बर्तन दुकान से नकाबपोश चोरो ने 1.5 लाख का सामान किया पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा रोड पर स्थित बर्तन दुकान में बीती रात अज्ञात नकाबपोश चोर ने धावा बोलते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये के पीतल एवं अन्य धातुओं के बर्तन चोरी कर लिए। हैरानी की बात यह रही कि चोर की पूरी करतूत पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे अब पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। यह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पीड़ित दुकानदार मोहम्मद शब्बीर निवासी बुढार ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला कब्जे समेत टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे लगभग सभी बर्तन गायब थे। चोरी गए सामान में पीतल के बर्तन, बटुआ और अन्य धातुओं के कीमती बर्तन शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
घटना के बाद मोहम्मद शब्बीर ने पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में रात करीब साढ़े तीन बजे एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान में घुसकर बर्तन समेटते और बाहर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। फुटेज के अनुसार चोर बेहद इत्मीनान से वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है, जिससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि उसे इलाके की अच्छी जानकारी थी।
दुकानदार के अनुसार चोरी गए सामानों में पीतल के 5 नग बटुआ, करीब 25 नग फूल, पीतल की थालियां और लगभग 50 किलो बर्तन शामिल हैं। घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। बुढार पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा होने का दावा कर रही है।
