मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल में मरीजों से रैबीज़ इंजेक्शन के लिए वसूले जा रहे 500 रुपये, वीडियो वायरल
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के मंत्री एवं अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक दिलीप जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे कुत्ते के काटने पर लगने वाले रैबीज़ इंजेक्शन के लिए मरीजों से खुलेआम 500 रुपये वसूल रहे हैं। यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब सरकारी अस्पतालों में ऐसे टीके मुफ्त उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जाता है।
वायरल वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है और मामले ने राजनीतिक रूप भी लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल से मांग की जा रही है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएं और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग सरकारी अस्पताल इसलिए जाते हैं ताकि उन्हें मुफ्त उपचार मिल सके, लेकिन यदि उनसे इस तरह अवैध वसूली की जाती है तो यह गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जानकारी मिलते ही जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि वीडियो में दिखाई दे रही गतिविधि सत्य पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारियों व डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों और आम जनता ने सरकार से अपील की है कि सरकारी अस्पतालों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और ऐसे मामलों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकार का इलाज बिना किसी अवैध शुल्क के मिल सके।
