आबकारी विभाग ने 17 हजार की अवैध मदिरा किया जप्त


अनूपपुर

जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने जानकारी दी है कि आबकारी वृत राजेंद्रग्राम अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर करन पठार में दबिश की कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर वार्ड न.3 करन पठार में कृष्णा नायक  के मकान की सघन तलाशी लेकर  कब्जे से 40 पाव प्लेन मदिरा एवम 15 पाव ब्लूचिप तथा थानेदार विश्वकर्मा  के होटल से 48 नग केन बीयर एवम 45 पाव गोवा मदिरा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 42 बल्क लीटर  मदिरा बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) 'क' के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 17 हजार रुपये हैं। कार्रवाई दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कृष्णकांत उईके, सुधीर मिश्रा  आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते आरक्षक अरविन्द द्विवेदी, मेहबूब खान, विक्रांत नामदेव एवं रितुराज सिंह उपस्थित रहे। जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर को रेत कर्मचारियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


अनूपपुर/कोतमा

लगातार भालूमाड़ा पुलिस के ऊपर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते आ रहा था, जिसमें पुलिस के द्वारा रेत माफिया, कबाड़ माफिया सहित अन्य अपराधों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा था, जिसे लेकर हाल ही के दोनों कांग्रेस के महामंत्री ने ज्ञापन भी सौंप कार्रवाई की मांग की थी, इसके बावजूद पुलिस कार्यवाही करने में आनाकानी कर रही थी, हालांकि लगातार रेत माफियाओं के द्वारा रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को मिल रही थी जिसे लेकर रेत कर्मचारियों ने ग्राम पोड़ी स्थित पिपरिया घाट से सुबह 6:00 बजे रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को पड़कर भालूमाड़ा पुलिस के हवाले किया है, बताया गया कि यह ट्रैक्टर वाहन युवराज केवट पिता राम फली निवासी पोड़ी का बताया जा रहा है, यह बात तो तय हो गई कि क्षेत्र में अवैध कारोबार संचालित है और इन कारोबार में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। रेत कर्मचारियों ने ट्रैक्टर वह पकड़कर पुलिस की पोल खोल दी है।

भ्रष्टाचार एवं मजदूरी भुगतान को लेकर कांग्रेस ने किया जनपद के सामने धरना प्रदर्शन

*कांग्रेस ने दिया 3 दिन का दिया अल्टीमेटम, भुगतान नही हुआ तो जनपद में लगा देंगे ताला*


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के सामने कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 05 माह से साबित 10 करोड़ मजदूरी भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर मजदूरों के हिट में सीघ्र ही मजदूरी दिलाने मुख्यमंत्री के नाम अनुबिभागीय दंडा अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

*मजदूर दिन रात खून पसीना एक कर मजदूरी करता है फुन्देलाल*

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को द्वारा कहा गया की मजदूर दिन रात खून पसीना एक कर मेहनत करता है और उनकी मजदूरी समय से नही दिया जाता समूचे क्षेत्र में ब्यापक रूप से भ्रस्टाचार फैला हुआ है जो हमारा निवाला छीनेगा उसका निवाला हम भी छीन लेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम छलावा किया जा रहा है शासकीय राशि का दुरुपयोग कर विकास के नाम महज खानापूर्ति कर अधिकारी कर्मचारी वाहवाही लूट रहे है।जब पैसा नहीं था तो काम क्यो करवा लिये 05 महीने से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का पैसा नही आया भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है 07 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू हो रहा है हम वहाँ भी आवाज उठाऐंगे बेरोजगारी भुखमरी भी चरम सीमा पर है लोग पलायन कर रहे है पढ़े लिखे युवक युवती दर दर की ठोकरे खा रहे है पुष्पराजगढ़ में लंबे समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारी चारागाह बना लिये है बगैर कमीशन लिए कोई काम नही करते। पटना से सरई पहुँच मार्ग जो 05 वर्षो से अधूरा पड़ा है लोगो का जीना दूभर हो गया है आवागमन पूरी तरह चौपट है।

*03 दिवस में मजदूरों का लंबित मजदूरी भुगतान नहीं हुआ तो ताला लगा देंगे*

विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा 03 दिन का अल्टीमेटम देते हुये कहा की आज धरना का नाम सुनते ही सीईओ भाग गया है अगर 03 दिवस में मजदूरों की लंबित मजदूरी भुगतान नही हुआ तो ताला लगा देंगे शासन द्वारा प्रदाय की जा रही योजनाएं बृद्धावस्था पेंशन निराश्रित पेंशन विकलांग पेंशन नहीं दिया जा रहा है। वर्षो से काबिज गरीब आदिवासी परिवारों को वन अधिकार का पट्टा नही दिया जा रहा है।

*धर्म के नाम राजनीति बंद करो रमेश सिंह*

 जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा अपने उदबोधन में कहा की भाजपा धर्म के नाम राजनीति कर छल कपट षड्यंत्र रचकर सरकार बनाते है विकसित भारत की परिकल्पना करते है सड़क बिजली पानी शिक्षा से आज भी पुष्पराजगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दंस झेल रहा है और भाजपा सरकार विकास यात्रा के नाम दिखावा कर शासकीय योजनाओं पर हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम कर रही है अगर वास्तविक विकास चाहते है तो मनरेगा के मजदूरों को 06 माह से मजदूरी क्यो नही दिये।।

*धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

भारत जोड़ो न्याय यात्रा धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय गुड्डू चौहान राजन राठौर राजीव सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत जैतहरी जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह जनपद सदस्य प्रतिभा पांडेय सुखराम सिंह कोदू राठौर सत्येंद्र दुवे पोसलाल श्याम माखन नायक गोरे सिंह अनंतराम मुनीम सिंह बीरू तम्बोली सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया लाइव, हुई महाआरती व जमकर आतिशबाजी

*नर्मदा मंदिर प्रांगण में चला विशाल भंडारा , राम भक्तो की रही भारी भीड़*


अनूपपुर/अमरकंटक                 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज अयोध्या में श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अमरकंटक में आज नर्मदा मंदिर प्रांगण में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नगर वासियों को अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लाइव लोगो ने देखा । अमरकंटक मंदिर प्रांगण में राम जानकी मंदिरों को खूब सजाया गया था और वस्त्र , पुष्पों से सुसज्जित कर पूजन अर्चन भाव भक्ति से किया गया । उसके बाद मंदिर प्रांगण में ही कन्या पूजन कर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , जो देर शाम तक प्रसाद का वितरण चलता रहा । पुष्पराजगढ़ एसडीएम और नगर परिषद सीएमओ ने मंदिर प्रांगण में चल रही पंगत में बड़ी प्रसन्नता के साथ प्रसाद वितरण कर लोगो को भोजन प्रसाद पवाया । शाम सात बजे नर्मदा उद्गम कुंड में आज महाआरती का भी आयोजन किया गया था , जिसमे नर्मदा मंदिर पुजारीयो द्वारा महाआरती की गई । जिसमे नगर वासीयो के आलावा दूर दराज से आएं पर्यटक , यात्रीगण ,परिक्रमावासी , स्कूली बच्चे , नगरवासीगण भारी संख्या में महाआरती का आनंद प्राप्त किये और अंत में जय जय सियाराम के जयघोष से नर्मदा प्रांगण गुंजायमान हो रहा था । मां नर्मदा मंदिर व अन्य जगहों पर भव्य रंगोली बनाया गया था जिसके बीचों बीच जय श्री राम , जय शिव शंकर अंकित किया गया था । मंदिर प्रांगण के अलावा नगर में रंगोली , सजावट , लाईटिंग , सायं काल दीप प्रज्वलित कर दीपावली जैसा महोत्सव मनाया जा रहा था । मंदिर प्रांगण में भी लाईटिंग से साज सज्जा कि गई है , जिससे मंदिर प्रांगण रोशनी से जगमगा रहा है । मानो दीपावली मनाई जा रही हो।

अमरकंटक की ह्रदय स्थली स्थित पुष्कर सरोवर रामघाट में एक दिन पूर्व रविवार को शायं काल नगर परिषद की ओर से लाईटिंग द्वारा सजा कर नदी के बीचोबीच जय श्रीराम अंकित कर भव्यता से दर्शाया गया था , जो एक भव्यता की तस्वीर निखर रही थी । देखने वाले लोग जय श्री राम बोले बगैर रूक नहीं पा रहे थे।

पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने महाआरती बाद उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा उपस्थित सभी नागरीकगण , दर्शनार्थी , पुजारीगण , कर्मचारीगण , पत्रकार बंधु अन्य सभी को 14 जनवरी के बाद से आज अंतिम दिवस 22 जनवरी तक जिन्होंने अपना सहयोग प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाए प्रदान किए उन सभी जनों को हम आभार व्यक्त करते है और आगे भी ऐसे कार्यों हेतु सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

आज अयोध्या श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अमरकंटक में आयोजित लाइव प्रसारण , विशाल नगर भंडारे  तथा शायं कालीन महाआरती और दीपदान में उपस्थित पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री दीपक पाण्डेय , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , थाना प्रभारी कलीराम परते , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , नर्मदा मंदिर पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी , रूपेश द्विवेदी , धनेश द्विवेदी , राजेश द्विवेदी , गणेश पाठक , राम गोपाल द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , अभिषेक द्विवेदी , रोशन पनारिया , अंबिका तिवारी , प्रभा पनारिया , मीना सोनवानी , बबिता सिंह ,उषा पांडेय , जितेंद्र तिवारी , मारकंडे शर्मा , जितेंद्र द्विवेदी , आशीष शर्मा , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पांडे आदि प्रमुख रूप से सभी कार्यक्रमों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान की।

कर्मचारियों को 3 माह से नही मिला वेतन, नगरपालिका जूझ रहा है आर्थिक तंगी से

*गाड़ियों में डीजल नही फायर ब्रिगेड आपातकालीन सेवा बंद* 


अनूपपुर

अनूपपुर नगर पालिका आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अनूपपुर नगर पालिका के कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं मिला। नगर पालिका के पास कचरा गाड़ी, फायर ब्रिगेड एवं अन्य तरह के वाहनों में डीजल डालने के पैसे नहीं है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भी नाराजगी है। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका अनूपपुर को भोपाल से मिलने वाली चुंगी की राशि लोन में कट जाता हैं। इसके कारण नगर पालिका की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। इसके साथ ही नगर पालिका के राजस्व की वसूली भी नहीं हो पा रहा हैं। नगर पालिका के पास पैसा नहीं होने की वजह से नगर पालिका के कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं मिला।

गाड़ियों में नही है डीजल*

अनूपपुर नगर पालिका में वाहनों में डीजल डालने की पैसे नहीं हैं। नगर पालिका की कई गाड़ियों का चलना शहर में बंद हो गया। जहां शहर में कचरा उठाने के लिए 6 से 7 गाड़ियों होती थी। वहीं अब नगर पालिका आर्थिक तंगी से जूझ रहा हैं। इसके कारण नगर पालिका क्षेत्र में मात्र तीन ही कचरा गाड़ी चल रही है।

*आपातकाल सेवा भी बंद*

अनूपपुर नगर पालिका में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं चल रही है। अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र में दो जगह पर आग लगी थी, लेकिन गाड़ियों में तेल की कमी होने के कारण फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद नगर परिषद बरगवां अमलाई से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई गई और आग पर काबू पाया गया।

*मिलने वालों राशि लोन में कट जाती है*

इस पूरे मामले पर सीएमओ अनंत सिंह धुर्वे ने कहा कि भोपाल से मिलने वाली चुंगी की राशि लोन में कट जाती है। नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व की वसूली भी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण नगर पालिका आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। आर्थिक तंगी से उभरने के लिए हाकर जोन को हटाकर, वहां पर नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बस स्टैंड में भी कुछ दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इससे नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व आ सके।

विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुआ विवाद, मारपीट में 4 छात्र घायल


अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गए। विश्वविद्यालय में बीती रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र व कॉलेज पढ़ने वाले छात्रों का विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि रॉड व डंडों से हमला हमला कर दिए। इस हाथापाई में चार छात्रों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया। पूरी घटना बीती रात की बताई जा रही है। लेकिन अभी तक इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एफआईआर नहीं कराई है। विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को दबाने में लगा हुआ हैं। इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें स्पष्ट है कि छात्र रॉड, डंडों से एक दूसरे की पिटाई कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि बीते दिनों विश्वविद्यालय के छात्रावास में सीसीटीवी कैमरा, बस आदि की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में ओबीसी हॉस्टल के छात्रों ने भाग नहीं लिया था। इसी बात को लेकर गुरु गोविंद छात्रावास के छात्रों एवं ओबीसी छात्रावास के छात्रों के बीच विवाद हो रहा था। यही विवाद बीती रात भी हुआ। जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों ने ओबीसी के छात्रों पर ही हमला कर दिया। जिसमें चार छात्रों को चोट आई है। तीन छात्रों को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया, लेकिन छात्र डरे हुए थे। उन्होंने मीडिया से भी बात करने से मना कर दिया और छात्रों ने डॉक्टर के लिखे गए सीटी स्कैन भी नहीं कराया और जिला अस्पताल से यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गए। इस पूरे मामले की जानकारी के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के जन संपर्क अधिकारी विजय दीक्षित से उनके मोबाइल पर बात करना चाहे तो उनका मोबाइल बन्द था।

पानी गिरने के बाद शीतलहर लहर की चपेट में जिला, ठंड व कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन

*दो दिनों तक कोहरे की चादर से ढका रह सकता है पूरा जिला, ठंड से लोग परेशान*


अनूपपुर

लगातार दो दिनों से शीतलहर से लोगों को खूब ठिठुराया रहा है। सुबह ही घना कोहरा छाया रहा। दोपहर हल्की धूप कुछ छड़ के लिए दिखाई दी, जिला मुख्यालय अनूपपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हल्की बारिश हो रहीं हैं। इस बीच सर्द हवाओं के चलते ठंड ने लोगों को हलाकान कर रखा। खासकर स्कूली बच्चे कंपकंपाते हुए पढ़ाई के लिए पहुंचे। दफ्तर व प्रतिष्ठान जाने वाले कामकाजी लोग भी ठिठुरते नजर आए। मौसम की मार से हर कोई पस्त रहा। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 12 डिग्री दर्ज किया गया है। गिरावट का मुख्य कारण देर तक कोहरे के साथ ही चली सर्द हवाएं बताई गई हैं। वहीं दूसरी तरफ रात्रि का न्यूनतम तापमान भी 11 डिसे. रहा। 24 घंटे में कोहरे की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह नजरा अभी दो दिनों तक रहने के असार हैं।

अनूपपुर जिले में दो दिनों से ही मौसम में बदलाव है। काले बादल छाए हुए। कड़ाके की ठंड के बीच जिला मुख्यालय अनूपपुर में हल्की बूंदाबांदी होने के बाद ठंड बढ़ गई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर बारिश होने के बादलोगों को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग घरों में कैद होने को मजबूर है और अलाव का सहारा ले रहे हैं। दो दिनों से जिला मुख्यालय सहित जिले के कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक में भी काले बादल छाए हुए हैं। जिले में शीत लहर भी चल रहा है। इसकी वजह से ठंडी में और इजाफा हो गया हैं।

जिले के अमरकंटक क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी रूक-रूक के हो रहीं है। बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ गई हैं। अमरकंटक में चारों तरफ घना कोहरा छाए हुआ हैं। जो पर्यटकों को और आकर्षित कर रहा हैं।

बहू से मारपीट व बलात्कार करने पर चाचा ससुर को 20 वर्ष व सह अभियुक्त को 1 वर्ष की सजा


अनूपपुर

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 506, 323, 376, 120बी, 34 भादवि के आरोपी 37 वर्षीय गिरजा सिंह गोंड, निवासी ग्राम सकरा को चाचा ससुर को बहू से बलात्कार एवं मारपीट का दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल छह हजार रू. अर्थदण्ड एवं सह अभियुक्त 43 वर्षीय भारत सिंह गोंड निवासी ग्राम सकरा डोंगरीटोला को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक ने बताया कि 20 सितंबर 2020 को पीडिता अपने 17 वर्षीय पुत्र के साथ खेत पर काम कर रही थी, और पुत्र निस्तार के लिए बोलकर चला गया था, उसी दौरान आरोपित गिरजा वहां आया और उसने पीडिता के साथ छेड़-छाड़ करते हुए गलत काम किया, इसी बीच पीडिता का लडका बीच-बचाव करने दौडा तो आरोपित गिरजा एवं उसके भाई ने उसके साथ मार- पीट की, जिसे देखकर उसका पति भी मौके पर आया, तो आरोपित वहां से भाग गये, पीडिता द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराये जाने पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा दोनो आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

अपराध से नाराज युवक कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन, कार्यवाही नही हुई तो थाना का होगा घेराव


अनूपपुर/भालूमाड़ा

युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व आज भालूमाड़ा थाना में ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने मांग की है कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी अपराध तेजी से बढ़ रहा जिस पर रोक लगाई जाए। युवक कांग्रेस का कहना है कि क्षेत्र में खुलेआम लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा साथ ही खुलेआम बाइक चोरी की वारदात भी हो रही। अवैध शराब और गांजा की बिक्री खुलेआम हो रही अवैध कबाड़ चोरी और बिक्री हो रहा अवैध रेत उत्खनन परिवहन किया जा रहा। आखिर भालूमाड़ा पुलिस इन अवैध कारोबारियों माफियाओं पर कार्यवाही क्यों नही कर रही। अपराधियों पर कार्यवाही ना होने से माफियाओं के हौसले बुलंद होतें जा ऐसे में आम आदमी अपनें आपकों असुरक्षित महसूस कर रहें है। युवक कांग्रेस ने कहा कि अगर 10 दिवस के अंदर इन सभी बिंदुओं पर कार्यवाही नही की गई तो युवक कांग्रेस आपके थानें का घेराव करेगी। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद संजय सिंह , पंकज पांडे, चरकू मिश्रा युवा कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष आशीष सिंह अरविंद मिश्रा प्रिंस सिंह संदीप यादव, सैम खान राजा केवट सनी केवट लक्ष्मण जी पार्षद चैनू शामिल रहें।

लोकेंद्र बैरियर मे लठैतों, गुंडों के दम पर करवाता है अवैध वसूली, जिम्मेदारो ने दी खुली छूट

*वाहन चालकों से लूट करवाकर लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे आकाओं की करता है हर मुराद पूरी*


अनूपपुर 

अनूपपुर जिले के रामनगर डोला बैरियर पर अवैध वसूली का खेल जोरों पर अब भी चल रहा है। यह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये बैरियर परिवहन विभाग ने लोकेंद्र को प्राइवेट रूप से ठेके पर दे दिया है जिसके चलते इस बैरियर को पिछले लंबे समय से गुण्डा तत्वो ने अघोषित रूप से कब्जा रखा है।

बताया जाता है कि यहां लोकेंद्र ने अवैध वसूली के लिए रखे प्राइवेट लठैत गुंडों द्वारा कार्यवाही का झूठा डर दिखावाकर कागजों को जप्त करने की धमकी देकर अवैध वसूली करवा रहा है। इससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि पहुंच रही है। बैरियर पर लुटपाट का माहौल निर्मित कर रखा है। इस बैरियर पर लोकेंद्र के द्वारा बाहरी गुंडों लठैतों के दम पर बैरियर में वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली करवा रहा है जिससे हर माह लाखो की काली कमाई की जा रही हैं। इस गोरखधंधे में जिम्मेदार लोगों के साथ साथ विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत जगजाहिर है जो प्राइ‌वेट गुटों की मदद से खुलेआम अधिकारियों के संरक्षण में रामनगर डोला के अघोषित कर्मचारी रूप में बैरियर पर कब्जा जमाकर अवैध वसूली का खेल चला रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ बेरियर से होने वाली काली कमाई का हिस्सा जिले से लेकर संभाग तक वितरण किया जा रहा है। जिससे सरकार को हर माह लाखों कि राजस्व हानि हो रही है।

रामनगर डोला बैरियर पर होने वाली अवैध बसूली का काला खेल हमेशा से विवादित रहा है,इस पूरे खेल में स्थानीय गुण्डों और परिवहन विभाग को भूमिका संदिग्ध है। विदित है कि इस बैरियर से होकर अंतर्राज्यीय वाहन गुजरते है। यह बैरियर मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ता है। इस बैरियर से गुजरने वाले वाहनों की जांच परिवहन विभाग के द्वारा की जाती है। सूत्रों की मानें तो इस मार्ग से निकासी के एवज में ओवरलोड ट्रक, ट्रॉला से हजारों रुपए प्रति वाहन वसूले जाते है। आखिर कब तक अवैध वसूली का खेल चलता रहेगा और सरकार को राजस्व का नुकसान होते रहेगी। बैरियर में अनाधिकृत रूप कब्जा जमाए लोकेंद्र काली कमाई का अड्डा बना लिया है। इस काली कमाई में कुछ सफेदपोश, विभाग, अन्य विभाग के लोगो को हिस्सा देकर सबका मुह बन्द कर दिया जाता है। जो खेल लोकेंद्र द्वारा खेला जा रहा है उसकी जानकारी जिला, संभाग, ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हैं। मगर किसी की मजाल क्या जो लोकेंद्र जैसे अवैध वसूलीबाज को कुछ बिगाड़ सके। लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे सेटिंगबाजो आकाओं की हर मुराद पूरी करके मुह बन्द करता रहता हैं। लोकेंद्र लोगो से कहता फिरता है कि लोग ऐसा तो छापते रहते है मेरी ऊपर तक सेटिंग हैं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हैं। मगर इस अवैध वसूलीबाज लोकेंद्र की जल्द ही उल्टी गिनती शुरू होने वाली हैं।

सांसद ने नहीं किया कोई प्रयास, हुआ खुलासा, विस्तारीकरण, ठहराव का नहीं कोई प्रस्ताव नही भेजा   


             

अनूपपुर

ट्रेन नंबर 11201/11202 नागपुर- शहडोल-नागपुर ट्रेन का कोई भी प्रस्ताव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय से रेलवे बोर्ड को अनूपपुर तक विस्तारीकरण एवं बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव का कोई भी प्रस्ताव आज तक नहीं भेजा गया। इस बात का खुलासा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत रामपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत शर्मा को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी से हुआ।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह केवल झूठे आश्वासन देती रही और जनता उनके बहकावे में आती रही।लेकिन सूचना के अधिकार अधिनियम से जानकारी आने के बाद इस बात का पूरी तरह से खुलासा हो गया की सांसद ने कोई प्रयास नहीं किया।जिसके कारण बिलासपुर रेलवे जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल ने किसी तरह का कोई प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास नहीं भेजा। जिससे ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन तक आना एवं बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव अभी फिलहाल संभव नहीं दिख रहा।काफी समय से शहडोल से नागपुर चल रही ट्रेन घाटे पर चल रही है।इस बात को स्वयं रेलवे महाप्रबंधक ने अनूपपुर दौरे में बताई थी।जिसको लेकर लगातार मांग की जाती रही की ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन तक विस्तार किया जाए।जिससे सरगुजा क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग भी लगातार की जाती रही।जहां से अच्छे यात्री नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन को मिलते।लेकिन रेलवे ट्रेन को जानबूझकर घाटे में ट्रेन को चला रहा है।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद लगातार लोगों को बताती रही कि उन्होंने ट्रेन को अनूपपुर जंक्शन तक बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए हैं,रेल मंत्री से भी मुलाकात की है, लेकिन उनकी बातों में कितनी सच्चाई है यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दी गई जानकारी से पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है। लोकसभा चुनाव करीब है और सांसद का इस तरह का रवैया लोगों की समझ से परे हैं।

आज केंद्र सरकार तक आम लोगों की बातें पहुंचाने का जिम्मा सांसद का होता है।लेकिन वह अपने कर्तव्यों को किस तरह निभा रही है यह अब सभी लोग जानने लगे।लोगों ने अच्छे बहुमत से सांसद के लिए हिमाद्री सिंह का चुनाव किया था कि वह अपने पिताजी स्वर्गीय दलवीर सिंह जी एवं स्वर्गीय माताजी राजेश नंदिनी सिंह के पद चिन्ह पर चलते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास में अपना अमूल योगदान देगी।लेकिन इन्होंने ऐसा कोई प्रयास नहीं किए की शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की सुविधा दिला सके।शायद उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का अब मूड नहीं है जिससे वह पूरी तरह से शांत बैठी हुई है।जिससे पूरे शहडोल संसदीय क्षेत्र में आज तक कोरोना के बाद कई ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं हो पाया।लोग मांग करते रहे लेकिन उसके बाद भी सांसद ने कोई प्रयास नहीं किया।जिससे आज भी कई स्टेशनों के यात्री ट्रेन के स्टॉपेज का आज भी इंतजार कर रहे हैं।अगर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद का रवैया इसी तरह रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाएगी।

खेल प्रतियोगिता से वापस लौट रहे बच्चो को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ लख़ौरा एक्सीलेंस विद्यालय के बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बच्चे एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जब बच्चे पैदल एकलव्य विद्यालय से बस स्टैंड अनूपपुर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन ने बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कई स्कूल से बच्चे भाग लेने के लिए आए हैं। राजेंद्रग्राम स्थित लखौरा एक्सीलेंस स्कूल के बच्चे भी खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। जब बच्चे एकलव्य महाविद्यालय से पैदल बस स्टैंड जा रहें थे। तभी फॉरेस्ट ऑफिस के पास पैदल आ रहे बच्चों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मौके से फरार हो गए। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आए शांति देवी पिता भजन सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी नागवाका, राधिका देवी पिता रुकमन सिंह उम्र 15 वर्ष, लक्ष्मी टांडिया पिता गलिराम उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला, लक्ष्मी यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला एवं एक अन्य छात्र हेमसिंह पिता मैकू सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी गाड़ासरई इन सभी छात्रों के हाथ-पैर में चोट आई है।

*बच्चों को नहीं दिलाई गई बस की सुविधा*

बता दें की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को बस की सुविधा दिलाई जाती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पैसे बचाने के लिए बच्चों को बस एवं अन्य वाहन की सुविधा नहीं दिलाई। निजी बस से बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद एकलव्य विद्यालय से बच्चों को पैदल ही बस स्टैंड लेकर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।


पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिजनों ने बिजुरी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भिजवाया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कालोनी में निवासरत 23 वर्षीय राजमणी कोल की पत्नी से विवाद हुआ था। इसी विवाद की वजह से राजमणी कोल पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों के मुताबिक, बीती रात पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी होने पर युवक ने जान दी हैं। 2-3 वर्ष पहले ही राजमणी कोल शादी हुई थी। इसकी सूचना डायल-100 को दी है। बिजुरी पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जांच में जुटी हैं।

हाथियों के आतंक से भयभीत ग्रामीण, हाथियों को भगाने की अब तक नहीं बनी रणनीति

*दो हाथियों का समूह जंगल में जमाया डेरा, ग्रामीणों का रात में घरों में रहना हो रहा दूभर*


अनूपपुर

विगत कई दिनों से दो नर हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील के जंगलों में दिन में ठहरकर देर रात जंगल से 8-10 किलोमीटर की परधि में बसे ग्रामों में ग्रामीणों के घरों,बांड़ी एवं खेतों में लगी,रखी फसलों को खाकर,फैला कर नष्ट एवं नुकसान कर रहे हैं हाथियों के निरंतर विचरण एवं नुकसान के कारण ग्रामीण जन बुरी तरह भयभीत है निरंतर हाथियों के विचरण एवं ग्रामीणों के विभिन्न तरह के सामग्रियों,संपत्तियो का किए जा रहे नुकसान की जानकारी जिले के साथ प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को होने के बाद भी हाथियों को जिले से बाहर करने तथा जिले की सीमा में हाथियों के प्रवेश को रोकने की अब तक कोई रणनीति नहीं बन सकी है जिस पर पूछे जाने पर कुछ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मुआवजा दिए जाने की बात कह कर ग्रामीणों को बहला-फसला देते हैं लेकिन किसी भी तरह की रणनीति अब तक स्थल पर न होने से ग्रामीण हाथियों से द्वंद युद्ध करने को बाध्य हो रहे हैं हाथियों के विचरण दौरान सिर्फ वन विभाग का मैदानी अमला ग्रामीणों की मदद से हाथियों को बीच बस्ती में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास पूरी रात करता रहता है। रात दोनों हाथियों का समूह ठेगरहा के जंगल से निकलकर बांका गांव में स्थित दो ग्रामीणों के घरों में बुरी तरह तोड़फोड़ कर घरों में रखे विभिन्न तरह के सामानों को खाता हुआ शुक्रवार की सुबह दुधमनिया बीट के जामुना गढई नामक जंगल में जाकर विश्राम कर रहा है जो देर शाम एवं रात को किस ओर जाएगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

संदिग्ध आचरण पर एसपी ने सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय को किया लाइन अटैच


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना में 24 नवम्बर को बाइक से बरामद किये गये 2 किलो गांजा के प्रकरण में वॉयरल ऑडियों के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी, पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा विरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा करते हुए कोतमा थाना मे पदस्थ दो सहायक उपनिरीक्षको का आचरण संदिग्ध पाया गया था। एसडीओपी के जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने 8 दिसम्बर 2023 को कोतमा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में संलग्न कर लिया गया था, लेकिन कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय का संदिग्ध आचारण पाये जाने के बाद भी अभयदान दे दिया गया था। जहां एडीजीपी शहडोल डी.सी. सागर के निर्देश के बाद 18 जनवरी को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को कोतमा थाना से पुलिस लाईन अनूपपुर हाजिर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार वॉयरल ऑडियों में गांजा के प्रकरण को रफादफा करने, अरोपित की पत्नी से पुलिस वाहन के निजी चालक के माध्यम 1 लाख 10 हजार रुपये में मामला सेटलमेंट करने जैसे आरोप तथा सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय का आचरण संदिग्ध पाये जाने के कारण जिले की पुलिस पर ही कई सवाल खड़े होने लगे थे। इतना ही नही सोशल मीडिया के हर एक पोस्ट में इनके क्रियाकलापों की चर्चा जमकर सुर्खियों बंटोरे हुए थी। जहां इन पर कई वर्षों से कोतमा अनुभाग में जमे होने के कारण अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, जनता में पुलिस के प्रति प्रतिशोधात्मक भावना को जागृत करने और समाज में पुलिस के प्रति असहयोगात्मक तरीका पनपने के साथ एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन मामले, पशुओं की अवैध तस्करी, जुआं, सट्टा, कबाड़ सहित अन्य अपराधों को पनपने का कारण लोगो की दबी जुबान में पहला नाम था।

एडीजीपी ने कोतवाली में चलाया झाड़ू, अनाथ बच्चो को खाना खिलाया, कपड़े दिलाए


अनूपपुर

शहडोल संभाग के एडीजीपी डीसी सागर अनूपपुर जिले के निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण करते हुए वह कोतवाली अनूपपुर पहुंचे। अनूपपुर पहुंचकर उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था देखी। व्यवस्था अच्छी न होने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान एडीजीपी डीसी सागर कोतवाली अनूपपुर के कमरों में जाले होने पर स्वयं ही उन्हें साफ करने लगे। उन्होंने खुद ही झाडू लगाते हुए कोतवाली अनूपपुर में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने फरियादियों से भी बात की और समस्याएं होने पर जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिया। कानून व्यवस्था और कोतवाली अनूपपुर की व्यवस्थाएं देखते हुए उनमें कुछ सुधार करने के भी निर्देश दिए।

 *देखरेख हेतु सौंपा बाल कल्याण समिति को*

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर गुरुवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर क्षेत्र का जायजा लिया। जहां उन्होंने स्टेशन के बाहर बैठे तीन साल के बच्चे को देखा। बच्चे को अपने पास बुलाया। बच्चे ने बताया कि वह यहां पैसे मांगता है। एडीजीपी ने उसे खाना खिलाया। बच्चे और उसके भाई के लिए एक दुकान से नए कपड़े दिलवाए। रेलवे स्टेशन परिसर के पास लावारिस हालत में 5 वर्षीय बच्चे को घूमते देखे जाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने रोकते हुए उसका नाम, घर सहित माता-पिता का नाम पूछा, जिस पर बच्चे ने अपना नाम करण बताया, लेकिन माता-पिता के संबंध में कोई जानकारी नही दे पाया, जिसके बाद एडीजीपी ने बच्चे की दयनीय हालत तथा भूखे होने पर पास की दुकान से फल खरीद कर बच्चे की भूख शांत कराई। इस बीच करन का दूसरा भाई 6 वर्षीय कृष्णा भी वहां पहुंच गया। जिसके बाद एडीजीपी ने दोनो बच्चों को कपडे की दुकान ले जाकर नये कपड़े, जूते चप्पल दिलाये। दोनो बच्चों से उनके घर के संबंध में पूछा, तो दोनो बच्चों ने एडीजीपी को अपने साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में ले गये जहां वह रोज रात में सोते थें उसे ही अपना घर बताया। पूछताछ के दौरान बच्चो ने बताया कि उनके पिता जेल में है और घर कंकाली मंदिर के पास शहडोल में होना बताया। लेकिन अपने माता पिता के संबंध में इसके अलावा किसी तरह की जानकारी नही बता पाये। जिसके बाद दोनो बच्चों को कोतवाली थाना अनूपपुर ले गये और अच्छी देखभाल के लिए चाइल्ड हेल्प लाईन में सूचना देने के लिए कोतवाली प्रभारी अनूपपुर अमर वर्मा को निर्देश दिए गए। जहां दोनो बच्चों के भरण पोषण एवं उचित देखरेख के लिए बाल कल्याण समिति अनूपपुर के सुपुर्द किया गया। 

5 माह से खराब है हैण्ड पंप है पानी के लिए परेशान हो रहे हैं लोग, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

ग्राम पंचायत धुरवासिन के ग्राम कोटमी में गोड़ान मोहल्ला में हैण्ड पम्प 5 माह से खराब पड़ा है पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं संबंधित अधिकारी हैंडपंप सुधारने में नही दे रहे है ध्यान। ग्रामीण बूंद  बूंद पानी के लिए तरस रहे है और शुद्ध पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन ग्राम कोटमी में अमर सिंह के घर के सामने गोड़ान मोहल्ला जहा पर सैकड़ो बसे आदिवासियों परिवार के बीच में पानी पीने का हैण्ड पम्प एक मात्र सहारा था जो आज कई महीनो से बंद पड़ा है हैण्ड पंप खराब हो जाने से सैकड़ों आदिवासियो के घर परिवार को पानी नहीं मिल पा रहा है पानी पीने के लिए बूंद बूंद तरस रहे है स्थिति और समस्या को देखते हुए हरी प्रसाद यादव के द्वारा दूरभाष से संबंधित अधिकारीयों को जानकारी देकर सुधार कराने जाने की मांग की हैं मगर कब तक में सुधार होगा यह कह पाना मुश्किल है।

नगर विकास मंच के सौजन्य से अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा भव्य कार्यक्रम


*अयोध्या के शुभ मुहूर्त में नगर परिषद प्रांगण में भी होगा श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन*

अनूपपुर/जैतहरी

नगर विकाश मंच जैतहरी के आवाहन के बाद जैतहरी में 22 जनवरी को भव्य व अलौकिक कार्यक्रम कराने की रूपरेखा तैयार की गई है इस कार्यक्रम के संचालकों द्वारा बताया गया कि 500 साल की तपस्या के बाद अब समय आ गया है कि हम सभी के मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम जी के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या जी में होने जा रही है जिसके हम सभी साक्षी बने । 

आगे की कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रखी गई है,

1- पूरे जैतहरी नगर में शनिवार 20/01/24 को दिप,तेल, बाती  वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा 

2-अपने नगर जैतहरी में रविवार दिनांक 21/01/24 को भव्य रथ यात्रा निकली जाएगी जिसका समय दोपहर 2बजे से होगा जिसमे रथ पर सवार होंगे हमारे रामलला सपरिवार और हम सभी भव्य रथ यात्रा में शामिल होंगे... 

रथयात्रा श्री शारदा मढ़िया लाइनपार से प्रारम्भ होकर राम मंदिर जैतहरी  में संपन्न होगी. इस कार्यक्रम में संभाग एवं जिले से कही के भी राम भक्त अपनी अपनी झांकी लाके कार्यक्रम में शालिम हो सकते है और सबसे आकर्षक 3 झाकियों को प्रोत्साहन राशि के फलस्वरूप  क्रमशः 21000, 11000, 5100 और साथ ही सभी झाकियों को सांत्वना प्रोत्साहन राशि 22 जनवरी को भजन संध्या के समय प्रदान की जावेगी।

22 जनवरी दिन सोमवार को शाम 6 बजे सभी एक साथ अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर 7 बजे मिनी स्टेडियम जैतहरी में मुंबई से आ रहे संगीत कलाकारों द्वारा राम मय भक्ति संगीत से राम भक्त मंत्रमुग्ध होकर राम भजन का आनंद लेंगे साथ में भोजन प्रसाद भी ग्रहण करेंगे साथ में आतिशबाजी के साथ भव्य दिवाली भी मनाएंगे।

*नगर परिषद में होगा प्राण प्रतिष्ठा*

नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि सदियों के लम्बे संघर्ष पश्चात श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीरामजी की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना सुनिश्चित है।यह एक सुखद संयोग है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभू‌मि पर प्राण-प्रतिष्ठा के पावन पुनीत अवसर पर ही नगर परिषद जैतहरी प्रांगण में स्थित मंदिर में श्रीराम दरवार का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्रबल इच्छा है कि इस पुनीत अवसर पर जैतहरी नगर के सभी नागरिक एवं भक्तजन उपस्थित रहकर श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें। नपध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने कहा कि इन महान ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण में नगर परिषद जैतहरी में ही अयोध्या धाम सदृश्य पुण्य कार्य में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20/01/2024, दिन-शनिवार कलश प्रतिष्ठा,जलाधिवास,अन्नाधिवास एवं मंडप पूजन,दिनांक  21/01/2024,दिन-रविवार देवस्नपन,फलाधिवास, मिष्ठान्नधिवास,शोभा यात्रा एवं शैयाधिवास,दिनांक 22/01/2024, दिन-सोमवार मंदिर शिखर पूजन,स्नान, प्राण-प्रतिष्ठा (12.28 बजे) हवन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम नगर परिषद जैतहरी कार्यालय प्रांगण में संपन्न होंगे। उक्त प्राणप्रतिष्ठा अनुपपुर से आये आचार्य आलोक नारायण द्विवेदी व उनके सहयोगी विद्वानों द्वारा करवाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक श्री राम दरवार प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति जैतहरी ने भी सभी से इस पुण्य अवसर का लाभ लेने की अपील की है।


हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर, रेरा समेत 8 लोगो पर लगाया दस दस हजार का जुर्माना


*विवेकानंद नंद स्मार्ट सिटी माहेश्वरी बिल्डर्स पर शासन की भूमि पर बिल्डिंग बनाकर बेचने का आरोप*


अनूपपुर

प्रमुख सचिव राजस्व, कमिश्नर शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर, एसडीएम अनूपपुर, तहसीलदार अनूपपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर, असिस्टेंट डायरेक्टर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और रेरा समेत 8 लोगो पर पर लगा दस दस हजार रुपए का जुर्माना, ज्ञात हो कि अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मधुकर चतुर्वेदी द्वारा मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता आशुतोष जोशी के माध्यम से नगर अनूपपुर में निर्मित विवेकानंद स्मार्ट सिटी के निर्माण में एमपी शासन की भूमि का अवैध उपयोग किया गया था, बंदोबस्त और शासन की भूमि पर निर्माण करके बेचा जा रहा था जिसकी जांच होने के बाद भी शासन द्वारा माहेश्वरी बिल्डर्स के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी, इस संदर्भ में याचिका की सुनवाई चल रहीं थी जिसमे कई बार समय लेने के बाद भी शासन द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा था, याचिकाकर्ता ने याचिका में रिस्पोंडेंट बनाए गए शासन के सभी पक्ष जो याचिका में क्रमांक एक से आठ तक हैं सभी पर व्यक्तिगत दस दस हजार की कास्ट लगाई है और मामले को 05 फरवरी 2024 को सुनवाई के लिए नियत कर दिया है, एक सप्ताह के अंदर सभी आठ लोगों को राशि रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए है, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हड़कंप मच गया है, अब देखना यह है कि प्रशासन माहेश्वरी बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई करती है या फिर से उसको अभयदान दे देती हैं। माहेश्वरी बिल्डर्स के रसूख के आगे प्रशासन कार्यवाही नही कर रही थी जिससे नाराज समाजसेवी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर हाई ने प्रशासन की लापरवाही की लापरवाही पर कोर्ट का डंडा चलाया हैं। जिन लोगो ने माहेश्वरी बिल्डर्स से स्मार्ट सिटी में फ्लैट खरीदा हैं उन लोगो का क्या होगा यह आने वाला समय बताएगा। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशुतोष जोशी ने बताया कि बिल्डर्स के खिलाफ जांच करने के बाद प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहीं थी और भवन की बिक्री यथावत चल रही थी, जांच में जो तथ्य सामने आए उनसे यह प्रतीत हो रहा था कि शासन को हो रहे नुकसान का भरपाई कर पाना कठिन हो जायेगा अगर बिक्री पर तत्काल रोक लग जाता।

नवनिर्मित पार्किंग के गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति की अर्धनग्न सिर कुचली मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

*मौके पर एडीजी एवं एएसपी ने लिया जायजा, ₹30000 इनाम की घोषणा*


अनूपपुर

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जीआरपी चौकी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव सिर कुचली अर्धनग्न अवस्था में सुबह लोगो ने देखा जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंची हैं किन्तु विवाद कि स्थिति बनी हैं। रेल क्षेत्र में पडे शव को जीआरपी पुलिस ने यह कहते हुए शव उठाने की कार्यवाई नहीं कर कि यह क्षेत्र नगर पुलिस का हैं। वहीं नगर पुलिस का कहना हैं कि यह क्षेत्र रेल पुलिस के अंतगर्त आता हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस कार्यवाई कर रहीं हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे प्रकरण ₹30,000 के इनाम की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत नये रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा हैं। जहां पार्किंग स्थल के लिए कार्य किया जा रहा हैं। वहीं नींव के लिए खेदे गये गड्ढे में एक व्यक्ति का शव लोगों ने देख जीआरपी पुलिस एवं स्थानिय पुलिस को सूचना दी। मिला है। मृतक व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला गया है। जिसके कारण उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही हैं। वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में भी पड़ा था। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने इसे रेल पुलिस के अंतगर्त बताते हुए कार्यवाई करने से मना कर रहीं थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने मौका निरिक्षण किया। दोनों पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रहीं हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के साथ पहुंच कर शव उठाने की कार्यवाई कोतवाली पुलिस कर रहीं हैं। पहली नजर में हत्या का मामला दिखाई देता हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगीं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget