चे निकल चुके है। कोचिंग सेंटर में मैथ्स टीचर कोटा और आईआईटी खड़गपुर से लाए गए है जिनकी सैलरी प्रतिमाह लाखो में है शिक्षक छुट्टी के दिन भी क्लासेस लेते है। गरीब व प्रतिभावान बच्चो को फ्री कोचिंग देते है। जल्द स्कूल अगले वर्ष सीबीएसई होने जा रही और 10 एकड़ के कैम्पस शुरू होगा।

एन.एस.ए. के तहत पांचों आरोपियों को कलेक्टर ने 3 माह के लिए किया निरुद्ध 


शहडोल

कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी तरुण  द्वारा नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्‍संग के दुर्दान्‍त आरोपियों को निरुद्ध करने के लिए पुलिस अधीक्षक शहडोल के प्रस्‍ताव को संवेदनशीलता एवं गंभीरता से विचारण में लेते हुए, आज राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3(2) के तहत् पॉंचों आरोपियों को 03 महीने के लिए निरुद्ध करने का आदेश जारी किया है। यह उल्‍लेखनीय है कि थाना कोतवाली शहडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्‍याणपुर में  06.05.2024 को एक नाबालिग लड़की के साथ पॉंच आरोपियों ने सामूहिक बलात्‍संग की घटना कारित किए थे, जिस पर थाना कोतवाली शहडोल में अपराध क्र. 290/2024 धारा 376-D, 376(2)N, 376(DA) भादवि, 5(G), 6 पॉक्‍सो एक्‍ट पंजीबद्ध हुआ है। इसमें दुर्दान्‍त आरोपियों ने क्रूरतापूर्ण तरीके से गंभीर, सनसनीखेज एवं जघन्‍य अपराध को अंजाम दिया है। कुमार प्रतीक, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए, राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के तहत् आरोपियों को निरुद्ध करने के लिए जिला दण्‍डाधिकारी शहडोल को प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया गया था। साथ ही पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना चिन्हित श्रेणी अंतर्गत की जा रही है। राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत् 3 माह के लिए निरुद्ध किए गए पांच आरोपी जिमसे ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पिता स्वामीशरण गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड क्रमांक 08 शहडोल थाना कोतवाली निला शहडोल, साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड नं. 06 शहडोल, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी कल्याणपुर वार्ड न. 08 शहडोल, मोह. समीम पिता मोह. अकरम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली जिला शहडोल (म.प्र.), मोह. अफजल अंसारी पिता मोह. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड न. 06 शहडोल  शामिल है।

मलेरिया से बचाव के लिए, आदित्य हॉस्पिटल में मुफ्त मलेरिया स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन


शहड़ोल

मलेरिया के कारण हर वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती हैI इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है।_डॉ. आदित्य द्विवेदी आदित्य हॉस्पिटल शहडोल में मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉक्टर आदित्य द्विवेदी (फाउंडर एंड सीईओ) आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के द्वारा की गई।

आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के फाउंडर एंड सीईओ डॉ. आदित्य द्विवेदी ने बताया कि मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से संक्रमित मादा एना प्लीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है इसमें  कपकपी के साथ तेज बुखार होता है कुछ घंटे के बाद पसीने के साथ बुखार उतर जाता है लेकिन बुखार आते जाते रहता है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम मलेरिया यानी कि दिमाग की बुखार की अवस्था में तेज बुखार होता है, खून की कमी हो जाती है, बुखार दिमाग पर चढ़ जाता है, फेफड़ों में सूजन हो जाती है, पीलिया एवं गुर्दे की खराबी फेल्स फैंसी परम मलेरिया के मुख्य पहचान है। 

शरीर में मलेरिया के लक्षण जैसे- ठंड के साथ बुखार आना, पसीना आना, सिरदर्द, मतली और उल्टी, थकान, शरीर में दर्द, श्वसन संबंधी समस्याएं इत्यादि दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मलेरिया के कारण हर वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है. इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है। इस आयोजन में हॉस्पिटल के सभी  डॉक्टर कंसलटेंट, आरएमओ, नर्सिंग स्टाफ, मैनेजमेंट की काफी भागीदारी रही। आयोजन का मुख्य उद्देश्य  लोगों को मलेरिया के मुख्य पहचान एवं इससे बचाव के साथ- साथ फ्री मेडिकल टेस्ट और डॉक्टर की सलाह एवं उपचार था।

WES Foundation का "CLAS" प्रोग्राम: शिक्षा के माध्यम से समुदाय का समृद्धिकरण

*दफ़ाई नंबर 4 और बाजार मोहल्ला में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का दौरा*


शहड़ोल/धनपुरी

वेस फाउंडेशन (Wazir Education Society)  के "CLAS" (कंप्यूटर साक्षरता स्कूल में) प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के द्वारा सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर और अक्षरशास्त्र की शिक्षा दी जाती है, जो छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक साबित होती है। इस प्रोग्राम के लिए, Foundation के मुख्य संचालन कार्यकारी अनीक ने दफई नंबर 4 और बाजार मोहल्ला के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। उनके साथ सामुदायिक जागरूकता के लिए अमेरिका से आये इसा भी शामिल थे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रोग्राम के नए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, शिक्षकों को सहायता प्रदान करना था। अनीक ने इन स्कूलों के उपाध्यक्षों सरला रजक और सुनीता दबे का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया की कैसे यह शिक्षक, इन बच्चों के लिए मेहनत करते हैं और बच्चों के प्रति इनका संकल्प काफी प्रेरणाजनक है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस.पी. सिंह चंदेल का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का एक दिवसीय आयोजन शासकीय महाविद्यालय में अपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न


शहड़ोल/केशवाही

शासकीय महाविद्यालय केशवाही में 'साहित्य का सामाजिक सरोकार और संस्कृति का वैश्विक परिप्रेक्ष्य' विषय पर केन्द्रित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सफलता के सोपानों को स्पर्श करते हुए पंजीयन और जलपान के उपरांत पूर्वान्ह 11.00 बजे आरंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ आगन्तुक अतिथियों के द्वारा मों वीणापाणि सरस्वती की प्रतिमा में पूजन, अर्चन, माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ. आई.के. बेक ने माल्यार्पण और बैच लगाकर किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य वक्ता डॉ. रामकिंकर पाण्डे, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं प्राचार्य शासकीय लाहिणी महाविद्यालय चिरीमिरी ने किया । "साहित्य के सामाजिक सरोकार और संस्कृति का वैश्विक प्ररिप्रेक्ष्य " का विषय प्रवर्तन राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने किया। राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में विषय का बीज वक्तव्य डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मउगंज के हिन्दी विभागाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. अनिल सक्सेना, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, डॉ. परमानंद तिवारी, सेवा निवृत्त प्राचार्य और डॉ. मंगलसिंह अहिरवार, सहा. प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय जयसिंह नगर और विक्रम सिंह, केशवाही रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढार से डॉ. राधेश्याम नापित, डॉ. नागमणि मैडम, डॉ. एन. पी. प्रजापति, डॉ. कमलेश, डॉ. मनोज कुजूर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी अतिथियों गणमान्य नागरिकों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा भोजन के उपरांत राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का द्वितीय सत्र तकनीकी सत्र का प्रारंभ हुआ जिसमें डॉ. परमानंद तिवारी, विक्रम सिंह, केशवाही, डॉ. मंगलसिंह अहिरवार, डॉ. अनिल उपाध्याय, डॉ. गंगाधर ढोके, प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल और प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कलाकार और साहित्यकार पवन छिब्बर ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का सफल संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव, संगोष्ठी संयोजक ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ. दीप्ति सिंह, राजकुमार गुप्ता, डॉ. राजमणि साकेत, राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. गजाला बेगम, चांदनी बेगम, उत्कर्ष प्रताप सिंह, मुकेश वर्मा, जमुना प्रसाद नामदेव, वरिष्ठ पत्रकार चेतराम शर्मा, उपेन्द्र प्रताप सिह, लक्ष्मण सोनी, दिनेश साहू, योगेश प्रताप सिंह, रिंकू अग्रवाल, गणेश गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।

समापन सत्र में साहित्य का सामाजिक सरोकार और संस्कृति का वैश्विक परिप्रेक्ष्य विषय पर केन्द्रित विषय पर विभिन्न अंचलों से पधारे विद्वानों एवं विषय विशेषज्ञों के गहन विचार मंथन एवं व्याख्यान के उपरांत इस अंचल के प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित शंभूनाथ स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष स्व. डॉ. यज्ञ प्रसाद तिवारी के स्मृति एवं सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें ख्यातिलब्ध युवा रचना दीपक अग्रवाल, डॉ. परमानंद तिवारी, डॉ. गंगाधर, गिरीश पटेल, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, भूपेन्द्र शर्मा, श्री विक्रम सिंह, रामनारायण पाण्डेय, पवन छिब्बर, ललित दुबे आदि कवियों ने अपना काव्यपाठ प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. परमानंद तिवारी एवं डॉ. गंगाधर ढ़ोके ने किया तत्पश्चात् उपरांत सायं 5 बजे डॉ. आई.के.बेक, प्रभारी प्राचार्य के आभार प्रदर्शन के साथ ही राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समापन हुआ ।

कार्डियोलॉजिस्ट महेंद्र सामल आदित्य हॉस्पिटल में, इलाज पर विशेष छूट, गंभीर बीमारियों के प्रभावी उपचार व परामर्श


शहड़ोल

जिला मुख्यालय शहड़ोल में स्थित आदित्य हॉस्पीटल में समय समय पर गंभीर बीमारियों के लिए लगातार कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। इसके साथ ही इस समय आदित्य हॉस्पिटल में सभी प्रकार के इलाजो में विशेष छूट दिया जा रहा है। इन गंभीर बीमारी जैसे घबराहट एवं पसीना आना, छाती में दर्द होना, बार बार चक्कर आना,श्वास एवं दमा संबंधी कोई भी समस्या,  चलने में सांस फूलना, खांसी में बलगम आना, लंबे समय से सर्दी जुकाम रहना, मौसम बदलने से सांस फूलना, मधुमेह संबंधित कोई भी समस्या, अधिक भूख लगना, बार बार पेशाब आना, जोड़ों मे दर्द रहना, घाव का ना भरना,  पेट एवं गुर्दा संबंधी  कोई भी समस्या,  गैस एवं कब्जियत की समस्या, सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य एलर्जी, वायरल इंफेक्शन, सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, धड़कन या चक्कर आना,हृदय एवं ब्लड प्रेशर से संबंधित कोई भी समस्या, पेशाब का कम होना, चेहरे में सूजन आना, भूख ना लगना इत्यादि, इन बीमारियों को ना करें नजरंदाज न करके इन बीमारियों का सही रूप से इलाज समय पर करवाकर स्वास्थ्य लाभ ले।

डॉ महेंद्र कुमार सामल एम.डी., डी.एम., डी.एन.बी.(कार्डियोलॉजी) 25 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे आदित्य हॉस्पिटल शहड़ोल में उपलब्ध रहेंगे। जिन मरीजो को हृदय रोग के लक्षणउच्च रक्त चाप, सीने में दर्द एवं जकड़न, हृदय की धमनियों में रुकावट, थकावट एवं चक्कर आना, बच्चों के दिल में छेद होना जैसी समस्या हो या एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, सी आर टी संबंधित कार्य हो आकर डॉक्टर से जरूर मिले।

आदित्य हॉस्पिटल शहड़ोल में रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर पर कॉल करें-  9770900732, 977090073





हिन्द मजदूर सभा में दिनकर अध्यक्ष व दिनेश शुक्ला बने उपाध्याय, लोगों ने दी शुभकामनाएं


शहड़ोल

शहड़ोल जिले के सोहागपुर धनपुरी एरिया अंतर्गत रामपुर भटूरा खुली खदान में वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में रामपुर के कर्मठ लगन सील मृदुभाषी यूवा साथी जिन्होंने रामपुर के समस्या के समाधान हेतु लड़ाई लड़ते हुए रोजगार में शामिल हुए, और बहुत कम समय में अपनी एक पहचान एसईसीएल सोहगपुर एरिया में बनाया, इनकी लगन और कार्यशैली को देखते हुए हिंद मजदूर सभा सोहागपुर धनपुरी एरिया में राष्ट्रीय महा सचिव नाथू लाल पांडे के मार्ग दर्शन और एरिया महामंत्री एस एन मिश्रा के द्वारा दिनकर त्रिपाठी को अध्यक्ष और दिनेश शुक्ला को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति होने पर शहड़ोल, अनूपपुर, उमरिया जिला, सामाजिक कार्यकर्ता व सोहागपुर एरिया के विभिन्न साथियों व रामपुर के लोगो के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी हैं। इनकी नियुक्ति होने से लोगों को उम्मीद जगी है की आने वाले समय में रामपुर खदान में कार्यरत कर्मचारियों व क्षेत्र के खदान संबंधित समस्याओं का एससीसीएल के सामने रखकर समाधान किया जाएगा जिससे किसानों को राहत मिलेगी केवल रामपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि (एच एम एस) हिंद मजदूर सभा के पदाधिकारी बनकर नहीं किसान और एसईसीएल के बीच पुल का काम करेगें बधाई देने वाले में भूपेश शर्मा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक, जनपद सदस्य चंद्र कुमार तिवारी ,सांसद प्रतिनिधि राजकमल मिश्रा, परेमियां बैगा सरपंच रामपुर, उप सरपंच रजनीश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शांति मनमोहन चौधरी पूर्व सरपंच झोले बैगा, आंनद त्रिपाठी, किसान नेता आदित्य त्रिपाठी, ओम प्रकाश दुवे , मूलचन्द गुप्ता, बाबूलाल साहू, नेमसय राठौर, राजू सोनी, देवेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश द्विवेदी, सुनील जायसवाल, विजय विश्वकर्मा, सहित एसईसीएल के आधिकारी कर्मचारी के सहित ईस्ट मित्रों के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आगमन पर किया भव्य स्वागत


शहड़ोल

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रथम बार शहडोल नगर आगमन पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का भव्य स्वागत किसानों के प्रतीक चिन्ह हल खोमरी तथा पैनारी देकर भव्य स्वागत किया प्रदेश के  मुख्यमंत्री ने भी अपने काफिले को रोककर किसान मोर्चा के स्नेहल अभिवादन को स्वीकार कर खोमरी अपने सिर पर धारण किया और किसानों की खुशहाली का संदेश दिया किसान मोर्चा के पदाधिकारियो में यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित किसान मोर्चा के,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण गौतम लल्लू सिंह तोमर अजय मिश्रा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा पंकज सिंह बघेल जिला मंत्री नरेंद्र बरगाही सूरज द्विवेदी, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला,आईटी सेल के प्रभारी उदयभान शर्मा,मंडल सोहागपुर के मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह बघेल मंडल सिंहपुर के मंडल अध्यक्ष परमां यादव महामंत्री संदीप जयसवाल नगर शहडोल के मंडल अध्यक्ष ऋषि वर्मा, केशवाही मंडल के मंडल अध्यक्ष लवकेश गुप्ता, महामंत्री नरेंद्र जयसवाल मंडल मंत्री शांति सिंह,गोहपारू मंडल के महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी महेश शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मोर्चा के पदाधिकारी व किसान रहे उपस्थित।

भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियो की भारत संकल्प यात्रा में अग्रणी भूमिका


शहड़ोल/गोहपारू

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे भारत में एक साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन हो रहा है जिसमें लाइव टीवी प्रदर्शन के माध्यम से योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रश्नोत्तरी तथा पुरस्कार वितरण कर जन् जन् के बीच में भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को पहुंचाना प्रमुख उद्देश्य है इसी तारतम्य में मंडल गोहपारू में  दिनांक 17 दिसम्बर 2023 से यात्रा संचालित है जिसमें शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि,निरंतर यात्रा के साथ चल रहे हैं और केंद्र वा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक बताने वा पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें पूर्व से प्राप्त लाभार्थियों को योजना के संबंध में जानकारी तथा योजना से वंचित  हुए पात्र   हितग्राहियों को त्वरित लाभान्वित कराना प्रशासनिक अधिकारियों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय,जनप्रतिनिधियोंका प्रमुख उद्देश्य है

*पदाधिकारियो की यात्रा में अग्रणी भूमिका*

इस पूरे यात्रा में किसान मोर्चा  की अग्रणी भूमिका दिखाई दे रही है जिसकी क्षेत्र वासियों ने सराहना की है आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के  निर्देशन में किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी अपने-अपने मंडल क्षेत्र में निरंतर यात्रा के साथ चल रहे हैंऔर प्रशासनिक अधिकारियों,के साथ  कृषि आधारित योजनाओं को अपने उद्बोधन व पात्र-अपात्र हितकारी का चयन कर लाभान्वित करा रहे हैं जिसकी सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों ने भी सराहना की है।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत किसान मोर्चा मंडल में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता

*विजेता व उपविजेता टीम को किए गए पुरस्कार वितरण*


शहड़ोल/गोहपारू

जहां एक ओर पूरे जिले में विकसित भारत,संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वन हो रहा है, वहीं किसान मोर्चा जिला शहडोल की टीम द्वारा नमो,कबड्डी प्रतियोगिता भी जगह-जगह पर संचालित कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज किसान मोर्चा मण्डल गोहपारू मे किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी के निर्देशन व उनकी स्वयं की गरिमामई उपस्थित में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम खन्नौधी में किया गया। जिसमें मुख्य  रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पुष्पराज सिंह, सुरेश चतुर्बेदी, उपाध्यक्ष नर्मदा साहू, अजय मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व किसान मोर्चा मंडल गोहपारू के प्रभारी रामनारायण मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष संजय जैन, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला, आईटी सेल प्रभारी उदयभान शर्मा, गोहपारू मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय, मंडल महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी, महेश शर्मा, देवीदीन साहू, सोहागपुर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं महामंत्री, उपसरपंच संघ के जिला शहडोल के जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी अनंतकांत गौतम, स्थानीय सरपंच राधाबाई, जनपद सदस्य राजेश सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विष्णु मिश्रा, खेलकूद के प्रभारी गणेश सिंह एवं विद्यालय परिसर में पदस्थ समस्त वरिष्ठ, कनिष्ठ अतिथि शिक्षकों सहित सभी की गरिमामई  उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः बालक व बालिका टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा नवमी के बालक विजेताटीम सुभाषचंद्रबोस कबड्डी टीम को एवं कक्षा ग्यारहवीं की बालिका विजेता महारानीलक्ष्मीबाई, कबड्डी,टीम को विजय श्री प्राप्त हुआ। उक्त दोनों विजेता एवं उपविजेता, टीमों को किसान मोर्चा के मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल देकर पुरष्कृत किया गया। किसान मोर्चा के इस नमो कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम  की  क्षेत्रीय जनों ने सराहना की है, तथा स्कूली छात्र, छात्राओं में भी काफी हर्ष व्याप्त रहा, कबड्डी प्रतियोगिता का कुशल कंमेंट्री किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला द्वारा व कुशल मंच का संचालन स्थानीय अतिथि शिक्षक अमरीश पांडेय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष बृजेश पांडे द्वारा किया गया।

सरकार की योजनाओं पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन 


शहड़ोल/गोहपारू

भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सरकार की योजनाओं पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन दिनो विकसित संकल्प यात्रा चल रही है। जिसमें प्रशासनिक अमला सहित पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। स्थानीय समस्याओं को जानने कार्यकर्ता व प्रशासन ग्राम पंचायतो में पहुंच रहे हैं, साथ ही स्थल पर ही निराकरण की प्रक्रिया भी गतिशील है। इसी कड़ी में इन दिनों जिले के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह व गोहपारू में मंडल अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन प्रति दिवस प्रशासनिक अमला के साथ मिलकर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका सोनी, कमलेश तिवारी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रशांत पांडे, सूरज मिश्रा, सहित कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वा तहसील गोहपारु के तहसीलदार, जनपद पंचायत गोहपारू के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदमणि मिश्रा, आजीविका परियोजना के ब्लॉक समन्वयक विनोद सिंह, महिला बाल विकास की अधिकारी तथा कृषि विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, साथ ही भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारीभी दे रहें है। समस्याओं का स्थल पर निराकरण भी करा रहे हैं। गोहपारू मंडल में व्यवस्थित तरीके से संचालित  इस कार्यक्रम की सराहना सभी क्षेत्रवासियों ने की है।

नवनिर्वाचित विधायक मनीषा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत


शहड़ोल/गोहपारू

विधानसभा चुनाव की जीत के बाद पहली बार गोहपारू नगर पर पहुंची विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर 84 की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह जहां उनका भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं वा मंडल पदाधिकारियो एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ  विधायक का स्वागत किया सर्वप्रथम  श्रीमती मनीषा सिंह ने मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात स्थानीय कार्यकर्ताओं  को मिठाई बांटकर बधाई प्रेषित की, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने क्षेत्रीय लाडली विधायक का भी फूल मालाओ से स्वागत किया और पटाखे मिठाइयों के साथ गर्म जोशी के साथ अपने स्थानीय विधायक का,स्वागत किया,कार्यक्रम में यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र चुनाव संगठन के प्रभारी श्री गिरधर प्रताप सिंह मंडल गोहपारू के मंडल अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा, मंडल के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा पूर्व मंडल के महामंत्री सूरज तिवारी,युवा मोर्चा के जिला आईटी सेल प्रभारी सूरज मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका सोनी बूला प्रसाद कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष जेसा नायक गजेंद्र चतुर्वेदी अनंतकांत गौतम स्थानीय सरपंच दलवीर सिंह उप सरपंच विक्रम सिंह सुधीर सिंह किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बृजेश पांडे, किसान मोर्चा मंडल गोहपारू  के कार्यालय मंत्री रामनरेश शर्मा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदिशक्ति सिंह सक्रिय कार्यकर्ताअलख निरंजन सिंह सरपंच राम सुंदर सिंह ग्राम गोडारू निवासी स्थानीय शिक्षक हरिहर प्रताप सिंह, पूर्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल यादव शाहित,सैकड़ो की संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहे उपस्थित  स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय मतदाताओं का विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने आभार व्यक्त किया

शिवानी पैरामेडिकल कालेज में नर्सिंग छात्र/छात्राओं ने करवाया 56 यूनिट रक्तदान


शहड़ोल

खून के रिश्तो को दुनिया का सबसे अटूट बंधन गाना जाता है और अपनी रंगो में बहते खून की कुछ बूंदो को दान करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं जो अपनी जिंदगी में जीवन के संघर्ष के समय आपके द्वारा मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपके ऋणी रहेगें एवं उनके दिल से निकली दुआ आपके जीवन में नए प्रकाश का संचार करेगी। उक्त उदगार शिवानी पैरामेडिकल कालेज के निदेशक डॉ.डी.के. द्विवेदी ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। रक्तदान शिविर में उपस्थित जिला चिकित्सालय शहडोल की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सुधा नामदेव ने छात्र/छात्राओ को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया कि रक्तदान का महत्व जीवनदान से कम नहीं है। परन्तु आज भी हमारे समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां है जब कि सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की हो यह रक्तदान कर सकता है। डॉ. सुधा नामदेव ने संस्था में अध्ययनत् पैरामेडिकल व नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र/छात्राओ से अपील की कि वे रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करने का भी कार्य करे। संस्था में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था के निदेशक डॉ.डी.के. द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का उत्साह वर्धन किया। शिविर में संस्था के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ डॉ. रूद्र द्विवेदी, शरद नामदेव, ओमनारायण राठौर, आदित्य श्रीवास्तव, कौशलेश सूर्यवंशी, डा. अनिल वर्मन, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, निलिमा तिवारी, रजनीश त्रिपाठी, अनिरूद्ध सिंह, दिव्यांश मिश्रा, आकांक्षा पाठक, प्रिया तिवारी, पारस सोंधिया नर्सिंग इंचार्ज मंगला श्रीवास, सुमन विश्वकर्मा, प्रीती विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, ज्योति पाण्डेय, यासमीन बी. उजमा कुरैशी, नीतू जायसवाल, रमा सिंह, पूजा कुशवाहा, दीपांजली पटेल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। साथ ही संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं में से कल्पना पटेल, अनीशा पटेल, युकेशरी पन्द्राम, आरती केवट, रुकसार मंसूरी, बागेश्वरी देवी, शशिकला सिंह, जान्हवी पाण्डेय, शायना खान, दिव्यानी, प्रदीप सिंह, मानसी जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, भगत राम प्रजापति, सुनीना सिंह, मनीषा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नीरज चौधरी, सत्यप्रकाश राव, नीरज सिंह, सीमा केवट, सुदीपा सिंह, गायत्री सिंह, ममता सिंह, संजना सिंह, अमन त्रिपाठी, हर्ष गुप्ता, रौनक यादव, शिवेन्द्र साहू, रोशनी सिंह, पूजा प्रजापति, गीता सिंह, राज नंदनी कचेर, आरती राठौर, अलका पटेल, मिनाक्षी प्रजापति, राजकनारी मरावी, राजकुमार पटेल, राजीव कुमार बैगा, शालिनी साहू, निशा पनिका, अक्श फातिमा, मनीशा केवट, शालू भारती पटेल, अदिती सिंह, राहुल प्रजापति, हुसैन बोहरा।

अभाविप ने छात्रों को हो रही समस्या के निराकरण हेतु कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा पंडित एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के कुलसचिव डॉ आशीष तिवारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुये विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग की गई कि विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं से अनाधिकृत वसूली करने वाले छात्र व प्राध्यापकों से अभद्रता करने वाले छात्र छात्राओं के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।विश्वविद्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया जाए एवं सभी आगंतुकों की पहचान सुनिश्चित कर ही उन्हें प्रवेश दिया जाए।विश्वविद्यालय के दोनों कैंपसों में विश्वविद्यालय स्टाफ़ के अतिरिक्त सभी चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए।अभी तक घोषित सभी परीक्षा परिणाम के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।विश्वविद्यालय के सभी विभागों की कक्षाओं में साफ़ सफ़ाई एवं पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सात दिवस के अंदर परिचय पत्र ID कार्ड जारी किए जाएं। ज्ञापन देते समय जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, डॉक्टर सिंह मार्को, सुबोधिनी शुक्ला, रोहित रॉय,तनिष्क दाहिया, साहिल कुशवाहा, अनिकेश पाठक, अनुराग तिवारी, लक्ष्य परिहार, अंकित सिंह, प्रकाश यादव, आशीष गुप्ता, अनुराग कुशवाहा आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

 शक्ति केंद्र सरसी में संपन्न हुई बूथ की बैठक, बूथ अध्यक्षों को आई कार्ड देकर किया गया सम्मानित


शहड़ोल/जयसिंहनगर

भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहपारू में शक्ति केंद्र की बैठक विधानसभा जैयसिंहनगर के संयोजक गिरधर प्रताप सिंह की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न कराई गई, जिसमें बूथ अध्यक्षों को प्रदेश स्तर से भेजे गए पहचान पत्र पहनकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित गोहपारू मंडल के मंडल अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, बाला प्रसाद मिश्रा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व शक्ति केंद्र सरसी के प्रभारी राम नारायण मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष अजय चतुर्वेदी किसान मोर्चा मंडल महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी बूथ अध्यक्ष राजू कोल बूथ अध्यक्ष टेटकी, बाबूलाल नायक,बी,एल,ए रोहित गुप्ता बूथ अध्यक्ष खोहरी बालदीन पनीका सहित कई भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, विधानसभा संयोजक गिरधर प्रताप सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में केंद्र के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों को चुनाव जीतने का मंत्र बताया  साथ ही विधानसभा संयोजक ने विस्तार पूर्वक भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश  सरकार की योजनाओं का विस्तार से उक्त बैठक में जानकारी साझा किया साथ ही बूथ जीता चुनाव जीता का संकल्प दिलाया।

किसान मोर्चा ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीज का जन्म दिवस

*किसी ने बांटी मिठाई है तो किसी ने किया वृक्षारोपण तो किसी ने साफ सफाई तो कहीं लगे चौपाल नए सदस्य बनाकर दिया किसान मोर्चा जिला शहडोल ने स्वच्छता का संदेश*


शहड़ोल

भारतीय जनता पार्टी का एक अभिन्न अंग कहे जाने वाला सशक्त मोर्चा किसान मोर्चा जिसने आज पूरे जिले में एक अनूठे ही तरीके से भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया है किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने रामनारायण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील  जिला कमल प्रताप सिंह व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी के नेतृत्व व  मार्गदर्शन,में हमारे जिले के सभी 15 मंडल अंतर्गत सभी मंडलों में बड़े धूमधाम से  किसान मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री  का जन्म दिवस स्वच्छता पखवाड़ा एवं सेवा दिवस, तथा चौपाल लगाकर स्वच्छता दिवस,के रूप में मनाये हैं सेवा स्वच्छता व चौपाल में अपनी सहभागिता निभाने वाले मुख्य रूप से जिला पदाधिकारियो में हमारे किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष रमाकांत तिवारी मोती सिंह बघेल,नर्मदा साहू लक्ष्मण गौतम विकास मिश्रा शत्रुघ्न चतुर्वेदी हंसराज द्विवेदी लल्लू सिंह तोमर, जिलामहामंत्री पंकज सिंह बघेल रामनारायण मिश्रा,जिला मंत्री देवीदीन अहिरवार ज्ञानेंद्र राठौर राजेंद्र तिवारी महिला नेत्री श्रीमती,अंजू कचेर स्नेहा द्विवेदी सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला आईटी सेल प्रभारी उदयभान शर्मा, विधानसभा सह सोशल मीडिया प्रभारी बृज किशोर तिवारी, किसान मोर्चा मंडल गोहपारू के मंडल अध्यक्ष बृजेश पांडेय,जयसिंहनगर मंडल अध्यक्ष उत्तम तिवारी पपौध मंडल अध्यक्ष आशीष कामता शुक्ल बुढार मंडल अध्यक्ष राहुल शर्मा धनपुरी मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश वर्मा खैरहा मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह सिसोदिया सिंहपुर मंडल अध्यक्ष परमा यादव शहडोल नगर मंडल अध्यक्ष ऋषि वर्मा सोहागपुर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह जैतपुर मंडल अध्यक्ष कुशल सिंह केसवाही मंडल अध्यक्ष लवकेश गुप्ता व्योहारी मंडल अध्यक्ष राजभान पटेल बाणसागर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बेस सीधी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र द्विवेदी एवं समस्त मंडल अध्यक्षों की समस्त टीम ने बढ़-चढ़कर देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को धूमधाम से वृक्षारोपण साफ सफाई फल वितरण व चौपाल के माध्यम से मनाया किसान मोर्चा के इस अनोखे प्रयास में किसानों वह स्थानीय,जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त है तथा जिले के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किसान मोर्चा के पदाधिकारियो को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई प्रेषित की गई है।

 किसान मोर्चा नर्मदा साहू जिला उपाध्यक्ष, अंजू कचेर व सूरज द्विवेदी बने जिला मंत्री, लोगों ने दी शुभकामनाएं


शहड़ोल

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला शहडोल की कार्यकारिणी में भाजपा जिला अध्यक्ष कमलप्रताप सिंह व किसान मोर्चा के प्रभारी शीतल पोद्दार की अनुशंसा में तथा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी जी की सहमती से किसान मोर्चा जिला की कार्यकारिणी में विस्तार किया गया है जिसमें ग्राम सेमरा निवासी नर्मदा साहू को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है तो वही करकटी निवासी सक्रिय महिला  कार्यकर्ता श्रीमती अंजू कचेर वा ग्राम हथगला निवासी सूरज द्विवेदी,को जिला मंत्री बनाया गया है इसी प्रकार  जिला कार्यकारिणी में  सदस्य के रूप में चौराड़ीह निवासी,राधेश्याम पटेल व पकरियानिवासी राज यादव को,शामिल किया गया है।

*किसान मोर्चा के बदले गए तीन मंडल अध्यक्ष*

इसी कड़ी में खैरहा मंडल का नवीन दायित्व धनंजय सिंह को दिया गया तथा रवि प्रकाश वर्मा को मंडल धनपुरी का एवं राहुल शर्मा को बुढार मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है सभी पदाधिकारियो के बनने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों ने सभी पदाधिकारियो को बधाई प्रेषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget