देश की अस्मिता व सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता विनोद वर्मा बड़ा योगदान
छिंदवाड़ा
ऑपरेशन सिंदूर में हमारे छिंदवाड़ा जिला की चौरई तहसील के अंतर्गत चौरई से करीब 7 किमी. दूरी सिवनी रोड़ पर बसा गांव डुंगरिया के जांबाज सैनिक विनोद वर्मा कठुआ सांबा बॉर्डर से 10 मई 2025 को दुश्मन देश पाकिस्तान की 10 किलोमीटर की दूरी से लॉरस सिस्टम को ऑपरेट कर, दुश्मन की हर गतिविधि और सिस्टम की जानकारी हिंदुस्तान फौजी को दे रहे थे, अपने कर्तव्य पथ पर रहकर अपनी जाँन की बाजी लगाने से पीछे न हटने वाले दुश्मनो के छक्के छुड़ाने वाले, ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए कार्य करने वाले आर्मी के हवलदार पद पर पदस्थ विनोद वर्मा छिंदवाड़ा जिले में लोधी समाज का बेटा अपने परिवार के पास सकुशल लौटकर छुट्टी मनाने पारिवारिक कार्य से अपने गांव डूंगरिया पहुँचे तब लोधी समाज, रिश्तेदार व गाँव वालों की खुशी का ठिकाना नही रहा, सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बजरंगबली मंदिर में गांव वालों ने आत्मीयता से उनका स्वागत कर भंडारे का आयोजन किया गया।