ओपीएम के पेपर यूनिट में युवक गिरा, सिर में आई गंभीर चोट
शहडोल
जिले के अमलाई स्थित ओरिएंट पेपर मिल में आज एक गंभीर दुर्घटना घटी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पेपर मशीन यूनिट में कार्यरत राकेश पाण्डेय नामक युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह चलती मशीन में गिर पड़ा। हादसे में राकेश पाण्डेय के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मिल परिसर में हड़कंप मच गया। अभी तक पुलिस को इस हादसे की सूचना नहीं दी गई है।मिल प्रबंधन द्वारा मामले को आंतरिक रूप से संभालने की कोशिश की जा रही है। हादसे का प्राथमिक कारण फर्श पर फिसलन माना जा रहा है।