कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस ने शपथ पत्र में दी झूठी जानकारी जिला प्रशासन के साथ किया धोखा, विधिवत जांच कर कड़ी कार्यवाही की उठी मांग
अनूपपुर
एक जमाना था जब कोई भी व्यक्ति गलत काम ,फ्रॉडगिरी करने के पहले 100 बार सोचता था कभी कभार हजारों में एक शातिर दिमाग के लोग जब कोई ऐसा कर दिखाते थे तो मामला उजागर होने के बाद वर्षों तक जनचर्चा बना रहता था । उस समय जांच कार्यवाही का भय इतना रहता था कि लोग कोई भी गलत काम करने करने के पहले महीने भर परिणाम को लेकर चिंतन किया करते थे। लेकिन इन दिनों 420 का खेल इतना सरल हो गया है कि लोग राह चलते अच्छे-अच्छे लोगों को यहां तक कि शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों तक को अपने शातिर दिमाग व धन बल की ताकत से चूना लगा देते हैं।
ऐसे ही मामले में जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय सहित जिले भर के स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो सके, को लेकर ऑनलाइन निविदा इ टेंडर के माध्यम से प्रकाशित किया गया था, जो प्रकाशित निविदा के जारी कार्यादेश तक नियमानुसार पूर्ण किये जाने के लिये अवधि बाध्य की गई थी। जिसमें कई छोटी बड़ी कंपनियों के द्वारा टेंडर डालकर काम किये जाने हेतु अपना भाग्य आजमाया गया था।उसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के इंदौर का पता अंकित दस्तावेज से जानकारी प्रस्तुत कर कामथेन सिक्योरिटी कम्पनी के द्वारा भी टेण्डर डाला गया। जिसने प्रकाशित ई निविदा में बाध्य दस्तावेज की पूर्ति अपने द्वारा दिये गए शपथ पत्र के माध्यम से झूठी जानकारी प्रस्तुत कर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ही नही बल्कि कोषालय व जिलाप्रशासन की आंखों तक मे धूल झोंक दिया।
*शपथ पत्र में ऐसे दी झूठी जानकारी*
बिंदु क्र - 2- टेंडर के समय शर्तानुसार दिया गए शपथ पत्र के पहले बिंदु क्र 2- में कामथेंन सिक्योरिटी कम्पनी के संचालक रामकृपाल द्विवेदी पिता रामसिया उम्र 52 वर्ष निवासी 23 दूसरी मंजिल राज प्लाजा संयोगितागंज छावनी इंदौर के द्वारा लिखा गया है कि मुझ शपथ ग्रहिता की फ़र्म के विरुद्ध किसी प्रकार का कही भी, कोई शासकीय कर (जी.एस. टी,ई.पी.एफ ई.एस.आई.सी बकाया नही है। जबकि कर्मचारी राज्य बीमा निगम, शाखा कार्यालय बिरला विकास जिला सतना के द्वारा संख्या क्र 81/शा.का.सतना/2021 दिनांक 18/11/2021को कम्पनी को पत्र जारी कर सर्विस कूट संख्या 81180136800011018 के विरुद्ध शिकायत के मुताबिक CPGRAMS के रजिस्ट्रेशन संख्या MOLBR/E/2021/50097 के संदर्भ में नोटिस जारी किया गया था जिससे उक्त नोटिस का परिपालन ना किए जाने को लेकर कार्यवाही की गई थी।
*शपथ पत्र के बिंदु क्र 3 में भी दी झूठी जानकारी*
कामथेन सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा विभाग को दिए गए शपथ पत्र के बिंदु क्रमांक 3 में उल्लेख किया गया है कि शपथग्रहिता एवं मेरी फर्म के विरुद्ध किसी भी प्रकार का सिविल लेबर कोर्ट व किसी भी पुलिस थाने में कोई प्रकरण आज तक दर्ज नहीं है।
जबकि न्यायालय कर्नल सिंह श्याम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सागर मध्य प्रदेश के अपराधिक प्रकरण क्रमांक 1135 /2019 दिनांक 3/1/ 2018 को मनोज बाल्मीकि पिता रमेश बाल्मीकि उम्र 33 वर्ष निवासी जनता स्कूल कांची ब्रांच के पीछे थाना कोतवाली जिला सागर के द्वारा विरुद्ध रामकृपाल द्विवेदी पिता रामसिया द्विवेदी प्रबंधक कामथेन सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से 34036रुपये व25,400 रुपये जो भविष्य निधि की राशि थी कि गबन के आरोप में कम्पनी के खिलाफ न्यायालयीन प्रकरण था जिसमें परिवादी द्वारा प्रस्तुत परिवाद में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 409 406 420 भा.द स को संज्ञान में लिया गया था।
*यह रही शपथ पत्र के बिंदु क्र 4 में दी गई झूठी जानकारी*
मेसर्स कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस ने बिंदु क्रमांक 4 में शपथ देते हुए बताया है कि मेरे विरुद्ध कहीं भी ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है जबकि एमपी पावर मैनेजमेंट जबलपुर के द्वारा पूर्व में उक्त कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया गया था एवं वर्तमान स्थिति में मध्यप्रदेश के सतना जिले से भी वह कंपनी ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है। यही मामला पन्ना जिले का भी है जो कम्पनी ने कारनामे किये हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कामथेन सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा मध्य प्रदेश के कई जिलों से कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की शिकायतें एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं। इतना ही नहीं वह कंपनी के संचालक के द्वारा तमाम तरह की झूठी जानकारी शासन प्रशासन को देकर जिले में निविदा डालकर काम करता है और अंत में उक्त कंपनी के संचालक द्वारा पूरे कर्मचारियों को शोषण किए जाने का आरोप भी उक्त कंपनी के ऊपर लग चुके हैं।
*शिकायत के बाद भी दस्तावेज निरीक्षण में हुई लापरवाही*
जानकारी के मुताबिक निविदा खोलें जाने के पूर्व में ही शिकायत कर्ता के द्वारा अन्य जिलों में किया गए कारनामा का दस्तावेज की प्रति साक्ष्य के रूप में लगाकर कलेक्टर अनूपपुर सुश्री मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय को अवगत कराया गया था जहां मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमएचओ द्वारा निविदा की नस्ती को जांच परीक्षण के लिये कलेक्टर कार्यालय भेजा गया था। जहां माह भर बाद नस्ती फाइल को लापरवाही पूर्वक परीक्षण कर क्लीन चिट दे दिया गया और उसी क्लीन चिट के माध्यम से गले तक डूबे भरष्टाचार कामथेन सिक्योरिटी सर्विस को काम दे दिया गया।
*जांच कर कार्यवाही किए जाने की उठी मांग*
कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा शपथ पत्र में स्वास्थ्य विभाग को झूठी जानकारी देकर सिक्योरिटी सुरक्षा का टेंडर डालकर काम किए जाने को लेकर अब जिला प्रशासन से उक्त कंपनी जो जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर रजिस्टर्ड शपथ पत्र में झूठी जानकारी प्रस्तुत किये जाने को लेकर कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है।
*इनका कहना है*
हमने उक्त निविदा का प्रकाशन नियमानुसार ऑनलाइन के माध्यम से किया है इतना ही नही नस्ती फाइल कलेक्टर कार्यालय भेजकर पहले जिले के समस्त विभागो का टेक्निकल निविदा की व्हेरिफाई करने वालों से जांच के उपरांत ही निविदा खोला गया है अगर तथ्य छुपाकर शपथपत्र में गलत जानकारी दी गई है तो निश्चित रूप से शिकायत के आधार पर जांच व कार्यवाही की जाएगी।
*एस सी राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या अनूपपुर*