नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भाजपा पर जमकर गरजे, खाद के लिए चलवाई लाठियां, कृषि मंत्री को बताया भगोड़ा
*कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बनाने के लगाए नारे*
अनूपपुर
जिले में कांग्रेस की एक सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारे लगे। कार्यकर्ता हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, उमंग सिंघार के जैसा हो के नारे लगाने लगे। यह देखकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2028 अभी दूर हैं।
नेता प्रतिपक्ष से जब पूछा गया कि क्या 2028 में कांग्रेस की सरकार आएगी, तो विधायक नहीं बिकेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी तो विधायक बिकने की बात ही क्या है। कई भाजपा के नेता हमारे संपर्क में हैं। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अनूपपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने पहले मां नर्मदा की आरती की। इसके बाद एक सभा को संबोधित किया।
*कहा- जब तक मेरा जीवन, तब तक सेवा करूंगा*
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि आज सुबह जब मैं मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर रहा था। तब भी यही नारे लग रहे थे कि हमारा मुख्यमंत्री उमंग सिंघार जैसा हो, तब पुजारी ने पूछा कि आपके मन में क्या है? तब मैंने कहा था कि जब तक मेरा जीवन रहेगा, तब तक में जन सेवा करूं। मैंने यह कभी नहीं कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनना हैं। पार्टी की बात है, आगे क्या होता है।
*खाद के लिए किसानों पर चलाई लाठियां*
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने खाद का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सरकार कहती हैं कि हमने खाद उपलब्ध करा दिया और जिस प्रकार से रीवा में खाद की दिक्कत की वजह से किसानों पर लाठियां चलाई गई। जब मध्य प्रदेश में पर्याप्त खाद हैं। यह खाद्य कहां जा रही हैं। एक तरफ केंद्र सरकार की फर्टिलाइजर मंत्री जेपी नड्डा कहते हैं कि मध्य प्रदेश में खाद है।
*कृषि मंत्री शिवराज को बताया भगोड़ा*
सिंघार ने कहा कि शिवराज सिंह कृषि मंत्री हैं। मुझे लगता है, वह भगोड़ा हो गए हैं। किसान का बेटा होकर उन्होंने मध्य प्रदेश में इतने साल राज्य किया। पंजाब में किसानों की फसल को देख रहे पानी में जाकर। वहां से फोटो वायरल कर रहे हैं और कह रहें है कि देखो मैं किसानों का हितैषी हूं। लेकिन आपने क्या मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर कोई समीक्षा की। मुख्यमंत्री के साथ अपने खाद को लेकर कुछ किया, न आपने किया न मुख्यमंत्री ने किया।
*चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही भाजपा*
नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव आयोग का कमिश्नर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है। जब राहुल गांधी ने सीसीटीवी के फुटेज मांगे तो चुनाव कह रहा है कि महिलाएं हैं इसलिए हम फुटेज नहीं दे सकते। हमें जानना था कि 5 बजे के बाद अचानक 2%, 5% वोट कैसे बढ़ जाते हैं। 2%, 5% वोट का मतलब पोलिंग बूथ पर 200, 300 लोगों का होना। चुनाव आयोग का बीजेपी दुरुपयोग कर रही हैं।