तीन भालुओं का परिवार गांव में घूमता हुआ दिखा, दहशत का माहौल, वन विभाग ने किया एलर्ट


शहडोल

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र स्थित बैराग गांव के मोहर टोला में देर रात तीन भालुओं का एक परिवार गांव की बस्ती में घूमता हुआ दिखाई दिया। इस नजारे को एक वाहन चालक ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कुछ लोग इसे खतरा बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ठंड के मौसम में भालुओं का गांवों के आसपास दिखना आम बात है। वीडियो में एक चार पहिया वाहन के चालक को भालुओं के पीछे-पीछे धीरे-धीरे वाहन बढ़ाते हुए देखा जा सकता है। हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही तीनों भालू दौड़ते हुए पास के जंगल की ओर चले गए।

वाहन चालक ने बताया कि वह अपने साथी के साथ जैतपुर वापस लौट रहा था, तभी मोहर टोला बस्ती के बीच सड़क पर भालुओं का परिवार दिखा। अचानक सामने भालू दिखने पर वह कुछ पल के लिए डर गया, लेकिन फिर सावधानी से वाहन को धीमी गति के साथ आगे बढ़ाया।ग्रामीण राम सरोज के अनुसार हमारे गांव में आए दिन शाम ढलते ही भालू अपने परिवार के साथ दिख जाते हैं। इसलिए वन विभाग लगातार हमें सतर्क रहने की सलाह देता रहता है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही केशवाही वन परिक्षेत्र के बलबहरा गांव में एक महिला पर हमला कर भालू उसे जंगल में घसीट ले गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में वन विभाग की कई टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। जैतपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि हम क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। ग्रामीणों से अपील है कि जंगल की ओर न जाएं और भालुओं की गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें। इस इलाके में भालुओं की संख्या अधिक है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।

भूमि अधिग्रहण के बाद किसानों को रोजगार न मिलने से नाराज लोगो ने कोयला खदान किया बंद



शहडोल

रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना प्रभावित किसानों ने प्रबंधन के साथ हुए बैठक में नाराज हों गए जिस कारण से रामपुर कोयला खदान को बंद कर दिया गया। उस समय रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना प्रभावित किसानों के साथ महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर एरिया सहित रामपुर बटुरा की पूरी टीम रही मौजूद। ग्रामीणों के तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा द्वारा ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव अनुसार बिंदुवार किसानों के मूलभूत समस्याओं पुनर्वास पुनर्स्थापना, संपूर्ण परिसंपत्ति के मुआवजा, आश्रितों  को  रोजगार, नोटिफिकेशन से छूट गए जमीनों को अधिग्रहण की कार्रवाई जो खुली खदान परियोजना प्रभावित हैं। संबंधित रोजगार से लेकर साक्षात्कार शस्त्र प्रशिक्षण किसने की जमीन का स्थानांतरण सीसीएल द्वारा कराया जाए ऐसे कई विषय पर चर्चा की गई लंबी रोजगार के फाइलों के संदर्भ में जैसे बात प्रारंभ हुई तीन चार वर्ष पूर्व से चल रहे हैं फाइलों को फिर से 3 महीने का समय मांगा गया जिससे किसानों ने बैठक को बहिष्कार करते हुए मुर्दाबाद के नारे एवं प्रबंधन होश में आओ किसान एकता जिंदाबाद करते हुए संपूर्ण खदान को बंद कर दिया, 2 घंटे तक प्रबंधन की पूरी टीम की उपस्थिति में ही खदान बंद रहा।  महाप्रबंधक सोहागपुर बी के जोना साहब ने किसानों को अस्वस्थ कराया कि अब ज्यादा समय नहीं लगेगा, आज ही रुके रोजगारों की फाइलों को 15 से 20 दिन के अंदर रोजगार कंप्लीट कर कर आप लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा एवं पुनर्वास एवं पुण्य स्थापना की कार्यवाही जल्द ही पूर्ण की जाएगी। किसानों का कहना है टुकड़े-टुकड़े में हम पुनर्स्थापना पुनर्वास नहीं लेंगे, संपूर्ण रामपुर बेलिया को एक साथ उपलब्ध कराया जाए, किसानों ने कहा की अगर समय सीमा में किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो किसान संपूर्ण खदान को बंद कर यही बैठेंगे, जिसको बात करना होगा वह यहाँ पर आकर बात करे। सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की तरफ से खुली चेतावनी प्रबंधन को दिया की अधिग्रहण की कार्यवाही आपने किया है हम कहीं किसी के पास नहीं जाएंगे संपूर्ण कार्यवाही एसईसीएल प्रबंधन करें, हमको रोजगार पुनर्वास पुनर्स्थापना दे और खदान को चालू रखें या बंद करें, आने वाले समय में किसानो की मांग समय सीमा के अंदर पूर्ण नहीं किया जाता है तो संपूर्ण खदान को किसान ने फिर बंद करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

सड़क व नाली की समस्या को लेकर ग्रामीण उतरे सड़को पर, सड़क पर दरी बिछाकर लगाया जाम


शहडोल

जिले में सड़क और नाली निर्माण को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और अब ग्रामीण सड़क पर उतरकर चक्का कर रहे है। मामला जैतपुर के रसमोहनी का है।पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, अभी कुछ दिन पहले ही जैतपुर एसडीएम को लोगों ने ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद भी जब अधिकारी मैदान पर नहीं आए तो ग्रामीण गुस्से में आकर सड़क जाम लगा दिया है।शहडोल जैतपुर मार्ग में यह जाम लगा हुआ है। महज दो किलोमीटर की कच्ची सड़क के निर्माण की ग्रामीण मांग कर रहे हैं।

जैतपुर के रसमोहनी सगरा टोला से कोलान मोहल्ला तक कच्ची सड़क है,नाली ना होने की वजह से मार्ग में पानी भरा रहता है, यह एरिया बस्ती के अंदर है। पिछले कई सालों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिनों जैतपुर एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर इसे जल्द से जल्द बनवाने की मांग की थी, और चेतावनी दी थी कि अगर इस पर कार्य नहीं किया जाता तो हम आंदोलन करेंगे।

ग्रामीण रूप नारायण ने बताया कि बस्ती के अंदर 2 किलोमीटर की सड़क कच्ची है, मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को हम ग्रामीणों ने कई बार इससे अवगत कराया है। बस्ती के अंदर सड़क न होने की वजह से सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है।नाली और सड़क निर्माण की मांग को लेकर हम यह आंदोलन कर रहे हैं।हमने आंदोलन की जानकारी अभी 4 दिन पहले ही एसडीएम जैतपुर को दी थी। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा जैतपुर से शहडोल मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर जाम लगाया है, एसडीएम के साथ हम मौके पर पहुंचे हैं,लोगों से बातचीत की जा रही है। वाहनों के लिए मार्ग को फिलहाल डायवर्ट किया गया है।

चोरो ने एक ही गांव में दिन दहाड़े दो सूने घरों में बोला धावा, चांदी व नगद लेकर चोर हुए फरार

*ग्रमीणों ने चोर को पकड़ने की कोशिश*


शहडोल

जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो घरों में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है। यह घटना तब हुई जब दोनों घरों के लोग खेत में फसल काटने घर में ताला लगाकर गए थे। जब वापस परिवार लौटा तो तीन चोर घर के अंदर मौजूद थे। आहट सुन चोर भागने लगे चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दौड़ लगाई, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं, अब तो दिनदहाड़े सुने घर को चोर निशाना बना रहे हैं। ब्यौहारी के घोरी घाट में दो सूने घर को तीन चोरों ने निशाना बनाते हुए दो घरों से लगभग डेढ़ किलो से अधिक चांदी सात हजार नगद और एक तोला सोना लेकर बदमाश फरार हो गए।पुलिस के अनुसार पांडु कोल और काशी यादव के सुने घर में चोरी की घटना हुई है। 

काशी यादव ने बताया कि वह अपने पड़ोसी पांडु कोल के साथ परिवार को लेकर अपने खेत फसल कटाई करने सुबह गए थे। काम निपटाने के बाद जब शाम चार बजे घर लौटे तो काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था, जब अंदर काशी और उनके परिजन गए तो पीछे के दरवाजे से तीन लोग भागते दिखाई दिए।इसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। 

लौटने पर पता लगा कि काशी के घर में रखा आधा किलो चांदी एक तोला सोना एवं नगद 6 हजार रुपए गायब थे। और पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी। जहां एक किलो चांदी और 1 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए थे। दोनों लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख के आसपास की है।

नया बस स्टैंड पर नशे के सौदागर, 3 स्मैक के तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल 

कोतवाली पुलिस ने रीवा से बस के माध्यम से स्मैक हीरोइन लेकर आए 2 लोगों को पकड़ा। इस नशे के कारोबार से जुड़े 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी दो अन्य फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर शहडोल कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टैंड पर रीवा से आने वाली बस की घेराबंदी की। बस से उतरते वक्त पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध , अनिल कोरी निवासी पुरानी बस्ती और संजय कुमार सोनी निवासी कल्याणपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अनिल के पास से अवैध स्मैक, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक शहडोल में महंगे दामों पर बेचने वाले थे। इसके लिए उनके कुछ स्थानीय सहयोगी भी शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके एक साथी गौरीशंकर सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले शहडोल पुलिस ने प्रयागराज (यूपी) से बस में सवार एक स्मैक तस्कर को भी महिला सहयोगी समेत गिरफ्तार किया था।

किराना दुकान में बदमाशो चाकू से हमला कर की लूटपाट, चाकू बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जिले के थाना ब्यौहारी के अंतर्गत किराना दुकान में सामान लेने के बाद दबंगई दिखाते हुए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, और दुकानदार पर चाकू से हमला कर बदमाश फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने अब लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक की तलाश पुलिस कर रही है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में दो नंबर की घटी थी।

पुलिस ने बताया कि 2 नवंबर की रात तकरीबन 10 बजे ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में स्थित किराना दुकान में बुलेट में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और दुकानदार उमेश कुमार गौतम से उन्होंने सिगरेट नमकीन ली। जब उमेश ने बदमाशों से पैसे मांगे तो आरोपी दुकानदार को अपना नाम बताते हुए कहने लगे कि तेरी हिम्मत कैसे हुई हमसे पैसा मांगने की। फिर बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार के साथ मारपीट की, और चाकू से हमला कर दुकानदार को घायल कर दुकान में रखे 15 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित दुकानदार ने घटना के बाद मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। एक आरोपी को उमेश पहचानता था और अन्य आरोपियों ने अपना नाम बता कर दुकानदार को धमकाया था। इससे सभी की पहचान हो गई, चारों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। इसमें हैप्पी दुबे ब्यौहारी उदय पांडे उर्फ चोंगा निवासी जबलपुर एवं एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी की रकम 5 हजार रुपए और चाकू जब्त किया है। आशीष साकेत वार्ड नंबर 9 ब्यौहारी की पुलिस तलाश कर रही है,जिसके पास घटना में उपयोग की गई बुलेट भी है।

बलबहरा हत्याकांड के सभी 23 आरोपी गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल


शहडोल

बहुचर्चित बलबहरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। घटना में दो सगे भाइयों की हत्या हुई थी। इस मामले में कुल 23 आरोपी शामिल थे। घटना दिवाली के दूसरे दिन घटी थी। घटना के बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया था। टीआई बुढार को हटाया गया। नए टीआई ने कमान संभालते ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। अभी चार गिरफ्तार हुए हैं, जो घटना के बाद से फरार थे। बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही के बलबहरा गांव में दो भाईयों की पीट पीट कर हत्या उस समय की गई थी, जब दोनों भाई दिवाली के दूसरे दिन अपनी दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे। हत्या के बाद काफी दिनों तक घटना की चर्चा रही।

दिवाली के दूसरे दिन बलबहरा निवाशी राकेश तिवारी एवं राहुल तिवारी की आरोपी अनुराग शर्मा एवं उसके अन्य साथियों ने मिल कर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना में बीच बचाव करने आया तीसरा भाई भी घायल हुआ था। उसका उपचार आज भी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ बुढार थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया था और कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते दिनों 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की और अब चार और आरोपी गिरफ्तार किए गए है। जिसमें अमित साहू पिता रघुनाथ साहू, विशाल शाह पिता ओमप्रकाश शाह, शिवम यादव पिता संजय यादव, एवं आकाश मलिक पिता प्रकाश मलिक,सभी निवाशी अमलाई को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

गांजा मामले में 5 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार


समाचार

खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी जंगल में एक कार से पुलिस ने लाखों रुपये का गांजा बरामद किया था। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी। घटना के बाद से एक आरोपी फरार था। जिसे पुलिस ने बिलासपुर सीजी से गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। पुलिस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंची और किराएदार बनकर रेकी की। फिर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी जंगल में 2024 के सितम्बर माह में पुलिस ने एक कार को जब्त किया, जिसमें एक कुंटल 74 किलो गांजा बरामद किया गया था। जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक थी। घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार कार में उड़ीसा से गांजा लोड हुआ था और गांजा बुढार की ओर जा रहा था। तभी पुलिस ने करकटी जंगल से गांजे से भारी कार को जब्त किया था। घटना के बाद से एक आरोपी फरार था।

घटना में शामिल राहुल तिवारी अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। पुलिस सितंबर 2024 से आरोपी राहुल की तलाश कर रही थी। तभी बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह छत्तीसगढ़ के सरकंडा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार किया है।

जिले की कोयला खदानों में लापरवाही के कारण मौतों के जिम्मेदार कॉलरी जीएम हैं- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग एवं इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि, शहडोल जिले में कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही से बंद पड़ी कोयला खदानों में (ओपन कास्ट और अंडरग्राउंड) में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की मौतें हो रही हैं,यह लापरवाही खराब प्रबंधन, पूर्वानुमान की कमी, और भ्रष्टाचार के कारण उत्पन्न हो रही है।

बंद कोयला खदानों में लापरवाही से कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनमें पूर्व में सबसे प्रमुख शहडोल सोहागपुर एरिया के धनपुरी में हुई है, जहाँ कबाड़ चोरी करने घुसे सात लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई। इन घटनाओं में एसईसीएल (SECL) के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। और अभी सोहागपुर क्षेत्र के अंतर्गत हमले OCM में 11 अक्टूबर को इस हुए हादसे में 23 दिन बाद भी लापरवाह अधिकारियों और सोहागपुर एरिया के मुख्य महाप्रबंधक CGM पर मामला दर्ज नहीं हो पाया है, इसमें मृतक का आज 23 दिन बाद भी पता नहीं चला।

मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि, लापरवाही का एक कारण खदानों को ठीक से बंद न करना और सुरक्षा नियमों का पालन न करना है। जांच में पुलिस ने साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (SECL) के बुढ़ार ग्रुप प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। जबकि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार सीधे-सीधे एसईसीएल सुहागपुर एरिया के मुख्य महाप्रबंधक CGM होते हैं क्योंकि पूर्णतः उनकी जिम्मेदारी होती है।

मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हर तरह से एरिया के CGM को बंद पड़ी कोयला खदानों के भराव और पर्यावरणी संतुलन बनाए जाने के लिए वृक्षारोपण व अन्य कार्य हेतु जिम्मेदार होते हैं,जैसा कि मैं ऊपर बताया है इस तरह की जिम्मेदारियां और घटनाओं के लिए पूरी तरह जिम्मेदार सभी एरिया के महाप्रबंधक CGM और इन सब के ऊपर सीएमडी CMD जो कई मुख्य महाप्रबंधकों के ऊपर होते हैं,अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD SECL) की पूरी पूरी जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटनाओं को रोके और पुलिस प्रशासन से भी यह अनुरोध है की सीधे सीधे महाप्रबंधकों और सीएमडी के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए साथ ही SECL के पूरे क्षेत्र में जितने भी मुख्य महाप्रबंधक रहे हैं उन सब के भ्रष्टाचार और लापरवाहियों की  गंभीर जांच होना भी अब वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यक हो गया है।

पुलिस ने 40 लाख के 260 गुमें मोबाइल को लोगो को कराया वापस, लोगो ने की प्रशंसा


शहडोल

शहडोल पुलिस ने गुम हुए 260 मोबाइल को तलाश किया और उनके सही मालिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस कार्य के लिए शहडोल पुलिस की जगह-जगह प्रशंसा हो रही है। कुछ मोबाइल मालिकों ने कहा कि हमें तो उम्मीद भी नहीं थी कि हमारा मोबाइल शायद हमें दोबारा मिल सके। लेकिन सिम निकलवाने के लिए हमने अपने पास के थाने में मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी, और हम यह भूल गए थे कि पुलिस शायद हमारे गुम मोबाइल को खोज कर हमें वापस करेगी। लेकिन शहडोल पुलिस ने मोबाइल को तलाश किया और हमें दिया है। पुलिस ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल गुम होने के आवेदन मिले थे, जिस पर लगातार थाना स्टाफ के साथ साइबर की टीम गुम मोबाइलों की लोकेशन तलाश रही थी, 260 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद किया और उनके सही मालिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है।

नवाब खान पिता यूसुफ खान धनपुरी के रहने वाले हैं। नवाब ने बताया कि मैं घर से बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में मेरा मोबाइल फोन गिर गया, तलाश करने पर मोबाइल का पता नहीं चला, कुछ देर तक मोबाइल चालू था, रिंग जा रही थी, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। और कुछ समय बाद मोबाइल बंद हो गया। घटना बीते माह की है। नवाब बताते हैं कि उन्होंने यह सोचा कि अब मेरा मोबाइल मुझे मिलेगा नहीं, मगर उसमें जो सिम लगी हुई है वह सब जगह रजिस्टर्ड नंबर है। सिम निकलवाने के लिए मैने धनपुरी थाने में आवेदन दिया, आवेदन में मैने अपना एक दूसरा नंबर भी लिखा और मोबाइल भूल गया। अचानक अब मेरे पास एसपी ऑफिस से फोन आया और कहा गया कि आपका गुम मोबाइल मिल गया है। आप ले जाए। नवाब बताते हैं कि यह सुनकर वह हैरान रह गए कि मेरा मोबाइल अब मुझे दोबारा मिल जाएगा और वह पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से अपना मोबाइल प्राप्त किया है। साइबर एवं थाना स्टाफ ने मिलकर 260 गुम मोबाइलों को तलाश कर उनके मालिकों तक पहुंचा है।इन मोबाइलों की कीमत लगभग 40 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। 

रेत का अवैध परिवहन ट्रैक्टर जप्त, चालक व वाहन मालिक पर मामला दर्ज


शहडोल

जिले मे रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते गोहपारू पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जप्त कर चालक मालिक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कारवाही देवरी नंबर दो  से की है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि गोहपारू थाना क्षेत्र के देवरी नंबर दो से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली मनके पर पहुंची पुलिस ने देवरी नंबर दो सड़क पर एक ट्रैक्टर को आता देखा, और  घेराबंदी कर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया, चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, तब पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि सुरेश एवं बाल्मिक यादव पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने यह भी बताया कि देवरी नंबर दो के एक स्थानीय नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करवाही की और मौके से ट्रैक्टर चालक को पकड़ा है। चालक ने वाहन मालिक का नाम भी बताया, जिस पर अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही की है।

पुलिस ने 16 नग नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार


शहडोल

धनपुरी थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 16 नग नशीली कफ सिरप ONEREX की बोतलें, एक मोबाइल फोन और नकद राशि सहित कुल 3,224 रुपये की अवैध सामग्री बरामद की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि शुभम तिवारी नामक युवक धनपुरी कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में नशीली कफ सिरप बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी शुभम तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 13 धनपुरी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथी लालम उर्फ खलील के साथ मिलकर लंबे समय से अवैध नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/25 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। मामले से जुड़े दो अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी शुभम तिवारी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। धनपुरी पुलिस ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई एक मिसाल के रूप में पेश की है।

बेमौसम बारिश से हुई धान की फसल का सर्वे कराकर  किसानों को दी जाए राहत राशि-  रामनारायण मिश्रा 


शहडोल

जिले में इस बार हुई अच्छी बारिश से जिस तरह धान की अच्छी फसल का अनुमान लगाया जा रहा था, उसी तेजी से धान की फसल पकने के बाद बेमौसम बारिश ने किसानों को तबाही की ओर ले जाकर खड़ा कर दिया है, अचानक मौसम ने मिजाज बदलकर किसानों को न सिर्फ दुखी किया है, बल्कि उन्हें ऋण के गहरे संकट में डाल दिया है, यूं तो कहने को भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों  के साथ खड़े होने  का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर अगर बात की जाए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो, कर्मचारियों की तो आज तक में किसी ने किसानों की सुध लेने की जरूरत भी महसूस नहीं की, जब इस विषय में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के वर्तमान जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों के हितार्थ अनेक प्रकार की योजनाएं किसानों के हित में संचालित कर रहे हैं, शीघ्र ही वे किसानो की फसलों का सर्वे करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ कई सारी योजनाओं के साथ राहत राशि का लाभ दिलाएंगे, उन्होंने जिले के समस्त स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शीघ्र किसानों का सर्वे कराकर जिले के सभी किसानों के फसलों के हुए नुकसान का राहत राशि दिलाने में सहयोग करें। आपको बता दें रामनारायण मिश्रा किसान मोर्चा जिला महामंत्री जो किसानों के प्रति गंभीर व सदैव संवेदनशील रहते हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार व मोर्चा मे नेतृत्व करने वाले भाजपा पदाधिकारियो की आवाज में कितना दम है, यह किसानों  की राहत राशि ही बताएगी।

चोरो ने किराना दुकान की सीट काटकर मारी सेंध, हजारों का सामान किया पार, मामला दर्ज


शहडोल। 

जिले के बुढार थाना क्षेत्र में अब चोरी की वारदात हुई है, दो दुकानों में नाकाम रहे चोरों ने तीसरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जिसमें हजारों रुपए नगद व हजारों रुपए के किराना सामान लेकर बदमाश फरार हो गए हैं, दुकान में लगी ऊपर की सीट को काटकर अंदर घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार घटना बुढार थाना क्षेत्र के रेलवे मार्केट में स्थित किराना दुकान में हुई है। शिकायतकर्ता मुरलीधर सेवानी ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान की सीट काट कर चोर अंदर घुसे, और नगद चार हजार के साथ कई हजार के किराना समान चोरी कर चोर फरार हो गए है। दुकान मालिक मुरलीधर ने बताया कि वह जब सुबह दुकान पहुंचे तो दुकान के भीतर नीचे पानी भरा हुआ था, जिससे उन्हें कुछ संदेह हुआ, जब वह अंदर पहुंचे तो ऊपर की सीट कटी हुई थी, और दराज खुला हुआ था, दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे यह पता लगा कि उनकी दुकान में चोरी की वारदात हो गई है।

दुकान मालिक के अनुसार उनकी दुकान में कई हजार के सामान की चोरी चोरों ने की है। अब वह सामानों की गिनती कर रहे हैं, कि उनकी दुकान से क्या-क्या चीज है चोरी हुई हैं। हालांकि पुलिस से मामले की शिकायत पीड़ित ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जिस किराना दुकान में चोरी हुई है,उसके बाजू में स्थित दो दुकानों में चोरों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे,जिसमें एक गोदाम एवं इलेक्ट्रिक दुकान शामिल है। जब दो दुकानों में नाकाम रहे तो उन्होंने किराना दुकान की सीट तोड़कर घटना को अंजाम दिया है।

नगर पालिका की कार्यवाही, प्रशासन का चला बुलडोज़र अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप


शहडोल

जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार राजेंद्र टॉकीज चौराहा बुधवार सुबह अचानक अफरातफरी का केंद्र बन गया, जब नगर पालिका का बुलडोज़र, ट्रक और भारी कर्मचारी बल के साथ इस क्षेत्र में पहुंचा। देखते ही देखते सड़क किनारे लगे ठेले, टीन शेड, दुकानें और अवैध निर्माण ढहने लगे। पुलिस बल की मौजूदगी के बीच यह कार्रवाई इतनी तगड़ी रही कि अतिक्रमणकारियों में भगदड़ सी मच गई।

नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल की तैनाती से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन ने लंबे समय से सड़क के दोनों किनारों पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायतें मिलने के बाद यह सख्त कदम उठाया है। सुबह से ही अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और बिना किसी चेतावनी के अभियान को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र टॉकीज चौराहे से लेकर मुख्य बाजार मार्ग तक फुटपाथों पर ठेले, रेहड़ी-पटरी, निर्माण सामग्री और दुकानों के आगे किए गए कब्जों को हटाया गया। नगर पालिका के अमले में शामिल जेसीबी, ट्रक और कर्मचारी लगातार कार्रवाई में जुटे रहे। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान केवल इस इलाके तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य मुख्य चौराहों और बाजार क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

नाला के पास युवक को मिर्गी का पड़ा दौरा, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल

जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे ग्राम झरिया में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 35 वर्षीय रामप्रकाश बैगा पिता इंद्रजीत बैगा की अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि रामप्रकाश प्रतिदिन की तरह अपने ट्रैक्टर को ले जाकर बेलहा नाला में धोने के लिए गया था, इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक रामप्रकाश बैगा पिछले कई वर्षों से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था।  बताया गया कि उसका इलाज लगातार चल रहा था और सावधानी के तौर पर सामान्यतः कोई न कोई व्यक्ति उसके साथ ट्रैक्टर पर रहता था, लेकिन आज सुबह वह अकेले ही चला गया। जब वह बेलहा नाले के किनारे ट्रैक्टर धोने के लिए पहुंचा, तभी अचानक उसे दौरा पड़ा और वह वहीं गिर पड़ा। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जब देखा तो वह अचेत था, और थोड़ी ही देर में उसकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही देवलोंद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जप्त किया और मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि ट्रैक्टर पलटा नहीं था और न ही उसके नीचे दबने जैसी कोई बात सामने आई। ट्रैक्टर पूरी तरह खाली और धूल से भरा हुआ मिला।

“सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय” के भाव से ओतप्रोत सम्मान समारोह, अख़बार के 15 साल बेमिसाल

*डॉक्टर, नर्स, पत्रकारों, उद्योगपतियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, शिक्षा व सफाई मित्रो का होगा भव्य सम्मान*


धनपुरी/शहडोल

आगामी 25 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा “भव्य सम्मान समारोह” समाज में सकारात्मकता, एकता और संस्कारों का संदेश देने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। यह कार्यक्रम समाजसेवा, उद्योग, शिक्षा और पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों के सम्मान को समर्पित है।

“सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय” के मंत्र को आत्मसात करते हुए 25 अक्टूबर 2025, दिन शनिवार को सायं 7 बजे धनपुरी स्थित इंडोर स्टेडियम में एक प्रेरणादायक और भव्य “समान समारोह” का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले डॉक्टर, नर्स पत्रकारों, उद्योगपतियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, सफाई मित्रो और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना है।

*जो समाज के लिए जीता है, वही सच्चा नायक है।” अतीक खान* 

इस आयोजन के प्रमुख सूत्रधार दैनिक “हाल ए हलचल”, “दैनिक प्रदेश का गौरव”, “जोगी एक्सप्रेस” और “दैनिक जय संगवारी ” समूह के प्रमुख अतीक खान (बाबा) हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को समाज में एकता और सद्भाव का प्रतीक बताया है। उनके अनुसार, “यह कार्यक्रम केवल सम्मान नहीं बल्कि समाज में अच्छाई, सहयोग और संस्कारों को बढ़ावा देने का माध्यम है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जो समाज के लिए जीता है, वही सच्चा नायक है।”

*अतिथियों का आकर्षक योगदान*

समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री , एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री करेंगे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद और कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

*सेवा और सम्मान से बढ़ कर कुछ नहीं, कैलाश लालवानी*

इस अवसर पर पत्रकार कैलाश लालवानी ज़ी ने कहा सोशल मीडिया के इस युग में लोग पत्रकारिता को जहां एक ओर गलत मानसिकता की नज़र से देख रहे हैँ।जबकि ऐसा नहीं है, समाज में संस्कृति और हमारी जिम्मेदारी और हमरी पूरी निष्ठा ईमानदारी और हमारी मेहनत ही ये नतीजा होता हैँ की जरूरतमंदों को उनकी मदद मिलती है जो निस्वार्थ रूप से हम करते हैं और समाज के दबे कुचले  लोगों की आवाज को हम आगे बढ़ते हैं।

और इस तरह की धरोहर को सहेज कर रखना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी आज के हम युवाओं की है। एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान रखना यही सच्ची मानवता और यही सच्ची सेवा है, श्री लालवानी ने बताया कि ऐसे विलक्षण लोग विरले ही देखने को मिलते हैं। और यदि इसी तरह समाज सेवा और लोगों की भलाई के लिए लोग हाथ बढ़ाते रहे तो निश्चय ही हमारे मध्य प्रदेश में चीनी मित्र मंडली जैसी कई मित्र मंडलीय चीनी मित्र मंडली से प्रेरणा पाकर आगे बढ़ सकती है। श्री लालवानी ने कहा कि मार्गदर्शन और मार्ग प्रशस्त करना और अपनी इच्छा शक्ति पर डटे रहने का जीवंत उदाहरण चीनी मित्र मंडली है। इस अवसर पर चीनी मित्र मंडली अमलाई एवं धनपुरी-बुढ़ार क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों का विशेष सम्मान किया जाएगा। साथ ही, माँ जगत जननी दुर्गा स्वरूप में कन्याओं का पैर पखराना कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे, इस सारे कार्यक्रम के आयोजन कर्ता हामरे बड़े भाई अतीक खान बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने सबको सहेजने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया।

*सेवा से बड़ा कोई धर्म कोई उपकार नहीं, श्याम बिहारी जयसवाल*

“सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय” के भाव से ओतप्रोत सम्मान समारोह: समाजसेवा और संस्कारों का अनूठा संगम, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, “ऐसे कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं। जब समाजसेवा और धर्म एक मंच पर आते हैं, तो यह देश और संस्कृति की सच्ची सेवा बन जाती है।

*समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें, श्री शर्मा*

इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने कहा, की “यह सम्मान समारोह सभी धर्मों और समुदायों को जोड़ने वाला सेतु है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति समाजसेवा के लिए प्रेरित हो और अपने कार्यों से जनकल्याण की दिशा में योगदान दे।”और अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझें, कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, और सांस्कृतिक समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

कार से 36 हजार की 180 शीशी कफ सिरप पुलिस ने किया जप्त


शहडोल

जिले के थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवलोंद सुभाष दुबे ने जानकरी दी है कि जिले के थाना देवलोंद अंतर्गत करौंदिया तिराहा के निकट मंगलवार रात्रि एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुजुकी ईको वैन एमपी-18-जेबी-8608 एवं 180 शीशी अवैध अनरेक्स कफ सिरप बरामद की है। सूचना मिली थी कि उक्त वैन में नशीला कफ सिरप लेकर तीन युवक  दीपक लेखरा निवासी सतना, राजेन्द्र लखेरा निवासी मऊ थाना ब्यौहारी एवं राजेन्द्र खैरवार खांमडाड, ब्यौहारी की ओर जा रहे हैं। 

थाना देवलोंद की टीम, थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष दुबे, आरक्षक चित्रांशु शुक्ला, शिवेष त्रिपाठी, दीपक रावत, राजबिहारी पटेल और शैलेन्द्र सिंह ने रेड कर आरोपीयों के कब्जे से 180 शीशी कफ सिरप और वैन को कब्जे में ले लिया।

जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 36,270 रुपए थी, जबकि वाहन की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक लेखरा पन्ना जिले के देवेनाथ फार्मा से अवैध रूप से कफ सिरप खरीद कर ब्यौहारी एवं आसपास के इलाकों में आपूर्ति करता है। राजेन्द्र लखेरा एवं राजेन्द्र खैरवार इस सप्लाई नेटवर्क में स्थानीय वितरणकर्ता के रूप में शामिल थे।

नदी के पास 4 दिन पुराना शराबी का मिला शव, मौत का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी नदी के पास एक 45 वर्षीय शख्स का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई,जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है, मृतक की पहचान गांव के रहने वाले शिव प्रसाद के रूप में की गई है। जो प्रतिदिन शराब पीता था।

पुलिस ने बताया कि शिव प्रसाद कोल पिता स्वर्गीय शिरोमणि (45) का शव उसके घर के पास स्थित टिहकी नदी के पास देखा गया है। स्थानीय लोलो ने शव देख उसकी पहचान की और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।मौके पर थाना प्रभारी खुद पहुंच जांच कर रहे है। शिव प्रसाद के शरीर में कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले है।

पुलिस के अनुसार शिव प्रसाद का परिवार मजदूरी करने दूसरे जिले गया हुआ है। और वह घर में अकेला ही कुछ दिनों से रह रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि वह रोज शराब पीता था, और शराब पीकर घर आते समय पास के नदी के समीप ही सो जाता था।जहां उसका शव मिला है। उसकी मौत कैसे हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं है। 

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंचे थे, अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

वही कोतवाली थाना क्षेत्र के घी बड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष के आस पास की बताई गई है। पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति का शव शौच करते समय मृत अवस्था में एक सुन सान,खाली स्थान में मिला है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। दुर्गंध आने के बाद लोगों को शव होने की जानकारी मिली,जिसके बाद पुलिस को लोगों ने बताया है।

नशे, अवैध कबाड़ कारोबार व गांजा तस्करी मामले में कांग्रेस ने एसपी को सौपा ज्ञापन


शहडोल 

शहर में नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अवैध कबाड़ का कारोबार और गांजा की खुलेआम बिक्री से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

स्कूल-कॉलेज के छात्र तक ड्रग्स, स्मैक, चरस, और गांजा जैसे पदार्थों के संपर्क में आ रहे हैं। कई क्षेत्रों में गांजा और अन्य नशीली वस्तुएं खुलेआम बेची जा रही हैं, जिससे स्थानीय वातावरण दूषित हो रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में अवैध कबाड़ की दुकानों में चोरी का सामान खरीदा-बेचा जा रहा है। यह गतिविधि असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है। जिसमें कबाड़ सरगना की  भूमिका है। नशे के चलते युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। चोरी, झगड़ा, लूट जैसी घटनाएँ सामान्य हो गई हैं।  

कांग्रेस ने माँग की है कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। अवैध कबाड़ केंद्रों पर छापेमारी कर उचित कार्यवाही की जाए। गांजा और अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएँ। शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाए, विशेषकर युवाओं के बीच। पुलिस द्वारा दूरभाष नंबर जारी किया जाए जिसमें कोई भी कबाड़ या नसे की शिकायत की जा सके एवं उस पर त्वरित कार्यवाही हो। उपरोक्त समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए, शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि हमारे क्षेत्र में फिर से सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित हो सके। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला महासचिव मुसरान खान, नगर अध्यक्ष श्री नमो गर्ग, वाशिम खान, जिला महासचिव निशांत जोशी, प्रियांशु चौबे(सोनू),रेहान खान , शिवांशु दहिया, महबूब खान, यासीफ खान , ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यम प्रजापति एवं अन्य युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget