समाचार 01 फ़ोटो 01

डीएसओ पर परिवहन में ‘क्रॉस मूवमेंट गेम’ चलाने का लगा आरोप, परिहवनकर्ता को पहुँचाया जा रहा करोड़ों का लाभ

अनूपपुर

जिले में उपार्जन व्यवस्था को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। अनीता सोरते खाद्य अधिकारी डीएसओ द्वारा जारी परिवहन मापिंग्स में जानबूझकर लंबी दूरी तय करने वाली रूट प्लानिंग की गई है, जिससे परिवहनकर्ता बृजेश पांडे को करोड़ों रुपये का अनुचित लाभ मिलने की आशंका जताई जा रही है।

प्रिया एसएचजी के 600 बोरी धान को लगभग 30 किमी दूर बीओटी बरबसपुर भेज दिया गया। जबकि उक्त ट्रक महावीर वेयर हाउस जो 10 किलोमीटर हैं वहाँ पर अनलोडिंग कराया जा सकता था।

इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, पटनाकला (रामकथा मैदान खरीद केंद्र) का धान 50 किमी दूर स्थित ओम सिंह वेयर हाउस भेजा जा रहा है, जबकि नजदीकी गोदाम उपलब्ध हैं। फिर ओम सिंह से बीओटी दारसगर फिर दारसागर से एमपीडब्लूएलसी कोतमा भेजकर इतना क्यू घुमाया गया, सवालिया निशान खड़ा हो रहा। 

जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों के नजदीक गोदाम उपलब्ध हैं और उनमें धान भंडारण हेतु जगह भी खाली हैं, मगर प्रभारी डीएम नॉन अनीता सोरते पूरी तरह से परिवहन ठेकेदार को करोड़ो का लाभ पहुचाकर नियमो की धज्जियाँ उड़ा रही है।

स्थानीय स्तर पर यह सवाल उठ रहा है कि जब कम दूरी वाले गोदाम आसानी से उपलब्ध थे, तब अतिरिक्त 20–40 किमी दूर स्थित गोदामों को क्यों चुना गया? यह स्पष्ट करता है कि मैंपिंग प्रक्रिया में दूरी और व्यय की परवाह किए बिना ऐसे रास्ते चुने गए, जिनसे परिवहन बिलों में भारी बढ़ोतरी हो जाए।

जिले के उपार्जन नियमों के विपरीत इन मापिंग्स को उपार्जन नीति का खुला मज़ाक बताया जा रहा है। आरोप है कि डीएसओ अनीता सोर्टे द्वारा डीएम के प्रभार में आते ही पूरे जिले की मापिंग इस तरह की गई जिससे परिवहनकर्ता को अधिकतम लाभ पहुँचे। यह पूरा खेल परिवहनकर्ता को फायदा पहुँचाने के लिए किया गया है, और लंबी दूरी की मापिंग इस इरादे को साफ़ उजागर करती है। जिले में उपार्जन व्यवस्था पर उठ रहे इन सवालों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर चिन्ह खड़े कर दिए हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल में मरीजों से रैबीज़ इंजेक्शन के लिए वसूले जा रहे 500 रुपये, वीडियो वायरल

अनूपपुर

मध्य प्रदेश के मंत्री एवं अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक दिलीप जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे कुत्ते के काटने पर लगने वाले रैबीज़ इंजेक्शन के लिए मरीजों से खुलेआम 500 रुपये वसूल रहे हैं। यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब सरकारी अस्पतालों में ऐसे टीके मुफ्त उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जाता है।

वायरल वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है और मामले ने राजनीतिक रूप भी लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल से मांग की जा रही है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएं और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग सरकारी अस्पताल इसलिए जाते हैं ताकि उन्हें मुफ्त उपचार मिल सके, लेकिन यदि उनसे इस तरह अवैध वसूली की जाती है तो यह गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जानकारी मिलते ही जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि वीडियो में दिखाई दे रही गतिविधि सत्य पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारियों व डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मरीजों और आम जनता ने सरकार से अपील की है कि सरकारी अस्पतालों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और ऐसे मामलों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकार का इलाज बिना किसी अवैध शुल्क के मिल सके।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम पर ऑडियो वायरल

*भाजपा कार्यकर्त्ता ने नगर परिषद बनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह की वॉइस सैंपल लेकर जांच करने उठाई मांग*

इंट्रो -सोशल मीडिया पर गाय को गाली देते हुए कथित ऑडियो के वायरल होते ही रामनगर में माहौल सुलग उठा है। हिंदू आस्था का अपमान समझे जा रहे इस कथित ऑडियो ने स्थानीय नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में गहरा रोष पैदा कर दिया है। साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व वर्तमान केंद्रीय मंत्री और पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह वर्तमान विधायक को 90 लाख देने की बात से मामला गर्म हो गया मामला तूल पकड़ते ही एक भाजपा कार्यकर्ता ने थाना रामनगर पहुँचकर शिकायत दर्ज कराते हुए इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं पर सीधा हमला बताया और उक्त ऑडियो की जांच की मांग की जिससे सच्चाई सामने आ सके और पार्टी की छवि को बचाया जा सके!

अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो क्लिप ने जिले की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस ऑडियो को लेकर राजनगर की एक सक्रिय भाजपा नेत्री ने नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है और ऑडियो की जाँच तथा कठोर कार्रवाई की मांग की है।

*क्या है मामला*

भाजपा की सक्रिय सदस्य ने राजनगर थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में दावा किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में नगर परिषद बनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्तमान केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री व वर्तमान विधायक भूपेन्द्र सिंह का नाम लेकर 90 लाख रुपए देने की बात कहीं जा रही है साथ ही गौ माता को गाली दिया गया जो वायरल ऑडियो में साफ तौर पर सुना जा रहा है  और कह रहे हैं कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो रिजाइन मारकर कांग्रेस जॉइन करने की बात कही जा रही है! ऑडियो वायरल होने के बाद से ही नगर के चौक चौराहे पर शीर्ष नेतृत्व के नाम आने से नगर सहित पूरे जिले में चौक चौराहे पर प्रमुख रूप से चर्चा का विषय बन गया है जिसको लेकर भाजपा की सक्रिय सदस्य होने के नाते उक्त वायरल ऑडियो की जाच करवा कर सत्यता सामने लाने की बात कही गई जिससे हमारी पार्टी की छवि धूमिल होने से बचाया जा सके!

*गौ माता को गाली देने पर आक्रोश*

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित ऑडियो में गाय को गाली देने के मामले ने लोगों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। हिंदू धार्मिक भावनाओं से जुड़े मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों और जिले के सामाजिक संगठन ने नाराज़गी जताई है। वायरल ऑडियो सुनने के बाद कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऑडियो की सत्यता की जाँच कराने और संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है हालांकि उक्त मामले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कर दी है अब देखना यह है कि उक्त मामलेमे कितना जल्दी जांच हो पाएगा!

*भाजपा कार्यकर्ता ने जांच की उठाई मांग*

इस तरह से ऑडियो वायरल होने से भाजपा की सक्रिय सदस्य ने थाना प्रभारी रामनगर को आवेदन देते हुए निवेदन किया कि वे वायरल ऑडियो की विशेषज्ञों से फोरेंसिक जाँच करवाएं। साथ ही बनगवा नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह से वॉइस सैंपल लेकर क्रॉस चेक करने की मांग की गई है ताकि सच सामने आ सके। जिससे हो रही भाजपा पार्टी व सिर्फ नेतृत्वकर्ताओं की किरकिरी को रोका जा सके! 

*स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रिया*

ऑडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है। कई लोगों ने इसे “आस्था पर सीधी चोट” बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर बदनाम करना जो सीधे-सीधे पार्टी की छवि को धूमिल करता है उक्त ऑडियो में कितनी सच्चाई है नगर परिषद बनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह की वाइस सैंपल ले लेकर निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाये जाने की चर्चा तेज हों गई है क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मामलों में ढिलाई समाज में और तनाव पैदा कर सकती है।

 इनका कहना है।

भाजपा कार्यकर्ता से जांच के लिए शिकायत प्राप्त हुई है इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी!

*सुमित कौशिक, थाना प्रभारी रामनगर*

समाचार 04 फ़ोटो 04

अवैध क्लीनिक के संचालन पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया प्रतिबंध 

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा आज ग्राम बैरीबांध (जमुड़ी) अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित राजकुमार गोस्वामी के अवैध क्लीनिक पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में डी.एच.ओ. डॉ. एस. सी. राय, प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड अनूपपुर डॉ. धनीराम सिंह श्याम, डी. एच. ओ. डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजकुमार गोस्वामी द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था, जिसमें मरीजों को भर्ती करने की सुविधा पलंग तथा पैथालॉजी जांच की सुविधाएं संचालित थी। विभिन्न प्रकार की अवैध रूप से खरीदी हुई एलोपैथिक दवाईयां, बाटल, सिरिंज, एन्टीबायोटिक एवं पैथालॉजी जांच से संबंधित सामग्री निरीक्षण दल द्वारा जप्त की गयी। संबंधित क्लीनिक के बाहर उक्त अवैध क्लीनकि के संचालन पर प्रतिबंध लगाते हुये नोटिस चस्पा किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक उपस्थित नहीं पाया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक स्व. बी एल निगम के जयंती पर विविध कार्यक्रम संपन्न       

शहडोल           

विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सत्य साईं इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रांगण में विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक स्व. बाबूलाल निगम की जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विराट रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष सी एम मेहानी कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार निगम एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता निगम अजय चेलानी, दिलीप जीवनानी, शेखर धड़, जय सुख चावला, अशोक सराफ, श्याम बड़ेरिया, संगीता शुक्ला, किरण सिंह, अरुण मिश्रा, किशोर श्रीवास्तव, संजय मिश्रा के साथ अजय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की पूजन कर एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। उपस्थित अतिथियों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बाबूजी को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर, ब्लेजर निशुल्क वितरण किया गया, अतिथियों के उद्बोधन उपरांत विद्यालय के संचालक डॉ गोपाल निगम ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमाकांत वर्मा , पीआरओ रामकरण मिश्र, रश्मि वर्मा, रीना रजक, वंदना गुप्ता,खुशनुमा परवीन, गुलअफशा परवीन, खान सर, निधि त्रिपाठी, विधि वर्मा, अनामिका सोनी,निधी जैन, प्रीति सोनी,अंकित कुशवाहा, अंकित गुप्ता, अनामिका ठाकुर, शिल्पा यादव, सृष्टि साहू, शुभांगी मिश्रा, श्रेया जयसवाल, संध्या यादव, सोनू सिंह, राधे गुप्ता, हर्ष पांडे, हर्ष डिसूजा, आस्था सिंह, रूबी यादव, सृष्टि पनिका, अंजलि त्रिपाठी सहित छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रकट कर विचारों के माध्यम से श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित किए। अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक डॉक्टर गोपाल निगम कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोटेरियन सदस्य गनमैन नागरिक एवं विद्यालय के उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपेक्षा की की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जो श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिस प्रकार से आपने सहयोग प्रदान किया, इसी प्रकार हमेशा सहुयोग प्रदान करते रहेंगे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

किराना दुकान में दूसरी बार घुसा भालू, दहशत का माहौल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शहडोल

जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती में स्थित किराना दुकान में सप्ताह भर में दूसरी बार भालू उसी किराना दुकान में आ पहुंचा,घटना का फिर सीसीटीवी फुटेज सामने आने से अब लोगों में डर समा गया है। लोगों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली में अब सवाल खड़े किए है।

लोगों के अनुसार जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती के बीच स्थित पवन किराना स्टोर में पहली बार दो दिसम्बर को भालू रात के समय आ गया था। दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियां फटी हुई थी, सुबह जब दुकानदार पहुंचा तो उसे कुछ संदेह हुआ,जिसके बाद उसने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो वह खुद हैरान रह गया।

मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया, अब बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात भालू फिर दोबारा उसी किराना दुकान में आ पहुंचा, फिर नमक की बोरियां फटी मिली,दुकानदार ने सीसीटीवी देखा, तो भालू दुकान के बाहर दिखाई दिया, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी है।

रोहित गुप्ता एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है की बस्ती के बीच में स्थित किराना दुकान में दूसरी बार भालू आ गया,पहली बार जब भालू की मौजूदगी की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने वन विभाग को इसके बारे में बताया था, लेकिन वन विभाग की टीम ने भालू के मूमेंट पर नजर नहीं रखी और दूसरी बार बस्ती में स्थित उसी किराना दुकान में भालू आ पहुंचा है। जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है। 

बीते दिनों केशवाही वन परिक्षेत्र में एक महिला को भालू जंगल ले गया था,और उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद रेंजर अंकुर तिवारी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी ।लेकिन जैतपुर रेंजर एवं उनकी टीम इसे हल्के में ले रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

प्रबंधक और ठेकेदार से बातचीत में खुली परतें, सोनहा बीट के सामुदायिक भवन निर्माण की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल

शहडोल

दक्षिण वन मंडल शहडोल के वन परिक्षेत्र बुढार के पटना सर्किल तथा खैरहा तेंदूपत्ता समिति में बन रहे सामुदायिक भवन को लेकर लगातार उठ रहे सवाल अब और गंभीर हो गए हैं। बिना टेंडर निर्माण, अवैध मुरुम उपयोग, अधिकारी–ठेकेदार की संदिग्ध भूमिका जैसे मुद्दों पर पहले से ही संदेह था, जिसे प्रबंधक और ठेकेदार से हुई सामान्य बातचीत ने और मजबूत कर दिया है। सामुदायिक भवन पटना सर्किल के सोनहा बीट में वन परिक्षेत्र बुढार द्वारा निर्माण किया जा रहा है।

ललन सिंह ठेकेदार निवासी नंदामन (अनूपपुर), ने बताया ₹150 स्क्वायर फीट के हिसाब से मुझे काम खैरहा तेंदूपत्ता समिति के नोडल अधिकारी डिप्टी रेंजर जयप्रकाश मौर्य ने दिया है। पहले रेट कम था, फिर बढ़ाकर ₹150 किया गया, तब भी मुझे उचित नहीं लगा क्योंकि बाजार रेट ₹160 स्क्वायर फीट है। बार-बार कहने पर मैंने काम स्वीकार किया और भवन निर्माण शुरू कराया। हम केवल मिस्त्री–मजदूर देते हैं, मटेरियल कोई अन्य देता है। मिस्त्री को ₹450 प्रतिदिन देता हूँ। काम आवश्यकता अनुसार मजदूर देकर लगातार चलाया जा रहा है।

खैरहा तेंदूपत्ता समिति के प्रबंधक मो. सगीर खान ने बातचीत में कहा की मुझे मजदूरी भुगतान करने को कहा गया है। मीटिंग में मैंने साफ कहा था कि भवन निर्माण समिति के लोग ही कराएं। लेकिन शहडोल के अधिकारियों ने बताया कि वर्क ऑर्डर रेंज ऑफिसर को मिला है। मुझे यह जानकारी नहीं है कि काम किसे दिया गया है, लेकिन किसी और के माध्यम से काम कराया जा रहा है।”“आप सही तथ्यों पर काम कर रहे हैं। प्रबंधक का यह कथन साफ संकेत देता है कि निर्माण प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी तरह बाहर चल रही है और विभागीय स्तर पर गहरा भ्रम मौजूद है।

बातचीत मात्र से सामने आए ये तथ्य साबित करते हैं कि सामुदायिक भवन निर्माण में—आदेश स्पष्ट नहीं, टेंडर अनुपस्थित,ठेके का स्रोत संदिग्ध,मटेरियल सप्लाई किसी तीसरे द्वारा,फंड शहडोल का, ठेकेदार अनूपपुर का,मुरुम का स्रोत भी अस्पष्ट पूरा मामला वन विभाग के निर्माण कार्यों में गहरी अनियमितता और जवाबदेही के अभाव की ओर संकेत करता है।

समाचार 08

दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट

अनूपपुर

राज्य शासन ने प्रदेश की सभी प्रक्रम बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत छूट देने के निर्देश दिये हैं। दिव्यांग व्यक्ति को यूडीआईडी कार्ड दिखाने पर यह छूट मिल जायेगी। परिवहन आयुक्त द्वारा सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।

दिव्यांग व्यक्ति को दिव्यांगजन सक्षम प्राधिकारी के प्रमाण-पत्र के रूप में केन्द्र या राज्य शासन द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी. कार्ड प्रस्तुत करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट का लाभ दें। केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यूनिक आई.डी. फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी (यूडीआईडी) प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिये जा रहे हैं। कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget