कोहरे के कारण पीकप पलटी, चालक की हुई मौत, परिचालक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जयसिंहनगर–सीधी मार्ग पर झारा फॉरेस्ट चौकी के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4298 सीधी से जयसिंहनगर की ओर आ रहा था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान झारा फॉरेस्ट चौकी के पास वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क से नीचे जा पलटी। बताया जा रहा है कि वाहन खाली था, बावजूद इसके तेज रफ्तार और कोहरे के कारण यह बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में चालक मार्तंड सिंह कवर, निवासी चारहेट थाना सीधी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिचालक बाबू बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जयसिंहनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल परिचालक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
