सोयाबीन की फसल खराब, मुआवजा की मांग को लेकर किसान पहुँचे कलेक्ट्रेट
सोयाबीन की फसल खराब, मुआवजा की मांग को लेकर किसान पहुँचे कलेक्ट्रेट
शहडोल
कम वर्षा, अधिक वर्षा, ओला, ठंड व कीट व्याधि से हमेशा फसलों को नुकसान हमेशा से होता आ रहा है, जिससे अन्नदाता किसान हमेशा परेशान होते आ रहे हैं। सरकार की तरफ़ से फसल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने का काम करती तो है, मगर यह राहत राशि केवल किसानों के लिए ऊंट के मुंह मे जीरा जैसी कहावत साबित हों रही है। फसल नुकसान की 100% प्रतिशत राशि किसानों को कभी नही मिल पाती है। जिले के ग्राम पंचायत हरदी जनपद बुढ़ार के दर्जनों किसानों ने अतिवृष्टि व कीट व्याधि के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर कलेक्टर कार्यालय शहडोल पहुँचकर कलेक्टर के नाम न्याय की गुहार लगाई है। लिखित शिकायत में पीड़ित किसानों में लेख किया है कि हम सैकड़ो किसानों ने सोयाबीन की फसल लगाए थे, जो की अतिवृष्टि और कीट व्याधि के कारण संपूर्णतः नष्ट हो गई थी, जिसका सर्वे कराकर सोयाबीन की क्षति राहत राशि किसानों को वितरण होना था जो कि आज दिनांक तक नहीं हो सका है, जिससे किसानों को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सोयाबीन की फसल तो नष्ट हो गयी, जिससे किसानों के लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है, मगर सरकार के द्वारा नुकसान हुए फसल का मुआवजा राहत राशि से किसानों को थोड़ी मदद मिल सकती थी वो भी मगर अभी तक कोई भी मदद नही मिल पाई है। किसानों ने कलेक्टर शहडोल से जल्द मुआवजा राशि दिलवाने की गुहार लगाई है। किसानों से बात करते हुए एसडीएम अम्रता गर्ग ने आश्वासन दिया है कि बजट डिमांड पूरा कराकर जल्दी से जल्द जिन किसानों को मुआवजा नही मिला है राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। किसानों में मुकेश तिवारी, रिषभ सिंह, एजाज अहमद, प्रेमलाल, मैकू कोल के अलावा हरदी 32, खैरहा, पिपरिया, कठौतिया, कोदवार कला के किसान उपस्थित रहे।


















