कसौधन वैश्य समाज के द्वारा बागेश्वर पूजा सम्पन्न, ओम नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा नगर
*गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा, मेंधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान*
आयोजित
शहडोल कसौधन वैश्य समाज के श्री बागेश्वर पूजन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित बागेश्वर पूजा ओम नमः शिवाय के जयकारों के बीच भक्ति मय संगीतमय माहौल में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ केसरवानी धर्मशाला मे संपन्न हुआ। गौरतलब है की वैश्य समाज द्वारा पवित्र श्रावण मास में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पूजा अर्चना का आयोजन निरंतर कई वर्षों से किया जा रहा है इस वर्ष भी पूजन महोत्सव में स्वजातीय बंधुओ सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई समाज के सभी बंधुओ ने-अपना प्रतिष्ठान बंद कर सुबह से ही आयोजन में शामिल होकर अपनी अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन किया सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ के रुद्राभिषेक पूजा में बैठे 7 जोड़े सारिका वीरेंद्र रंजना रवि भावना महेश बिंदु सचिन रानी अनिल नम्रता आशीष शोभा संतोष ने पूरे भक्ति भाव के बाबा का अभिषेक श्रृंगार किया उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से बाबा का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया तत्पश्चात पूरे नगर में बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भक्ति रस मे ओतप्रोत दिखे गाजे बाजे के साथ निकली इस भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया कहीं पर पुष्प वर्षा हुई तो कहीं जलपान की व्यवस्था कराई गई पूरी शोभायात्रा के दौरान बाबा बर्फानी के भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु झूमते नजर आए उपरांत पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया गया।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम व हुए विभिन्न आयोजन*
जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह की गरिमामय उपस्थित मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बड़े बच्चों महिलाओं द्वारा नृत्य गायन की मनमोहन प्रस्तुति दी।
*इनका हुआ सम्मान*
वैश्य समाज के 7 मेघावी बच्चे अन्वी गुप्ता 94% पिता सचिन गुप्ता शहडोल, आयुष गुप्ता 92% पिता पुरुषोत्तम गुप्ता अनूपपुर, अनय गुप्ता 92% पिता रवि शंकर गुप्ता बुढार, अन्वेष गुप्ता 94% पिता नवीन गुप्ता शहडोल, शौर्य गुप्ता 95% पिता संजय गुप्ता शहडोल, आनंदित गुप्ता 90% पिता अमित गुप्ता शहडोल, आर्यवीर गुप्ता 91%पिता अमित गुप्ता शहडोल एवं यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता सहित अपने समाज का नाम रोशन दीपक गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता व डॉक्टर अमित गुप्ता पिता हरिशंकर गुप्ता का भी विशेष सम्मान किया गया समाज के वरिष्ठजन हम सभी के मार्गदर्शक बुजुर्गों का सम्मान भी भावनात्मक रूप से किया गया
*प्रतियोगिता में मारी बाजी*
प्रथम सिमरन गुप्ता शहडोल, द्वितीय विभा गुप्ता अमलाई तृतीय रंजना गुप्ता, प्रीति गुप्ता बुढार। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अनय गुप्ता बुढार द्वितीय सानवी गुप्ता शहडोल, तृतीय संस्कार गुप्ता बुढार। फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम अन्वेषा गुप्ता शहडोल, द्वितीय आनंदित गुप्ता शहडोल, तृतीय अनन्या गुप्ता अमलाई, चतुर्थ अनन्या गुप्ता ,अनुष्का गुप्ता शहडोल। वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता में प्रथम तनिष्क गुप्ता शहडोल द्वितीय प्रीतिका गुप्ता बुढार, तृतीय अवनी गुप्ता बुढार। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे प्रथम आकृत गुप्ता शहडोल, द्वितीय श्रेयश गुप्ता बुढार, तृतीय ओसी गुप्ता बुढार रहे।