प्रलेस के दिवंगत स्तम्भों को दी गई श्रद्धांजलि, दूषित पेयजल आपूर्ति के बारे में होगी महत्वपूर्ण बैठक
अनूपपुर
प्रलेस की जनवरी माह की बैठक सी पी आई कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रलेस के हाल ही में दिवंगत साहित्यकारों- ज्ञानरंजन,अवधेश प्रीत, विनोद शुक्ल, वीरेंद्र यादव,राजेंद्र कुमार, नासिर अहमद सिकंदर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इसी क्रम में प्रलेस अनूपपुर की उपाध्यक्ष सुधा शर्मा के सुपुत्र विष्णुशरण पाण्डेय जिनका दुर्घटना में निधन हो गया था, उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रह कर प्रार्थना की गई।
प्रलेस अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर नगरपालिका के द्वारा जिस पेयजल की आपूर्ति की जा रही है उसमें दूषित जल आकर मिलता है। अभी हाल ही में इंदौर और गांधीनगर में तमाम लोग दूषित पेयजल के उपयोग के कारण अकाल ही कालकलवित हो गए हैं। कुछ दिन पूर्व ही अनूपपुर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह ने पेयजल आपूर्ति की पूरी प्रणाली का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया और पाया कि यह बहुत गंभीर मामला है, यदि समय पर न चेता गया तो इसके गंभीर परिणाम आ सकते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए दिनांक 25 जनवरी को सायं 4 बजे एक वृहत बैठक सी पी आई कार्यालय में आयोजित की गई है जिसमें नगर के प्रबुद्ध और चिंतक नागरिकों से अपील की गई है कि इसमें शिरकत करके इसके समाधान हेतु सहभागी बनें।
अनूपपुर नगरपालिका द्वारा संचालित पुस्तकालय व वाचनालय वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। इसके लिए नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष, कलेक्टर और कमिश्नर सभी से मिलकर आवेदन किया गया पर सिवा आश्वासनों के और कुछ भी नहीं मिला और न ही पुस्तकालय प्रारंभ हुआ, जबकि जैतहरी में नई ई लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ है तथा शहडोल में भी इस हेतु लाखों रूपए आबंटित किये गये हैं पर अनूपपुर में चालू लायब्रेरी बंद कर दी गई है। इस विषय पर भी चर्चा होनी है।अस्तु इस हेतु बैठक में उपस्थित होने के लिए अपील की गई है।
