ससुर पर चाकू से किया था हमला दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले के थाना धनपुरी में फरियादी गुड्डा रजक पिता स्व. गयादीन रजक, उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 15/17 रजा मोहल्ला धनपुरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रात्रि लगभग 09.00 बजे उसका दामाद सूरज उर्फ संतमान रजक अपने छोटे भाई रौनक रजक के साथ घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे फरियादी को सिर, गर्दन एवं सीने में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के पश्चात् दोनों आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

रिपोर्ट पर थाना धनपुरी में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपित सूरज उर्फ संतमान रजक की तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पतासाजी की गई। मुखबिर की सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा आरोपित सूरज उर्फ संतमान रजक पिता स्व. झूरी रजक उम्र 26 वर्ष निवासी शहडोल को सिंहपुर रोड, एफ. सी. आई. गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

युवक का पेड़ पर फंदे में लटकता हुआ मिला शव, रेलवे स्टेशन यार्ड के  पास का मामला


शहडोल

रेलवे स्टेशन शहडोल के यार्ड के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब कॉलेज के नजदीक पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला। उम्र करीब 22 से 23 साल लेकिन पहचान अब तक रहस्य। सुबह-सुबह दृश्य देखने वाले लोग दंग रह गए और तुरंत पुलिस को खबर दी। पहले आरपीएफ और जीआरपी पहुंचीं, फिर मामला रेलवे क्षेत्र से बाहर निकला तो कोतवाली पुलिस मौके पर काबिज हुई।

लेकिन असली सवाल यही है यह युवक कौन है? कहां से आया? और पेड़ पर कब और कैसे चढ़ा? इलाके से रोज लोगों की आवाजाही रहती है, फिर भी किसी ने उसे आते-जाते क्यों नहीं देखा? क्या युवक ने खुद जिंदगी खत्म की या फिर किसी ने हत्या कर पेड़ पर लटका दिया?पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है। शव के पास से ऐसी कोई वस्तु भी नहीं मिली जिससे इशारा मिले कि मामला आत्महत्या का है। इससे शक और गहराता जा रहा है कि कहीं इस वारदात के पीछे कोई रची-रचाई साजिश तो नहीं।

फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, युवक की पहचान के सुराग तलाशे जा रहे हैं। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। किस वजह से उसकी मौत हुई? आत्महत्या का खौफनाक कदम या हत्या का खेल। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन जवाब अभी भी अंधेरे में हैं। शहर में चर्चा यही है कि इस मौत की परतें जब खुलेंगी तो कोई बड़ा राज सामने आ सकता है।।

नशे की लत पूरी करने के लिए युवक गैरेज के कारो से वायरिंग करता था चोरी, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जिले के सोहागपुर पुलिस ने आखिरकार लग्जरी कारों से वायरिंग की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी लग्जरी कारों से वायरिंग की चोरी कर उन्हें जलाकर कॉपर बिक्री करता था। बीते दिनों रीवा रोड पर स्थित मोटर गैरेज से कारों की वायरिंग तोड़ कर चोरी का मामला सामने आया था, घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है,और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की घटना को अंजाम देता था।

थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि बीते दिनों रीवा रोड पर स्थित अनवर मोटर एवं सानू मोटर गैरेज से लग्जरी 9 कारों की वायरिंग चोरी का मामला सामने आया था। मोटर गैरेज संचालकों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सैफ उर्फ शेख साहिल पिता शेख मोहम्मद 26निवाशी वार्ड नंबर पांच पठानी बस्ती का रहने वाला है।सीसीटीवी फुटेज में वह लग्जरी कारों से वायरिंग तोड़कर चोरी करता दिखाई दिया था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लग्जरी कारों से चोरी की गई वायर को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह आकाशवाणी के समीप तालाब में लगी झाड़ियां के बीच कारों की वायरिंग चोरी कर छुपाया हुआ है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच माल बरामद किया। आरोपी ने एक और चोरी करना कबूल किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाणगंगा मैदान पर स्थित हार्डवेयर दुकान से हुई, जी आई तार की चोरी कर चुका है। पुलिस ने चोरी किया गया जी आई तार भी आरोपी से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नशे का आदी है, और नशे के शौक को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई जिलों में है मामले दर्ज


शहडोल 

जिले की जैतपुर पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम अनुज शुक्ला पिता राम शिरोमणि शुक्ला, निवासी ग्राम भाटिया बताया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/25 धारा 296 बीएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जैतपुर पुलिस ने कटनी से पीछा करते हुए आरोपी को शहडोल में दबोचा।

अनुसंधान के दौरान सामने आया कि आरोपी अनुज शुक्ला के खिलाफ अनूपपुर, उमरिया और जबलपुर सहित कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी शासकीय अधिकारियों का नाम लेकर और योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये ठग चुका है। महज तीन दिन पहले जबलपुर जिले के थाना पाटन में आरोपी के खिलाफ 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिसके बाद उसकी तलाश जारी थी।

धोखाधड़ी के अलावा आरोपी पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों पर अश्लील टिप्पणी करने और रील बनाने के आरोप भी लगे हैं। इन मामलों में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित जिलों को सूचना भेज दी गई है, ताकि वहां दर्ज प्रकरणों की विवेचना आगे बढ़ाई जा सके।

नप अध्यक्ष पर हमले को लेकर कहार महासंघ गरजा, प्रशासन को दी खुली चेतावनी


शहडोल

कहार महासंघ जिला शहडोल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज बकहो पहुँचे, जहाँ उन्होंने नगर परिषद बकहो अध्यक्ष मौसमी केवट से मुलाकात कर हालचाल जाना। हाल ही में अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कहार महासंघ के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन पर तीखा वार किया।

महासंघ के साथियों ने अध्यक्ष से चर्चा कर कहा कि इस हमले ने न केवल संगठन बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि यदि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक महोदय शीघ्र ही षड्यंत्र रचने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करते, तो महासंघ आंदोलन की राह अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।

नगर की प्रथम महिला यदि असुरक्षित नही है तो यह पूरे जिले के लिए शर्म की बात है। प्रशासन को तुरंत अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना महासंघ सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। महासंघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मौसमी केवट को भरोसा दिलाया कि संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। यदि समाज या महासंघ की जिम्मेदारी के तहत किसी भी सहयोग की आवश्यकता हुई तो पूरा संगठन कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन करेगा।*

प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग


शहडोल 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी ने शहडोल में विवाद खड़ा कर दिया। मामला सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, शहडोल के वार्ड नंबर 22 निवासी सोहन गुप्ता ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनका कमेंट वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनशॉट के आधार पर पुलिस से शिकायत की और सख्त कदम उठाने की मांग की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोहन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। जानकारी के अनुसार, गुप्ता न्यू बस स्टैंड मार्ग पर रहता है और उसकी किराना दुकान है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी से उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी जांच होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अवैध रेत के ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त, चालक हुआ फरार, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप


शहडोल

शहडोल। जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन माफिया कर रहे हैं।स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस कुछ कार्यवाहीया कर अपनी पीठ थप थापने की कोशिश कर रही है। बुढार पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। लेकिन पुलिस को देख चालक फरार हो गया। 

पुलिस ने बताया कि बुढार थाना क्षेत्र के सोन नदी नौखड़िया घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की जानकारी पुलिस को मुखबिर के दौरा मिली थी, जिस पर पुलिस ने करवाही करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। जिसमें रेत लोड है। पुलिस को देखते ही चालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि एक लाल रंग का आयशर 312 ट्रैक्टर जिसका नंबर क्रमांक MP-18-AA- 7861 ट्रॉली सहित अवैध रेत से लोड पाया गया। जिसे जप्त किया गया है।

वही जिले में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम ने कहा कि पुलिस की मिली भगत से यह काला कारोबार फल फूल रहा है। जब मामले में ग्रामीण पुलिस को सूचना देते हैं तो पुलिस तैयारी से क्यों नहीं जाती, और केवल एक या दो वाहनो को पकड़ कर झूठी वाह वाही लूटती है। 

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के आयोजन में भाजपा की बैठक हुई संपन्न


शहडोल

भारतीय जनता पार्टी की ऊर्जावान जिला अध्यक्ष अमिता चपरा के निर्देशन व गोहपारू मंडल के अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आने वाले 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक के कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा की बैठक मंडल गोहपारू में संपन्न हुई, जिसमें जिले से वक्ता के रूप में पधारे जिले के पूर्व जिला महामंत्री मनोज सिंह आर्मो, मंडल गोहपारू से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व वर्तमान जनपद सदस्य दुर्गा प्रसाद तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाला प्रसाद मिश्रा,  गजेंद्र चतुर्वेदी, अनंतकांत गौतम, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के मंडल के संयोजक रामनारायण मिश्रा, सहसंयोजक अजय चतुर्वेदी, दीपक तिवारी की गरिमामई उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेवा पखवाड़ा को प्रदेश वा जिला स्तर से प्राप्त हुए निर्देश पत्रक के आधार पर पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने का अनुरोध मंडल संयोजक रामनारायण मिश्रा ने की। उक्त बैठक में मंडल उपाध्यक्ष राज बहादुर मिश्र, फूलबाई सिंह, अतुल मिश्रा, छोटू यादव, महामंत्री नारेंद्र मिश्रा, सुरेश सिंह कंवर, मंडल मंत्री पूनम मौर्य, जनपद सदस्य कला सिंह, सुधीर सिंह सहित सभी मंडल पदाधिकारी व बूथों के अध्यक्ष उक्त बैठक में रहे शामिल  रहे, कुशल मंच का संचालन मंडल महामंत्री नारेन्द्र मिश्रा के द्वारा किया गया।

अज्ञात वाहन ने मवेशियों को कुचला, दो की हुई मौत, तीन घायल


शहडोल

बुढ़ार रोड बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। इस हादसे में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मवेशियों का एक झुंड सड़क पर बैठा था। हादसा इतना भयानक था कि एक मवेशी का सिर धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए अत्यंत चौंकाने वाला था।

अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मवेशियों का उपचार शुरू किया है। संस्थान के सदस्य ने कहा हमें घटना की जानकारी मिलते ही हमने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की। हम सभी संभव प्रयास कर रहे हैं कि घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके।

टीसी देने के नाम विद्यालय में छात्र से मांगी गई रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल, कार्यवाही की मांग


शहडोल 

जिले के जैतपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। छात्र अनुज सिंह द्वारा बनाए गए एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि प्राचार्य ने टीसी जारी करने के बदले तीन हजार रुपये मांगे। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामले ने तूल पकड़ लिया है। 

जैतपुर निवासी अनुज सिंह बारगाही ने बताया कि वह कुछ साल पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  का छात्र रह चुका है। हाल ही में जब वह प्राचार्य बृज किशोर पैकरा के पास टीसी लेने गया, तो उससे तीन हजार रुपये मांगे गए। अनुज ने कहा, "मुझे यह बहुत अन्यायपूर्ण लगा। मैंने स्कूल के बाहर से एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है। 

वहीं, इन आरोपों को प्राचार्य बृज किशोर पैकरा ने निराधार बताया। उन्होंने कहा, "हमने छात्र को टीसी दे दी है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है जैसा कहा जा रहा है। यह केवल गलतफहमी या किसी की साजिश हो सकती है। विद्यालय में सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से चलती हैं, रिश्वतखोरी की कोई अनुमति नहीं है। स्थानीय निवासी और समाजसेवी मयंक ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

रेत चोरी मामले में पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, सचिव ने टीआई को फ़ोन करके बोला पैसा लेकर छोड़ दे ट्रैक्टर


शहडोल

जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। एक कार्यवाही सीधी पुलिस ने की है, जिस पर ग्राम पंचायत के सचिव ने थाना प्रभारी को फोन कर पैसे देने की लालच देकर रेत से भरे वाहन को छोड़ने की फरियाद लगाई है।ऑडियो सामने आया है, जिस पर थाना प्रभारी और ग्राम पंचायत सचिव के बीच बातचीत है।

सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ओदारी नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मुखबिर के दौरा पुलिस को मिली, जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार ट्रैक्टर कुदरी ग्राम पंचायत के सचिव हेमराज कहार के पुत्र का है।पुलिस टीम जब मौके पर कार्यवाही कर रही थी तभी सचिव पुत्र ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी।

अब ग्राम पंचायत के सचिव ठहरे हेमराज ने फोन थाना प्रभारी को लगा दिया, हालांकि हेमराज थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा से बातचीत करते हुए कहता है कि साहब ट्रैक्टर मेरे पुत्र का है, गलती से वह पकड़ा गया है। गांव में किसी काम के सिलसिले से रेत लेने आया था। ट्रैक्टर को आप अपने स्टाफ को कहकर छोड़ देने के लिए कह दीजिए। जो भी खर्चा होगा मैं दे दूंगा। वही टी आई ने इसका विरोध किया और उन्होंने कहा कि आपकी आवाज मैंने रिकॉर्ड की है ,और आप भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। आप स्वयं ग्राम पंचायत के सचिव हैं। आप लोग जब ऐसा करेंगे तो भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा, यह ऑडियो मैं आपके अधिकारियों को भेज कर आप पर कार्यवाही करने की बात कहूंगा।

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मेरे स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया था, सचिव ने मुझे फोन कर पैसा देने की बात कही है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है, मैं अपने अधिकारियों के साथ पंचायत का अधिकारियों को यह ऑडियो भेज कर सचिव पर कार्यवाही करने की बात कहूंगा।

राज्यपाल ने काजल को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र से किया सम्मानित


शहडोल

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में वार्ड नंबर 5 सोहागपुर जिला शहडोल निवासी काजल जायसवाल पिता बृजेंद्र प्रसाद जायसवाल को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की वर्ष 2024-25 की मास्टर ऑफ लॉ परीक्षा में एवं विधि संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में स्वर्ण पदक एवं सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मिनी ब्राजील की फुटबॉल खिलाड़ी उमा केवट राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित


शहडोल

सहायक संचालक खेल ( एन आई एस) फुटबॉल कोच रईस अहमद ने जानकारी दी है कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा 10 से 14 सितंबर 2025 तक भावनगर (गुजरात) में आयोजित राष्ट्रीय ओपन सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए "मिनी ब्राजील" के नाम से प्रसिद्ध शहडोल जिले के विचारपुर की महिला फुटबॉल खिलाड़ी उमा केवट का चयन मध्य प्रदेश की टीम में किया गया है। उमा केवट को खेल दिवस में भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में  विचारपुर एवं सरदारपुर के बीच खेले गए सद्भावना मैच में विचारपुर टीम से खेल रही उमा केवट को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड एवं  21 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।

राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उमा केवट को  खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा दिया गया, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, फुटबॉल कोच अनिल सिंह, फुटबॉल कोच लक्ष्मी सहिस, फुटबॉल कोच सीताराम शंकर दाहिया सहित अन्य फुटबॉल कोच एवं खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कुत्तों को सुप्रीम कोर्ट से राहत क्या मिली कि चूहे भी सिर चढ़कर हरकतें करने लगे- आवारा कलम, दिनेश अग्रवाल


*(बिल)*

शहडोल

            कुत्तों को सुप्रीम कोर्ट से राहत क्या मिली कि चूहे भी सिर चढ़कर हरकतें करने लगे, उस इंदौर के एम वाय अस्पताल में चूहों ने कुतर-कुतर कर दो नवजात शिशुओं की जान ले ली,साफ-सफाई में सिरमौर बने इंदौर के भीतर इतने चूहे हैं कि वे इंसानी औलादों का मर्डर करने लगे? ये भी अब सुनने में आ रहा है कि नगर निगम हजारों चूहों को मारने का प्लान बना रही है । शायद , गणेश विसर्जन का उसे इंतजार हो। गणेश उत्सव पंडालों में इतनी प्रसादी इन चूहों का पेट नहीं भर सकी जो वे नामी-गिरामी एम वाय अस्पताल को अपना बिल बनाने पहुंच गये। मतलब भगवान गणेश बिराजे हैं तो चूहों की दादागिरी चलेगी वह भी हिंसात्मक?

            सुना तो पहले भी बहुत था कि चूहा और अफसर किसी भी हालत में कहीं भी अपना बिल बना लेते हैं । महानगर निगम अगर गणेश वाहनों का सफाया करने पर अमादा है तो वह सतर्क रहे ताकि वह चूहा भक्तों को हैण्डिल कर सके वर्ना चूहा भक्त हाई कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं। कुत्तों के समर्थकों ने भी तो ऐसा ही किया था।

           कोर्ट में बात यदि गई तो वहां पूंछा जा सकता है कि शिशुओं को चूहों ने क्या एनस्थीसिया देने के बाद कुतरा था--? जिससे वे रोये नहीं और एन आई सी यू वार्ड की ब्रिगेड को पता ही नहीं चला अथवा उस वार्ड में कोई ब्रिगेड ही तैनात नहीं थी, सारे बच्चे राम-भरोसे गहन चिकित्सा ईकाई में पड़े थे। यह अव्यवस्था यदि है तो सड़क पर पड़े और अस्पताल में पड़े बच्चे में क्या फर्क है?

झंकार म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले सृजा प्लाजा में संगीत संध्या का शानदार कार्यक्रम संपन्न

*उभरते संगीत कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं से श्रोताओं का जीता दिल*


शहडोल

जिले का नया उभरते संगीत ग्रुप झंकार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित संगीत संध्या का एक बेहतरीन कार्यक्रम गायक मुकेश कुमार माथुर और किशोर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  मधुर गीतों के साथ स्थानीय के स्क्वायर के सामने स्थित श्रजा प्लाजा कांप्लेक्स मे संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि मुकेश कुमार  जिन्हें सिर्फ़ मुकेश के नाम से जाना जाता है, तथा किशोर कुमार जिन्हें लोग किशोर दा के नाम से पुकारते थे हिंदी फ़िल्म उद्योग के एक बेहद लोकप्रिय और प्रशंसित पार्श्व गायक थे, जो अपनी मधुर आवाज़ और बेहतरीन गीतों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म जगत के कई बड़े अभिनेताओं को अपनी आवाज़ दी। जहां गायक मुकेश को बड़ा ब्रेक 1941 में 'निर्दोष' फ़िल्म से मिला और उनका पहला गाना 'दिल जलता है तो जलने दे' था। मुकेश ने 'अनाड़ी' फ़िल्म के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और 'रजनीगंधा' फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता। 27 अगस्त 1976 को अमेरिका में दौरे के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। वही किशोर कुमार जो कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जन्मे थे जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से लगभग 2500 गाने  गाए और कई भारतीय भाषाओं में अपनी आवाज़ दी. अपनी विशिष्ट गायन शैली और हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे, कुमार ने 8 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते थे। यह कार्यक्रम उन्हीं को समर्पित था। भारत मे संगीत, ध्वनियों का एक सुसंगठित और लयबद्ध रूप है जो राग, सामंजस्य, लय और अभिव्यक्ति का एक संयोजन है। यह एक प्राचीन कला और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति है, जो सभी मानव समाजों में पाई जाती है। भारत में, संगीत का इतिहास वैदिक काल से जुड़ा है और यह ईश्वर-आराधना तथा धार्मिक अनुष्ठानों से प्रभावित रहा है। इसमें गायन, वादन और नृत्य शामिल हैं, और इसे शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत और लोक संगीत जैसे विभिन्न रूपों में बाँटा जा सकता है। 

*कार्यक्रम में सुर, लय और ताल का रहा समावेश* 

कार्यक्रम मे सभी गायक - गायिकाओं ने अपने मधुर आवाज का जादू बिखेरा और वातावरण को संगीतमय  बनाया। गीतों में दर्द भरे गीत से लेकर सदाबहार और रोमांटिक गीतों की प्रस्तुति रही। 

*गायक - गायिकाओं में ये रहे शामिल*

जहां एक ओर पहली बार मंच से प्रस्तुति देने वाली जान्हवी निगम, अनुराग एवं देवांश श्रीवास्तव और राज ने अपनी सुरीली आवाज़ से कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिये। वही अन्य गायक गायको ने भी अपनी आवाज से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।ओंकार बर्मन, संजीव निगम "पथिक", क्रिस्टी अब्राहम, श्रीमती उमा मधुकर, अजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुब्रमण्यम, ब्रह्मसिंह देव सिंह बघेल, चंद्र शेखर ढंड, निर्मल श्रीवास्तव, मनीष द्वीवेदी, डॉ. उमेश नामदेव, राहुल सांडिल्य, श्रीमती निधी भारती, दीपचंद, रविंद्र वैध, रविंद्र गुप्ता, सत्यप्रकाश राजवानी, धर्मेंद्र नामदेव, अजय विजरा, विनोद शर्मा, शेन फिलिप्स एवं जान्हवी निगम। संगीत कार्यक्रम का मंच संचालन क्रिस्टी अब्राहम, ओंकार बर्मन और संजीव निगम पथिक ने किया, वही आभार संजीव निगम "पथिक" द्वारा किया गया।

 फाटक के पास लाइन क्रॉस करने पर रेलवे ने लगाया बैरिकेड्स, लोगो का फूटा गुस्सा, अंडरपास की बताई दूरी


शहडोल

शहडोल रेलवे फाटक के पास रविवार सुबह रेल प्रबंधन एवं स्थानीय निवासियों के बीच एक विवाद उत्पन्न हो गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर फाटक के पास पैदल पार करने के रास्ते में बैरिकेड्स लगाना प्रारंभ किया। रेलवे ने पहले ही इस फाटक को बंद कर दिया था और एक अंडरपास का निर्माण किया था, जो लोगों के लिए काफी दूर स्थित है। इस स्थिति से स्थानीय लोग नाराज हो गए और उन्होंने अपनी आवाज उठाई।

स्थानीय निवासियों का तर्क है कि अंडरपास तक पहुंचना उनके लिए काफी कठिन है, क्योंकि उनके घर फाटक के दूसरी ओर स्थित हैं। इस संबंध में स्थानीय पार्षद करुणेंद्र मिश्रा ने कहा, हमारे घर फाटक के पास हैं और अब यह हमारे लिए असंभव हो गया है कि हम सुरक्षित रूप से अपने घरों तक पहुंच सकें। हमें इस स्थिति के खिलाफ विरोध करने का अधिकार है।

रेलवे अधिकारी इस मामले में स्पष्टता प्रदान करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी, ने बताया, हमने फाटक पर एक फीट की जगह छोड़ी है, जिसे इमरजेंसी स्थितियों में पैदल यातायात के लिए उपयोग किया जा सके। बाकी सामान्य जनता के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

इस विवाद के चलते पुलिस बल और जीआरपी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने अपनी चिंताओं को व्यक्त करना जारी रखा। कई लोगों ने यह भी बताया कि रेलवे के इस फैसले से उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक राधिका यादव ने कहा, हम रोजाना इसी रास्ते से काम पर जाते हैं। अब हमे एक लंबा रास्ता तय करना होगा। लोगों की मांग है कि फाटक पर पैदल जाने का रास्ता चालू रखा जाए।

रेलवे पटरी पर मिला शव, दो दिन से लापता थी मानसिक बीमार महिला, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव की रहने वाली 25 वर्षीय महिला जानकी राठौर का शव ब्यौहारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पटरी में दो हिस्सों में मिला। महिला पिछले दो दिनों से घर से लापता थी, जिसकी खोजबीन के लिए उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार, जानकी राठौर अपने घर से 2 दिन पहले लापता हुई थीं। पति संपत राठौर ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी अचानक घर से चली गई। मैंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

स्थानीय लोगों ने जब रेलवे ट्रैक पर शव को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, महिला की पहचान जानकी राठौर के रूप में की गई है। उनकी लापता होने की सूचना पहले ही पुलिस को मिली थी। हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए यह संभावना है कि वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थीं।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, जानकी की मौत के वास्तविक कारण का अभी तक स्पष्ट ज्ञान नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ शुरू कर दी हैं और स्थानीय लोगों से भी जानकारी एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी है।

गोल बाजार के किराना दुकान में चोरी की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


शहडोल। 

जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। नगर के गोल बाजार स्थित महेश राय के दुकान में बीते रात्रि एक अज्ञात चोर ने छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर अंदर धावा बोला। जहां से उसने गल्ले से हजारो रुपए पार कर दिया। किराना दुकान में वारदात को अंजाम देने के साथ ही बगल में स्थित प्रकाश कासवानी के गल्लां दुकान में भी चोर ने धावा बोला। वहाँ से भी गल्ले से हजारो रुपए पार करने के बाद वह भाग गया। लेकिन उसकी यह करतूत इस बार किराना दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गईं। उसमे दिखाई देने वाला आरोपी पूर्व में उसी किराना दुकान में काम करता था। जिसका नाम भी सामने आया है। 

विदित हो की कुछ माह पूर्व बीते 8 एवं 9 अप्रैल की दरमियानी रात भी महेश राय की किराना दुकान में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। तब भी छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर ही चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया था। और वहाँ से नकद समेत करीब 50 हजार रुपए से अधिक कीमत का किराना सामान पार कर दिया था। उक्त चोरी के आरोपी भी आज तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पहली घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन चोर पकड़ा नहीं गया अब दुबारा चोरी की घटना उसी दुकान में घट गई है। पता चला हैं कि किराना दुकान में पूर्व में हुईं चोरी के बाद दुकान संचालक ने वहाँ सी सी टी वी कैमरा लगवा लिया था। जिससे इस बार चोर की करतूत कैमरे में कैद हो गईं। ऐसा क्यास लगाया जा रहा हैं कि पूर्व में भी इसी आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। 

माफी मांगे जीतू पटवारी नहीं तो बहनों के सम्मान में भाई उतरेंगे मैदान में- रामनारायण मिश्रा


शहडोल

जिले के भारतीय जनता पार्टी मंगल गोहपारू के भाजपा में कई पदों का निर्वहन कर चुके मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा वर्तमान में किसान मोर्चा के जिले के महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे रामनारायण मिश्रा ने आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की, बहनों को शराबी बताने वाले जीतू पटवारी प्रदेश के सभी बहनों से माफी मांगे, अन्यथा बहनों के सम्मान में भाई भी उतरेंगे मैदान में, आपको बता दें यह वही रामनारायण मिश्रा है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की 15 महीना के सरकार के झूठी ऋणमाफ़ी  के विरोध में कांग्रेस सरकार के रहते किसानों के साथ वादा खिलाफी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल में धरना प्रदर्शन कर अग्रणी भूमिका किसान मोर्चा के साथ निभाई थी, रामनारायण मिश्रा ने कहा बहनों के सम्मान में किसी  को अभद्र टिप्पणी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा जहां हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहनों के लिए नित् नई योजनाएं बनाकर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिम्मेदार लोग उन्हें शराबी बताकर उनका अपमानित करने का काम कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बुखार से पीड़ित छात्रावास के छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


शहडोल

संभागीय मुख्यालय के पुलिस लाइन पटेल नगर के पास संचालित सीनियर अनूसूचित जाति छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा दसवीं के छात्र राजा प्रजापति पुत्र स्व. मथुरा प्रजापति (15) निवासी बोड़री की बीमारी से उपचार के दौरान मेडिकल कालेज जबलपुर में 23 अगस्त को मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को छात्र की तबियत इतनी बिगड़ गई कि उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया और वहां मौत हो गई। छात्र को बुखार आ रहा था, इसके बाद उसे निमोनिया हो गया, हालत ऐसी बिगड़ी की डॉक्टर भी नहीं बचा पाए।

स्वजनों का अरोप है कि यहां के अधीक्षक रमेश द्विवेदी ने छात्र के समय पर उपचार नहीं दिलाया और जब उसकी हालत बिगड़ गई, तब अस्पताल लेकर गए हैं। यहां छात्रों ने भी बताया कि राजा को कई दिन से बुखार आ रहा था और उसने बताया भी लेकिन उसे हल्के से लिया और जब हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल लेकर गए जिसके कारण मौत हो गई है। मृतक के माता-पिता दोनों इस दुनिया में नहीं है। एक बहन है और दोनों-भाई बहन चाचा-चाची के संरक्षण में पल रहे थे

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget