समाचार 01 फ़ोटो 01

भजन गायक का नहाते समय फब्बारे में फंसा पैर रामघाट में डूबने से हुई मौत

अनूपपुर

गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर अमरकंटक में स्थित पवित्र नर्मदा नदी के रामघाट में एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना घटी। स्नान के दौरान राज भदौरिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बालनपुर, थाना बालनपुर, जिला भिंड, की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राज भदौरिया अपने बड़े भाई अर्जुन भदौरिया और जीजा के साथ गुरुपूर्णिमा के मौके पर स्नान हेतु रामघाट पहुंचा था। स्नान करते हुए राज और अर्जुन तैरते-तैरते नदी के बीच में बने फव्वारे तक पहुंच गए। इसी दौरान राज का पैर फव्वारे में लगी रेलिंग में फंस गया, जिससे वह अचानक पानी में डूबने लगा। साथ आए स्वजन और अन्य स्नानार्थियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकल सका। जैसे ही घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को हुई, स्थानीय निवासी कृष्णा पाल चौहान ने तत्परता दिखाते हुए राज को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राज को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 22/25 बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार राज भदौरिया अमरकंटक स्थित शांति कुटी आश्रम का शिष्य था। वह भजन और संगीत का एक उभरता हुआ गायक था, वह आश्रम में रहकर अध्ययन भी कर रहा था। उसका व्यकेवहार विनम्र और अध्यात्म के प्रति समर्पित बताया गया है। इस अप्रत्याशित हादसे से अमरकंटक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर जब हजारों श्रद्धालु आस्था के भाव से घाट पर उपस्थित थे यह घटना सभी को स्तब्ध कर गई।

समाचार 02 फ़ोटो 02

धर्मकांटा बना मरीजो के लिए आफत, सड़क पर लगता हैं जाम, 15 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस

शहडोल

शहडोल मेडिकल कॉलेज के पास स्थित धर्म कांटा अब मरीजों और स्वास्थ्य सेवा के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। यहाँ भारी भरकम वाहनों की आवाजाही के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे मरीजों को विशेषकर गंभीर रोगियों को इलाज के लिए समय पर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

धर्म कांटा संचालक द्वारा सड़क के किनारे बाउंड्री का निर्माण कर दिए जाने से अब भारी ट्रक सड़क पर खड़े रहते हैं, जिससे यातायात में रुकावट उत्पन्न हो रही है। हाल ही में गुरुवार की सुबह, एक भारी ट्रक सड़क पर खराब हो जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। एंबुलेंस चालक आरजू ने बताया, मैं एक सीरियस मरीज को लेकर गोहपारू से मेडिकल कॉलेज आ रहा था, लेकिन मुझे 15 मिनट तक जाम में फंसे रहना पड़ा। इससे मरीज की स्थिति और बिगड़ गई, लेकिन समय रहते मैंने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के एक टेक्नीशियन ने भी अपनी कठिनाई साझा की। उन्होंने कहा, मैं ड्यूटी खत्म करके घर जा रहा था, तभी सड़क पर एक खराब ट्रक खड़ा था। मेरी बाइक कीचड़ में फिसल गई जिससे मैं गिर गया और मामूली चोट आई। मेरे कपड़े भी खराब हो गए।

स्थानीय लोगों की मांग है कि धर्म कांटा को इस स्थान से हटा दिया जाए। उनका मानना है कि यह मेडिकल कॉलेज का मुख्य मार्ग है और यहाँ से गुजरने वाले मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय निवासी, श्यामलाल ने कहा, यहां से गुजरना बहुत मुश्किल हो गया है। अगर धर्म कांटा को यहां से हटा दिया जाए, तो बिना किसी समस्या के हम अपने काम पर जा सकेंगे। इस मामले पर यातायात थाना प्रभारी, शिवेंद्र राम भगत से बात की गई। तो उन्होंने कहा, मुझे जब जानकारी मिली तो मैं मौके पर पहुंचा था, वाहन चालक से बातचीत में पता लगा कि वाहन के गैर बक्शा में दिक्कत है, जल्द ठीक होते ही हटवाया जाएगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

उदयपुर फाइल्स' फिल्म के खिलाफ मुस्लिम समाज में रोष, पैग़ंबर-ए-इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक डायलॉग पर जताया विरोध

शहडोल

 शहडोल में 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के खिलाफ मुस्लिम समाज में रोष पैग़ंबर-ए-इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक डायलॉग पर जताया विरोध, नहीं रिलीज होना चाहिए उदयपुर फाइल्स फिल्म रिलीज़ हुआ तो होगा आंदोलन, मुस्लिम संघ ने कलेक्टर साहब को सौंपा ज्ञापन। उदयपुर फाइल्स' में इस्लाम और पैग़ंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी शहडोल में मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन, की फिल्म पर बैन की मांग। मजहबी भावनाएं भड़काने वाली फिल्म पर बैन लगे शहडोल में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन। देश की एकता के खिलाफ 'उदयपुर फाइल्स'? – मुस्लिम समाज ने जताई आपत्ति, कहा तुरंत लगे रोक। पैग़ंबर मोहम्मद और ज्ञानवापी मस्जिद पर आपत्तिजनक डायलॉग मुस्लिम समाज ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर जताई कड़ी आपत्ति।

उदयपुर फाइल्स फिल्म में पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद साहब और उनकी पवित्र पत्नियों के बारे  आपत्तिजनक डायलॉग बोली गई है इस फिल्म में 3 मिनट का ट्रेलर जारी किया गया  तो पूरी फिल्म में और भी आपत्तिजनक बातें बोली गई होगी जिसको मुस्लिम समाज बर्दाश्त नई करेगा  और इस फिल्म में ज्ञानवापी मस्जिद पर भी डायलॉग बोला गया है जो आपत्तिजनक है और ज्ञानवापी मस्जिद का केस सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है  ऐसे दृश्य और डायलॉग भरे गए है जिसमें  देश की एकता को नुकसान पहुंचा सकता है महामहिम राष्ट्रपति महोदया  देश के  प्रधानमंत्री जी  प्रदेश के राज्य पाल महोदय से और जिले के कलेक्टर महोदय से मुस्लिम समाज मांग करता है कि ऐसे नफरत भरे फिल्म पर  रोक लगाई जाय ताकि भारत में देश एकता बनी रहे  इस फिल्म के निर्माता हीरो हिरोइन सब सुरक्षा में रहते और आप जन पिसता है मेरा सेंसर बोर्ड से भी निवेदन है कि ऐसे फिल्म पर रोक लगाए और पास न करे आज के ज्ञापन देने वाले में आज समाज के लोगों ने अमीर बनाए मौलाना जरयाब सकीबी संभागीय अध्यक्ष जमीयत उलमा हिंद मध्य प्रदेश  जिन्होंने ज्ञापन को दिया उनके साथ से शान उल्ला खान अध्यक्ष नैशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी शहडोल  एवं मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष साथी हसीब अख्तर  जफर खान इमरान फारूकी हाजी यासीन फारूकी  मोहम्मद यासीन संचालक  एम्बुलेंस कादिर खान पूर्व सैनिक हफीज एजाज  पप्पू फारूकी और धनपुरी बुढार से आय सैकड़ों समाज सेवी और मोहम्मद साब को चाहने वाले  और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

9 वर्ष, 73 किलोमीटर सड़क, गिनीज बुक में दर्ज हो रिकॉर्ड, आश्चर्यजनक किंतु सत्य

शहडोल

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने शहडोल -उमरिया सड़क 9 वर्षों में 73 किलोमीटर भी ना बन पाने को आश्चर्यजनक करार देते हुए कहा है कि यह देश के लिए आश्चर्य की बात है कि सड़क निर्माण की आधुनिक साधन होने के बावजूद 9 वर्षों में भी शहडोल -उमरिया सड़क नहीं बन पाई।

कैलाश तिवारी ने कहा है कि यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने योग्य  है तथा संभाग वासियों को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए। हो सकता है कि इस कारण से यह सड़क दो-तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाए। इस सड़क की विशेष बात यह भी है कि जितनी सड़क बन रही है। उससे ज्यादा खराब भी हो रही है जगह-जगह उखड़ रही है।

इस निर्माण के लिए जहां एक और ठेकेदार तो दोषी है ही दूसरी ओर सरकारी विभाग के निरीक्षण कर्ता इंजीनियर भी कम दोषी नहीं है। दोनो की साठ गांठ सिद्ध करती है कि अगर लेनदेन का साथ हो तो कहीं भी मनमानी की जा सकती है।यह इसका ज्वलंत उदाहरण है। संभाग में पदस्थ अधिकारी इस मामले को इस तरह देखते हैं कि मानो यह किसी दूसरे देश का मामला हो।

समाचार 05 फ़ोटो 05

एसडीएम की उपस्थिति में संकल्प महाविद्यालय ने सर्प मित्रों का हुआ किया सम्मान

अनूपपुर

संकल्प महाविद्यालय द्वारा जिले में वन्यजीव संरक्षण एवं जनहित में उल्लेखनीय कार्य कर रहे सर्प मित्रों शशिधर अग्रवाल, छोटे लाल यादव,  मनोज कुमार यादव,  नवीन, धर्मेंद्र कुमार यादव का सम्मान समारोह महाविद्यालय परिसर में बड़े ही गरिमामय रूप में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर अनुभागीय अधिकारी एसडीएम कमलेश पुरी की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने सभी सर्प मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनका योगदान समाज और पर्यावरण के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत उद्बोधन से हुई। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शशिधर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सर्पों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सांप प्रायः हानिकारक नहीं होते हैं, और उनके संरक्षण से पारिस्थितिक संतुलन बना रहता है। विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि के साथ उनकी बातें सुनीं और अनेक जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया।

सर्पदंश जैसे संकटपूर्ण समय में लोगों की सहायता करते हैं और सांपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाते हैं। शशिधर अग्रवाल न केवल एक सक्रिय सर्प मित्र हैं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उनका अनुभव नई पीढ़ी को जागरूक और संवेदनशील बनाने में उपयोगी सिद्ध हो रहा है। एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि "इन सर्प मित्रों का साहस और सेवा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इनकी कार्यशैली हमें सिखाती है कि निस्वार्थ सेवा और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का समावेश कितना आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एसडीएम कमलेश पूरी एवं संकल्प महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला द्वारा चारों सर्प मित्रों को शॉल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला ने सभी अतिथियों और विशेषरूप से सर्प मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु सदैव तत्पर रहेगी। 

समाचार 06 फ़ोटो 06

श्रावण मास शुरू होते ही पवित्र नगरी अमरकंटक में गूंजा "बोल बम" का जयघोष

अनूपपुर

श्रावण मास के पावन आरंभ के साथ ही अमरकंटक नगरी में शिवभक्तों एवं कांवरियों का आगमन प्रारंभ हो गया है। पूरा वातावरण बोल बम, बम-बम भोले और भजन-कीर्तन की गूंज से भक्तिमय हो उठा है।आषाढ़ पूर्णिमा एवं गुरु पूर्णिमा से ही श्रद्धालुओं ने कांवड़ यात्रा शुरू कर दी है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों कांवरियों ने पवित्र नर्मदा जल लेकर करीब 8 किलोमीटर लंबा सफर तय कर भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध जालेश्वर धाम में जलाभिषेक किया।

कांवड़ यात्री भगवा वस्त्र धारण कर, कंधों पर कांवड़ लिए हुए, नर्मदा जल को अपने गांव-नगर स्थित शिव मंदिरों में ले जाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। अमरकंटक में श्रावण मास भर भोलेनाथ के विभिन्न मंदिरों अमरकंठेश्वर महादेव, 11 रूद्र महादेव, जालेश्वर महादेव तथा अमरेश्वर महादेव में रुद्राभिषेक और विशेष पूजन-अर्चन का सिलसिला चलता रहता है।

मान्यता है कि श्रावण मास और विशेषकर सोमवार के दिन भगवान शिव का पूजन अत्यंत फलदायी होता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति एवं भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु अमरकंटक पहुंचते हैं। अमरकंटक में पहुंचने वाले कांवरियों में छत्तीसगढ़ के कवर्धा, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, लोरमी, बांद्र, गौरेला, मरवाही सहित उड़ीसा के भुवनेश्वर, संबलपुर और मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं। भक्ति, आस्था और उल्लास के इस पवित्र माह में अमरकंटक नगरी का वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

हरित क्रांति का आगाज, उठी जागरूकता की लहर, धरा होगी हरित मन होगा खुशहाल, सांस होगी शुद्ध, 51 पौधें लगाएं

उमरिया

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश भर में आयोजित हो रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर महिला थाना व जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा सरस्वती विद्यालय मानपुर गार्डन परिसर में उमरिया महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक शरद सैनी,विद्यालय प्राचार्य श्रवण तिवारी, प्रधान आचार्य तेजबली शुक्ला शिक्षक अनुपम तिवारी,राजकिशोर पटेल,शिक्षिका प्रतिमा शुक्ला,अनुराग शुक्ला,पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी की उपस्थिति में 51 फलदार व छायादार पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।।   

महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष प्राणवायु प्रदान करते हैं। सभी के लिए पौधारोपण करना और उसे बचाना बेहद जरूरी है।पेड़ ही जीवन है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य श्रवण तिवारी ने विद्यार्थियों को पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि केवल पौधे लगाना कार्य नहीं है पौधों का संरक्षण करना भी हमारा दायित्व है।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का गौरव गान हो रहा है, जिसकी हर देशवासी खुशी मना रहे हैं। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।  

समाचार 08

पीआरटी महाविद्यालय में से मनाया गुरु पूर्णिमा

अनूपपुर

पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। छात्रों द्वारा गुरु की महिमा पर आधारित भजन, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने-अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने कहा जो ज्ञान देता है, वही वंदनीय है।अर्थात गुरु न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन के मार्गदर्शक भी होते हैं। उनका स्थान सदा सर्वोच्च होता है। विद्यार्थियों को गुरु के महत्व को समझने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। अंत में सभी गुरुओं का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

समाचार 09

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, हुई कार्यवाही

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक आईपीएस मोती-उर-रहमान के निर्देशन में यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जनहित में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की गई। हाईवे चौकी की टीम द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के 3 प्रकरण दर्ज किए गए। सभी चालकों को नियमानुसार न्यायालय भेजा गया है। सभी आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।यह कार्यवाही जन सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए की गई है। 


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget