तीन हाथियों का समूह मकान में किया तोड़ फोड़, घर में घुसे दो चोर पकड़े गए, चोरी का माल बरामद
अनूपपुर
तीन हाथियों को समूह बुधवार के दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के पचौहा पंचायत के पाठबाबा के जंगल में दिन भर विश्राम करने बाद देर रात कुसुमहाई टकहुली चांदपुर गुवारी अमगवां होते हुए, 22 जनवरी गुरुवार की सुबह वन परिक्षेत्र थाना एवं तहसील अनूपपुर के ग्राम पंचायत छुलहा के छुलहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं गोंडान टोला के पीछे लेंटाना की झाड़ियो के बीच पहुंचकर विश्राम कर रहे है, हाथियों के द्वारा विगत रात दो मकान में तोड़फोड़ कर ग्रामीणों के खेत एवं बाडिंयों में लगे विभिन्न तरह के फसलों को अपना आहार बनाया है हाथियों का समूह विगत 29 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से प्रवेश कर अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र से अनूपपुर क्षेत्र में प्रवेश कर विचरण कर रहा है, वन विभाग का गस्ती दल हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीण जनों को हाथियों से दूरी बनाए रखने हाथियों के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करने की अपील की है।
*घर में घुसे दो चोर पकड़े गए, चोरी का माल बरामद*
शहडोल जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पकड़ लिया। घटना 20 जनवरी 2026 की रात की है, जब विवेक सोनी के घर में एक व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा। आहट मिलने पर गृहस्वामी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात्रि गश्त पर तैनात सउनि लालदास चौधरी व आरक्षक अहमद मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर थाने लाए। पूछताछ में आरोपी के एक अन्य साथी के मोटरसाइकिल से फरार होने की जानकारी मिली। विवेचना के दौरान रसमोहनी में पूर्व में हुई दो छोटी चोरियों को भी आरोपियों ने स्वीकार किया। साक्ष्यों के आधार पर सूरज सिंह गोड उर्फ छोटू (22) एवं अनिल प्रजापति (20), दोनों निवासी ग्राम बरगवां-24 को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सहित चोरी गया मशरूका बरामद कर जप्त किया गया।

