उदयपुर फाइल्स' फिल्म के खिलाफ मुस्लिम समाज में रोष, पैग़ंबर-ए-इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक डायलॉग पर जताया विरोध

उदयपुर फाइल्स' फिल्म के खिलाफ मुस्लिम समाज में रोष, पैग़ंबर-ए-इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक डायलॉग पर जताया विरोध


शहडोल

 शहडोल में 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के खिलाफ मुस्लिम समाज में रोष पैग़ंबर-ए-इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक डायलॉग पर जताया विरोध, नहीं रिलीज होना चाहिए उदयपुर फाइल्स फिल्म रिलीज़ हुआ तो होगा आंदोलन, मुस्लिम संघ ने कलेक्टर साहब को सौंपा ज्ञापन। उदयपुर फाइल्स' में इस्लाम और पैग़ंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी शहडोल में मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन, की फिल्म पर बैन की मांग। मजहबी भावनाएं भड़काने वाली फिल्म पर बैन लगे शहडोल में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन। देश की एकता के खिलाफ 'उदयपुर फाइल्स'? – मुस्लिम समाज ने जताई आपत्ति, कहा तुरंत लगे रोक। पैग़ंबर मोहम्मद और ज्ञानवापी मस्जिद पर आपत्तिजनक डायलॉग मुस्लिम समाज ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर जताई कड़ी आपत्ति।

उदयपुर फाइल्स फिल्म में पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद साहब और उनकी पवित्र पत्नियों के बारे  आपत्तिजनक डायलॉग बोली गई है इस फिल्म में 3 मिनट का ट्रेलर जारी किया गया  तो पूरी फिल्म में और भी आपत्तिजनक बातें बोली गई होगी जिसको मुस्लिम समाज बर्दाश्त नई करेगा  और इस फिल्म में ज्ञानवापी मस्जिद पर भी डायलॉग बोला गया है जो आपत्तिजनक है और ज्ञानवापी मस्जिद का केस सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है  ऐसे दृश्य और डायलॉग भरे गए है जिसमें  देश की एकता को नुकसान पहुंचा सकता है महामहिम राष्ट्रपति महोदया  देश के  प्रधानमंत्री जी  प्रदेश के राज्य पाल महोदय से और जिले के कलेक्टर महोदय से मुस्लिम समाज मांग करता है कि ऐसे नफरत भरे फिल्म पर  रोक लगाई जाय ताकि भारत में देश एकता बनी रहे  इस फिल्म के निर्माता हीरो हिरोइन सब सुरक्षा में रहते और आप जन पिसता है मेरा सेंसर बोर्ड से भी निवेदन है कि ऐसे फिल्म पर रोक लगाए और पास न करे आज के ज्ञापन देने वाले में आज समाज के लोगों ने अमीर बनाए मौलाना जरयाब सकीबी संभागीय अध्यक्ष जमीयत उलमा हिंद मध्य प्रदेश  जिन्होंने ज्ञापन को दिया उनके साथ से शान उल्ला खान अध्यक्ष नैशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी शहडोल  एवं मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष साथी हसीब अख्तर  जफर खान इमरान फारूकी हाजी यासीन फारूकी  मोहम्मद यासीन संचालक  एम्बुलेंस कादिर खान पूर्व सैनिक हफीज एजाज  पप्पू फारूकी और धनपुरी बुढार से आय सैकड़ों समाज सेवी और मोहम्मद साब को चाहने वाले  और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget