महाकुंभ में 3 दिन से लापता हैं 70 वर्षीय बुजुर्ग, पिता की तलाश में अब दर-दर भटक रहा पुत्र

महाकुंभ में 3 दिन से लापता हैं 70 वर्षीय बुजुर्ग, पिता की तलाश में अब दर-दर भटक रहा पुत्र


शहडोल

प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने की इच्छा शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र ग्राम पकरिया के रहने वाले 70 वर्षीय जगदीश बरगाही संगम घाट पर स्नान करने के बाद गायब हो गए। जिनका तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं लगा है। उनकी तलाश में उनके परिजन इधर उधर भटक रहे है । अनुमान लगाया जा रहा है कि कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान लापता हो गए होंगे। 

जानकारी के मुताबिक जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाही के रहने वाले 70 वर्षीय जगदीश बरगाही अपने रिश्तेदार व पड़ोसियों के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। जहां 28 जनवरी को कुंभ स्नान के दौरान अपने साथियों से बिछड़ गए। काफी तलाश के बाद भी जब जगदीश का कोई पता नहीं लगा तो उनके साथी निराश होकर घर वापस लौट आए। इधर पिता के गुम होने से हताश उनका बेटा दुर्गेश बरगाही पिता की तलाश में पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। उनकी तलाश में उनके परिजन इधर उधर भटक रहे है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान लापता हो गए होंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget