किसानों को खाद न मिलने पर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ किया सड़क जाम
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ में किसानों को खाद्य नही मिलने के मुद्दे पर पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस विधायक फूंदेलाल सिंह मार्को ने किसानों और समर्थको के साथ चक्का जाम कर दिया। गुरुवार को दोपहर में हो रहीं रिमझिम बरसात के बीच कांग्रेस विधायक अनूपपुर राजेंद्रग्राम मार्ग में समर्थकों के साथ बैठ गए, जिससे सडक़ पर दोनों ओर से जाम लग गया। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और आंदोलन कारियों का कहना है कि जब तक किसानों को खाद नही मिलेगा तब तक आंदोलन चक्काजाम जारी रहेगा, दोनों तरफ भारी गाड़ियों का जमावड़ा रहा मौके पर राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी व पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
इस समय बारिश पर्याप्त मात्र में हो गई है, किसान अपने खेतों में रोपा लगाने और धान की बोवाई करने में लगे हुए है, जिले में यूरिया की आवश्यकता है, पुष्पराजगढ़ में किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान आंदोलित हो रहे है। इससे पहले भी किसान खाद के सिलसिले में आंदोलन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है।