ससुर पर चाकू से हमला करने वाला व गोलीकांड का आरोपी कट्टा सहित गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना धनपुरी में फरियादी गुड्डा रजक पिता स्व. गयादीन रजक, उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 15/17 रजा मोहल्ला धनपुरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रात्रि लगभग 09.00 बजे उसका दामाद सूरज उर्फ संतमान रजक अपने छोटे भाई रौनक रजक के साथ घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे फरियादी को सिर, गर्दन एवं सीने में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के पश्चात् दोनों आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
रिपोर्ट पर थाना धनपुरी में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपित सूरज उर्फ संतमान रजक की तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पतासाजी की गई। मुखबिर की सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा आरोपित सूरज उर्फ संतमान रजक पिता स्व. झूरी रजक उम्र 26 वर्ष निवासी शहडोल को सिंहपुर रोड, एफ. सी. आई. गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
*गोलीकांड का आरोपी कट्टा सहित गिरफ्तार*
उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत गत जुलाई महीने मे हुए गोलीकांड के एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि बाबू छपरी निवासी, बिरसिंहपुर पाली हनुमान टेक मंदिर के पास कट्टा बेचने के लिए बैठा हुआ है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बाबू छपरी पर 23 जुलाई 2025 को नौरोजाबाद पांच नंबर में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपियों को पिस्टल उपलब्ध कराने का आरोप है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
