हथियारबंद बदमाशों ने घर मे घुसकर किसान दम्पत्ति को बंधक बना लाखो की चोरी

हथियारबंद बदमाशों ने घर मे घुसकर किसान दम्पत्ति को बंधक बना लाखो की चोरी


शहडोल

बुढार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान परिवार के घर धावा बोलते हुए दंपती को बंधक बना लिया और घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में दहशत फैल गई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

पीड़ित ओमप्रकाश केवट के अनुसार, देर रात पांच से अधिक बदमाश उनके घर में घुस आए। सभी बदमाश हथियारों से लैस थे, जिनके हाथों में बंदूक और चाकू थे। बदमाशों ने घर में घुसते ही अलमारी खंगालनी शुरू कर दी। इसी दौरान आहट होने पर ओमप्रकाश की पत्नी प्रति केवट की नींद खुल गई। महिला के जागते ही बदमाशों ने दंपती को धमकाते हुए उनके हाथ रस्सी से बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका दिया, ताकि वे शोर न मचा सकें।

इसके बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे करीब दो किलो चांदी, तीन तोला सोने के जेवरात और चार लाख रुपये नकद समेट लिए। बताया गया है कि यह नकदी हाल ही में धान बेचने के बाद घर में रखी गई थी। लूटपाट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ित दंपती ने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बुढार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह तक जांच-पड़ताल जारी रही। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget