डॉक्टरो के अथक प्रयासो से दो जुडवे बच्चियों ने जीती जिंदगी की जंग

डॉक्टरो के अथक प्रयासो से दो जुडवे बच्चियों ने जीती जिंदगी की जंग 


शहडोल

जिला मुख्यालय स्थिति शासकीय कुषाभाउ ठाकरे जिला अस्पताल में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला कोरिया की रहने वाली विमला देवी मौर्य पति जितेन्द्र मौर्य ने जिला अस्पताल शहडोल में केवल 6.5 माह में ही 16 जुलाई को जुड़वे बच्चियों को जन्म दिया, पहली बच्ची का जन्म 3.45 बजे जन्मी जिसका वजन सिर्फ 940 ग्राम था, वह अत्यंत कमजोर थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल शहडोल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया और वेंटीलेटर पर रखा गया, प्रीमट्युरिटी के कारण बच्ची के फेफड़े सांस लेने लायक स्थिति में नहीं थे, जिसके लिए सरफेक्टन्ट (फेफड़ों कों फूलाने मे मदद करने वाली दवा) दिया गया। इसके साथ ही ह्रदय गति कों कण्ट्रोल करने वाली दवाओं  प्रारंभ की गई है। 

दूसरी बच्ची का जन्म सुबह 7.45 पर हुआ जिसका वजन भी सिर्फ 1.23 किला था इसे भी सांस लेने मे काफ़ी दिक्कत हो रही थी, बच्ची कों तत्काल सीपीएपी मशीन मे रखते हुए इलाज शुरू किया गया और 56 दिनों के गहन चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स, स्टॉफ नर्स के अथक प्रयासो से पहली बच्ची का वजन 1.21, दूसरी बच्ची का वजन 1.46 हो गया अब दोनों बच्चिया पूर्णतः स्वस्थ्य है।बच्ची की मॉ विमला देवी मौर्य ने कहा कि मेरे बच्चियो को चिकित्सालय में किये गए उपचार से नया जीवन मिला। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget