समाचार 01 फ़ोटो 01
ABVP द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय(IGNTU) की नवीन कार्यकारिणी घोषित
अनूपपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में मल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मनोज यादव जी द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना कल से ही छात्रहित के साथ-साथ समाज के सभी क्षेत्रों में लगातार काम करते आया है साथ ही आज का छात्र आज का युवा है, और युवाओं को सही दिशा व राष्ट्र हित की ओर अग्रसर व प्रेषित करने वाला एक मात्र छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है।
विद्यार्थी परिषद का मूल कार्य महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसरों में ही होता है आज इस परिपेक्ष में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक सत्र 2025 की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई, घोषणा में नवीन कार्यकारिणी इकाई गठन में विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह जिला विस्तारक शिवेंद्र चतुर्वेदी, विभाग सयोंजक अखिलेश सिंह, जिला संयोजक प्रणव मिश्रा उपस्थित रहे।
सत्र 2025 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार है उपाध्यक्ष के रूप में पावनी ताम्रकार ,दिव्यांश मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह ,अमन परमार, अंकित मिश्रा ,सह मंत्री के रूप में आरजू साहू, अंजली सिंह अर्पित मिश्रा, एकांत केसरवानी, श्रवण तिवारी, साहिल सिंह, एवम अन्य प्रमुख दायित्व में उज्जवल सिंह, अंजलि अग्रवाल ,वंदना रजक, तानिया गुप्ता, दिव्यांश द्विवेदी, आयुष सोनी ,आदित्य तिवारी, हिमांशी राठौर ,आयुष सिंह नितेश मौर्य ,अंशु पूरी भावेश, सजल जायसवाल,राज बैगा आदि कई कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई।
समाचार 02 फ़ोटो 02
तेज लपटें देख मचा हड़कंप, बाद में सामने आई सच्चाई तो सबके उड़े होश
शहडोल
जिले के धनपुरी SDOP कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ऑफिस से अचानक तेज़ आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने जब धुएं का गुबार देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक यह समझ नहीं आया कि आखिर पुलिस दफ्तर में आग कैसे लगी। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि यह आग किसी हादसे की नहीं, बल्कि पुलिस विभागीय प्रक्रिया के तहत पुराने रिकॉर्ड को नष्ट करने के लिए लगाई गई थी। धनपुरी अनुविभागीय क्षेत्र के बुढार, और खैरहा थाना क्षेत्रों के पुराने रिकॉर्ड, जिनकी अवधि पूर्ण हो गई थी ,उन डायरी, रजिस्टर और दस्तावेजों को नियमानुसार नस्ती (विलुप्त) करने की कार्रवाई की गई। SDOP कार्यालय परिसर में गड्ढा खोदकर पुराने कागजातों को पहले जलाया गया और बाद में जमींदोज (मिट्टी में दबाकर नष्ट) कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान SDOP विकास पांडेय, बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल, खैरहा थाना प्रभारी उमा शंकर चतुर्वेदी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सख़्त रखी गई थी ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
हालांकि शुरुआती लपटें और उठता धुआं देखकर स्थानीय लोगों को यह लगा कि कहीं SDOP ऑफिस में कोई बड़ा हादसा तो नहीं हो गया, लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि यह विभागीय प्रक्रिया है, पुराने और अप्रासंगिक रिकॉर्ड को नियमानुसार नष्ट किया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
SECL में भड़का मजदूर असंतोष, कोयला मजदूर सभा (HMS) ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, महामंत्री
*अब संघर्ष ही विकल्प है-नाथूलाल पाण्डेय
शहडोल
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के कोयला क्षेत्रों में इन दिनों माहौल गर्म है वर्षों से लंबित मांगों, असमान नीतियों और प्रबंधन की बेरुखी के खिलाफ अब कोयला मजदूरों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है कोयला मजदूर सभा (हिन्दी मजदूर संघ – HMS) ने संगठन की ताकत दिखाते हुए SECL प्रबंधन के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। सभा के महामंत्री नाथूलाल पाण्डेय ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि “प्रबंधन की निष्क्रियता, अन्यायपूर्ण रवैया और मजदूरों के अधिकारों की लगातार अनदेखी अब और नहीं चलेगी जब वार्ता से न्याय नहीं मिला, तो अब आंदोलन ही रास्ता बचा है
पाण्डेय ने इस मौके पर 59 सूत्रीय मांग पत्र जारी किया, जिसमें श्रमिकों के हितों, कल्याण, सुरक्षा और सेवा शर्तों से जुड़ी तमाम प्रमुख बातें शामिल हैं उन्होंने साफ कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं, तो मजदूर अब उत्पादन रोकने से भी पीछे नहीं हटेंगे “हमारे धैर्य की परीक्षा बहुत हो चुकी अब कोयला मजदूर सिर्फ तनख्वाह के लिए नहीं, अपने सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ेंगे,” उन्होंने तीखे लहजे में कहा
सभा ने आंदोलन की रूपरेखा भी घोषित कर दी है 17 अक्टूबर 2025 को सभी खदानों में धरना और प्रदर्शन किया जाएगा, 30 अक्टूबर को क्षेत्रीय एवं कंपनी मुख्यालयों का घेराव करते हुए विशाल जुलूस निकाला जाएगा, और 13 नवंबर को चक्का जाम के साथ कोयला डिस्पैच पूरी तरह बंद किया जाएगा पाण्डेय ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी प्रबंधन नहीं जागा, तो पूर्ण हड़ताल की नोटिस दी जाएगी
महामंत्री पाण्डेय ने कहा कि यह संघर्ष किसी व्यक्तिगत स्वार्थ का नहीं बल्कि उन हजारों कोयला मजदूरों की आवाज़ है जिन्हें सालों से उनके हक से वंचित रखा गया है। उन्होंने बताया कि कई प्रमुख मांगें आज भी कागजों में दबकर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग में सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष की जानी चाहिए ताकि अनुभवी श्रमिकों को बेहतर सुरक्षा और स्थायित्व मिल सके। साथ ही 1 जनवरी 2017 से 28 मार्च 2018 के बीच सेवानिवृत्त हुए श्रमिकों को 20 लाख रुपये तक की बढ़ी हुई ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाना चाहिए
उन्होंने आश्रित रोजगार नीति को “असंवेदनशील” बताते हुए कहा कि एनसीडब्ल्यूए (NCWA) के प्रावधानों को उनकी मूल भावना के अनुसार लागू किया जाए “जब एक परिवार का कमाने वाला चला जाता है, तो उसका आश्रित भूख और बेबसी में क्यों जिए? विवाहित पुत्रियों को भी नई परिभाषा में रोजगार का अधिकार मिलना चाहिए,” उन्होंने जोर देकर कहा।
समाचार 04 फ़ोटो 04
दपूमरे मजदूर कांग्रेस के प्रयासों से रोड मोबाइल मेडिकल वैन से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा शुरू
अनूपपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयासों से उप मंडलीय रेलवे अस्पताल,शहडोल के माध्यम से विभिन्न रेल सेक्शन के लिए रोड मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ 15 अक्टूबर से हो चुका है।उन्होंने बताया कि रोड मोबाइल मेडिकल वैन की उपलब्धता अलग-अलग तिथि में इन सेक्शन में रहेगी।
सेक्शन 1 शहडोल,सिंहपुर,छाता,बुढार,अमलाई अनूपपुर बैक टू शहडोल सोमवार एवं शुक्रवार सेक्शन 2 शहडोल,बंधवापारा, घुनघुटी,मुदरिया,बिरसिंहपुर, नरोजाबाद,करकेली बैक टू शहडोल मंगलवार, एवं गुरुवार।सेक्शन 3 शहडोल,उमरिया,लोरहा,चंदिया,रुपोंद झलवारा बैक टू शहडोल बुधवार एवं शनिवार।15 अक्टूबर 2025 से विधिवत इसका शुभारंभ कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो की 28 एवं 29 अगस्त 2025 को बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक राजमल खोईवाल की अध्यक्षता में पीएनएम (परमानेंट नेगोशियेशन मशीनरी) बैठक संपन्न हुई थी।जिसमें रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा रखी गई मांगों पर बिलासपुर रेलवे प्रबंधक ने रेलवे मजदूर कांग्रेस को आश्वस्त किया था की रेल प्रशासन सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है।हम सभी कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल में बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
मजदूर कांग्रेस द्वारा रेल कर्मचारियों के कल्याण से संबन्धित उठाए गए सभी मुद्दो पर विधिसम्मत कार्रवाई पर ज़ोर देते हुए उन्होने आश्वस्त किया कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
समाचार 05 फ़ोटो 05
जुआ के फड में पुलिस ने मारा छापा, 5 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में जुएँ सट्टे पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है की जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन मेंमुखबिर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही की जा रही है ।
मुखबिर सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 14/10/2025 को काली मंदिर के पास बिजुरी में जुआ का फड लगाकर जुआ खेलते पाए जाने से रेड कार्यवाही कर जुआडियान धर्मदास उर्फ बब्बू बंसल पिता प्रेमलाल बंसल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं 11 छतहा मोहल्ला,मंगल कोल पिता राजेन्द्र प्रसाद कोल उम्र 22 वर्ष,देवा कोल पिता पंचू कोल उम्र 22 वर्ष,मनोज कुमार कोल पिता बैजनाथ कोल उम्र 26 वर्ष ,हूपलाल कोल पिता कंधी कोल उम्र 20 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं 11 काली मंदिर बिजुरी में थाना बिजुरी के फड व पास कूल 1125 रुपये नगदी ताश के 52 पत्ते धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता दीवार पेंटिंग
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पं. नेहरू वार्ड क्रमांक 06 के पीपल चौक क्षेत्र में आकर्षक दीवार पेंटिंग के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
वार्ड पार्षद राजकली मनोज सोनी के नेतृत्व में नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने घरों, गलियों और मोहल्लों का कचरा निर्धारित कचरा वाहन में ही डालें तथा “वार्ड” और “नगर” को स्वच्छ बनाए रखें। दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी और मोरपंख की सुंदर कलाकृति के साथ स्वच्छता का संदेश प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। पार्षद सोनी ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, यदि प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य निभाए तो कोतमा को स्वच्छ नगर बनाया जा सकता है। इस अभियान में नगर पालिका परिषद कोतमा का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही के लगे आरोप
शहडोल
जिला जेल में सजा काट रहे अभिषेक साहू उर्फ आशु साहू की मौत ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब बिक्री के मामले में सजा काट रहे इस युवक की हालत बिगडऩे के बाद उसे बीते दिवस जिला जेल से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के मुताबिक, अभिषेक के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण (इंफेक्शन) पाया गया था। प्रारंभिक जांच में टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) नहीं पाई गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसके नमूने आगे की जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि लक्षणों को देखते हुए यह मामला फेफड़ों के कैंसर से जुड़ा भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ माह पहले अभिषेक साहू को आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया था। अवैध शराब बिक्री के आरोप में उसे अदालत ने सजा सुनाई थी और वह तब से शहडोल जिला जेल में बंद था। जेल सूत्रों के मुताबिक, उसे नियमित रूप से जेल के चिकित्सक द्वारा दवाएं दी जा रही थीं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने पर उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक अभिषेक के परिजन, जो कि किरण टॉकीज मोहल्ला, शहडोल के रहने वाले हैं, ने जिला जेल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि जेल प्रशासन ने समय रहते अभिषेक का इलाज नहीं कराया और उनकी तबीयत बिगडऩे की जानकारी परिजनों को समय पर नहीं दी गई। परिवार का दर्द यह है कि यदि उसे समय पर इलाज और ध्यान मिलता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
वहीं दूसरी ओर, जेल प्रशासन ने इन आरोपों को निराधार बताया है। जेल सूत्रों का कहना है कि अभिषेक की बीमारी की जानकारी मिलते ही उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था और इलाज के हर संभव प्रयास किए गए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर एक कैदी की हालत इतनी गंभीर कैसे हुई जबकि जेल में नियमित स्वास्थ्य जांच का दावा किया जाता है? क्या सच में इलाज में देरी हुई या मामला स्वाभाविक बीमारी का था, यह अब प्रशासनिक जांच का विषय बन गया है। फिलहाल, अभिषेक साहू की मौत से शहडोल जिला जेल प्रबंधन पर सवालों का तूफ़ान खड़ा हो गया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
शहडोल-रीवा मार्ग पर हाथियों ने डाला डेरा, बाइक-कार छोड़कर भागे लोग, मची अफ़रा तफरी
*प्रशासन एलर्ट, सावधान रहने की सलाह*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब 15 से अधिक हाथियों का झुंड अचानक शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर आ गया। यह झुंड देर रात सड़क किनारे डेरा जमाए बैठा रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हाईवे पर खड़ी गाड़ियां और डरे हुए लोग स्थिति को संभालने का प्रयास करते रहे। वहीं कई बाइक सवार और कार चालक अपने वाहन वही छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग खड़े हुए। बीच सड़क हाथी के मूवमेंट के इस पल को एक कार चालक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला देवझर समधिन नदी के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथियों का झुंड जंगल से भटककर समधिन नदी पार करते हुए हाईवे पर पहुंच गया। जिसके बाद कई वाहनों को रुकना पड़ा। हाथियों के सड़क के बीच आ जाने से कुछ वाहनों और बाइक सवारों की उनसे करीबी टक्कर होते-होते बची। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए हाथियों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास शुरू किया। वन अमले ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाई और लोगों को झुंड के करीब न जाने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। कभी खेतों में तो कभी नदी किनारे इनका मूवमेंट देखने को मिल रहा है। जिससे किसानों और आम लोगों में भय का माहौल है। कई किसानों की फसलें पहले भी हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की शिकायतें मिल चुकी हैं।
वन विभाग का कहना है कि झुंड छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जंगलों से होता हुआ शहडोल जिले की सीमाओं में प्रवेश कर रहा है। विभाग लगातार ट्रैकिंग कर रहा है ताकि हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखा जा सके। फिलहाल, वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हाईवे पर यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया है। क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों में चिंता है और लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
बुजुर्ग को नाना बोल कर वाहन में बैठाया, और फिर ले उड़े दो लाख, ब्यौहारी में दो सप्ताह में दूसरी वारदात
शहडोल
ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे बुजुर्गों के साथ चोरी और लुट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में एक 66 वर्षीय किसान, दयाशंकर चतुर्वेदी, के साथ दो लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना ब्यौहारी में बैंक से पैसे निकालने के बाद हुई, जब उन्हें एक लग्जरी कार में सवार बदमाशों ने अपने जाल में फंसाया।
पुलिस के अनुसार, दयाशंकर चतुर्वेदी स्थानीय बैंक से दो लाख रुपये निकालकर अपने घर साखी लौट रहे थे। तभी बाजार में उनकी मुलाकात एक लग्जरी कार में सवार दो बदमाशों से हुई, जिन्होंने उन्हें नाना कहकर संबोधित किया। जब दयाशंकर ने जवाब दिया कि वे उन्हें नहीं जानते, तो बदमाशों ने बातचीत में उलझाते हुए उन्हें कार में बैठने के लिए मजबूर कर दिया।और बदमाशों ने कहा चलो आपके घर की ओर जा रहे हैं। आपको छोड़ देंगे। और उन्हें कुछ दूरी पर ले जाकर चौक पर उतार दिया गया, जब दयाशंकर ने अपनी जेब में पैसे की जांच की, तब वह गायब मिले।
घटना के बाद पीड़ित ब्यौहारी पुलिस के पास पहुंचे और आपबीती बताई जिसके बाद ब्यौहारी पुलिस ने इस घटना में जांच शुरू की। पुलिस ने बताया, हम पीड़ित की शिकायत पर तुरंत सक्रिय हुए हैं और आरोपियों का पीछा भी किया। हालांकि, हम उन्हें पकड़ने में असफल रहे हैं। 13 दिन में यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक बुजुर्ग महिला को भी इसी तरह ठगा गया था, जब बदमाशों ने उन्हें अपनी मौसी बताकर कार में बैठाया और सोने-चांदी के जेवर और नकद लुट कर फरार हो गए थे।
ब्यौहारी पुलिस ने कहा हम इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम जल्द ही आरोपियों का पता लगा लेंगे। हमारे पास कुछ सुराग हैं जो हमें इस दिशा में आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि वे कोई संदिग्ध गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।