पत्नी के मारपीट की शिकायत के बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद और कथित मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के कुछ घंटे पहले ही पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।
जैतपुर नगर में रहने वाले रामनारायण कहार (34) ने 12 जनवरी को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से कुछ घंटे पहले रामनारायण की पत्नी लक्ष्मी कहार ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जब रामनारायण को यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया। इसी मानसिक दबाव और तनाव के चलते उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि जब पत्नी ने पति को फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो वह तुरंत थाने पहुंची और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी कहार आए दिन रामनारायण के साथ गाली-गलौज करती थी और कई बार मारपीट भी करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के एक दिन पहले भी पत्नी ने विवाद की शुरुआत की थी और मारपीट के बाद उल्टा थाने जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी। रामनारायण का विवाह धनपुरी की रहने वाली लक्ष्मी के साथ 2017 में हुआ था, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों परिवार से अलग रहने लगे थे। अलग रहने के दौरान पति पत्नि का विवाद रोज होता था।
