अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर को रेत कर्मचारियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
अनूपपुर/कोतमा
लगातार भालूमाड़ा पुलिस के ऊपर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते आ रहा था, जिसमें पुलिस के द्वारा रेत माफिया, कबाड़ माफिया सहित अन्य अपराधों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा था, जिसे लेकर हाल ही के दोनों कांग्रेस के महामंत्री ने ज्ञापन भी सौंप कार्रवाई की मांग की थी, इसके बावजूद पुलिस कार्यवाही करने में आनाकानी कर रही थी, हालांकि लगातार रेत माफियाओं के द्वारा रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को मिल रही थी जिसे लेकर रेत कर्मचारियों ने ग्राम पोड़ी स्थित पिपरिया घाट से सुबह 6:00 बजे रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को पड़कर भालूमाड़ा पुलिस के हवाले किया है, बताया गया कि यह ट्रैक्टर वाहन युवराज केवट पिता राम फली निवासी पोड़ी का बताया जा रहा है, यह बात तो तय हो गई कि क्षेत्र में अवैध कारोबार संचालित है और इन कारोबार में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। रेत कर्मचारियों ने ट्रैक्टर वह पकड़कर पुलिस की पोल खोल दी है।