समाज सेवी हसीब अख्तर के प्रयासों से सीवर पाईप लाईन के लिए खुदे हुए गड्ढे का कार्य प्रारंभ

समाज सेवी हसीब अख्तर के प्रयासों से सीवर पाईप लाईन के लिए खुदे हुए गड्ढे का कार्य प्रारंभ


शहडोल

इतवारी मोहोल्ला वार्ड नम्बर 8/11 पीछे मोहोल्ला तालाब के पास दिनांक 28 जुलाई 2022 को कांग्रेस पार्टी के नेता सभी के समाज सेवक हसीब अख्तर के प्रयासों से इतवारी मोहोलले के तालाब पास की रोड कई महीनों से सीवर पाइप लाइन के गट्ठो की वजह से बरसात में पानी भरने के कारण से लोगो को बोहोत परेसानी उठानी पड़ रही थी कई बार उन गड्ढो की वजह से कई हादसे भी हो चुके थे और हाली में कुछ दिन के बाद मोहोररम का वहाँ प्रोग्राम भी होने वाला है। जिसकी वजह से वहां के लोगो ने कांग्रेस पार्टी के नेता सभी के समाज सेवक हसीब अख्तर को बुलाया गया और उनको सब बताया गया कि यहां इस रोड के गट्ठो की वजह से हम लोगो को बड़ी परेशानी हो रही है इसे सही कराए जाएं तो उन्होंने अपना कीमती वक्त निकालते जेसीबी मसीन व लेबर मिस्त्री को बुला कर सीवर पाईप लाईन के खुदे हुए गड्ढे रोड को पक्का क्रांकिट करने का कार्य प्रारंभ कराया गया। और हसीब अख्तर ने बताया कि जब में यह लोगो की परेसानी सुना देखा तो जब मैंने कार्य सही कराना चालू किया तो वहां कुछ लोग जो अपने आप को नेता कहते है उन्होंने आपत्ति उठाना चालू करदिया और काम को बंद कराने का प्रयास भी किया परन्तु हसीब अख्तर ने कहा कि की मैं कोई चुनाव वोट के लिए यह काम नही करा रहा हु यहां के लोगो ने मुझे अपना समाज सेवक समजा और मुझे बताया अपनी परेसानी तो मैं आया और कार्य को सही कराया और कहा कि मुझे मेरे वार्ड वाले जब भी कोई कुछ परेसानी बतायंगे तो मैं जरूर आऊँगा और काम भी करूंगा और मेरे वार्ड वालो को अगर कोई भी दिक्कत होगी तो मैं हसीब अख्तर उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा चाहे वो रोड का काम हो या लाइट का या पानी का कुछ भी और मेरे अछे काम कार्य करने में अगर कोई भी व्यक्ति को कोई दिक्कत है तो उनकी सिकयत भी करूँगा और उनके ऊपर कार्यवाही भी कराऊंगा और सहर के कोई भी मोहोलले में किसी को मेरी जरूरत होगी मैं जरूर जाऊंगा और उनकी वहां भी वैसे मदत करूँगा हसीब अख्तर के काम को देखते उनके मोहोलले वार्ड वासियो ने दुआ व आशिर्वाद दिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget