आल इंडिया स्ट्राइक के समर्थन में मजदूर एवं किसानों दिखाया दम खम, सौपा ज्ञापन

आल इंडिया स्ट्राइक के समर्थन में मजदूर एवं किसानों दिखाया दम खम, सौपा ज्ञापन

*सरकार कॉर्पोरेट घरानों  के हित साधना करने पर तुली हुई है*


अनूपपुर

संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर ऑल इंडिया स्ट्राइक के समर्थन में सीटू से संबद्ध यूनियन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन, आशा उषा सहयोगिनी यूनियन, मध्यान भोजन कर्मी युनियन,कोयला श्रमिक संघ जमुना कोतमा एवं हसदेव एरिया,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, मध्य प्रदेश किसान सभा , आदिवासी महासभा तथा संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के बैनर तले जिला मुख्यालय अनूपपुर में हजारों के तादाद में रैन बसेरा के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं आम सभा कर तहसीलदार ईश्वर प्रधान को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में स्थानीय एवं राष्ट्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन कलेक्टर जिला अनूपपुर एवं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन दिया।

आम सभा को मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय महासचिव कामरेड अखिलेश यादव एवं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड नीना शर्मा ने संबोधित किया। कामरेड अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश के मोहन यादव सरकार एवं नरेंद्र मोदी  सरकार का जमकर आलोचना करते हुए सरकार को किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, महिला विरोधी एवं आमजन विरोधी बताया।

उन्होंने कहा कि यह सरकार कॉर्पोरेट घरानों  के हित साधना करने पर तुली हुई है, और देश को कर्ज में डूबा दिया है । उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है सरकार गहरी निद्रा से जाग कर देश के विकास की बुनियाद रखने वाले मजदूर एवं किसानों के हित की काम करें । उन्होंने मांग किया कि मजदूरों को न्यूनतम 26000 रुपया मासिक वेतन, किसानों को कृषि उत्पादन का स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश के मुताबिक C2+50% कीमत देने कानून बनाए। किसानों का कर्ज माफी,किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवार को न्यायोचित मुआवजा एवं शहीदों को शहीद का दर्जा, चारों श्रम संहिताओं को रद्द किए जाने , किसी भी रूप में काम का आकस्मिकी करण जैसे की आउटसोर्स ,निश्चित अवधि का रोजगार , अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण आदि विभिन्न योजनाओं और वहानों के तहत ना किया जाए, ठेका कर्मचारियों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन तुरंत लागू किया जाए, असंगठित क्षेत्र के कामगारों और कृषि क्षेत्र के कामगारों सहित सभी श्रेणियां कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन रुपए 9000 प्रतिमाह ,सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल किया जाए, एनपीएस और यूपीएस खत्म किया जाए आदि मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया । वहीं महिला नेत्री कामरेड नीना शर्मा ने समाज में महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाएं जाने पर जोर दिया।

सभा को सीटू के कार्यवाहक अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि निजी कंपनियां नेता और अधिकारियों को पटा करके किसान एवं मजदूरों के साथ लूट शोषण करते हैं उन्होंने बताया कि मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन के द्वारा मुझे चुप रहने के लिए किसान एवं मजदूरों के जायज हक को न उठाने के लिए 7 लख रुपए बतौर घूस दिया गया था । जिसकी शिकायत पुलिस को एवं जिला प्रशासन को की गई है किंतु आज दिनांक तक प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ।

उन्होंने कहा की मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन यहां के मजदूरों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार कर रही है यहां के मजदूर जो कल तक किसान थे आज उनको रोजी-रोटी का संकट पैदा करके कम्पनी प्रबंधन शोषण एवं लूट को आगे बढ़ा रही है । इस तरह का दुर्व्यवहार अंग्रेजी हुकूमत में भी सुनने को नहीं मिला था जिस तरह का क्रूरता पूर्ण व्यवहार मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन यहां के स्थानीय किसानों एवं मजदूरों के साथ कर रही है। उन्होंने पुलिस की अकर्मण्यता  पर बोलते हुए कहा की दिनांक 22 फरवरी 2024 को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रबंधन एवं दलालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है किंतु जैतहरी पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है । 

आम सभा को सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामू यादव संचालन किया।महासचिव कामरेड इंद्रपति सिंह, कामरेड देवेंद्र कुमार निराला, ममता विश्वकर्मा , अफसाना बेगम, संध्या शुक्ला ,पदमा शर्मा, मृदुला शुक्ला, उषा केवट, देवकी चौधरी, आसा राठौर,कामरेड राजेन्द्र सिंह एवं जनवादी महिला समिति के जिला अध्यक्ष पार्वती राठौर, माकपा नेता कामरेड रमेश सिंह राठौर, रमेश सिंह परस्ते एवं किसान नेता कामरेड दलवीर केवट ने संबोधित किया एवं क्रांतिकारी गीत सुनीता मिश्रा, सुनीता विश्वकर्मा, सुमित्रा बैगा एवं भोजपुरी में संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत कर सभी आंदोलनकारी साथियों का उत्साह एवं जोश पैदा किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget