पटवारी सहित दो आरोपियों को तेंदुआ की खाल के साथ वन विभाग ने किया गिरफ्तार

पटवारी सहित दो आरोपियों को तेंदुआ की खाल के साथ वन विभाग ने किया गिरफ्तार


शहडोल

वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला सिवनी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पटवारी भी शामिल है। यह कार्रवाई जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत दर्ज वन्यप्राणी शिकार के पुराने प्रकरण से जुड़ी हुई है, जिसमें अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

वन विभाग के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक पटवारी का नाम सामने आया था। इसके बाद जब वन विभाग की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह अपने बैग में तेंदुए की खाल रखे हुए मिला। इस पूरे मामले का खुलासा वन विभाग ने मंगलवार देर शाम प्रेस नोट जारी कर किया।

डीएफओ दक्षिण श्रद्धा पंद्रे ने बताया कि 27 अक्टूबर को जैतपुर वन परिक्षेत्र में पेंग्युलिन शिकार के मामले में कार्रवाई करते हुए पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में शामिल कुछ आरोपी फरार थे, जिनकी तलाश के लिए वन विभाग की टीम को जिला सिवनी भेजा गया था।

टीम ने ग्राम देवघाट (मझगवां), जिला सिवनी में दबिश देकर दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी के दौरान रीझन लाल मरकाम (उम्र 54 वर्ष), निवासी ग्राम खांपा, थाना कोयलारी, जिला सिवनी के पास से एक बैग में तेंदुए की खाल बरामद की गई। आरोपी वर्तमान में हल्का बगलई, जिला सिवनी में पटवारी के पद पर पदस्थ बताया गया है। इसी कार्रवाई में दूसरे आरोपी रमाकांत दुबे (उम्र 35 वर्ष), निवासी संजीवनी नगर, गढ़ जबलपुर को भी गिरफ्तार किया गया।

जब्त की गई तेंदुए की खाल को सुरक्षार्थ वन विभाग परिसर में रखवाया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि तेंदुए का शिकार कहां किया गया और खाल उन्हें कहां से प्राप्त हुई। वन विभाग इस संबंध में गहन पूछताछ कर रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget