हाथियों ने मवेशी पर किया हमला, दो की हुई मौत, तोड़ा घर, फसलो को किया नुकसान
अनूपपुर
तीन हाथियों का समूह द्वारा सुबह खांडा गांव में जंगल के किनारे बसे एक ग्रामीण के दो मवेशी पर हमला कर मृत कर दिया तथा ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी फसलों को आहार बनाया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत खांड़ा में जंगल के किनारे खेत मे कच्चा घर बना कर रहे खांड़ा निवासी बलराम केवट पिता रामप्यारे केवट के खांड़ा बाध के पास स्थित जंगल के किनारे खेत में घर बनाकर खेती-बाड़ी करते हुए मवेशियों को भी दिन में चराने बाद शाम रात को बांध कर रखते हैं, सुबह होते ही तीन हाथियों का समूह जो तीन दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं के द्वारा एक गाभिन गाय एवं एक बैल जो बंधे थे, हाथियो ने हमला कर मृत कर दिए वहीं बाकी मवेशी रस्सी तोड़कर जंगल की ओर भाग गए, हाथियों के द्वारा बलराम केवट के खेत में बने कच्चे मकान को तोड़फोड़ कर तहस-नहस करते हुए खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है, घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पशु चिकित्सा डॉक्टर योगेश दीक्षित कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही की, वन विभाग द्वारा खांड़ा गांव से लगे जंगल से लगे ग्रामीण जनों को रात के समय खेतों में बने कच्चे मकान में ना रहकर पक्के मकान में रहने की हिदायत दी है। रात हाथियों का यह समूह किसी और विचरण करेगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।
