शिक्षक शिक्षा देने की जगह चला रहे है लाठी, मारपीट कर दी धमकी, मामला दर्ज

शिक्षक शिक्षा देने की जगह चला रहे है लाठी, मारपीट कर दी धमकी, मामला दर्ज


अनूपपुर 

जिले के फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से  एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां असामाजिक गतिविधियों के धनी शिक्षक की करतूतो की वजह से शिक्षा और शिक्षक की गरिमा दोनों ही कलंकित हो रही हैं। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम रक्शा निवासी रामनाथ साहू उम्र 40 वर्ष पत्नी हीरावती यादव के साथ फुनगा चौकी में उपस्थित होकर शिक्षक देवधर एवं उसके साथी रामबरन साहू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा न सिर्फ मेरे साथ जबरन लाठी डंडों से मारपीट की एवं शिक्षक देवधर द्वारा मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी रामनाथ साहू की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक देवधर तथा उसके साथी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/2026 धारा 296,115(२),151 (3),3,(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि शिक्षक देवधर के दबंगई की कहानी रक्शा फुनगा व कोलमी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर सुनाई देतेव रहते हैं, लेकिन क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीण इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखने की हिम्मत नहीं जुटा पाते यही वजह है कि शिक्षक होते हुए भी क्षेत्र में इनकी मनमानी चरम पर है। शिक्षक के द्वारा समाज मे शिक्षा का अलग जगाने की जगह, अपराध का अलग जगाने में लगे हैं। ऐसे शिक्षक की जगह विद्यालय की जगह जेल में होना चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget