एसपी बंगले के सामने दो दुकानदार के बीच हुई खुलेआम मारपीट, वीडियो हुआ वायरल


शहडोल

जिले में पुलिस का खौफ लोगों में खत्म होता नजर आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण उस समय सामने आया जब जिले के पुलिस कप्तान के बंगले ठीक सामने और शहडोल जोन के डीआईजी कार्यालय के ठीक बगल में स्थित भगत सिंह परिसर में खुलेआम मारपीट की घटना हो गई। दुकान लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और लोग सरेआम एक-दूसरे पर टूट पड़े।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक युवक को घेर लिया और लात-घूंसे व मुक्कों से जमकर पिटाई की। यह मारपीट कई मिनट तक चलती रही। घटना स्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, बाद में कुछ लोगों ने हिम्मत कर बीच-बचाव किया। हो-हल्ला सुनकर पास में मौजूद महिला थाना और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिनमें से एक पुलिसकर्मी ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

हैरानी की बात यह रही कि घटना पुलिस के अति संवेदनशील क्षेत्र में होने के बावजूद कोतवाली स्टाफ ने मीडिया से बातचीत में इस मामले की जानकारी से ही इनकार कर दिया। थाना प्रभारी से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका। वहीं मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक पुलिस आरक्षक को बस से कुचल दिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने यातायात थाना प्रभारी संजय जायसवाल को निलंबित करने की मांग भी की थी और शहर की यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

डॉक्टर का नशे की हालत में ड्यूटी में अभद्रता करने का लगा आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा


शहडोल

बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में एक बार फिर डॉक्टर के व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। गायनी विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर महिला मरीज के परिजनों से अभद्रता करने और नशे की हालत में ड्यूटी करने का आरोप लगाया गया है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में देर रात हंगामे की स्थिति बन गई।

जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के चंगेरा गांव की उपसरपंच शिवानी त्रिपाठी (34) पत्नी दीपक त्रिपाठी को सोमवार रात करीब 10 बजे डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। महिला को भर्ती कर ऑपरेशन किया गया, जिसमें नवजात बच्ची मृत्य पैदा हुई। परिजनों का कहना है कि बच्ची मृत अवस्था में पैदा हुई थी।

परिजनों के अनुसार रात करीब 2 बजे शिवानी त्रिपाठी को तेज दर्द होने लगा। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक महिला परिजन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीएमओ शशांक शर्मा के पास दर्द का इंजेक्शन लगाने की गुहार लेकर पहुंची। आरोप है कि इस पर डॉक्टर भड़क गए और महिला परिजन से अभद्र भाषा में बात करने लगे।

पीड़िता के पति दीपक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि उनकी बुजुर्ग भाभी के साथ शराबी डॉक्टर ने बदतमीजी की और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। डॉक्टर ने यह तक कह दिया कि “क्या तुमने कभी बच्चे पैदा नहीं किए, दर्द नहीं होता है?” इतना ही नहीं, डॉक्टर ने मरीज को तत्काल डिस्चार्ज करने और घर भेजने की धमकी भी दी। वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा कि डॉक्टर नशे में धुत है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टर पर शराब के नशे में ड्यूटी करने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को शांत कराया। प्रसूता महिला के पति ने कहा कि जब उप सरपंच महिला और उसके परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का ऐसा व्यवहार है तो आम जनता के साथ कैसा होता होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रभारी मंत्री शहडोल के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री हैं मैं उनसे भी इस मामले की शिकायत करूंगा।

नवजात मासूम बच्ची का खेत मे मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, लोगो मे अक्रोश का माहौल


शहडोल

गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित एक खेत में नवजात बच्ची का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खेत में शव देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गोहपारू थाना पुलिस को दी।

जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार यह नवजात बच्ची का शव मोहतरा आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित एक खेत में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची की उम्र एक से दो दिन के बीच रही होगी।

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान उनकी नजर नवजात के शव पर पड़ी, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में खेत में फेंका। आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं जिनका हाल ही में प्रसव हुआ है। उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

महिलाओं के नाम से फर्जी ऋण लेने और वसूली का दबाव बनाने की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश


शहडोल

जिले में स्व-सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के नाम पर कथित रूप से फर्जी ऋण लेने और वसूली का दबाव बनाए जाने के गंभीर मामले में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। ग्राम सिलपरी, तहसील गोहपारू की अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई।

महिलाओं ने अपने आवेदन में बताया कि वे विभिन्न स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हैं, जिनका संचालन बेला बाई एवं उनके पति रामप्रसाद सिंह द्वारा किया जाता था। आरोप है कि समूह से जोड़ने के नाम पर महिलाओं से अंगूठा लगवाया गया और बाद में उनके नाम व पहचान का दुरुपयोग कर “सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड” नामक कंपनी से लाखों रुपये का ऋण ले लिया गया। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने स्वयं कोई ऋण नहीं लिया, न ही उन्हें इसकी जानकारी दी गई। 

शिकायत के अनुसार, वर्तमान में संबंधित कंपनी के कर्मचारी महिलाओं को ऋण वसूली के लिए नोटिस भेज रहे हैं और जबरन पैसे की मांग कर रहे हैं, जिससे वे मानसिक तनाव और भय में जीवन यापन कर रही हैं। कई परिवारों में इस कारण विवाद और आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है। महिलाओं ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया, तो बेला बाई और उनके पति रामप्रसाद सिंह गांव से फरार हो गए।

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल अधीनस्थ संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया और पूरे प्रकरण की गहन जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि जांच में धोखाधड़ी, कूट रचना या महिलाओं के नाम पर जबरन ऋण लेने के तथ्य सामने आते हैं, तो दोषियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महिलाओं को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानियों से बचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

वन विभाग ने अवैध फर्नीचर फैक्ट्री में मारा छापा, नीलगिरी की लकड़ी से भरा पीकप जप्त


शहडोल

जिले में अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए एक ही दिन में दो बड़ी छापामार कार्रवाइयों को अंजाम दिया। इन कार्रवाइयों में जहां एक ओर घर में संचालित अवैध फर्नीचर फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया। वहीं, दूसरी ओर बिना वैध दस्तावेजों के नीलगिरी लकड़ी का परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया। यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अनुपम सहाय के निर्देशन तथा वन मण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे और उप वन मण्डलाधिकारी जैतपुर विनोद जाखड़ के मार्गदर्शन में की गई।

पहली कार्रवाई बुढ़ार वन परिक्षेत्र में की गई, जहां सीताराम उर्फ सुरेश चौधरी (61 वर्ष) के निवास पर छापा मारा गया। जांच के दौरान घर में अवैध रूप से संचालित फर्नीचर निर्माण कार्य सामने आया। मौके से बबूल और खम्हेर प्रजाति की लकड़ी से बने 7 सिंगल पल्ला दरवाजे, 1 से 2 डबल पल्ला दरवाजे, 4 सेट सोफा सहित विभिन्न आकार के कुल 274 नग चिरान (1.061 घन मीटर सतकठा प्रजाति) जब्त किए गए। इसके अलावा फर्नीचर निर्माण में उपयोग होने वाले रमदा, सिकंजा, बसूला, आरी, कटर मशीन, टूल मशीन सहित कुल 29 औजार भी बरामद किए गए। इस मामले में वन अपराध पंजीबद्ध किया गया।

दूसरी कार्रवाई जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौहार टोला (नगपुरा) मार्ग पर की गई। यहां संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक MP18GA5083 को रोका गया। वाहन चालक जुगेन्द्र यादव (18 वर्ष), निवासी बैराग, लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। वाहन में करीब 3 घन मीटर नीलगिरी लकड़ी लदी हुई पाई गई। मध्य प्रदेश अभिवहन (वनोपज) नियम 2022 की धारा 3, 7, 14 एवं 15 के उल्लंघन पर वन अपराध दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया गया।

इन दोनों कार्रवाइयों में बुढ़ार और जैतपुर वन परिक्षेत्र के संयुक्त वन अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध कटाई, भंडारण और परिवहन के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।

प्रबंधक और ठेकेदार से बातचीत में खुली परतें, सोनहा बीट के सामुदायिक भवन निर्माण की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल


शहडोल

दक्षिण वन मंडल शहडोल के वन परिक्षेत्र बुढार के पटना सर्किल तथा खैरहा तेंदूपत्ता समिति में बन रहे सामुदायिक भवन को लेकर लगातार उठ रहे सवाल अब और गंभीर हो गए हैं। बिना टेंडर निर्माण, अवैध मुरुम उपयोग, अधिकारी–ठेकेदार की संदिग्ध भूमिका जैसे मुद्दों पर पहले से ही संदेह था, जिसे प्रबंधक और ठेकेदार से हुई सामान्य बातचीत ने और मजबूत कर दिया है। सामुदायिक भवन पटना सर्किल के सोनहा बीट में वन परिक्षेत्र बुढार द्वारा निर्माण किया जा रहा है।

ललन सिंह ठेकेदार निवासी नंदामन (अनूपपुर), ने बताया ₹150 स्क्वायर फीट के हिसाब से मुझे काम खैरहा तेंदूपत्ता समिति के नोडल अधिकारी डिप्टी रेंजर जयप्रकाश मौर्य ने दिया है। पहले रेट कम था, फिर बढ़ाकर ₹150 किया गया, तब भी मुझे उचित नहीं लगा क्योंकि बाजार रेट ₹160 स्क्वायर फीट है। बार-बार कहने पर मैंने काम स्वीकार किया और भवन निर्माण शुरू कराया। हम केवल मिस्त्री–मजदूर देते हैं, मटेरियल कोई अन्य देता है। मिस्त्री को ₹450 प्रतिदिन देता हूँ। काम आवश्यकता अनुसार मजदूर देकर लगातार चलाया जा रहा है।

खैरहा तेंदूपत्ता समिति के प्रबंधक मो. सगीर खान ने बातचीत में कहा की मुझे मजदूरी भुगतान करने को कहा गया है। मीटिंग में मैंने साफ कहा था कि भवन निर्माण समिति के लोग ही कराएं। लेकिन शहडोल के अधिकारियों ने बताया कि वर्क ऑर्डर रेंज ऑफिसर को मिला है। मुझे यह जानकारी नहीं है कि काम किसे दिया गया है, लेकिन किसी और के माध्यम से काम कराया जा रहा है।”“आप सही तथ्यों पर काम कर रहे हैं। प्रबंधक का यह कथन साफ संकेत देता है कि निर्माण प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी तरह बाहर चल रही है और विभागीय स्तर पर गहरा भ्रम मौजूद है।

बातचीत मात्र से सामने आए ये तथ्य साबित करते हैं कि सामुदायिक भवन निर्माण में—आदेश स्पष्ट नहीं, टेंडर अनुपस्थित,ठेके का स्रोत संदिग्ध,मटेरियल सप्लाई किसी तीसरे द्वारा,फंड शहडोल का, ठेकेदार अनूपपुर का,मुरुम का स्रोत भी अस्पष्ट पूरा मामला वन विभाग के निर्माण कार्यों में गहरी अनियमितता और जवाबदेही के अभाव की ओर संकेत करता है।

किराना दुकान में दूसरी बार घुसा भालू, दहशत का माहौल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


शहडोल

जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती में स्थित किराना दुकान में सप्ताह भर में दूसरी बार भालू उसी किराना दुकान में आ पहुंचा,घटना का फिर सीसीटीवी फुटेज सामने आने से अब लोगों में डर समा गया है। लोगों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली में अब सवाल खड़े किए है।

लोगों के अनुसार जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती के बीच स्थित पवन किराना स्टोर में पहली बार दो दिसम्बर को भालू रात के समय आ गया था। दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियां फटी हुई थी, सुबह जब दुकानदार पहुंचा तो उसे कुछ संदेह हुआ,जिसके बाद उसने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो वह खुद हैरान रह गया।

मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया, अब बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात भालू फिर दोबारा उसी किराना दुकान में आ पहुंचा, फिर नमक की बोरियां फटी मिली,दुकानदार ने सीसीटीवी देखा, तो भालू दुकान के बाहर दिखाई दिया, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी है।

रोहित गुप्ता एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है की बस्ती के बीच में स्थित किराना दुकान में दूसरी बार भालू आ गया,पहली बार जब भालू की मौजूदगी की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने वन विभाग को इसके बारे में बताया था, लेकिन वन विभाग की टीम ने भालू के मूमेंट पर नजर नहीं रखी और दूसरी बार बस्ती में स्थित उसी किराना दुकान में भालू आ पहुंचा है। जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है। 

बीते दिनों केशवाही वन परिक्षेत्र में एक महिला को भालू जंगल ले गया था,और उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद रेंजर अंकुर तिवारी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी ।लेकिन जैतपुर रेंजर एवं उनकी टीम इसे हल्के में ले रही है।

पड़ोसी दे रहा है धमकी, करता है गाली गलौच, दहशत में परिवार, बच्चो की पढ़ाई हुई ठप्प


शहडोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में रहने वाला मनोज सिंह का परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है। परिवार ने बताया कि उनका पड़ोसी भूपेंद्र मिश्रा कई दिनों से देर रात घर के सामने लाठी-डंडा लेकर पहुंच जाता है और गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण परिवार भयभीत है और चार दिनों से अपने 16 वर्षीय बेटे को कोचिंग तक नहीं भेज पा रहा है।

पीड़िता पिंकी सिंह ने सोहागपुर थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र मिश्रा से पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन वह आए दिन रंजिशवश घर के बाहर आकर हंगामा करता है। रात के वक्त हथियारनुमा डंडा लेकर घर के सामने खड़े होकर धमकाने से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। परिवार ने सुरक्षा के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, जिसमें बीते दिनों की घटनाएं स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं। फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है।

पिंकी सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने उनके पुत्र को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे डरे सहमे बच्चे ने घर पहुंचकर पूरी बात बताई, जिसके बाद से माता-पिता ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे कोचिंग भेजना बंद कर दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।परिवार अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत 19  नवम्बर 2025 को सूचना मिलने पर मृतिका बेबी साहू पति चेतन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करुआ का शव कुएं में मिलने पर गोहपारू पुलिस द्वारा मर्ग जांच प्रारंभ की गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस, एफ.एस.एल. टीम एवं चिकित्सक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों से कथन लिए गए, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसके ससुर फूलचंद साहू एवं जेठ गणेश साहू द्वारा लगातार उसके चरित्र पर शंका कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था एवं दोनों आरोपियों ने मृतिका का मोबाइल फोन छीन लिया था, जिससे मृतिका प्रताड़ना तथा अपमान के कारण घर से निकल गई थी। मृतिका के पति चेतन साहू द्वारा थाना गोहपारू में गुम इंसान दर्ज कराया गया था। जिसके पश्चात् 19 नवंबर 2025 को मृतिका का शव ग्राम देवदहा स्थित कुएं में मिला। मर्ग जांच व लिये गये कथनों के आधार पर से यह पाया गया कि आरोपी गणेश साहू पिता रामटहल साहू, उम्र 46 वर्ष, एवं फूलचंद उर्फ दद्दा साहू पिता मदनमोहन साहू उम्र 52, वर्ष निवासी ग्राम करुआ द्वारा मृतिका को चरित्र पर संदेह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे लोक-लज्जा के भय से मृतिका ने आत्महत्या की। उक्त पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा गोहपारू पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष ने 995 किलो दूर पहुँचकर पीड़िता की मदद


शहडोल

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष रामनारायण मिश्र ने पीड़ित आदिवासी महिला की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया एक बार फिर से  दिल्ली आना हुआ उन्होंने बताया हमारे ग्रह क्षेत्र गोहपारू शहडोल के बगल के गांव धोंनहा की आदिवासी समाज की सीधी-साधी महिला संतोषी सिंह जिनका बड़ा बेटा पुणे में काम करने गया था, जहां वह काम कर रहा था, उसी कंपनी से उसका मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति उपयोग करने लगा था, उसने इनके मोबाइल सिम से किसी के खाते फ्रॉड कर43 लाख रु की राशि आहरण कर ली थीं, पीड़ित व्यक्तियो ने थाना सेक्टर 20 नोएडा दिल्ली में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जांच के दौरान थाना नोएडा ने पाया कि जिस धोखाधड़ी में उक्त सिम का उपयोग हो रहा है वह हमारे गांव की आदिवासी महिला संतोषी सिंह का नंबर था, जिन्हें किसी प्रकार की इस घटना के संबंध में कोई जानकारी भी नहीं थी, थाना गोहपारू के नोटिस के माध्यम से पीड़ित आदिवासी महिला को दिल्ली नोएडा आने की हिदायत दी गई, जिन्हे लेकर मेरा दिल्ली नोएडा थाना सेक्टर 20 आकर पीड़िता की मदद की, ताकि पीड़ित निर्दोष महिला ऐसे संगीन अपराध से बच सके, मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष ने समस्त नागरिक से अपील की है की सभी नागरिक जन सावधानी पूर्वक अपने मोबाइल का उपयोग करे और इस तरह के हादसों के शिकार होने से बचे, इसके पहले भी रामनारायण मिश्रा ने 2000 किलोमीटर दूर पहुंचकर बेंगलुरु में भी एक पीड़ित आदिवासी की मदद कर समाज को सहयोग करने का संदेश दिया था, एक बार फिर से अपने निवास से 995 किलोमीटर दूर पहुंचकर जिला अध्यक्ष ने मानवता की अनुपम मिसाल पेस की है समाज सदा ऐसे समाजसेवियों का ऋणी रहेगा।

खेत से घर जा रही महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से घर लौट रही महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।घटना के बाद पीड़िता रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया ,जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा,पुलिस ने मामले में आरोपी पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 22 साल की महिला अपने खेत से वापस पैदल घर लौट रही थी। तभी आरोपी रास्ते में खेत के पास महिला को मिला,महिला ने कहा जब आरोपी रास्ते में उसे मिला तो वह और तेज से चलने लगी। क्यों कि आस पास कोई मौजूद नहीं था।पीड़िता को लग रहा था कि वह अपने घर जल्द पहुंच जाए।महिला को तभी आरोपी ने पीछे से पकड़ लिया और उसे खेत की ओर उठा ले गया,और उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान महिला ने मदद के लिए काफी आवाज लगाई लेकिन आस पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे महिला को मदद नहीं मिल सकी।

घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया, पीड़िता रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया,इसके बाद परिजनों के साथ महिला जैतपुर पुलिस के पास पहुंची और आरोपी पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को मारी टक्कर,  अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत


शहडोल

बहन के घर जा रहा भाई सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना ब्यौहारी बस स्टैंड के पास हुई है। बीच बाजार में भी बड़े वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है ,और पुलिस भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती,जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।

पुलिस के अनुसार ब्यौहारी बस स्टैंड के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है।पुलिस ने बताया कि उमरिया जिले के इन्दवार थाना क्षेत्र का रहने वाला भाई हरिनाथ साकेत अपनी बाइक में सवार हो कर अपनी बहन के घर सीधी जा रहा था। हरि नाथ घर से मिठाई भी लिया था, कि बहन के घर जा कर उसे देगा। काफी दिनों बाद वह अपने बहन के घर जाने घर से अच्छे मन से निकला,लेकिन उसे क्या पता था कि उसका यह सफर आखिरी होगा।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार हरि नाथ साकेत (49) अपनी बाइक से सीधी के लिए जा रहा था, तभी ब्यौहारी बस स्टैंड जब वह पहुंचा तो शहडोल से रीवा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को कुचल दिया।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल हरि नाथ को अस्पताल लाया गया।जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई है।

घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर अपनी जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार ब्यौहारी बस स्टैंड में यह घटना घटी है। लोगों ने कहा बस स्टैंड में काफी भीड़ भाड़ रहती है। उसके बाबजूद भी बड़े वाहनो की गति में कमी नहीं रहती, बड़े वाहन तेज गति से निकलते है। जिससे ऐसी घटनाएं होती है। लोगों ने कहा पुलिस और सड़क निर्माण एजेंसी को चाहिए कि बड़े वाहनों की गति कम करने बस स्टैंड में ब्रेकर बनाए जाए। जिससे ऐसे हादसे दुबारा ना हो पाए।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

नाबालिग के साथ घर मे घुसकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, अरोपी युवक गिरफ्तार


शहडोल

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के नगर में नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर किसी को बताएगी तो वह आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले पर पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 27 नवंबर को परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंकित वर्मा 19 वर्ष जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान उसने आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में खींच ली थी। जाते समय उसने किसी को भी घटना बताने पर जान से खत्म करने की धमकी दी। इसके बाद वह मोबाइल पर संपर्क कर तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर बुढ़ार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि मामले की शिकायत आते ही हमने दो विशेष टीमों का गठन किया था। साइबर की टीम भी इस पर लगी थी। आरोपी घटना के बाद से इधर-उधर भाग रहा था। साइबर की मदद से हमारी दोनों टीमों ने आरोपी को नगर से ही गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उनके टीम की भूमिका सराहनी रही। 

नवविवाहिता की हत्या की पुलिस ने किया खुलासा, जेठ ने बहु की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जैतपुर पुलिस ने नव विवाहिता की हत्या मामले पर चंद घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का जेठ ही हत्यारा निकला है। घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों से पुलिस ने बयान लिए थे।जिसमें महिला का जेठ बार-बार अपना बयान बदल रहा था,थाना प्रभारी व उनकी टीम को आरोपी जेठ पर संदेह हुआ, और कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।गौरतलब है कि शनिवार को जैतपुर के चौकी दर्शीला में आने वाले गांव खाड़ा में महिला के घर के सामने मौजूद खलिहान में महिला का शव घास में मिला था। मृतिका महिला की पहचान संगीता पति माखन प्रजापति(25)के रूप में हुई थी। महिला के सर में गंभीर चोट के निशान थे। शव मिलने की जानकारी संगीता के पति ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि संगीता का पति मजदूरी करने घर से गया था, जब वह वापस लौटा तो संगीता घर में मौजूद नहीं थी। जिसके बाद उसने उसकी तलाश की तो संगीता का शव खलिहान में मिला,इसके बाद पति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव देख यह साफ था कि महिला के सर में किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है।

थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे थे तो महिला का शव खून से लथपथ खलिहान में मिला था, इसके बाद हमने पूछताछ शुरू की, तो पता लगा कि घटना के समय संगीता के साथ घर में जेठ जीवनलाल और सास मौजूद थे। जीवनलाल पुलिस की पूछताछ में अपना बयान बदल रहा था। पुलिस को बयान बदलने में आरोपी पर शक हुआ, और कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

आरोपी जेठ जीवनलाल ने पुलिस को बताया कि संगीता मेरी मां से विवाद कर रही थी, तभी मैं उसे समझने लगा लेकिन संगीता मानी नहीं, और तभी घर में रखी कुल्हाड़ी से मैंने उसके सर में हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को खलिहान में छुपा दिया। जब मेरा छोटा भाई माखन घर पहुंचा तो उसकी तलाश की और लाश मिल गई। घटना के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी छुपा दी थी, और उसके बेंत (डंडे) को जला दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में चंदे घंटे में खुलसा किया है । इस कार्यवाही में जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक के साथ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक के राजकुमार ठाकुर एवं प्रधान आरक्षक नितिन शुक्ला के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

पीकप अनियंत्रित होकर पलटी, थाने के सामने घटना, चालक गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती


शहडोल 

जिले के गोहपारू थाना के ठीक सामने एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप वाहन अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क पर जोरदार तरीके से पलट गई। हादसे की आवाज से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में पिकअप चालक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल चालक को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

पिकअप के पलटते ही उसमें भरा हुआ भारी सामान पूरी सड़क पर चारों तरफ बिखर गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। राहगीरों और वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की खबर मिलते ही गोहपारू थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे सामान को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है, की वाहन तेज रफ्तार थी, अचानक ब्रेक, या वाहन में कोई तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ है। थाने के सामने हुए इस हादसे से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली हुई है। भीड़ जुटने के कारण पुलिस को मौके को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जिला न्यायालय के सामने मिला युवक का शव, ठंड़ से मौत की आशंका, शराबी था मृतक


शहडोल

जिला मुख्यालय पाली रोड में स्थित न्यायालय गेट के सामने संदिग्ध हालत में एक युवक का शव सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने शव को देखा, और पुलिस को मामले की जानकारी दी है। सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है। वहीं लोगों का कहना है कि नशे की हालत में युवक यही सड़क किनारे सो गया होगा और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई होगी,हालांकि आधिकारिक पुष्टि डॉक्टर करेंगे।

कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यायालय गेट के सामने शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे युवक का शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करवाई तो उसकी पहचान दीनदयाल बैगा पिता मुन्ने लाल (30) निवाशी भीमा डोंगरी जिला उमरिया थाना पाली के रूप में हुई है। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक शाम के वक्त न्यायालय गेट के सामने ही बैठा था और वह काफी नशे की हालत में था। 

वहीं मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, मृतक का भाई घटनास्थल पहुंचा है, उसने पुलिस को बताया कि दीनदयाल शराब पीने का आदी था, और वह कल दोपहर घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा, इसके बाद हमने सुबह से तलाश शुरू की, और उसकी लाश न्यायालय के सामने मिली है। पुलिस के अनुसार युवक टी-शर्ट और पैंट पहना हुआ है ।शराब के नशे में वह न्यायालय गेट के सामने ही सो गया होगा,संभावित ठंड की वजह से उसकी मौत हुई होगी, लेकिन इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी,फिलहाल पुलिस ने शव को मौके से अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही के लिए शव अस्पताल लाया है। मामले पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

नाबालिग बालिका का बार-बार लापता होने से पुलिस व परिवार असमंजस में, माँ मांग रही न्याय


शहडोल

शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 वर्षीय किशोरी के बार-बार घर से लापता होने और पड़ोसी युवक के घर जाने से परिवार और पुलिस दोनों असमंजस में हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले किशोरी अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। अंततः परिवार पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी को खोज निकाला और विधि अनुरूप परिजनों को सौंप दिया। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। किशोरी दो दिन अपने घर पर रही और फिर दोबारा उसी पड़ोसी युवक के घर चली गई। परिवार परेशानी में फिर थाने पहुंचा। पुलिस ने दूसरी बार दबिश देकर किशोरी को उसी स्थान से बरामद किया और पुनः परिजनों के हवाले कर दिया।   

किशोरी अब तीसरी बार घर से चली गई है। मां ने इससे परेशान होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर मदद की गुहार लगाई। मां का कहना है कि उनकी बेटी पड़ोसी युवक के यहां रह रही है और उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उससे मजदूरी करवाई जा रही है।

जैतपुर थाना प्रभारी जियाउल हक ने बताया कि पहली बार शिकायत मिलते ही अपराध दर्ज किया गया था और किशोरी को दस्तयाब कर परिवार को सौंपा गया था। कुछ दिनों बाद वह फिर गायब मिली और दूसरी बार भी उसे बरामद कर परिवार को सुपुर्द किया गया। बयान के दौरान किशोरी ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से गई थी और किसी ने उसे जबरन नहीं ले गया। ऐसे में पुलिस की कार्यवाही सीमित हो गई।

फिलहाल किशोरी पुनः पड़ोसी युवक के घर में होने की आशंका है और मां लगातार अधिकारियों के दरवाजे पर न्याय की मांग कर रही है। पुलिस परिजन और किशोरी के बयान व परिस्थितियों को समझते हुए आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है, ताकि बच्ची की सुरक्षा के साथ परिवार को भी उचित समाधान मिल सके।

शादी में बारात के कारण 3 घंटे तक लगा भारी जाम, कई घंटे फंसी रही एम्बुलेंस

*4 किलोमीटर लगा जाम में फंसे रहे वाहन*


शहडोल

जिले के बुढ़ार शहडोल हाईवे पर 4 किलोमीटर लगे लंबे जाम में दर्जनों वाहन फंसे रहे, 3 घंटे बाद यह जाम खुल पाया, मौके पर यातयात टीम नहीं पहुंची, थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। मंगलवार की रात एन एच 43 पर दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे, इसका एक मुख्य कारण यह था कि हाईवे में स्थित बारात घर में पार्किंग नहीं होने की वजह से यह जाम की स्थिति निर्मित हुई। जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस भी जाम में लगभग 3 घंटे तक फंसी रही, यातायात अमला जाम को खुलवाने नहीं पहुंचा, सोहागपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 4 किलोमीटर लगे लंबे जाम को खुलवाया गया। जाम से वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

इन दिनों शादियों का सीजन है, जगह-जगह पर जाम की स्थिति बन रही है, अब तो एन एच 43 बुढ़ार शहडोल हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया है। मंगलवार की रात 10 बजे से 1 बजे तक शहडोल बुढार हाईवे पर 4 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, इस जाम में वाहन रेंगते रेंगते 3 घंटे बाद जाम से निकाल पाए।

बुढ़ार शहडोल हाईवे पर पृथ्वीराज पैलेस,यश पैलेस,ग्रीन गार्डन, न्यू यश पैलेस जैसे बड़े बारात घर स्थित है। एन एच 43 पर केवल कुंदन किंग ऐसा बारात घर है, जहां पार्किंग की व्यवस्था है। बाकी इन सभी बारात घरों में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोग हाईवे के किनारे अपना वाहन खड़ा कर शादी कार्यक्रम में शामिल हो जाते हैं। जिससे यह जाम की स्थिति निर्मित हुई,खास कर पृथ्वीराज पैलेस जाम का मुख्य कारण बना, शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों ने हाईवे के किनारे ही अपने वाहन खड़े कर दिए थे,जिससे 3 घंटे तक शहडोल बुढार हाईवे में जाम लगा रहा।

इस जाम में आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस फंसी रही एक एंबुलेंस चालक ने बताया वह अनूपपुर से गर्भवती महिला को रेफर लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था।लेकिन बघेल ढाबा से किया शोरूम तक लंबा जाम लग रहा,3 घंटे तक गर्भवती महिला एंबुलेंस में तड़पती रही, पुलिस मौके पर पहुंची और तब कही जाम खुल पाया। यह एन एच 43 कटनी से गुमला को जोड़ता है।

यातायात थाना प्रभारी संजय जायसवाल बुढ़ार में ही अपना निवास बनाए हुए हैं। और वह शाम होते ही मुख्यालय छोड़कर बुढार पहुंच जाते हैं।रात में जाम की जानकारी लगने के बाद भी यातायात की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, हालांकि यातायात थाने में बल की काफी कमी है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे को जब जाम की जानकारी लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत कर जाम को खुलवाया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि हाईवे के किनारे स्थित बारात घरों में शादियां थी जिसकी वजह से यह जाम लगा था।

लूट के 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत राजकुमार पटेल निवासी ग्राम तेंदुआड ने थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21 नवंबर 2025 की रात्रि में वे अपनी पत्नी के साथ क्रिस्टा ज्योति स्कूल, ब्यौहारी से लौटते समय रेलवे ब्रिज के उस पार गोदावल मौहार में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी से पर्स छीनकर 12,000 रुपये लूट लिए गए। कुछ ही देर पूर्व उसी आरोपी ने फरियादी से आगे जा रहे विजय पटेल निवासी तेंदुआड को चाकू दिखाकर 4,000 रुपये भी लूटे। घटना पर BNS के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं सतत कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात में संलिप्त आरोपी प्रिंस उर्फ पियूस नामदेव पिता हीरालाल नामदेव, उम्र 23 वर्ष, निवासी मार्तंडगंज, थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल तथा रामयज्ञ सिंह गोंड पिता रामकपाल सिंह गोंड, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम अंबाडार, थाना देवलोंद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से लूटा गया नगदी व अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

गैस की संकट के बीच दिन दहाड़े गैस की कालाबाजारी, वायरल वीडियो ने खोला राज, मचा हड़कंप


शहडोल 

जिले में घरेलू गैस की किल्लत अब संकट का रूप लेती जा रही है। इस बीच बुढार में सामने आया कालाबाज़ारी का वीडियो न सिर्फ गैस वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि प्रशासनिक दावों की हकीकत भी उजागर करता है। सुबह से लाइन में खड़े उपभोक्ता जहां सिलेंडर के लिए परेशान हैं, वहीं एजेंसी कर्मचारियों द्वारा चोरी-छिपे अधिक दामों पर सिलेंडर बेचने का आरोपों के बीच गैस के कालाबाजारी का एक वीडियो भी सामने आया है।  वायरल वीडियो के बाद प्रशासन जांच की बात तो कर रहा है, लेकिन जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, उपभोक्ताओं को राहत मिलना मुश्किल दिख रहा है।

जिले के बुढार क्षेत्र में सिलेंडरों की कमी के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने गैस वितरण व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। वायरल वीडियो में बुढार स्थित ऋचा गैस एजेंसी के कर्मचारी कथित रूप से कुछ चुनिंदा लोगों को चोरी-छिपे अधिक दामों पर घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना बुढार थाना क्षेत्र के कॉलेज तिराहे के पास की है, जहां खुलेआम गैस की कालाबाजारी का खेल चल रहा था। 

वहीं दूसरी ओर, आम उपभोक्ताओं की स्थिति बेहद दयनीय है। लोगों का कहना है कि सुबह से लेकर दोपहर तक वे लंबी कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उन्हें सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाता, कई दिनों से जारी इस किल्लत ने स्थानीय नागरिकों में गुस्सा भर दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वीडियो और शिकायतें शेयर कर आवाज़ उठा रहे हैं। 

जिले के खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में उन्हें किसी प्रकार की कालाबाज़ारी की पुष्टि नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि वायरल वीडियो या किसी शिकायत में सत्यता पाई जाती है, तो संबंधित एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके, उपभोक्ताओं का आरोप है कि प्रशासनिक दावों और जमीनी स्थिति में बड़ा अंतर है, क्योंकि गैस की कमी लगातार बनी हुई है और एजेंसियों पर कोई ठोस निगरानी नहीं दिख रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget