समाचार
घायलों को बचाने वाले राहवीर योजना के अंतर्गत होंगे सम्मानित
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन में, उन 5 जिम्मेदार एवं साहसी नागरिकों का प्रतिवेदन जिला अप्रेसल कमेटी को भेजा गया है, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर मानवता की सच्ची सेवा की है। ये सभी नागरिक कठिन परिस्थितियों में निडर होकर आगे आए, और घायल व्यक्तियों को “गोल्डन ऑवर” के भीतर अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई। प्रशासन द्वारा इन्हें “राहवीर योजना” के अंतर्गत न केवल प्रशंसा-पत्र और सम्मान समारोह में आमंत्रण दिया जाएगा, बल्कि प्रत्येक को ₹25,000 की इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी। जिनमे कमला प्रसाद राठौर राठौर मोहल्ला पसला, अनूपपुर, नारायण पटेल ग्राम बुम्हनी फुनगा, अनूपपुर, महेश साहू-ग्राम पटेराटोला,अनूपपुर, महेंद्र पनिका फुनगा, अनूपपुर, शिवांश सिंह ग्राम बदरा अनूपपुर शामिल है।
समाचार
9 स्कूली वाहनों पर 14 हजार का लगा जुर्माना
अनूपपुर
यातायात अनूपपुर द्वारा विशेष अभियान संचालित कर अनूपपुर शहर के स्कूली वाहनों को चेक किया गया, चेकिंग में मुख्य रूप से वाहन के आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा, परमिट,फिटनेस प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर का लाइसेंस के साथ वाहन में लगने वाले आवश्यक उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र ,फर्स्ट एड बॉक्स सी सी टी व्ही कैमरा, दरवाजे का लॉकिंग सिस्टम आदि चेक किए गए , कुल 26 स्कूली वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 09 वाहनों में कमी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 14 हजार का जुर्माना लगाया। वाहन चेकिंग कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक प्रदीप पटले, योगेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
समाचार
नाली तोड़ने की सीएमओ से हुई शिकायत
अनूपपुर
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 के निवासी प्रदीप कुमार यादव द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर को एक शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि वार्ड क्रमांक 13 उज्जवल कॉलोनी में नगरपालिका परिषद द्वारा लगभग 04 माह पूर्व 250 मीटर की नई नाली का निर्माण जयंतराव के घर के पीछे से आलोक पटेल के घर तक कराया गया था, लेकिन उस नाली को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़कर उसमें मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है। जिसके बाद आवेदक द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी से नाली को पुनः खुलवाने तथा अज्ञात दोषी पर उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
समाचार
शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, हुई कार्यवाही
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक आईपीएस मोती-उर-रहमान के निर्देशन में यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जनहित में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की गई। हाईवे चौकी की टीम द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के 3 प्रकरण दर्ज किए गए। सभी चालकों को नियमानुसार न्यायालय भेजा गया है। सभी आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।यह कार्यवाही जन सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान एएसआई आनंद तिवारी ,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र नरवरिया,आरक्षक सचिन पटेल उपस्थित रहे । अनूपपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश, शराब पीकर वाहन चलाया, तो अब होगी कड़ी कार्यवाही।