सरप्रहरी छोटेलाल ने रसल वाईपर का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा
अनूपपुर
जिला मुख्यालय के समाजसेवी व सरप्रहरी छोटेलाल ने जिला मुख्यालय के वार्ड़ नम्बर 12 चंदास टोला में विजय मसीह के घर पर भारत का सबसे जहरीला सर्प रसल वाईपर को पकड़कर विचरण के लिए सुरक्षित जंगल में छोड़ा। छोटेलाल ने बताया की रसल वाईपर सर्प जैसे ही ठण्ड दस्तक देती है वैसे ही इस सर्प का निकलना शुरू हो जाता हैं। सरप्रहरी ने बताया की कभी भी घर पर या आसपास कोई भी सर्प दिखे, उसे मारे नही, बल्कि सरप्रहरी को कॉल करके बुला ले, जिससे उसका रेस्क्यू करके जंगल मे छोड़ा जा सके, सरप्रहरी छोटेलाल कई वर्षों से सरप्रहरी का कार्य करते हुए हजारो सर्पो का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा जा चुका है।