प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने हिंदी के कलमकारों व पत्रकारों को दिया प्रेरणा सम्मान
जबलपुर
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है और इस यज्ञ को सारे देश में प्रचारित प्रसारित करने में अहम योगदान देने वाले कलमकारों व पत्रकारों को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा सम्मानित करती है। इस कड़ी में श्री राकेश आनन्दकर अजमेर ( राजस्थान ) स्वतन्त्र पत्रकारिता , अनिल मिश्रा प्रधान सम्पादक छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर छत्तीसगढ़ , श्रीराम राय शिक्षक कवि स्पर्श औरंगाबाद, बिहार , रोहित मिश्रा 'राष्ट्रवादी' संपादक - रोहित संवाद बाराबंकी , अजय जैन ' विकल्प' इंदौर संपादक - हिंदी भाषा डाट काम , अनिता के. शाह वडोदरा गुजरात सह संपादक - गुजराती बोल , दिनेश प्रकाश बहुगुणा 'नया अध्याय' साप्ताहिक समाचार पत्र न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल देहरादून उत्तराखण्ड , आनंद पाण्डेय दैनिक रेवांचल टाइम्स संभाग ब्यूरो शहडोल , सतीश कुमार पांडे प्रियांशी विचारधारा जबलपुर जोन प्रभारी जिला उमरिया म.प्र. बिरसिंहपुर पाली , शिवशंकर तिवारी ' सोहगौरा' वरिष्ठ पत्रकार प्रतापगढ़ (उ.प्र.) , अंशिका नीरज टाइम्स देहरादून , प्रतिमा पाठक प्रभारी दिल्ली समाचार पत्र - अमर भास्कर , अनिल सेन संपादक - जबलपुर दर्पण , संतोष कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ न्यू गीतांजलि टाइम्स महासचिव - राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश , विपेक्षा संपादक - विवृति दर्पण देहरादून , विनोद निराश संपादक - उत्कर्ष ज्योति , लेखक श्रवण खोड जोधपुर राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस रिपोर्टर , विजय दुसेजा बिलासपुर छत्तीसगढ़ हमर संगवारी समाचार पत्र , कमलेश घोष संपादक - दैनिक हम पांच छतरपुर म.प्र. , श्याम सरन खन्ना संपादक - उत्तर केसरी, मुरादाबाद , देवेन्द्र सोनी प्रधान संपादक - वेव न्यूज युवा प्रवर्तक इटारसी म.प्र. , ललित कोष्टा जी पत्रकार जबलपुर मध्यप्रदेश , तजिन्द्र शर्मा प्रधान संपादक - अंबाला हलचल समाचार पत्र , राजवीर सिंह वरिष्ठ पत्रकार अम्बाह मुरैना , रामलखन गुप्त वरिष्ठ पत्रकार चाकघाट रीवा मध्यप्रदेश , जनार्दन सिंह संपादक भोजपुरी राज्य संदेश लखनऊ , नीरज ज्योति संपादक _ उत्कर्ष रोहिला देहरादून , नेमा खगेश के शाह संपादक - गुजराती बोल, बड़ोदरा , विपिन सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक चारधाम टाइम्स , रिपु सूदन नामदेव हास्य व्यंग्य कवि / लेखक प्रबंध संपादक वीरांगना झांसी न्यूज , श्रीमती कुमकुम नामदेव संपादक - वीरांगना झांसी न्यूज, गौतम जैन संपादक - बिजनेस दर्पण इंदौर , गोपाल गुप्ता जयपुर जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र , नीरज कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ - वाॅयस आॅफ अमेठी , किशन लाल अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार नवभारत बरगढ़ उड़ीसा , कैलाश कुमार ब्यूरो प्रमुख म.प्र.- आनंद पब्लिक समाचार , पूनम सिंह समाचार पत्र - चारधाम टाइम्स , महेश अग्रवाल जी समाचार पत्र - मंथन मुंबई, राधेश्याम तिवारी सम्पादक सिद्ध भूमि एक्सप्रेस साप्ताहिक पडरौना जिला -कुशीनगर उत्तर प्रदेश , आदेश शर्मा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश समाचार संपादक हमराह टुडे न्यूज लखनऊ उत्तर प्रदेश , अजय कुमार पांडेय ब्यूरो चीफ - सदभावना का प्रतीक दैनिक, प्रतापगढ़ उ.प्र. , रवि प्रकाश खजूरिया संपादक - नई रोशनी जम्मू , अखिलेश कुमार अखिल संपादक - भारत पोस्ट दिल्ली , आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव संपादक - कुशीनगर केसरी कुशीनगर उ.प्र. , संजय सक्सेना संपादक - दैनिक क्षितिज किरण जबलपुर , तेजेन्दर शर्मा अंबाला हलचल , तजिन्द्र शर्मा प्रधान संपादक - अंबाला हलचल समाचार पत्र को सम्मानित किया है।
प्रेरणादायक हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार अम्बाह मुरैना, सलाहकार सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज व संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा कवि संगम त्रिपाठी ने सभी कलमकारों व पत्रकारों से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में प्रेरणादायक सहयोग की अपील की है।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने सभी कलमकारों पत्रकारों को जो प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा को निरंतर जारी अभियान में सहयोग प्रदान कर रहे हैं उन्हें 14 सितंबर 2026 को अपने आयोजन में शामिल कर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।