समाचार 01 फ़ोटो 01
तात्त्वा जिम में गाना बदलने का लेकर हुआ विवाद, डम्बल से हुई पिटाई, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढार रोड में स्थित अहूजा मार्केट होटल लेबन वन के ऊपर तात्वा जिम में उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गया, जब गाना बदलने की मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया। घटना सोमवार दोपहर करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसमें युवक ऋषि मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी वारदात जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।।
पुलिस के अनुसार, जिम में कुछ युवक तेज आवाज में अश्लील गाने चला रहे थे। उसी दौरान जिम में कसरत कर रही एक युवती ने गाने को बदलने या आवाज धीमी करने की बात कही। युवकों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। युवती के साथ जिम कर रहे युवक ऋषि मिश्रा पिता रावेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 30 साल पाण्डव नगर ने भी शालीनता से यही अनुरोध दोहराया, जिससे आरोपी युवक भड़क गए।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एकजुट होकर ऋषि मिश्रा पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने डम्बल से युवक के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान युवती ने बीच-बचाव कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो सकी।घटना के बाद घायल ऋषि मिश्रा को तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार्रवाई शुरू की।
उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। नामजद दो आरोपी है जिसमें जितेन्द्र सिंह पिता गुरूमीत सिंह एवं किशन सिंह निवाशी पाण्डव नगर वार्ड नंबर 8 एवं अन्य पर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नगर परिषद डूमरकछार 77वां गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से हुआ संपन्न
अनूपपुर
कार्यालय प्रांगण नगर परिषद डूमरकछार मे 77वां गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ मे मां भारती के छाया चित्र मे पुष्प सुमन अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि निकाय अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष कंचना मेहता मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार के मार्गदर्शन तथा अतिथि के रूप मे सभापति रवि सिंह, जीतेंद्र चौहान, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण डॉ. महेश चौहान, चंदा देवी महरा, सरिता यादव, राकेश दीवान व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम को आगे गति देते हुए अध्यक्ष श्री चौरसिया ने मुख्यमंत्री का वाचन किया ।
कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र-छात्राए, नगर के बच्चो ने देश भक्ति गीतो पर नृत्य और गायन कर मनमोहक प्रस्तुति दी । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नन्हें - मुन्हे बच्चो ने अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम के समापन उपरांत पारितोषिक वितरण किया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभापति जीतेंद्र चौहान, पार्षद पति के.एन शर्मा, वरिष्ठ नागरिक विक्रमादित्य चौरसिया ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम मे निकाय अध्यक्ष श्री चौरसिया ने अपने उद्बोधन के शुरुआत मे समस्त नगरवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस पर, आइए हम अपने नायकों के बलिदानों को नमन करें और उस एकता को अपनाएं जो हमारे राष्ट्र की पहचान है। सभी को गौरवपूर्ण और आनंदमय उत्सव की शुभकामनाएं। हमारे महान राष्ट्र की शक्ति और एकता का प्रतीक तिरंगा सदा ऊँचा लहराता रहे। भारत माता की जय जैसे नारो के सांथ अपनी वाणी को विराम दिया ।
समाचार 03 फ़ोटो 03
तेज रफ्तार पीकप पलटी, युवक की दर्दनाक मौत चार गंभीर रूप से घायल
उमरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजरा नाला बाईपास के समीप गत दिवस तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शिब्बू सोनकर पिता बालचंद सोनकर 34 के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वाहन बाईपास के खतरनाक मोड़ पर संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि युवक को बचाया नहीं जा सका।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक तौर पर अत्यधिक गति और बाईपास पर अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को हादसे की वजह माना जा रहा है। इस दौरान बाईपास मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा संकेतक और चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
बेलिया बड़ी में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
अनूपपुर
ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उल्लास और देशभक्ति का माहौल रहा। मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच बब्बू कोल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, बुजुर्ग एवं युवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद सरपंच ने सभा को संबोधित करते हुए गणतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला और संविधान निर्माताओं को याद किया। उन्होंने ग्रामवासियों से एकजुट होकर ग्राम के विकास में योगदान देने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप-सरपंच, पंच, सदस्य तथा ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत के समस्त चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह की रौनक बढ़ गई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान सभी ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
शासकीय सांदीपनि विद्यालय के शिक्षक हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय सांदीपनि विद्यालय के तीन ऊर्जावान शिक्षकों हरेराम सिंह परितोष सोनी एवं संजीत पांडे को शिक्षा, एनसीसी एवं अनुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विद्यायक जय सिंह मरावी एवं नगर परिषद अध्यक्षा शालिनी सरावगी द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सामुहिक गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि शिक्षक हरेराम सिंह पूर्व में भी जिला कलेक्टर शहडोल सहित आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारों और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हो चुके है। पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण था। समस्त नगरवासियों ने इनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सहायक आयुक्त आदिवासी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति न देने पर हाई कोर्ट ने जारी की अवमानना नोटिस जारी
अनूपपुर
जिले की सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सरिता नायक को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दिए जाने पर उच्च न्यायालय जबलपुर ने अवमानना नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जबाब मांगा हैं।
उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता दीपक पांडेय ने बताया कि जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी बरगवां में श्रवण कुमार सिंह सहायक अध्यापक के रूप में पदस्थ थे, सेवावधि के पूर्व 28 अक्टूबर 2017 को निधन हो गया, जिस पर पुत्र सुल्तान सिंह ने शासन के नियमानुसार जारी निर्देशों के अंतर्गत स्व. पिता के स्थान पर नौकरी दिए जाने का आवेदन दिया था, विभाग द्वारा अनुकंपा नहीं दिए जाने पर सुल्तान सिंह द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट याचिका प्रस्तुत की गई। आवेदन का निराकरण करते हुए उच्च न्यायालय ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अनूपपुर को निर्देश दिए कि आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन पर तीन माह के अंदर नियमानुसार कार्यवाही करें, आवेदक ने उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश की प्रति सहित पुनः अपना आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में प्रस्तुत किया, परन्तु इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर विवश होकर प्रार्थी ने विभाग प्रमुख सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सरिता नायक के विरुद्ध अवमानना याचिका प्रस्तुत किया। उच्च न्यायालय जबलपुर ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए विभाग प्रमुख सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सरिता नायक को चार सप्ताह के अंदर (27 फरवरी) इस प्रकरण का जबबा प्रस्तुत करने के निर्देश दियें हैं।
ज्ञात हो कि जिले के सोन मौहरी निवासी आश्रित परिवार लगातार नौ वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहा है पर सरकार द्वारा जारी नियमों के क्रियान्वयन में अधिकारियों की जिद भारी पड़ रही है, जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के कई प्रकरण उच्च न्यायालय और सरकारी कार्यालय में लंबित पड़े हुए हैं, परिवार के मुखिया सरकारी कर्मचारी जिसकी आय पर पूरे परिवार के भरण पोषण का दायित्व था, उसकी अकाल मृत्यु के बाद परिवार को विभाग द्वारा किस प्रकार प्रताड़ित किया जाता है। इसका उदाहरण है स्व. श्रवण सिंह के प्रकरण, जन सुनवाई, सीएम हेल्पलाइन केवल औचारिकता बन कर रह गई है, वास्तव में आम जनता को उसकी समस्या का हल तभी नसीब होगा जब वह वर्तमान व्यवस्था के अनुरूप मार्ग पर चलकर अपना काम करवा ले, सुल्तान सिंह धुर्वे के नौ वर्षों तक के संघर्ष को अगर देखें तो शासन के नियमों का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
समाचार 07 फ़ोटो 07
हाथियों ने मवेशी पर किया हमला, दो की हुई मौत, तोड़ा घर, फसलो को किया नुकसान
अनूपपुर
तीन हाथियों का समूह द्वारा सुबह खांडा गांव में जंगल के किनारे बसे एक ग्रामीण के दो मवेशी पर हमला कर मृत कर दिया तथा ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी फसलों को आहार बनाया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत खांड़ा में जंगल के किनारे खेत मे कच्चा घर बना कर रहे खांड़ा निवासी बलराम केवट पिता रामप्यारे केवट के खांड़ा बाध के पास स्थित जंगल के किनारे खेत में घर बनाकर खेती-बाड़ी करते हुए मवेशियों को भी दिन में चराने बाद शाम रात को बांध कर रखते हैं, सुबह होते ही तीन हाथियों का समूह जो तीन दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं के द्वारा एक गाभिन गाय एवं एक बैल जो बंधे थे, हाथियो ने हमला कर मृत कर दिए वहीं बाकी मवेशी रस्सी तोड़कर जंगल की ओर भाग गए, हाथियों के द्वारा बलराम केवट के खेत में बने कच्चे मकान को तोड़फोड़ कर तहस-नहस करते हुए खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है, घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पशु चिकित्सा डॉक्टर योगेश दीक्षित कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही की, वन विभाग द्वारा खांड़ा गांव से लगे जंगल से लगे ग्रामीण जनों को रात के समय खेतों में बने कच्चे मकान में ना रहकर पक्के मकान में रहने की हिदायत दी है। रात हाथियों का यह समूह किसी और विचरण करेगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पुलिस ने अवैध गांजा बाइक सहित किया जप्त
अनूपपुर
थाना बिजुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही 2 आरोपियों से करीब 1.3 किलो गांजा और 1 मोटर साइकिल जप्त की गई है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो पहिया वाहन मे दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर पथरौडी से तरसीली की तरफ जा रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर केनापारा बिजुरी के पास घेराबंदी की गयी तथा संदेही वाहन को रोककर तलाशी ली गयी तलाशी मे आरोपी संजय गुप्ता पिता लच्छूराम गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी पथरौडी थाना कोतमा तथा श्याम सिह गोड पिता जयकरण सिेंह गोड उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम डोगरिया थाना बिजुरी के पास से 1.3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसे मौके से जप्त किया गया तथा आरोपियों द्वारा अपराध मे प्रयुक्त वाहन को भी विधिवत जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धारा 8/20बी के तहत अप. क्र 20/26 कायम किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 26/1/26 को न्यायालय मे पेश किया गया।
समाचार 09 फ़ोटो 09
जुआ खेलते 5 आरोपियों गिरफ्तार, ताश जप्त
अनूपपुर
थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस कस्बा देहात भ्रमण पर थी, इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फुलवारी टोला स्थित क्रिकेट ग्राउंड में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों के माध्यम से रुपये–पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने का प्रयास करने लगे, किंतु सतर्कता से की गई घेराबंदी के चलते 5 आरोपियों को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे एवं जुआ फड़ से नगद राशि 1580/- (एक हजार पाँच सौ अस्सी रुपये) तथा 52 ताश के पत्ते बरामद कर विधिवत जप्त किए गए।
समाचार 10 फ़ोटो 10
अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर मिनी ट्रक जप्त
चौकी फुनगा पुलिस द्वारा अवैध रेत खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल-पीले रंग का मिनी ट्रक अवैध रूप से सोन नदी (पसला) से रेत लोड कर ग्राम कोलमी की ओर आ रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए चौकी फुनगा पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर मिनी ट्रक को रोका गया।जांच के दौरान वाहन क्रमांक CG 15 AC 5646 पाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम रामदीन राठौर पिता मंचल राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी पसला बताया। वाहन के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ करने पर स्वयं को वाहन स्वामी बताया गया। मिनी ट्रक में लोड रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पूछताछ में चालक द्वारा सोन नदी से अवैध रूप से रेत लोड कर विक्रय हेतु कोलमी ले जाना स्वीकार किया गया।