मृतक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए 41 हजार 6 सौ रुपये थाना में हुई शिकायत

मृतक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए 41 हजार 6 सौ रुपये थाना में हुई शिकायत


अनूपपुर/भालूमाड़ा

मैकी बाई सिंह पति स्व. राम सिंह ग्राम पकरिहा पोस्ट लमाटोला थाना कोतमा ने पुलिस थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.) पहुँचकर थाना प्रभारी के नाम पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि पति की मृत्यु उपरान्त पति के बचत खाता से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी तरह से राशि आहरित कर लिया गया है। पीड़िता मैकी बाई ने लिखित में बताया कि पति स्व. रामसिंह पिता पक्का सिंह निवासी ग्राम पकरिहा थाना कोतमा मे रहते थे मैं उनकी पत्नी हूँ मेरे पति की मृत्यु 25.07.2021 को हो चुकी थी जिनका बचता खाता क्र. 10990879156 एस०बी०आई० जमुना कॉलरी में थे दिनांक 2 अगस्त 2021 को 18600/- व 2 मार्च 2022 को 23000 /- रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है। धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कार्यवाही कर पीड़िता को जल्द से न्याय दिलाने की कृपा करे। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget