भतीजे ने खेत मे टंगिया से चाची की हत्या कर हुआ फरार, मामला दर्ज
अनूपपुर/जैतहरी
थाना जैतहरी वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम सिंघोरा में शुक्रवार की सुबह खेत मे कार्य करने जा रही महिला यशोदिया बाई भैना पति पटवारी भैना उम्र लगभग 40 वर्ष को उसका सगा भतीजा लक्ष्मण भैना पिता जीवन भैना ने टंगिया से मारकर जंगल की और भाग खड़ा हुआ मृतिका महिला का पति पहुचने से पहले ही हत्या कर फरार हो गया। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी वेंकटनगर के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ दिनों पूर्व आरोपी लक्ष्मण की बहन बुतरिया बाई जिसका किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी आरोपी को कुछ शक हुआ कि चाची लोग कुछ जादूटोना करके मेरी बहन को मार डाला जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना मृतिका के पति पटवारी भैना द्वारा चौकी प्रभारी वेंकटनगर को दी जो घटना स्थल पर पहुच कर शव का पंचनामा बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया घटना स्थल से फरार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 022 /174 धारा 302 कायम करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।