होटल गोविन्दम में प्लम्बर्स वर्कशॉप की कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न
अनूपपुर
द सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ की ओर से हॉटल गोविन्दम अनूपपुर मे प्लम्बर्स वर्कशॉप का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में प्लम्बरों की उत्सुकता देखने योग्य थी। जिले मे पहली बार 5 घंटे की प्लम्बर कार्यशाला के दौरान प्लम्बरों को आधुनिक युग में होने वाली तकनीकियाँ बतलाई गयी । कमेटी के अध्यक्ष सुबेलाल राठौर ने जानकारी देकर बताया कि विगत कई मीटिंगों में सिर्फ़ चाय नाश्ता और गिफ्ट का प्रचलन चला आ रहा था लेकिन ऐसी पहली कार्यशाला हुई जिसमे कार्यों को इम्प्रूव करने की जानकारी हम प्लम्बरों के लिये अति आवश्यक है। (जय माता दी ट्रेडर्स ) जेएमडी कोर कमेटी ने भी द सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ कम्पनी ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
साथ ही आगामी दिनों मे ऐसी बहुत सी कार्यशाला करवाने का आह्वान भी किया है। ज्ञातव्य है कि सैकड़ों प्लम्बरों की उपस्थिति सुप्रीम कम्पनी की तरफ़ भरोसेमंद दर्शायी जा रही है।
9300 से अधिक प्लम्बिंग मटेरियल की निर्माणकर्ता सुप्रीम कम्पनी आज देश मे प्लम्बिंग मे सबसे अव्वल है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ ने अनूपपुर के प्लम्बरों की उपस्थिति को गरिमामयी बताया है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ ने अनूपपुर के प्लम्बरों को फ़ैक्ट्री विजीट कराने का भी आश्वासन दिया है जिससे वहाँ बनने वाले प्रोडक्टों की जानकारी प्लम्बर्स प्राप्त किये।
