शराब दुकान बंद होने के बाद, रात के अंधेरे में डबल रेट में बेंची जा रही शराब, प्रशासन मौन, देखे वायरल वीडियो
*शराब ठेकेदार के जेब मे नियम कानून, जिला प्रशासन नतमस्तक*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर में स्थित कंपोजिट शराब दुकान क्रमांक 01 व 02 के अलावाका पूरे जिले में ठेकेदार नियम कानून को अपने जेब मे रखकर जिला प्रशासन को दिन के उजाले व रात के अंधेरे में खुलेआम चुनौती दे रहा है, जिला प्रशासन व आबकारी विभाग शराब ठेकेदार का कुछ नही कर पा रही हैं। जब से 2025-26 में जिला अनूपपुर पूरे जिले का ठेका हुआ है, तब से ठेकेदार की मनमानी पूरी तरह शुरू है। अपने गुर्गो व लठैतों से दम पर गांव- गांव में पैकारी, रेट से ज्यादा दाम में शराब की बिक्री, ग्राहकों को बिल न देना, ग्राहकों के साथ अभद्रता करके धमकी देना शराब ठेकेदार के लिए आम बात हो गयी हैं। नए शराब के ठेका के बाद ठेकेदार के दुकानो की प्रशासन के पास लगातार शिकायत के साथ -साथ सोशल मीडिया व समाचारों में प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन एक दो मामले में जुर्माना करके अपना कोरम पूरा कर लेती हैं, शराब प्रेमियों को ठेकेदार लूट रहा है। रुपए का रुतबा, राजनैतिक पकड़ के कारण ठेकेदार नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर प्रशासन को चैलेंज कर रहा है प्रशासन हाथ मे हाथ धरकर बैठकर नतमस्तक नजर आ रही है। जिला मुख्यालय अमरकंटक तिराहा अनूपपुर में स्थित कंपोजिट शराब दुकान क्रमांक 02 में दुकान बंद होने के बाद प्रतिदिन डबल रेट में शराब ग्राहकों को बेची जा रही हैं, इसकी शिकायत काफी दिनों से आ रही थी। 01 जून को रात 11.30 मिनट में शराब दुकान बंद होने के बाद कुछ लोग शराब दुकान शराब लेने पहुँचे, जब शराब दुकान के अंदर बैठे कर्मचारियों से ग्राहकों ने शराब देने की मांग की तो दुकान के कर्मचारियों ने प्रिंट रेट से डबल रेट में शराब देने की बात कही, चूंकि ग्राहकों को तो शराब चाहिए थी, इसलिए डबल रेट में शराब खरीद ली, और यह सब घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया। क्या जिले में शराब ठेकेदार इस तरह नियम कानून की धज्जियां उड़ाता रहेगा और जिला प्रशासन कुछ नही कर पायेगा। कलेक्टर अनूपपुर वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्यवाही के लिए आदेश करेंगे या आबकारी विभाग जांच के नाम पर खानापूर्ति करके ठेकेदार के रुतबे को देखते हुए फिर एक बार आ अभयदान दे देगा।
*इस मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नबी किया*
*देखे वायरल वीडियो*👇