बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरन मौत
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले के अमरकंटक के पास 20 वर्षीय युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। अमरकंटक पुलिस ने गंभीर हालत में उपस्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम लेकर आई जहां से युवक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रैफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त करते हुए आगे कार्रवाई कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक से राजेंद्रग्राम आ रही बस ने राज केवट (20 वर्ष) निवासी जमुना कॉलरी वार्ड नंबर 2 को टक्कर मार दी युवक को गंभीर हालत में उप स्वास्थ्य राजेंद्रग्राम लाया गया हालत गंभीर होने के कारण युवक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक अमरकंटक घूमने जा रहा था।युवक के साथ उसका साथी भरत पोद्दार भी था। जिसने बताया कि सुबह मोटरसाइकिल से अमरकंटक जा रहे थे। मोटरसाइकिल राज केवट चला रहा था पीछे मैं बैठा था जैसे हम अमरकंटक के पास पहुंचे सामने से बस क्रमांक ।MP 65 P 1041 जो तेज रफ्तार से आ रही थी वह टक्कर मार दी, टक्कर की वजह से राज केवट के नाक के पास गंभीर चोट होने की वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिला चिकित्सालय के आरक्षक कमलेश प्रसाद, एसआई विपिन बिहारी ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया।