चोरों के हौसले बुलंद फिर हुई चोरी की वारदात, चोर पुलिस की पकड़ से बाहर- श्री कांत शुक्ला

चोरों के हौसले बुलंद फिर हुई चोरी की वारदात, चोर पुलिस की पकड़ से बाहर- श्री कांत शुक्ला


अनूपपुर

कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमुना कालोनी स्थित गुरुद्वारा के बगल से B/24 नंबर मकान जो राजेश शर्मा के नाम आवंटित है दिनांक 5 जुलाई 2025 को दिन में 12 बजे से 4 बजे के बीच जब राजेश शर्मा ओसीएम में और उनकी श्रीमती जमुना हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल है, दोनों ड्यूटी में थे, इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें चोरों द्वारा 50 हजार रुपए नगदी और एक सोने का 4 ग्राम का लटकन चोरी कर लिया गया, जिसकी सूचना भालूमाड़ा पुलिस को को दी गई है, सी सी टी वी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन आज तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है, इसी तरह से जमुना कालोनी में 7 से 8 माह पूर्व दो नर्स के मकान में भी चोरी की वारदात हुई थी, जिसकी शिकायत थाना भालूमाड़ा में की गई थी लेकिन चोरों का पता आज तक नहीं चल पाया है।

श्रमिक नेता श्रीकांत शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। अतः स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है, ताकि चोरों को पकड़कर सख्त कार्यवाही की जा सके, जिससे चोर दोबारा चोरी करने की हिम्मत न जुटा सके।पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जा रहा है कि राजेश शर्मा के यहा हुई चोरी का सीसीटीसी फुटेज भी थाना भालूमाड़ा को दिया गया है, जिसमें चोर चोरी करते स्पष्ट दिख रहे है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget