कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत किरगी चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा आज पुष्पराजगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया इस दरमियान कलेक्टर सोनिया मीणा ग्राम पंचायत किरगी पहुच कर पंचायत अंतर्गत चल रहे विभन्न कार्यो का अवलोकन किया ग्रामपंचायत के नवनियुक्त सरपंच अर्जुन सिंह नेमूलभूत सुभिधाओ और विकाश कार्यो को लेकर चर्चा कर अवगत कराया गया चर्चा में मुख्य रूप से नाली निर्माण व सफाई कचरा गाड़ी कचरा दान तथा पीसीसी सड़क के बारे में चर्चा हुई जिस पर कलेक्टर ने कहा कि आप लोग जनता के हितों में काम करते रहिए और जहाँ भी जरूरत पड़े हमे बताइए ज़िला प्रशाशन आप को पूरा सहयोग करेगा और समस्याओं का जल्द निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया ।।।इस दौरान ग्राम पंचायत किरगी में कलेक्टर महोदया के साथ पुष्पराजगढ़ जनपद के सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी और अधिकारी उपस्थित रहे और साथ मे पौधारोपण भी किया गया।