शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का बीएससी नर्सिग परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

*छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन*


शहडोल

नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज शहडोल महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा।  

विदित हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर  के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पा रही थी। परीक्षाएं संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ। परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा आरती केवट ने 84.44% प्रथम स्थान, छात्र विपिन कुमार ने 83.11% द्वितीय स्थान,  कुसुम लता धुर्वे ने 80.55%  तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ दिनेश कुमार द्विवेदी जी बताया कि नर्सिंग का यह पहला बैच और पहले बैच का पहला परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं।

यह परीक्षा परिणाम वास्तव में उत्कृष्ट हैं क्योंकि 2020 में प्रवेशित बच्चों का परीक्षा 2024 में जाकर के संपन्न हुआ, बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी गई लेकिन जो विद्यार्थी लगे रहे बीएससी नर्सिंग करना जिसका सपना था उन विद्यार्थियों ने अपना अध्ययन जारी रखा और आज बेहतर परिणाम के रूप में उनका परीक्षा परिणाम सामने है।

पानी भरे सेफ्टी टैंक में गिरकर अधेड़ की हुई मौत


शहडोल

मामला ग्राम पंचायत मोहनी जनपद जयसिंहनगर का है जहां पर कल देर रात 12:00 बजे के दरमियान नानशाह पिता चैतु बैगा निवासी ग्राम मोहनी उम्र 53 वर्ष अपने घर के पास बने सेफ्टी टैंक में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद सुबह आसपास के गांव वाले एवं परिजनों ने तलाश की बाद में उसे घर के बगल से बने 20 फीट गहरे फ्टी टैंक में मृत्य पाया गया। बताया जा रहा है कि टैंक में 10 फीट में पानी भरा हुआ था । लहाल पूरे मामले की जांच जय सिंह नगर थाना कर रही है। हालांकि शव का पीएम करने के बाद उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है।

2 पुलिसकर्मियो को मिला केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी ने दी शुभकामनाएं


शहडोल

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल में कार्यरत्त 02 पुलिसकर्मियों कार्यवाहक प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी एवं अभिमन्यु वर्मा को वर्ष 2023 के लिए ”केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक“ प्राप्त हुआ है। उक्त पदक पुलिस सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऐसे कर्मचारियों को प्रदाय किया जाता है जिन्होंने न्यूनतम 15 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर ली हो। पदक हेतु पुलिसकर्मियों के सेवा विवरण, ईनाम और कार्यों की समीक्षा की जाती है। पदक हेतु कर्मचारियों का अंतिम चयन पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश द्वारा सर्वोच्च समिति की अनुशंसा पर किया जाता है। 

लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने वर्ष 2004 में पुलिस सेवा में आरक्षक के पद पर प्रवेश किया, उनकी पहली पदस्थापना जिला इंदौर में हुई। सत्र 2006-2007 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद थाना खजराना जिला इंदौर में प्रथम पदस्थापना हुई। वर्ष 2008 में जिला शहडोल स्थानांतरित होकर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शहडोल में रीडर के पद पर कार्य कर रहे है। अपनी 20 वर्षों की सेवा अवधि के दौरान श्री द्विवेदी ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन अत्यंत निष्ठापूर्वक तरीके से किया है, जिसके लिए इन्हें उक्त पदक प्राप्त हुआ है।

अभिमन्यु वर्मा वर्ष 2007 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर पचमढ़ी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अनूपपुर जिले में पदस्थ हुए। दिसम्बर 2022 में जिला डिण्डौरी से स्थानांतरण होने के बाद वे शहडोल जिले में आए और वर्तमान में सीएम हेल्पलाईन शाखा में कार्यरत् हैं। 17 वर्ष की लम्बी सेवा अवधि के दौरान श्री वर्मा ने सायबर सेल में कार्यरत रहकर कई अपराधों का खुलासा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही अवैध नशीले मादक पदार्थ, इंजेक्शन आदि को पकड़ने और गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी में इनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

शहडोल पुलिस के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि उक्त दोनों कर्मचारियों का चयन केन्द्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को बधाई देते हुए सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

बंदर के कूदने से गिरा बिजली पोल, बाल-बाल बची लोगों की जान, टला हादसा


शहडोल 

जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी में बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया, जब एक जर्जर विद्युत पोल में बंदर के कूदने के बाद खंभा तार समेत बीच सड़क में गिर गया। गनीमत रही कि चंद सेकेंड पहले वहां से राहगीर गुजर चुके थे, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-22 बड़ी मस्जिद रोड में एक बिजली का खंभा करीब शाम साढ़े पांच बजे उस समय अचानक टूटकर बीच सड़क में गिर गया। जब उसके ऊपर एक बंदर कूदा। बंदर के कूदते खंभा नीचे से टूटकर करंट दौड़ते तार समेत बीच सड़क में गिर गया। रहवासियों ने बताया कि उक्त सीमेंट का खंभा नीचे से काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी जानकारी कई बार स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय धनपुरी में दी गई।

लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप शाम को एक बड़ा बंदर जैसे ही पोल में कूदा और आगे छलांग लगाई। तभी उक्त जर्जर बिजली का खंभा बीच सड़क में करंट दौड़ते तार समेत गिर गया। जमीन पर गिरे भारी भरकम सीमेंट के खंभे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए। घटना के बाद तत्काल ही इसकी जानकारी विद्युत मंडल कार्यालय में दी गई। कुछ ही देर बाद विद्युतकर्मी मौके पर पहुंच गए। खंभा गिरने और तार टूट जाने के कारण उक्त क्षेत्र में अंधकार छा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय खंभा टूटकर जमीन में गिरा उससे चंद सेकेंड पहले वहां से तीन लोग गुजरे थे। अगर कुछ सेकेंड पहले ऐसा होता तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पोल की जर्जर स्थिति की जानकारी होने के बाद भी शायद विद्युत विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा था। लोगों ने नगर में ऐसे जर्जर सभी विद्युत पोल को समय रहते बदलने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

बेख़ौफ़ तरीके से किया जा रहा पशुओं का कत्लेआम, गौ मांस को बोरे में भरकर तस्करी

*पशु तस्करी में फिरोज व वाजिद का कारनामा, हड्डियों का करता है व्यापार*


शहड़ोल

जिले के केशवाही से लगे हुए ग्राम पंचायत गिरवा गांव के जंगलो में इनदिनों पशुओं को काटने का काम बेख़ौफ़ जारी है यहां तस्करों के गुर्गे जिंदा गायों को काट कर गौ मांस सभी जगह तस्करी करते हुए लाने ले जाने का काम करते है, एक बाइक में गौ मांस तस्कर बोरे में ले जाया जा रहा था जिसे कुछ लोगो ने धर दबोचा लेकिन तस्कर बोरे में रखा गौ मांस कई क्विंटल की वजन होने से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा गिरते ही बोरे से मांस का टुकड़ा गिर गया मांस का टुकड़ा गिर गया।  मांस को लेकर जाने वाला व्यक्ति धमकी देने लगा और वहाँ से मांस लेकर फरार हो गया।

जानकारी मिली कि मांस ले जाने व्यक्ति का नाम नवल हैं ये खम्हीडोल का रहने वाला है और गौमांस ला ला कर केशवाही क्षेत्र के फहीम को दिया जाता हैं वह गौ मांस को पैकेट बनाकर शहडोल अनूपपुर जिलों के गांव शहर में गौ मांस खाने वाले लोगों के घर अपने लोगों से डिलीवरी करवाता हैं।

*फिरोज करता है गौ के हड्डियों का व्यापार*

फिरोज हड्डियों का व्यापार करता है और पचासों क्विटल हड्डियां कंपनी को बेचता है, कंपनी कई प्रकार की प्रोडक्ट बनाने के लिए पशुओं के हड्डियों का उपयोग किया जाता है पशुओं की हड्डियों से जेलाटिन निकाला जाता है, जो खाने की वस्तुओं, फार्मास्यूटिकल्स और कॉस्मेटिक्स में उपयोग होता है फार्मास्यूटिकल्स हड्डियों से निकाले गए तत्वों का उपयोग दवाओं में होता है जैसे कि कैल्शियम और फॉस्फोरस की गोलियाँ कॉस्मेटिक्स: हड्डियों से निकाले गए तत्वों का उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों में होता है, जैसे कि त्वचा क्रीम और शैंपू में पशुओं की हड्डियों का उपयोग विभिन्न उद्योगों में भी होता हैं।

*वाजिद करवाता है पशु तस्करी*

अनूपपुर जिला से फुनगा खूंटा टोला निगौरा वेंकटनगर बदरा कोतमा राजनगर जैसे कई गांवों से करवाता है पशुओं की चोरी और किया जाता है तस्करी शहडोल जिला अंतर्गत गिरवा मलाया बिछिया अतरिया केशवाही जैतपुर अमलाई बटूरा जैतपुर भटिया भैंसाताल के गांव गांव और शहर तक जहां जहां पशु दिखते है वहां चोरी कर या खरीदारी कर उनको पिकअप ट्रकों में लोडिंग कर के केशवाही के जंगलो में एकत्रित किया जाता हैं फिर साम होते ही एकत्रित जंगलों में गाड़िया लगनी चालू हो जाती हैं पशुओं के हाथ पैर बांध कर लोडिंग अनलोडिंग का काम चालू हो जाता हैं। अल्ताफ कुरेशी उर्फ बल्लू जिसके इशारे पर प्रतिदिन होता है इन जगहों से तस्कर और गाड़ियों का आवागमन।

फुंनगा केशवाही से जैतपुर गोहपारु जयसिंहनगर थानों के जांच चौकी सीमा क्षेत्र होते हुए जबलपुर नागपुर कानपुर गाड़ियों को पार किया जाता है प्रतिदिन मासूम बेजुबान जानवरों को पिकअप और ट्रकों के माध्यम से बीफखानो तक पहुंचाने का बल्लू करता हैं काम।

आदित्य हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप आयोजन, 268 मरीजों को दी मुफ्त दवाइयां व जांच 

*अस्पताल में मरीजो को मिलती है कम खर्च में बेहतर इलाज व सेवा*


शहड़ोल

आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के संचालक डॉ.आदित्य द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जहां पर लोगों को उनके स्वास्थ्य प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अच्छा इलाज भी मिल रहा है।  कई सारे स्वास्थ्य शिविर में देशभर से डॉक्टर बुलाये जा रहे हैं , जो की अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। कोई गरीब लाचार बेबस या जरूरतमंद इलाज के अभाव में समस्या से ग्रसित ना हो इसके लिए लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर निशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराएंगे। शिविर में निशुल्क शुगर, बीपी एवं ईसीजी की जांच उपलब्ध रहेगी।

स्वास्थ्य शिविर में पंजीकरण कराने को उमड़ी भीड़ · ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी रोग, श्वांस सम्बंधित मरीज अधिक , इस दौरानअधिकतर बुखार उल्टी दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी दिया गया मुफ्त जांच ,इलाज एवं दवाइयां।

आयोजन के बीच में डॉ.अंबिका गुप्ता के द्वारा ठंड और बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के लिए यह जरूरी होगा, कि वह अस्पताल के नंबर पर पंजीयन करायें और जो दिनांक उनको दिया जाए उसे पर अवश्य पहुंचे।

*मरीजों ने काफी सराहा*

छत्तीसगढ़ मंनोध से आए हुए  लक्ष्मी केवट एवं शर्मिला केवट ने कहा कि कई बार वह अपने रोग के जांच करवा चुके थे लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिल रही थी आज शिविर में उन्होंने अपना अच्छे से चेकअप कराया।  डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट देखकर सही दवाई और सलाह दी गई। 

छत्तीसगढ़ के एक गांव से आई हुई इतवारिया मौर्य ने कहा उन्हें सांस फूलने की बीमारी थी काफी समय से वह कई जगह पर दिखा चुकी थी लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उनका और उनके पति का मानना था कि किसी बड़े अस्पताल में इलाज करायें तो शायद कुछ राहत मिलेगी, लेकिन वह ऐसे बड़े अस्पतालों में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे तभी उन्हें आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के मुफ़्त शिविर का पता चला और उन्होंने अपना पंजीयन कराया साथ ही  अस्पताल में आकर डॉक्टरी सलाह ली; उनके कई तरह की जांच मुफ्त में की गई जाँच के उपरांत डॉक्टर से फ़िर सलाह दिलवाई गई और दवाइयां का वितरण किया गया।  श्री मती मौर्य ने कहा कि इससे उन्हें काफी मदद मिली है, और उन्होंने इस काम की काफी सराहना भी की-  कहां अस्पताल बहुत ही पुण्य का काम कर रहा है!

 स्वास्थ्य शिविर में स्टाफ और सभी आदित्य हॉस्पिटल टीम की सेवा भावना की झलक देखते ही बन रही थी। उनके द्वारा एक-एक मरीज पर ध्यान और सहयोग दिया जा रहा था। आगे एक सप्ताह के लिए काफी सारे इलाज और जांच में लगभग 70% तक की छूट दी जा रही है, मरीज अपना पंजीयन दिए गए नंबर पर करवायें या अस्पताल के दिए गए पत्ते पर विजिट करें।

*अधिक जानकारी के लिए  इस नंबर पर संपर्क करें- 9770900735*

*पता - आदित्य हॉस्पिटल नई बाईपास के पास रीवा रोड कोनी शहडोल मध्य प्रदेश 484001*

एबीवीपी ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर नगर में निकाली विशाल शोभा यात्रा


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ स्थानीय गाँधी स्टेडियम से हुआ, शोभायात्रा शंभुनाथ विश्वविद्यालय से होते हुये पंचायती मंदिर पुराने गांधी चौक,न्यू गांधी चौक से होते हुए स्थानीय मानस भवन में समाप्त हुई। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का समापन मानस भवन हॉल में आयोजित किया गया। इस शोभायात्रा में लगभग सभी 1200 छात्राए उपस्थित रहे, जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह शारीरिक प्रमुख गंगा राजीव पांडेय,नगर उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ मिश्रा,नगर मंत्री अमन त्रिपाठी, वसुंधरा निगम मुख्य रूप से उपस्थित रहे, संगोष्ठी के मुख्य वक्ता गंगा राजीव पांडेय ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन के बारे में एवं भारतीय संस्कृति में नारी के महत्व के बारे में उद्बोधन दिया एवं छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है वह केवल शैक्षिक जगत का घटक नहीं है, वह इस देश का जिम्मेदार नागरिक भी है, आभार प्रदर्शन नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने एवं मंच का संचालन वि.वि मंत्री निधि पांडेय ने किया,उक्त कार्यक्रम में अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, ममता पटेल, विकासार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक सौरभ द्विवेदी , जिला संयोजक अखिलेश सिंह,विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री सुबोधिनी शुक्ला, नवनीत शर्मा, अंजली पांडे, कोमल द्विवेदी, कैवल्य ताम्रकार, शिवा गौतम, सौरभ यादव, दिशा सोनी, राघवी पांडेय, इशिता कोरी, कैफ, व अन्य अन्य विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

*जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का है मूल अधिकार- मुख्यमंत्री डॉ. यादव*


शहड़ोल

राज्यपाल मंगूलाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में जनजातीय कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। पीएम जन मन योजना और सिकलसेल उन्मूलन मिशन, जनजाति कल्याण का महाभियान है। इस महाभियान में राज्य सरकार द्वारा जनजाति कल्याण के बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं। अनेक विभागों के माध्यम से अति पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा में लाने के कारगर प्रयास लगातार जारी है।।

राज्यपाल ने कहा कि सिकलसेल उन्मूलन मिशन का संकल्प मध्यप्रदेश की धरती से लिया जाना प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा सिकलसेल उन्मूलन की दिशा में जाँच और जागरूकता के कार्य सघन स्तर पर किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 82 लाख लोगों की सिकलसेल स्क्रीनिंग पूर्ण हो गई है। राज्यपाल ने शहडोल ज़िले के सिकल सेल जाँच कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सिकल सेल कार्ड वितरण का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

*जनजातीय समाज का है मूल अधिकार*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार है। इसे अंग्रेज उनसे छीनना चाहते थे। भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार, अनाचार के खिलाफ जनजातीय समाज को खड़ा किया और अंग्रेजों के खिलाफ दो स्तरों पर लड़ाई लड़ी। एक और उन्होंने जनजातीय समाज के मूल अधिकार की रक्षा की और दूसरी ओर ईसाई मिशनरियों द्वारा हमारे धर्म के साथ छेड़छाड़ कर हमारे जनजातीय भाइयों को ईसाई बनाने के कुत्सित प्रयासों को ध्वस्त किया। आज हम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें हृदय से स्मरण और नमन करते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को देश के समक्ष लाने का अभियान चलाया है। उन्होंने प्रतिवर्ष देश भर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय मध्य प्रदेश में ही लिया। आज पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई जा रही है। भगवान बिरसा मुंडा का जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शक है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनजाति गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। आज महान जनजाति नायक श्री बादल घोई और श्री शंकर शाह रघुनाथ शाह के संग्रहालय का लोकार्पण किया जा रहा है। टंट्या मामा भील मालवा क्षेत्र के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। प्रदेश में खरगोन के नए विश्वविद्यालय का नाम क्रांतिवीर टंट्या मामा विश्वविद्यालय रखा जा रहा है। महू के पास रेलवे स्टेशन का भी नामकरण उनके नाम पर किया गया है। प्रदेश में कोदो, कुटकी को प्रोत्साहित करने के लिए रानी दुर्गावती योजना चलाई जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजाति समाज के विकास और कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। नदी जोड़ो अभियान का लाभ पूरे देश को मिलेगा। बाणसागर परियोजना का पानी अब शहडोल जिले को भी मिलेगा। शहडोल में स्थाई हेलीपैड बनाया जाएगा। सरकारी सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल होता है और पास में हवाई पट्टी है तो उसे उपचार के लिए हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया जाएगा।

*भूमिपूजन एवं लोकार्पण*

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान 229.66 करोड़ रूपये की लागत से 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किये। जिसमें 68.15 करोड़ रुपये की लागत से 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 161.51 करोड़ रुपये की लागत के 43 विकास कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम गुटुम्ब, शैला नृत्य, करमा जैसे अन्य पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग, आजीविका मिशन, हथकरघा विभाग, कृषि विभाग, उद्या निकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर विधायकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनजातीय समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के नागरिक मौजूद रहे। विधायक मनीषा सिंह ने आभार माना।  

अभाविप ने विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में कुलसचिव डॉ आशीष तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष नवनीत शर्मा द्वारा मांग की गई कि, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में ना तो पेयजल व्यवस्था है शीघ्र वॉटर कूलर एवं प्रसाधन की व्यवस्था की जाय, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस के गर्ल्स कॉमन रूम को व्यवस्थित किया जाय एवं सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाए, विश्वविद्यालय में चलाई जा रही बसों की संख्या बढ़ाई जय तथा विश्वविद्यालय के खेल विभाग में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए और बाहर खेलने जाने वाले छात्रों को खेल भत्ता दिया जाय, विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में नवीन शिक्षा नीति की पुस्तके उपलब्ध नहीं हैं, शीघ्र पुस्तक मंगवाई जाय, एवं शहडोल कैम्पस में भी पुस्तकालय का संचालन किया जाय, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में वाईफाई लगवाए जाएं, विश्वविद्यालय में अकादमिक कैलेंडर का पूर्णतः पालन कराया जाय, एवं छात्र छात्राओं को आईडी कार्ड शीघ्र प्रदान किया जाय, विश्वविद्यालय के मैदान और पानी टंकी की सफ़ाई कराई जाए, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में कैंटीन प्रारंभ किया जाय, विश्वविद्यालय के शहडोल कैम्पस में आईटी सेल एवं परीक्षा विभाग का काउंटर प्रारंभ किया जाय विश्वविद्यालय के नवलपुर कैम्पस में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, उक्त ज्ञापन में अभाविप की समस्त मागों को सात दिन में पूर्ण करने का आग्रह किया गया, एवं मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन सौंपते समय विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, जिला संयोजक अखिलेश सिंह, विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक सौरभ द्विवेदी सुबोधिनी शुक्ला, अमन त्रिपाठी, अब्दुल कादिर, शिवम वर्मा, अंजली पांडे, शुभी मिश्रा, राघवी पांडेय, निहारिका विश्वकर्मा, रितेश मिश्रा, उदय गुप्ता व छात्र छात्राएं एवं पर परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

राज्य स्थापना दिवस पर फरीदा अख्तर को मिला शिक्षा दूत सम्मान


शहडोल

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला बगडेवा की सहायक शिक्षिका एलबी फरीदा अख्तर को सत्र 2024 का शिक्षा दूत सम्मान" प्रदान किया गया है। यह सम्मान अंबिकापुर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार में सम्मान पत्र के साथ 5 हजार की राशि का चेक भी दिया गया है । उक्त पुरस्कार पाने वाली शिक्षिका फरीदा अख्तर मूलतः शहडोल जिले के धनपुरी की रहने वाली है। जिनका विवाह छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर में हुआ है। वह छात्र जीवन से ही एक मेधावी छात्रा रहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि फरीदा अख्तर नवाचारी शिक्षिका हैं और बच्चों को गीत, संगीत, कला और सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर शिक्षा देने में अग्रणी हैं। उनके स्कूलों में टीएम मॉडल के तहत कई संकुल स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित हो चुकी हैं। इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी, और बीआरसी दीपेश पांडेय ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनके शिक्षक साथियों ने भी उन्हें बधाई दी है।

राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता गुजरस सिंह बग्गा चयनित


शहडोल

सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि गुजरस सिंह बग्गा सेवन ओसियन पब्लिक स्कूल शहडोल का चयन शहडोल संभाग से पहली बार शतरंज की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 17 वर्ष आयु वर्ग बालक खेल में  शालेय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगि नर्मदा पुरम में दिनांक 17 से 21 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी । जिसका प्रीनेशनल कोचिंग कैंप 10 से 14 नवंबर 2024 तक नर्मदा पुरम में ही आयोजित होगा। गुजरस सिंह ओपन अंतरराष्ट्रीय स्टार के  रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं।

अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर कार्यवाही 


शहडोल 

ज़िला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु, खनिज , राजस्व एवं पुलिस बल के साथ तहसील जैतपुर के अन्तर्गत में. सहकार ग्लोबल लिमिटेड के पक्ष में ग्राम लुकामपुर एवम् जैतपुर में स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण कर पुनः सीमांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत खदान क्षेत्र में उत्खनन होना पाया गया। खदान क्षेत्र में खदान धारक के प्रतिनिधि को पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से रेत परिवहन में संलग्न वाहनों को तारपोल से रेत को ढक कर परिवहन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही ई- अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा के बराबर रेत खनिज का परिवहन किए जाने एवं खदान क्षेत्र से लगे सार्वजनिक मार्ग के उचित रख-रखाव की हिदायत दी गई।

पिज्जा में निकला कीड़ा, ग्राहक ने जताई आपत्ति, दुकानदार ने झाड़ा पल्ला


शहडोल

नगर में इन दिनो दूषित खाद्य पदार्थ लोगों को परोसा जा रहा है, इसका ताजा मामला बीती रात को देखने को मिला। एक युवक ने नगर के एक होटल से पिज्जा लिया और उसे लेकर युवक अपने घर पहुंचा, जब उसने परिवार के साथ उसे खोला तो वह उसे देख हैरान रह गया। क्योकि पिज्जे में कीड़े रेंग रहे थे, जिसे देख युवक व उसके परिवार के लोगों ने काफी नाराजगी जताते हुए उस दुकान पर पहुंचकर इसकी शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने तो यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया की मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसकी वजह से कीड़ा अपने आप ही पिज्जा में आ गया।

बता दें कि नगर में इन दिनों दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग का उदासीन रवैया बरकरार है। इस मामले में खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारी आरके सोनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं विभाग ने दिवाली के समय कुछ दिखावे की कार्रवाई की है। अगर समय पर दुकानों में पहुंचकर सेंपलिंग ली जाए तो शायद ऐसे मामले कम हो सकते हैं।


आदित्य हॉस्पिटल संभाग का पहला अस्पताल है जिसे कोल इंडिया के पैनल में रखा गया है


शहडोल

कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिये महत्वपूर्ण सूचना यह कि कोयला मजदूर सभा HMS द्वारा निरन्तर विभिन्न आद्योगिक संबंध बैठकों में शहडोल में चिकित्सालय को कोल इंडिया के पैनल हास्पिटल में रखने की मांग की जा रही थी। संघ की मांग को ध्यान में रखते हुए शहडोल के आदित्य हास्पिटल को कोल इंडिया के पैनल में रख लिया गया है। अब आप लोग रेफर कराकर शहडोल से अपना परिवार सहित उपचार करा सकते हैं। सेवा निवृत्त कर्मचारी सीधे अपने पत्नी सहित जांच व उपचार करा सकते है।

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :*

आदित्य हॉस्पिटल _ नए बाईपास के पास रीवा रोड कोनी शहडोल मध्य प्रदेश 4840001

 मोबाइल नंबर :9770 900734

वन विभाग के अधिकारी से परेशान होकर पीड़ित ने डीएफओ से लगाई न्याय की गुहार

*पकड़े गये ट्रेक्टर की जाँच या फिर जाँच की आँच से घबरा रहे अघिकारी*


शहडोल

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास से दिनांक 21 सितंबर 2024 रात्रि लगभग 9:30 बजे ब्रजेश मिश्रा निवासी धनपुरी के ट्रेक्टर को वन विभाग ने अपना क्षेत्र बता जप्त कर लिया, जबकि ब्रजेश के पास रायल्टी पर्ची भी थी अब ब्रजेश को अपनी ही गाड़ी की जाँच के लिए वन विभाग अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अधिकारी जाँच के नाम पर एक दूसरे पर फाइल थोपने का काम कर रहे हैं, जबकि ब्रजेश ने वाहन की सुपुर्दगी के लिए न्यायालय भी गया, पर वहाँ वाहन को राजसात करने का प्रतिवेदन वन विभाग ने प्रस्तुत कर दिया, परन्तु नियमानुसार जाँच न होने की वजह से न्यायालय ने आवेदन खारिज कर दिया अब प्रार्थी बुढार से लेकर शहडोल तक के चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहा है जिससे पीड़ित को बहुत आहत एवं परेशान होना पड़ रहा है जिससे उसकी जीविकोपार्जन में भी समस्या आ रही है बुढार वन विभाग में पदस्थ अधिकारी से परेशान होकर पीड़ित ने डीएफओ शहडोल के नाम आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।

जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि ट्रेक्टर एमपी 18 1350 एवं ट्राली एमपी 18 7088 को दिनांक 21 सितंबर 2024 को रात्रि इमामबाड़ा 9:30 रात को मैं अपने ड्राइवर से वार्ड क्रमांक 17 सब्जी मंडी रायल्टी पर्ची के साथ रेत शिफ्ट करा रहा था, चूंकि सकरा रास्ता होने के कारण बड़ी गाड़ी नही जाती इसलिए ट्रेक्टर से रेत शिफ्ट करा रहा था, किन्तु बुढार के वन अधिकारी कमला वर्मा एवं टीम द्वारा गलत तरीके से ट्रेक्टर को पकड़ा और बोले की कार्रवाई करेंगे फिर प्रार्थी ने न्यायालय में सुपुर्दगी लगाया जहाँ प्रतिवेदन आया कि गाड़ी राजसात करेंगे न्यायालय ने आवेदन खारिज कर दिया, किन्तु प्रार्थी के उक्त वाहन पर अभी तक नियमानुसार कार्रवाई नही की है जिससे कि प्रार्थी को भारी नुकसान हो रहा है आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाकर कार्यवाही की मांग की है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, नपा का घेराव, लगे नारे, सत्ता के दलालों को जूता मारो


शहडोल

जिले के धनपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव कर मुख्यमंत्री ने नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. वहीं कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी।

बता दें कि भ्रष्टाचार के विरोध में यूथ कांग्रेस ने आजाद चौक में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद रैली निकालते हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव किया. इस दौरान सत्ता के दलालों को जूता मारो सालों को नारे लगाए गए और सीएम के नाम पर बुढ़ार तहसीलदार भावना डहरिया को ज्ञापन सौंपा।

वहीं 6 सूत्रीय मांगों पर 1 महीने के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, बता दें कि नपा ने सवा करोड़ की लागत से स्टाप डैम बनवाया था, जो कि हल्की बारिश में ही ढह गया था. इसकी जांच कराकर सीएमओ सहित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

पटाखों के अवैध निर्माण और भंडारण पर की जा रही सख्त कार्यवाही 


शहडोल

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ केदार सिंह के मार्गदर्शन में शहडोल जिले में पटाखों के अवैध निर्माण और भंडारण करने वालों के विरुद्ध पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

इसी कड़ी में आज  जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तहसीलदार जयसिंहनगर एवं थाना प्रभारी जयसिंहनगर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से पटाखे भंडारण के आरोपी के ठिकाने पर छापा मार कर करीब 30 हजार रुपए कीमत के अवैध पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री जप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2024 को सूचना प्राप्त हुई थी, कि कस्बा जयसिंहनगर में मोहम्मद सलीम खान निवासी जयसिंहनगर अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे बेचने हेतु रखा है, सूचना के आधार पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने अपने मकान में दीपावली में उपयोग आने वाले अवैध पटाखा बेचने हेतु रखा है। जब उसे पटाखे के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति मांगी गई तो आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई लायसेंस नहीं है। मौके पर तलाशी लेने पर संयुक्त टीम को विभिन्न प्रकार के पटाखे जिसकी कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्यवाही में तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा सिंह उईके, थाना प्रभारी जयसिंहनगर, सत्येंद्र प्रसाद चतुर्वेदी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान आरक्षक नरेंद्र एवं लाला प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ केदार सिंह ने गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों से कहा है कि पटाखों के अवैध भंडारणकर्ता और निर्माताओं  की सूचना देने और पकड़वाने में मदद करने वालों को 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत 


शहडोल

भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संपदा 2.0 को लॉन्च किया गया है। संपदा 2.0 लांच होने से लोगों को भूमि की खरीदी,बिक्री आदि के कार्यों को आसानी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीयक कार्यालय शहडोल में शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पैलवाह निवासी रामकुमार मार्काें ने संपदा 2.0 के माध्यम से वसीयत नामा कराया। उप पंजीयक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं तथा जिओ टैली के माध्यम से संपत्ति सर्च की जाती है इससे हर प्रॉपर्टी की जिओ टेली कर दी गई है जिससे प्रॉपर्टी को छुपाया नहीं जा सकता। खसरा नंबर डालने पर जिओ टेली के माध्यम से पूरी जानकारी मिल जाती है, अन्य व्यक्ति के आने से रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

 खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण, लिया सैम्पल


शहडोल

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन में दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं जाँच की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर. के. सोनी कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी आर एन जाटव  द्वारा आज बुढार स्थित अंकुर स्वीट्स, श्याममिष्ठान, जोधपुर मिष्ठान,  आदर्श स्वीट्स , अभिनंदन स्वीट्स आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा मिठाइयों के सेंपल जाँच हेतु लिये गये, जिन्हें जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर  अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, दो मोटरसाइकिल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई गाड़ियों का खुलासा किए हैं ! कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी के अपराध के अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर की हीरो होंडा कंपनी की काले रंग की मोटरसाइकिल आरोपी अंकित राय यादव उर्फ चंदन यादव पिता जवाहर लाल राय यादव, निवासी वार्ड नंबर 01, कोनी रीवा रोड शहडोल, थाना सोहागपुर, जिला शहडोल, अपने कब्जे में रखा हुआ है।

सूचना मिलते ही मुखबिर के बताये स्थान पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां उपस्थित आरोपी अंकित राय यादव को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर MBLHA 11 ENB9F 23367) को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरी मोटरसाइकिल शासकीय कन्या छात्रावास के ग्राउंड से चोरी की थी और इसे धनपुरी निवासी मोहम्मद नावेद पिता जलील खान को ₹10,000 में बेचा था। जिसके आधार पर मोहम्मद नावेद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई। आरोपी अंकित राय यादव ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल चोरी की और इसे बिक्री के लिए छिपाकर रखा था। आरोपी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर, मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget