साउथ एशियन प्रतियोगिता में 2 युवा खिलाड़ी स्वर्ण, कांस पदक जीत जिले का नाम रोशन किया
अनूपपुर
देश के खिलाड़ी इन दिनों अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर कई पदक जीत भारत के नाम कर देश का नाम रोशन किया है। इस बीच एमपी के अनूपपुर जिले के अमलाई के दो युवा खिलाड़ियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित साउथ एशियन लाठी प्रतियोगता में शामिल होकर स्वर्ण एवमं कांस्य पदक भारत के नाम कर देश का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशियन रेफरी जज की परीक्षा में अनूपपुर के एक युवा सम्मलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। जो 1 अगस्त को अपने घर वापस आ रहे है ,जिनका शहर के लोग बड़े ही धूमधाम से स्वागत की तैयरिया किये हुए है।
27-28 जुलाई को साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता, काठमांडू नेपाल में भारतीय दल में सम्मिलित अनूपपुर जिले के अमलाई नगर के आशुतोष गौतम ने एक स्वर्ण पदक, एक कांस्य पदक और श्लोक मिश्रा ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।