समाचार 01 फ़ोटो 01

जहरीला कोदो-कुटकी का पेज पीने से पति-पत्नी एवं बालक बेहोश, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

*तीनों की हालत अब खतरे से बाहर*

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को ग्राम पंचायत कबीर मय खुरखुरी दादर, जनपद पंचायत करंजिया, जिला डिंडोरी निवासी एक दंपती और एक बालक को जहरीला पेज खाने से बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमनी तेकाम (45 वर्ष), उनकी पत्नी चंद्रावती तेकाम (40 वर्ष) तथा पड़ोसी बालक आयुष (4 वर्ष) ने आज सुबह घर में तैयार कोदो-कुटकी का पेज खाया था। सेवन के लगभग एक घंटे बाद तीनों को उल्टियां, जी मिचलाना और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लेकर पहुंचे, जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. शशांक परस्ते एवं डॉ. सुनील सिंह ने तत्काल उपचार प्रारंभ किया।

डॉ. परस्ते ने बताया कि “तीनों ही मरीज अब खतरे से बाहर हैं, किंतु एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी में रखा गया है। आगे और बेहतर जांच एवं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया जाएगा। वहीं डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि “महिला को उल्टियां हो रही थीं, पेज शरीर के अंदर तक पहुंच गया था, फिर भी स्थिति सामान्य है। तीनों मरीजों को सतत देखरेख में रखा गया है। भर्ती मरीज धमनी तेकाम ने बताया कि उन्होंने सुबह स्वयं घर पर कोदो-कुटकी का पेज बनाया था। उसी को खाने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा  “हमें यह नहीं पता था कि कोदो-कुटकी जहरीला हो गया है।

ग्रामीण अंचलों में कोदो-कुटकी किसानों, मजदूरों और श्रमिक वर्ग के भोजन का प्रमुख हिस्सा माना जाता है। यह पोषक और पारंपरिक अनाज सामान्यतः सुरक्षित होता है, परंतु किसी कारणवश इस बार इसका जहरीला होना गंभीर चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अनाज के अनुचित भंडारण या फफूंदजनित संक्रमण के कारण विषैला हो सकता है। फिलहाल, स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में चिकित्सक दल तीनों मरीजों की गहन निगरानी में सतत उपचार किया जा रहा है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

महिला से दुष्कर्म, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर 

जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप की घटना सामने आई है। जहां दो आरोपियों ने महिला (34) के साथ रेप किया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि 13 अक्टूबर को शादीशुदा महिला ने रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला के अनुसार महिला के अनुसार घटना 4 अक्टूबर को हुई थी जब वह राजेंद्रग्राम स्थित बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी।

दोपहर करीब 3 बजे उर्मिला कॉलोनी के पास गोलू उर्फ विकास पंडित और अंकित गुप्ता मोटरसाइकिल से आए। उन्होंने महिला का मुंह दबाकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और जंगल के किनारे एक सूने घर में ले गए। वहां दोनों आरोपियों ने महिला के साथ रेप किया और फिर मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी। पति 13 अक्टूबर को बाहर मजदूरी करने गया था, जब वो वहां से वापस आया तो महिला ने इसकी शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

सहायक सचिव द्वारा बाजार में उपद्रव, पुलिस के सामने की गाली-गलौज, ग्रामीणों में आक्रोश

अनूपपुर

नगर से लगभग 12 किलोमीटर दूर निगवानी ग्रामीण क्षेत्र मे सहायक सचिव द्वारा बाजार क्षेत्र में उपद्रव किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि ग्राम गोडरू के सहायक सचिव भोलें जायसवाल व अन्य लोग शराब पीकर बीच बाजार में बस खड़ी कर चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे थे और आस-पास के लोगों से गाली-गलौज कर माहौल बिगाड़ रहे थे।

इसी दौरान थाना प्रभारी कोतमा रत्नांबार शुक्ल हत्या के एक मामले में पचखुरा गांव से वापस कोतमा लौट रहे थे। उन्होंने रास्ते में उपद्रव देख कर मौके पर हस्तक्षेप किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस के समझाने पर भी भोलें जायसवाल एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस के सामने ही गाली-गलौज की गई और भोले जायसवाल मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों का कहना है कि भोले जायसवाल द्वारा मध्यप्रदेश के मंत्री दिलीप जायसवाल के नाम का उपयोग कर उनके समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। इससे क्षेत्र में भय और आतंक का वातावरण निर्मित हो गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मंत्री के प्रभाव के कारण पुलिस भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सहायक सचिव भोलें जायसवाल एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में व्याप्त आतंक की स्थिति समाप्त हो सके।

इनक कहना है।

मैं एक हत्या के मामले में पचखुरा गांव से लौट रहा था की निगवानी में भोले जायसवाल एवं एक अन्य के द्वारा उपद्रव कर रहे थे भोले जायसवाल मौका का फायदा उठाकर भाग गया एक अन्य के ऊपर धारा 185 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

*रत्नांबर शुक्ल, थाना प्रभारी, कोतमा*

समाचार 04 फ़ोटो 04

प्रतिष्ठा गौतम ने अलवर में रचा स्वर्णिम इतिहास, मिले 2 स्वर्ण पदक 

अनूपपुर

जिले के बरगवां अमलाई निवासी नन्ही प्रतिभा, प्रतिष्ठा गौतम ने अंडर 8 वर्ग में जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी खेल प्रतियोगिता 2025 में एक लाठी और दो लाठी दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ा कीर्तिमान बनाया। प्रतियोगिता का आयोजन अलवर (राजस्थान) में किया गया।प्रतिष्ठा को स्वर्ण पदक मिलने पर नगर परिषद बरगवां अमलाई में खुशी की लहर है। सम्मान समारोह में उनके साथ दादा  राम लखन मिश्रा और पिता  आशीर्वाद मिश्र मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया गया।प्रतिष्ठा इससे पहले उज्जैन में आयोजित मप्र राज्य स्तरीय पारंपरिक लाठी खेल प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि परकोच ओर मार्गदर्शक अगमदीप, पिता आशीर्वाद मिश्रा, चाचा अनुरोध मिश्रा, दादा  रामचरित्र मिश्रा, रामलखन मिश्रा, अवनीश मिश्रा, विनोद पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, विवेक पाण्डेय परिषद् अध्यक्ष गीता गुप्ता, राजेश मिश्रा विद्याधर मिश्र पवन चीनी अभिषेक गुप्ता सहित परिवारजनों और नगरवासियों ने हर्ष और गर्व व्यक्त किया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता पर की कार्यवाही, अवैध शराब जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया है।

प्राप्त मुखबिर सूचना पर भूरा होटल, राजनगर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान रमाशंकर मिश्रा, विनोद डागोर निवासी वार्ड क्र. 03 काली बस्ती, राजनगर को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड की गई। मौके पर एक व्यक्ति भूरा होटल के सामने अवैध शराब बिक्री हेतु रखा मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर *आरोपी ने अपना नाम संतोष कुमार जायसवाल पिता श्री गोपाल जायसवाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 04 सीधी दफाई, राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म.प्र.) बताया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से निम्न अवैध मदिरा बरामद हुई, जिसमे 3 बोतल किंगफिशर बीयर (650 ML प्रत्येक) 08 पाव ऑफीसर चॉइस (180 ML प्रत्येक) 24 केन बीयर (500 ML प्रत्येक) 20 नग देशी प्लेन शराब

जिसमें कुल 15.390 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 3.600 लीटर देशी प्लेन शराब, इस प्रकार कुल 18.990 लीटर अवैध शराब कीमती लगभग ₹6,077/- की पाई गई। आरोपी से शराब रखने-बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर, उपरोक्त अवैध शराब को समक्ष गवाहान विधिवत जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से अपराध क्रमांक 273/2025, धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

शासकीय सेवक के फर्जी हस्ताक्षर कर शहडोल संभागायुक्त को तबादले का भेजा आवेदन

अनूपपुर 

जिले में एक शासकीय सेवक के फर्जी हस्ताक्षर कर शहडोल संभागायुक्त को तबादले का आवेदन भेज कर अनुरोध करने का मामला सामने आया है। मामला तब उजागर हुआ जब 11 अगस्त 2025 को संभागायुक्त कार्यालय से अनूपपुर कलेक्टर को एक पत्र मिला। जिस पर कमलेश कुमार तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया कि तबादले के संबंध में कभी कोई आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर से किसी कार्यालय को नहीं दिया है। जिस पर थाना जैतहरी पुलिस जांच कर रहीं हैं।

फर्जी पत्र में लिखा हैं कि कमलेश कुमार तिवारी, कॉपिस्ट सहायक वर्ग 3, जल संसाधन विभाग, अनूपपुर ने एक आवेदन दिया है। इसमें कहा गया था कि कलेक्टर अनूपपुर के 7 अक्टूबर 2015 के आदेश से प्रार्थी को जिला निर्वाचन शाखा और विकास शाखा में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया था, और बाद में लेखा शाखा का कार्य भी दे दिया गया। यह भी लिखा था कि अत्यधिक शाखाओं का प्रभार होने के कारण काम में देरी हो रही है, जिससे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इससे प्रार्थी को मानसिक परेशानी हो रही है। आवेदन में कमलेश तिवारी ने संलग्नीकरण खत्म कर मूल विभाग जल संसाधन विभाग के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ या शहडोल के ब्यौहारी में स्वयं के व्यय पर तबादले का अनुरोध किया था। कमिश्नर ने कलेक्टर को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

कमलेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया कि तबादले के संबंध में कभी कोई आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर से किसी कार्यालय को नहीं दिया है। संभागायुक्त को भेजे गए पत्र पर उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। ज्ञात करने पर पता चला कि यह फर्जी पत्र जैतहरी के मोहम्मद कासिफ नफीस के कंप्यूटर में पाया गया था, जिसे नंदू उर्फ नंदलाल सोनी ने टाइप कराया था। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद, फरियादी कमलेश तिवारी और कंप्यूटर संचालक के जैतहरीथाना में बयान दर्ज किए गए। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रेलवे स्टेशन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने मौके पर ही महिला की डिलीवरी में मदद की, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय रेशमा बिजुरी से अनूपपुर आ रही थी, ट्रेन के अनूपपुर स्टेशन पहुंचते ही उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी। तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने महिलाओं की सहायता से स्टेशन पर ही सुरक्षित प्रसव कराया, जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं। इसके बाद डिलीवरी के बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। जहां एम्बुलेंस पायलट और रेलवे विभाग के कर्मचारियों की मदद से रेशमा को नवजात शिशु के साथ अनूपपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के परिजनों ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस सहित रेलवे विभाग को सुरक्षित प्रसव कराने पर धन्यवाद दिया हैं।

समाचार 08

मॉडल स्कूल के पास लगेगी पटाखा दुकाने

अनूपपुर

कोतमा में आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर इस बार पटाखों की बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय व्यापारी द्वारा जानकारी दी गई है कि इस वर्ष उनकी पटाखा दुकान मॉडल स्कूल कोतमा के पास लगने वाली है। सभी दुकान  पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक और सुरक्षित पटाखे बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पटाखे मानक गुणवत्ता के होंगे। साथ ही उचित दामों पर विविध प्रकार के फुलझड़ी, अनार, चकरी, बम, रॉकेट आदि उपलब्ध रहेंगे।दुकानदार ने नगरवासियों से अपील की है कि इस दिवाली प्रदूषण रहित और सुरक्षित रूप से पर्व मनाएँ तथा निर्धारित स्थान पर ही पटाखे जलाएँ।

समाचार 09

सड़क हादसे में एक की हुई मौत

अनूपपुर 

जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रसाद के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार को हुई। जानकारी के अनुसार, राम प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बिजुरी में स्थित एक रपटे से उनकी गाड़ी बेकाबू होकर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय राम प्रसाद ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समाचार 10

स्वच्छता अभियान जागरूकता दीवार पेंटिंग से संदेश

अनूपपुर

नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पं. नेहरू वार्ड क्रमांक 06 के पीपल चौक क्षेत्र में आकर्षक दीवार पेंटिंग के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

वार्ड पार्षद राजकली मनोज सोनी के नेतृत्व में नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने घरों, गलियों और मोहल्लों का कचरा निर्धारित कचरा वाहन में ही डालें तथा “वार्ड” और “नगर” को स्वच्छ बनाए रखें। दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी और मोरपंख की सुंदर कलाकृति के साथ स्वच्छता का संदेश प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। पार्षद सोनी ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, यदि प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य निभाए तो कोतमा को स्वच्छ नगर बनाया जा सकता है। इस अभियान में नगर पालिका परिषद कोतमा का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget